छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने गौठान में आत्मनिर्भर होती महिलाओं से मिलकर जताई खुशी

गौठानों से गरीबों को आर्थिक रुप से समृद्ध करने का सपना साकार होते देखकर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने खुशी जताई। मुख्यमंत्री श्री बघेल आज दो दिवसीय बीजापुर प्रवास के दौरान यहां नगरपालिका द्वारा संचालित गौठान पहुंचे और विभिन्न रोजगारमूलक कार्यों में संलग्न महिलाओं से मिलकर उनका हाल जाना। मुख्यमंत्री के गौठान पहुंचने पर खुश महिलाओं ने मुख्यमंत्री को गोबर से बने दीया, गमला, मूर्तियां भेंट की।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने मां दंतेश्वरी महिला स्वसहायता समूह की महिलाआंे से रुबरु होकर गाय एवं भैंस पालन से दुग्ध उत्पादन और गोबर विक्रय से आमदनी के संबंध में जानकारी ली। महिलाओं ने बताया कि यहां आवारा पशुओं को रखने के लिए गौठान का निर्माण किया गया है। गौठान का संचालन कर रही महिलाओं ने गौठान में चारे और पानी की पर्याप्त उपलब्धता को देखते हुए अपने पालतू मवेशियों को भी यहां रखना प्रारंभ किया है। महिलाओं ने यह भी बताया कि गौठान में बायो गैस प्लांट भी बनाया गया है, इससे ईंधन की पर्याप्त उपलब्धता हो रही है। इससे उच्च गुणवत्ता का खाद भी तैयार हो रही है। उन्होंने बताया कि यहां वर्मी कम्पोस्ट का भी उत्पादन किया जा रहा है। गौठान में अब तक करीब तीन सौ क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन किया गया है, जिसमें से 33 हजार रुपए की वर्मी कम्पोस्ट खाद बेची गई है।
गौठान में देशी मुर्गा का पालन कर रही मणिकंचन महिला स्वसहायता समूह के सदस्यों ने बताया कि देशी मुर्गों की अच्छी मांग के कारण इसके पालन के लिए प्रेरित हुई हैं। उन्होंने बताया कि वे यहां मशरुम उत्पादन भी कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ रही महिलाओं के आत्मविश्वास को देखकर प्रसन्नता जताई और कहा कि गरीबों के समृद्ध होने का सपना साकार होते देखकर खुशी हो रही है। उन्होंने महिलाओं को इन आर्थिक गतिविधियों के माध्यम से परिवार को खुशहाल बनाने की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, सांसद श्री दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम मंडावी एवं श्री संतराम नेताम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, कमिश्नर श्री जीआर चुरेन्द्र पुलिस महानिरीक्षक श्री पी सुंदरराज, कलेक्टर श्री रितेश अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री कमलोचन कश्यप सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


छत्तीसगढ़
वैक्सीनेशन साइट का निरीक्षण करने पहुंचे जिला प्रभारी नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष पांडेय

बेमेतरा, 15 जनवरी 2021। कोविड-19 टीकाकरण के लिए जिले में वैक्सीन का भंडारण कराया लिया गया। टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जिलों में प्रभारी नोडल अधिकारी की नियुक्ति की है। बेमेतरा व कर्वधा जिला प्रभारी नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी संयुक्त संचालक डॉ. सुभाष पांडेय को दी गई।
वैक्सीनेशन साइट का निरीक्षण करने आज शाम डाक्टर पांडेय यहाँ के जिला अस्पताल पहुंचे| कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का निरिक्षण के दौरान टीका लगने के बाद हितग्राही के लिए ऑब्जवेशन कक्ष में बेड की पर्याप्त व्यवस्था करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। डॉ. पांडेय ने नवागढ और बेरला सीएचसी के टीकाकरण केंद्र प्रभारी से फोन पर चर्चा किया।
वहीं टीकाकरण के शुभारंभ अवसर पर वैक्सीनेशन साइट पर जनप्रतिनिधियों को भी शामिल करने के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देशों के बारे में बताया। निरीक्षण के दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. शरद कोहाड़े, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सतीश शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. वंदना भेले, डीपीएम अनुपमा तिवारी, हॉस्पिटल कंसलटेंट आरती दत्ता, मेट्रन देवयानी सीवारे एवं टीकाकरण ड्यूटीमें सहयोगी स्टॉप भी उपस्थित रहें। जिला बेमेतरा में जिला अस्पताल में टीकाकरण केंद्र जिला चिकित्सालय परिसर में रखा गया है जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रथम चरण में 16 जनवरी को यहां 100 स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण लगाया जाएगा।
सीएमएचओ डॉ. एसके शर्मा ने बताया, शनिवार को सुबह 10.30 बजे प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अभियान की शुरुआत करेंगे। पूरे देश में एक साथ शुरू होने वाला यह अभियान विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है। पहले दिन कोरोना वैक्सीन जिले में 3 अस्पतालों में दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग से मिले निर्देशों के अनुसार जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरला व नवागढ़ में पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगेगा। फिर हर दिन 100-100 हितग्राहियों को ही टीका लगाया जाएगा। प्रत्येक वैक्सीनेशन साइट पर पांच सदस्यीय टीम का गठन कर ट्रेनिंग दे दी गई है। उन्होंने कहा कोरोना टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क और सजग है।
डॉ शर्मा ने बताया जिला और ब्लॉक सहित शहरी क्षेत्रों में चिह्नित 26 टीकाकरण स्थलों पर प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती की जाएगी। स्वास्थ्यकर्मियों को को-विन पोर्टल में पंजीकृत लाभार्थियों को वैक्सीनेशन केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार करने का निर्देश दिया गया है।पहले चरण में जिले 5450 सरकारी और निजी क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मियों को वरीयता के आधार पर टीका लगाया जाएगा। कोविड़ 19 टीकाकरण को लेकरगुरुवार को जिला अस्पताल बेमेतरा में वैक्सीनेशन हाल की व्यवस्था व एनाफिलेक्सिस और एईएफआई प्रबंधन पर ट्रेनिंग दी गई। यह ट्रेनिंग स्टाफ नर्स को जिला अस्पताल के वैक्सीनेशन हाल में सिविल सर्जन डॉ वंदना भेले, डॉ. हर्षपुरी गोस्वामीव डॉ. आनंद निर्मलकर द्वारा वैक्सीनेशन में ड्यूटी करने वाले सभी स्टॉफ नर्सों को दिया गया। वैक्सीनेशन हॉल केंद्र की व्यवस्था अस्पताल प्रबंधक आरती दत्ता द्वारा पूर्ण कर ली गई है।ट्रेनिंग दौरान जिला चिकित्सालय के मेट्रन देवजानी सिवारे भी उपस्थित थीं।

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ : संदिग्ध अवस्था में मिली 24 वर्षीय युवती की लाश…

मुंगेली जिले के लोरमी थाना अंतर्गत मनियारी नदी के आसपास आज सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक 24 वर्षीय युवती की लाश एनीकट के पास पानी के तेज बहाव में फंसी मिली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को बाहर निकलवाकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा।
मामला लोरमी थाना क्षेत्र का है। आज सुबह मनियारी नदी के पास घूम रहे कुछ लोगों को एनीकट में एक युवती की लाश फंसी दिखी, जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना लोरमी थाने में दी। सुचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस। मृतिका की पहचान अंकिता पिता अशोक उपाध्याय के रूप से हुई है, जो एक रात तकरीबन 2 बजे अपने घर से बिना किसी को बताए निकल गई थी। परिजनों ने मामले में शनिवार को लोरमी थाना में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इस पूरे मामले में लोरमी थाना के प्रभारी आलोक सुबोध ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का प्रतीत होता है। हालांकि, पुलिस अन्य पहलुओं में भी जांच में जुटी है, जिसके बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा, फिलहाल, मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है, और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है। युवती कोटा स्थित सीवी रमन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही थी।

छत्तीसगढ़
बंगाल से भाजपा खाली हाथ लौटेगी – रिजवी

रायपुर। दिनांक 15/01/2021। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मीडिया प्रमुख, मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व उपमहापौर तथा वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयन्ती 23 जनवरी को कोलकता (पश्चिम बंगाल) में बंगालियों के भावनात्मक दोहन के लिए जा रहे हैं। इससे पहले श्री मोदी जी अपने राजनैतिक जीवन में नेताजी की जयन्ती पर कभी बंगाल नहीं गए। इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाला है इसलिए ही कोलकता जाने का कार्यक्रम बनाया है। पश्चिम बंगाल की जनता सब जानती है कि कौन सा दल और उसके लोग नेताजी के प्रति कितनी आस्था रखते हैं। श्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा के नेताओं को चुनाव में ममता बैनर्जी की टी.एम.सी. से पराजित होकर खाली हाथ लौटना तय है। इससे पहले मोदी जी नेताजी को नमन करने कभी कोलकता नहीं गए। भाजपा की मातृ संस्था राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नागपूर स्थित मुख्यालय में आजादी के 73 साल बाद भी कभी नेताजी की जयन्ती नहीं मनाई गई जो संघ की नेताजी के प्रति लगाव के अभाव का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
रिजवी ने कहा है कि संघ परिवार द्वारा देश के राष्ट्रध्वज को 70 साल बाद पहली बार मुख्यालय में फहराया था जो संघ की राष्ट्रद्रोही मानसिकता का परिचायक है। बंगाल में चुनावी वर्ष है केवल इसलिए नेताजी की जयन्ती पर मोदी जी जा रहे हैं परन्तु इससे भाजपा को कुछ हासिल होने वाला नहीं है। बंगाल की जागरूक जनता जानती है कि कौन कितने पानी में है।

-
जॉब6 days ago
स्टाफ नर्स, एएनएम एवं लैब टेक्नीशियन के 5835 पदों में भर्ती
-
जॉब6 days ago
हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती… 12वीं पास भी कर सकते है आवेदन… इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं आवेदन…
-
जॉब6 days ago
भारतीय तटरक्षक बल भर्ती 2021 : 358 नविक (सामान्य ड्यूटी) के लिए आवेदन आमंत्रित
-
देश - दुनिया6 days ago
4 अफसरों को सरकार ने बना दिया चपरासी और चौकीदार, जानें वजह
-
देश - दुनिया6 days ago
यहां सभी पक्षियों को आज शाम तक मारने का आदेश
-
खेल6 days ago
टीम इंडिया के इस गेंदबाज को दर्शकों ने दी गालियां…हुई ये कार्यवाही
-
देश - दुनिया6 days ago
चीन से आने वाला है एक और नया वायरस !!
-
Tech & Auto5 days ago
खुशखबरी! फ्री में मिल रहा SIM कार्ड, 16 जनवरी तक है मौका
-
देश - दुनिया6 days ago
VIDEO :खेतों में नहीं आता था पानी, किसान ने नहीं मानी हार, कर दिया ये आविष्कार
-
देश - दुनिया3 days ago
पीएम किसान मानधन योजना :अब किसानों को हर साल मिलेंगे 36000 रु, फ्री में कराएं रजिस्ट्रेशन
You must be logged in to post a comment Login