देश - दुनिया
देश में 16 जनवरी से शुरू होगा कोरोना वैक्सीन टीकाकरण

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि बहुप्रतीक्षित कोरोनावायरस टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “तय किया गया है कि आगामी त्योहारों- लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल, माघ बिहू आदि को देखते हुए कोविड-19 टीकाकरण 16 जनवरी 2021 से शुरू होगा।”
टीकाकरण कार्यक्रम के शुरुआती चरणों में पहले स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनकी अनुमानित संख्या तकरीबन तीन करोड़ रुपये है। इसके बाद 50 साल से ऊपर की आयु वाले गंभीर बीमारियों के शिकार लोगों को टीका लगाया जाएगा, जिनकी अनुमानित संख्या 27 करोड़ के आसपास है।
तीन जनवरी को दो वैक्सीन, भारत बायोटेक कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविशिल्ड को आपातकालीन उपयोग के लिए अनुमोदित किया गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को टीकाकरण अभियान के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तैयारियों एवं समीक्षा को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
प्रधानमंत्री ने विभिन्न मुद्दों को कवर करते हुए कोविड प्रबंधन की स्थिति की विस्तृत और व्यापक समीक्षा की। मोदी को वैक्सीन के रोल-आउट के लिए राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ निकट सहयोग में केंद्र की तैयार स्थिति के बारे में भी बताया गया।
प्रधानमंत्री को को-विन टीका वितरण प्रबंधन प्रणाली के बारे में भी बताया गया। अद्वितीय डिजिटल प्लेटफॉर्म वैक्सीन स्टॉक की वास्तविक समय की जानकारी, इसके भंडारण तापमान और कोविड-19 वैक्सीन के लाभार्थियों की व्यक्तिगत ट्रैकिंग प्रदान करेगा।
यह मंच पूर्व-पंजीकृत लाभार्थियों के लिए स्वचालित सत्र आवंटन, उनके सत्यापन और वैक्सीन अनुसूची के सफल समापन पर एक डिजिटल प्रमाणपत्र बनाने के लिए सभी स्तरों पर कार्यक्रम प्रबंधकों की सहायता करेगा। मंच पर पहले से ही 79 लाख से अधिक लाभार्थी पंजीकृत हैं।
अभी तक 61,000 से अधिक कार्यक्रम प्रबंधक, दो लाख वैक्सीनेटर और 3.7 लाख अन्य टीकाकरण टीम के सदस्यों को राज्य, जिला और ब्लॉक स्तरों पर प्रशिक्षित किया गया है।
प्रधानमंत्री को देशभर में आयोजित किए गए तीन चरणों के ड्राई रन से भी अवगत कराया गया। तीसरा ड्राई रन अभियान शुक्रवार को 33 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के 615 जिलों में 4,895 जगहों पर चलाया गया था।


देश - दुनिया
‘मास्क’ वन्यजीव के लिए साबित हो रहा खतरा
कोरोना वायरस महामारी के दौरान कारगर मास्क वन्यजीवों, पक्षी और पानी में रहने वाले जीव-जंतुओं के लिए नुकसानदेह और घातक साबित हो रहा है। जब से कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सार्वजनिक जगहों पर मास्क को अनिवार्य किया गया है तब से एकबार इस्तेमाल किए जाने वाले सर्जिकल मास्क दुनिया भर के सड़कों, पानी और समुद्री तटों पर बिखरे पड़े हैं। एक बार पहना जानेवाला पतला सा प्रोटेक्टिव मटीरियल नष्ट होने में सैंकड़ों साल लगा देता है। पशु अधिकारों के समूह पेटा के एश्ले फ्रुनो ने कहा, ‘फेस मास्क का इस्तेमाल जल्दी नहीं खत्म होने वाला है लेकिन इस्तेमाल के बाद जब हम इसे फेंक देते हें तब यह पर्यावरण और जानवरों को नुकसान पहुंचा सकता है।’ मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के बाहरी इलाके में लंगूरों को मास्क के स्ट्रेप चबाते हुए देखा गया। वहीं ब्रिटेन के चेम्सफोर्ड सिटी में भी समुद्री पक्षी का पैर इस मास्क के फंदे में एक सप्ताह तक फंसा रह गया था। एनिमल वेलफेयर चैरिटी ने इस घटना का जिक्र कर सतर्क किया। चैरिटी की नजर जब इस पक्षी पर गई तब इसके पैर बंधे होने के कारण यह बेहोशी की अवस्था में था इसे तुरंत वन्यजीव अस्पताल ले जाया गया।

देश - दुनिया
आइसक्रीम से भी फैलता है कोरोना…

कोरोना वायरस को लेकर रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अभी तक कोरोना वायरस इंसानों में फैल रहा था लेकिन अब खाने के सामान में भी कोविड-19 की पुष्टि हो रही है। चीन में यह खास मामला सामने आया है, जहां आइसक्रीम तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है।
इस खबर के बाद से चीन में हड़कंप मच गया है और चीनी अधिकारी संक्रमण के खतरे का पता लगाने के लिए जांच में जुट गए हैं। स्थानीय दुकानों में बनाई जाने वाली आइसक्रीम के तीन सैंपल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। यह मामला देश के उत्तर पूर्व इलाके टियानजिन नगरपालिका का है।
टियानजिन डकियाडो फूड कंपनी की ओर से 4,836 आइसक्रीम के डिब्बे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 2,089 डिब्बों को अब स्टोरेज में सील कर दिया गया है। चीनी मीडिया के मुताबिक संक्रमित डिब्बों में से 1,812 डिब्बों को दूसरे प्रांंतों में भेज दिया गया है और 935 डिब्बे स्थानीय बाजार में प्रवेश कर चुके हैं, जिनमें से 65 डिब्बों की बिक्री हो गई है।
1,662 कर्मचारियों को खुद से आइसोलेशन और टेस्टिंग के निर्देश दे दिए गए हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स के वायरोलोजिस्ट डॉक्टर स्टीफन ग्रिफिन का कहना है कि आइसक्रीम के डिब्बों में कोरोना की पुष्टि इंसानों की वजह से हुई है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी संभावना है कि प्रोडक्शन प्लांट में वायरस फैला है।
उन्होंने आगे कहा कि आइसक्रीम फैट से बनी होती है और उसे कोल्ड स्टोरेज में रखा जाता है, जिसकी वजह से वायरस को वहां पनपने में आसानी हो गई होगी। हालांकि उन्होंने आगे कहा कि हमें इस बात से ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है कि आइसक्रीम का हर डिब्बा अचानक से कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाएगा।

देश - दुनिया
अब 45 मिनट में जा सकेंगे चंडीगढ़ से हिसार

हरियाणा के चंडीगढ़ और हिसार के बीच हवाई सेवा की शुरुआत हो गई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इसकी शुरुआत की. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर इस उड़ान के पहले यात्री को बोर्डिंग पास दिया एवं हवाई पट्टी पर जाकर जहाज के बारे में जानकारी ली. यह सेवा एयर टैक्सी एविएशन कम्पनी ने शुरू की है. सीएम ने इस मौके पर कहा कि जल्द ही हिसार से देश के अन्य राज्यों के शहरों के लिए भी टैक्सी सर्विस शुरू की जाएगी.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में हवाई सेवाओं की दिशा में आज एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है. उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के शुभ दिन चंडीगढ़ से हिसार हवाई सेवा शुरू होने पर मैं सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं. एयर टैक्सी कम्पनी ने चार सीटर हवाई जहाज मंगाए हैं. इसमें एक समय में पायलट के अलावा तीन लोग यात्रा कर सकेंगे. इस हवाई जहाज से चंडीगढ़ से हिसार की दूरी 45 मिनट में तय की जा सकेगी. यह सेवा भारत सरकार की ‘उड़ान’ स्कीम के तहत शुरू हुई है. इस स्कीम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी.

-
जॉब6 days ago
स्टाफ नर्स, एएनएम एवं लैब टेक्नीशियन के 5835 पदों में भर्ती
-
जॉब6 days ago
हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती… 12वीं पास भी कर सकते है आवेदन… इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं आवेदन…
-
जॉब6 days ago
भारतीय तटरक्षक बल भर्ती 2021 : 358 नविक (सामान्य ड्यूटी) के लिए आवेदन आमंत्रित
-
देश - दुनिया6 days ago
4 अफसरों को सरकार ने बना दिया चपरासी और चौकीदार, जानें वजह
-
देश - दुनिया6 days ago
यहां सभी पक्षियों को आज शाम तक मारने का आदेश
-
खेल6 days ago
टीम इंडिया के इस गेंदबाज को दर्शकों ने दी गालियां…हुई ये कार्यवाही
-
देश - दुनिया6 days ago
चीन से आने वाला है एक और नया वायरस !!
-
Tech & Auto5 days ago
खुशखबरी! फ्री में मिल रहा SIM कार्ड, 16 जनवरी तक है मौका
-
देश - दुनिया6 days ago
VIDEO :खेतों में नहीं आता था पानी, किसान ने नहीं मानी हार, कर दिया ये आविष्कार
-
देश - दुनिया3 days ago
पीएम किसान मानधन योजना :अब किसानों को हर साल मिलेंगे 36000 रु, फ्री में कराएं रजिस्ट्रेशन
You must be logged in to post a comment Login