देश - दुनिया
होटल के बाथरूम में मिला ब्यूटी क्वीन शव…गैंगरेप की आशंका

फिलीपींस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ब्यूटी क्वीन क्रिस्टीन एंजेलिका डेकेरा होटल के बाथरूम में मृत पायी गई. शुरुआती जांच के मुताबिक क्रिस्टीन के साथ गैंग रेप के बाद हत्या की बात सामने आ रही है.
दरअसल, 23 साल की क्रिस्टीन मकाती शहर के एक फोर स्टार होटल के बाथरूम के बाथटब में मृत अवस्था में मिली. पुलिस ने बताया कि क्रिस्टीन के शरीर पर कई गहरे वार मिले है. नुकीली चीज से कई वार की जाने की उम्मीद जतायी जा रही है. पुलिस ने कहा कि शव को जांच के लिये भेज दिया गया है. अटॉपसी रिपोर्ट के आने बाद मामले को लेकर कई और खुलासे हो सकते है.
पुलिस ने बताया कि उनके निशाने पर 11 लोग है जिनमें से 3 लोगों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले पूछताछ शुरू कर दी हैं. वहीं अन्य लोगों की तलाश में पुलिस की टीम जुटी है. फिलीपींस में इस घटना के सामने आने के बाद लोगों के बीच काफी आक्रोश देखने को मिल रहा हैं. लोग अपने सोशल मीडिया पर क्रिस्टीन की तस्वीर के साथ मामले को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. फिलीपींस में ट्विटर पर इस वक्त #justiceforchristinedacera ट्रेंड कर रहा है.
आपको बता दें, क्रिस्टीन दवाओ शहर में जन्मी है, साल 2017 के मिस सिल्वा दवाओ की रनरअप रह चुकी हैं. साथ ही मटिया एनजी दावो 2019 की फाइनालिस्ट भी रही हैं. इन दिनों वो फिलीपींस एयरलाइंस में फ्लाइट अटेंडेंट थी.


देश - दुनिया
‘मास्क’ वन्यजीव के लिए साबित हो रहा खतरा
कोरोना वायरस महामारी के दौरान कारगर मास्क वन्यजीवों, पक्षी और पानी में रहने वाले जीव-जंतुओं के लिए नुकसानदेह और घातक साबित हो रहा है। जब से कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सार्वजनिक जगहों पर मास्क को अनिवार्य किया गया है तब से एकबार इस्तेमाल किए जाने वाले सर्जिकल मास्क दुनिया भर के सड़कों, पानी और समुद्री तटों पर बिखरे पड़े हैं। एक बार पहना जानेवाला पतला सा प्रोटेक्टिव मटीरियल नष्ट होने में सैंकड़ों साल लगा देता है। पशु अधिकारों के समूह पेटा के एश्ले फ्रुनो ने कहा, ‘फेस मास्क का इस्तेमाल जल्दी नहीं खत्म होने वाला है लेकिन इस्तेमाल के बाद जब हम इसे फेंक देते हें तब यह पर्यावरण और जानवरों को नुकसान पहुंचा सकता है।’ मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के बाहरी इलाके में लंगूरों को मास्क के स्ट्रेप चबाते हुए देखा गया। वहीं ब्रिटेन के चेम्सफोर्ड सिटी में भी समुद्री पक्षी का पैर इस मास्क के फंदे में एक सप्ताह तक फंसा रह गया था। एनिमल वेलफेयर चैरिटी ने इस घटना का जिक्र कर सतर्क किया। चैरिटी की नजर जब इस पक्षी पर गई तब इसके पैर बंधे होने के कारण यह बेहोशी की अवस्था में था इसे तुरंत वन्यजीव अस्पताल ले जाया गया।

देश - दुनिया
आइसक्रीम से भी फैलता है कोरोना…

कोरोना वायरस को लेकर रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अभी तक कोरोना वायरस इंसानों में फैल रहा था लेकिन अब खाने के सामान में भी कोविड-19 की पुष्टि हो रही है। चीन में यह खास मामला सामने आया है, जहां आइसक्रीम तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है।
इस खबर के बाद से चीन में हड़कंप मच गया है और चीनी अधिकारी संक्रमण के खतरे का पता लगाने के लिए जांच में जुट गए हैं। स्थानीय दुकानों में बनाई जाने वाली आइसक्रीम के तीन सैंपल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। यह मामला देश के उत्तर पूर्व इलाके टियानजिन नगरपालिका का है।
टियानजिन डकियाडो फूड कंपनी की ओर से 4,836 आइसक्रीम के डिब्बे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 2,089 डिब्बों को अब स्टोरेज में सील कर दिया गया है। चीनी मीडिया के मुताबिक संक्रमित डिब्बों में से 1,812 डिब्बों को दूसरे प्रांंतों में भेज दिया गया है और 935 डिब्बे स्थानीय बाजार में प्रवेश कर चुके हैं, जिनमें से 65 डिब्बों की बिक्री हो गई है।
1,662 कर्मचारियों को खुद से आइसोलेशन और टेस्टिंग के निर्देश दे दिए गए हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स के वायरोलोजिस्ट डॉक्टर स्टीफन ग्रिफिन का कहना है कि आइसक्रीम के डिब्बों में कोरोना की पुष्टि इंसानों की वजह से हुई है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी संभावना है कि प्रोडक्शन प्लांट में वायरस फैला है।
उन्होंने आगे कहा कि आइसक्रीम फैट से बनी होती है और उसे कोल्ड स्टोरेज में रखा जाता है, जिसकी वजह से वायरस को वहां पनपने में आसानी हो गई होगी। हालांकि उन्होंने आगे कहा कि हमें इस बात से ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है कि आइसक्रीम का हर डिब्बा अचानक से कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाएगा।

देश - दुनिया
अब 45 मिनट में जा सकेंगे चंडीगढ़ से हिसार

हरियाणा के चंडीगढ़ और हिसार के बीच हवाई सेवा की शुरुआत हो गई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इसकी शुरुआत की. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर इस उड़ान के पहले यात्री को बोर्डिंग पास दिया एवं हवाई पट्टी पर जाकर जहाज के बारे में जानकारी ली. यह सेवा एयर टैक्सी एविएशन कम्पनी ने शुरू की है. सीएम ने इस मौके पर कहा कि जल्द ही हिसार से देश के अन्य राज्यों के शहरों के लिए भी टैक्सी सर्विस शुरू की जाएगी.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में हवाई सेवाओं की दिशा में आज एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है. उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के शुभ दिन चंडीगढ़ से हिसार हवाई सेवा शुरू होने पर मैं सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं. एयर टैक्सी कम्पनी ने चार सीटर हवाई जहाज मंगाए हैं. इसमें एक समय में पायलट के अलावा तीन लोग यात्रा कर सकेंगे. इस हवाई जहाज से चंडीगढ़ से हिसार की दूरी 45 मिनट में तय की जा सकेगी. यह सेवा भारत सरकार की ‘उड़ान’ स्कीम के तहत शुरू हुई है. इस स्कीम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी.

-
जॉब6 days ago
स्टाफ नर्स, एएनएम एवं लैब टेक्नीशियन के 5835 पदों में भर्ती
-
जॉब6 days ago
हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती… 12वीं पास भी कर सकते है आवेदन… इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं आवेदन…
-
जॉब6 days ago
भारतीय तटरक्षक बल भर्ती 2021 : 358 नविक (सामान्य ड्यूटी) के लिए आवेदन आमंत्रित
-
देश - दुनिया6 days ago
4 अफसरों को सरकार ने बना दिया चपरासी और चौकीदार, जानें वजह
-
देश - दुनिया6 days ago
यहां सभी पक्षियों को आज शाम तक मारने का आदेश
-
खेल6 days ago
टीम इंडिया के इस गेंदबाज को दर्शकों ने दी गालियां…हुई ये कार्यवाही
-
देश - दुनिया6 days ago
चीन से आने वाला है एक और नया वायरस !!
-
Tech & Auto5 days ago
खुशखबरी! फ्री में मिल रहा SIM कार्ड, 16 जनवरी तक है मौका
-
देश - दुनिया6 days ago
VIDEO :खेतों में नहीं आता था पानी, किसान ने नहीं मानी हार, कर दिया ये आविष्कार
-
देश - दुनिया3 days ago
पीएम किसान मानधन योजना :अब किसानों को हर साल मिलेंगे 36000 रु, फ्री में कराएं रजिस्ट्रेशन
You must be logged in to post a comment Login