देश - दुनिया
चीन से आने वाला है एक और नया वायरस !!

बीते साल की शुरुआत से ही कोरोना वायरस महामारी ने पूरी दुनिया का रुख बदल दिया है लेकिन वैक्सीन आने के बाद से माना जा रहा है कि इस वायरस पर काबू पा लिया जाएगा और धीरे-धीरे ही सही लेकिन दुनिया फिर से अपने पुराने दिनों में लौट सकेगी। लेकिन इन सबके बीच एक ऐसी भविष्यवाणी सामने आई है
जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। ये भविष्यवाणी किसी और ने नहीं बल्कि ब्रिटिश के एक लोकप्रिय भविष्यवक्ता क्रेग हेमिल्टन पार्कर ने Express.co.uk के हवाले से की है। तो चलिए जानते हैं उन्होंने अपनी भविष्यवाणी में क्या कहा है।
वही हैमिल्टन ने अपनी भविष्यवाणी में दुनिया को एक नए वायरस की चेतावनी दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि साल 2021 में कोरोना वायरस महामारी पर नियंत्रण हो जाएगा। हैमिल्टन की भविष्यावाणी के मुताबिक, टीकाकरण की प्रक्रिया के कारण एक बार फिर से लोग अपनी पुरानी जिंदगी में वापस लौट पाएंगे।
इस साल गर्मियां खत्म होने तक इस वायरस का हल निकाल लिया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि तीन मजबूत प्रतिबंधों के साथ पूरा यूनाइटेड किंगडम वायरस की गिरफ्त में रहेगा और स्कॉटलैंड पर भारी सकंट रहेगा। हालांकि, यूनाइटेड किंगडम अगस्त के महीने तक इस वायरस से आजाद होगा।
आपको बता दे हैमिल्टन के अनुसार जो लोग वैक्सीन नहीं लेंगे उन्हें अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के दौरान प्रतिबंधों का सामना करना होगा। वैक्सीन से लाखों लोगों की जान बचेगी और इसमें मुख्य रोल ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन निभाएगी। अब इस वैक्सीन की कम कीमत और आसानी से स्टोर होने की वजह से बाजार में ये लोगों का ज्यादा भरोसा जीतने में कामयाब होगी।
अपनी भविष्यवाणी मे हैमिल्टन ने कहा कि वैक्सीन कोरोना वायरस को पूरी तरह समाप्त नहीं कर पाएगी और ये वायरस एक ऐसे रूप में बदल जाएगा, जिसके बाद वैक्सीन की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। साइबेरिया और अमेजन जैसे रिमोट एरिया में वायरस कायम रहेगा
इसके साथ ही हैमिल्टन ने ये भी कहा कि कोरोना के बाद चीन में एक नया वायरस पैदा होगा। हालांकि, उन्होंने ये जरूर कहा कि ये वायरस SARS-CoV-2 फैमिली से नहीं होगा और इसके तबाही मचाने से पहले ही इसे नियंत्रित कर लिया जाएगा। भले ही ये वायरस जल्द कब्जे में आ जाएगा, लेकिन विश्वभर में लोगों का गुस्सा इससे कम नहीं होगा। इस वायरस की उत्पत्ति के बारे में सच्चाई साल 2048 तक पता नहीं चलेगी।
सबसे अहम बात हैमिल्टन ने अपनी भविष्यवाणी में ये भी बताया कि कोरोना वायरस महामारी के खत्म होने के बाद दुनिया काफी बेहतर हो जाएगी और ज्यादातर लोग आध्यात्मिक रूप से सोचेंगे। हैमिल्टन की इस भविष्यवाणी चर्चा इसलिए भी हर तरफ हो रही है, क्योंकि इससे पहले नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा साल 2020 में किसी महामारी के होने का जिक्र कर चुके हैं। इसलिए हैमिल्टन की इस भविष्यवाणी को लेकर काफी चर्चा की जा रही है।


देश - दुनिया
ग्राम पंचायत चुनाव : पति जीता तो कंधे पर उठा पूरे गांव में घूमी पत्नी

महाराष्ट्र में बीते सप्ताह 15 जनवरी को हुए हुए ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजे सोमवार को आए, जिसमें 1.25 लाख उम्मीदवारों को जीत मिली है। इसी बीच जीत का जश्न मनाते हुए पुणे के एक गांव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में एक महिला अपने पति की जीत पर इतनी खुश दिख रही है कि उसने खुद पति को कंधों पर बिठा लिया। इतना ही नहीं, महिला ने पति को कंधे पर बिठाकर गांव भर में जूलूस निकाला।
पति ने जीत का श्रेय पत्नी को दिया
महिला की खुशी देखकर गांव वाले भी उसके साथ हो लिए और पति को उठाए रखने के लिए बीच-बीच में उसे सहारा देते रहे। इस दौरान गांव वाले भी महिला के साथ पूरे गांव में घूमे। यह अनोखा वीडियो पुणे के खेड़ तहसील के पालू ग्राम से सामने आया है। यहां के रहने वाले संतोष शंकर गुरव को मंगलवार को सरपंच के चुनाव में जीत मिली। उन्होंने जीत का सारा श्रेय अपनी पत्नी को दिया।

देश - दुनिया
मुस्लिम युवती ने राम मंदिर के निर्माण में दान कर धार्मिक समरसता का संदेश दिया

राम मंदिर निर्माण के लिए हर वर्ग के लोग बढ़चढ़कर सहयोग कर रहे हैं। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक मुस्लिम युवती ने भी राम मंदिर के निर्माण में दान कर धार्मिक समरसता का संदेश दिया है, जिसकी लोग मिसाल दे रहे हैं। मुस्लिम युवती और लॉ की छात्रा इकरा अनवर खान ने भी 11 हजार रुपये का चेक दान में दिया है। लेकिन इससे पहले वो भूमि पूजन के दौरान भी एक और मिसाल पेश कर चुकी हैं।मंगलवार को अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती को उनके आवास पर इकरा खान ने चेक सौंपा। इकरा ने कहा कि भगवान राम उनके पूर्वज हैं। अयोध्या में मंदिर बनने के लिए मैंने छोटा सा सहयोग दिया है। मैंने सियासत करने वालों को जवाब दिया है कि धर्म अलग-अलग नहीं होते हैं। धर्म एक है और वह है इंसान का धर्म। मैं एक इंसान के रूप में राम मंदिर निर्माण में भागी बन रही हूं, जिसकी मुझे खुशी है। मंदिर बनने के बाद मैं श्री राम के दर्शन के लिए भी जाऊंगी।

देश - दुनिया
सरकार PM आवास योजना के तहत लाखों लोगों को आज देगी पैसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 2022 तक सबको पक्का घर दिलाने के मकसद से प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) की शुरुआत की है. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत मोदी सरकार आज यानी बुधवार को उत्तर प्रदेश को बड़ा तोहफा देने जा रही है. इस योजना में करीब 6 लाख लाभार्थियों को आर्थिक मदद दी जाएगी. यह आर्थिक मदद 2691 करोड़ रुपये की है. सरकार की इस स्कीम से सबका अपने घर का सपना पूरा हो सकेगा. जिन 6 लाख लाभार्थियों को आर्थिक मदद दी जा रही है, उनमें से 5.30 लाख को पहली किस्त, जबकि बाकी लोगों को दूसरी किस्त मिल रही है.PMAY को बेहतर रेस्पॉन्स मिल रहा है. ये स्कीम शहरी और ग्रामीण लोगों के लिए बनाई गई है. ये कम इनकम वाले लोगों के लिए EWS और LIG वाले ग्रुप को मिलने वाली क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम है. इसमें होम लोन पर ब्याज दरों में सब्सिडी मिलती है. यह योजना पूरे देश में लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है. योजना की सबसे खास बात सरकार की ओर से दी जाने वाली ढाई लाख रुपये की सब्सिडी है जो कि प्रोत्साहन का काम करती है.

-
देश - दुनिया6 days ago
20 रुपये किलो हो गई है यह मुर्गी, नहीं बिकी तो फ्री में बांटने की आ सकती है नौबत
-
देश - दुनिया6 days ago
होटल के बाथरूम में मिला ब्यूटी क्वीन शव…गैंगरेप की आशंका
-
छत्तीसगढ़6 days ago
आँगनबाड़ी सहायिकाओं की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित
-
देश - दुनिया6 days ago
Jio ग्राहकों के लिए बुरी खबर : कंपनी ने बंद कर दिए अपने ये 4 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान… ये है वजह… और अब इस प्लान में मिल रहे ये फायदे
-
छत्तीसगढ़6 days ago
छ.ग. स्कूल शिक्षा विभाग ने 2837 नए संकुल केंद्रों की सूची की जारी, अब प्रदेश में कुल 5540 संकुल , देखें जिलावार सम्पूर्ण लिस्ट
-
देश - दुनिया6 days ago
वैक्सीनेशन से पहले WHO ने चेताया…
-
देश - दुनिया5 days ago
महिला कांस्टेबल ने सादी वर्दी में महिला IPS को नहीं पहचाना…फिर
-
देश - दुनिया6 days ago
दुनिया छोड़ने से पहले 20 माह की बच्ची ने संवार दी 5 लोगों की जिंदगी
-
देश - दुनिया3 days ago
कोरोना टीका लगने के बाद नर्सों की बिगड़ी तबियत, ये लक्षण आए सामने
-
देश - दुनिया6 days ago
मतदाता-सूची पुनरीक्षण में दावे-आपत्तियों की तारीख का हो व्यापक प्रचार-प्रसार
You must be logged in to post a comment Login