देश - दुनिया
मरे हुए इंसान को लगेगा कोरोना वैक्सीन का टीका, पूरा मामला जानकर होगी हैरानी

कोरोना महामारी के बीच 16 जनवरी से देश में टीकाकरण (वैक्सीनेशन) अभियान शुरू होगा. लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश के अयोध्या में वैक्सीन लगने वाली लाभार्थियों की लिस्ट में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार की गई अपने लाभार्थियों की लिस्ट में मृतक नर्स, रिटायर्ड नर्स तथा संविदा समाप्त होने वाले डॉक्टर का नाम भी शामिल है. बता दें कि 16 जनवरी से प्रदेश के 852 सेंटरों पर कोविड-19 का टीका हेल्थ वर्करों को लगाया जायेगा.
मालूम हो कि कोरोना वैक्सीन लगने के लिए लाभार्थियों की पहली लिस्ट में स्वास्थ्य विभाग तथा आवश्यक सेवाओ से जुड़े कर्मचारी और अधिकारी शामिल हैं. लेकिन यूपी के अयोध्या जिले में वैक्सीन लगने वाली लाभार्थियों की इसी लिस्ट में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां लाभार्थियों की लिस्ट में मृतक नर्स, रिटायर्ड नर्स तथा संविदा समाप्त होने वाले डॉक्टर का नाम शामिल कर दिया गया.
ऐसे में जब यह मामला अयोध्या पहुंचे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह के सामने आया तो उन्होंने जांच के आदेश दे दिए. साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि इस मामले में लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी.
यूपी के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश में डॉक्टरों की भारी कमी है. यह संख्या अकेले डॉक्टरों की 8 से 10 हजार है. जिसके चलते यूपी में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि, एक हजार डॉक्टरों को तैनाती भी दी गयी है.
विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती सीधे नहीं होती है, जो डाक्टर पूर्व में तैनात होते हैं वह ही रिलीव लेकर पीजी की ट्रेनिंग कर विशेषज्ञ बनते हैं. लेकिन सरकार की ओर से बनाई गयी नई नीति के अनुसार, विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिये अब सीधे लोकसेवा आयोग से भर्ती करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी.
गौरतलब है कि 16 जनवरी को देश के साथ उत्तर प्रदेश के 852 सेंटरों पर कोविड-19 का टीका हेल्थ वर्करों को लगाया जायेगा, जिनकों चिन्हित कर लिस्ट तैयार की जा चुकी है. ड्राई रन के दूसरे चरण में प्रदेश के 1500 सेंटरों पर वैक्सीनेशन का रिहर्सल किया गया है. लेकिन कोरोना वैक्सीन लगने से पहले ही अयोध्या में लाभार्थियों की लिस्ट में भारी लापरवाही सामने आ गयी है.


देश - दुनिया
ग्राम पंचायत चुनाव : पति जीता तो कंधे पर उठा पूरे गांव में घूमी पत्नी

महाराष्ट्र में बीते सप्ताह 15 जनवरी को हुए हुए ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजे सोमवार को आए, जिसमें 1.25 लाख उम्मीदवारों को जीत मिली है। इसी बीच जीत का जश्न मनाते हुए पुणे के एक गांव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में एक महिला अपने पति की जीत पर इतनी खुश दिख रही है कि उसने खुद पति को कंधों पर बिठा लिया। इतना ही नहीं, महिला ने पति को कंधे पर बिठाकर गांव भर में जूलूस निकाला।
पति ने जीत का श्रेय पत्नी को दिया
महिला की खुशी देखकर गांव वाले भी उसके साथ हो लिए और पति को उठाए रखने के लिए बीच-बीच में उसे सहारा देते रहे। इस दौरान गांव वाले भी महिला के साथ पूरे गांव में घूमे। यह अनोखा वीडियो पुणे के खेड़ तहसील के पालू ग्राम से सामने आया है। यहां के रहने वाले संतोष शंकर गुरव को मंगलवार को सरपंच के चुनाव में जीत मिली। उन्होंने जीत का सारा श्रेय अपनी पत्नी को दिया।

देश - दुनिया
मुस्लिम युवती ने राम मंदिर के निर्माण में दान कर धार्मिक समरसता का संदेश दिया

राम मंदिर निर्माण के लिए हर वर्ग के लोग बढ़चढ़कर सहयोग कर रहे हैं। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक मुस्लिम युवती ने भी राम मंदिर के निर्माण में दान कर धार्मिक समरसता का संदेश दिया है, जिसकी लोग मिसाल दे रहे हैं। मुस्लिम युवती और लॉ की छात्रा इकरा अनवर खान ने भी 11 हजार रुपये का चेक दान में दिया है। लेकिन इससे पहले वो भूमि पूजन के दौरान भी एक और मिसाल पेश कर चुकी हैं।मंगलवार को अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती को उनके आवास पर इकरा खान ने चेक सौंपा। इकरा ने कहा कि भगवान राम उनके पूर्वज हैं। अयोध्या में मंदिर बनने के लिए मैंने छोटा सा सहयोग दिया है। मैंने सियासत करने वालों को जवाब दिया है कि धर्म अलग-अलग नहीं होते हैं। धर्म एक है और वह है इंसान का धर्म। मैं एक इंसान के रूप में राम मंदिर निर्माण में भागी बन रही हूं, जिसकी मुझे खुशी है। मंदिर बनने के बाद मैं श्री राम के दर्शन के लिए भी जाऊंगी।

देश - दुनिया
सरकार PM आवास योजना के तहत लाखों लोगों को आज देगी पैसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 2022 तक सबको पक्का घर दिलाने के मकसद से प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) की शुरुआत की है. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत मोदी सरकार आज यानी बुधवार को उत्तर प्रदेश को बड़ा तोहफा देने जा रही है. इस योजना में करीब 6 लाख लाभार्थियों को आर्थिक मदद दी जाएगी. यह आर्थिक मदद 2691 करोड़ रुपये की है. सरकार की इस स्कीम से सबका अपने घर का सपना पूरा हो सकेगा. जिन 6 लाख लाभार्थियों को आर्थिक मदद दी जा रही है, उनमें से 5.30 लाख को पहली किस्त, जबकि बाकी लोगों को दूसरी किस्त मिल रही है.PMAY को बेहतर रेस्पॉन्स मिल रहा है. ये स्कीम शहरी और ग्रामीण लोगों के लिए बनाई गई है. ये कम इनकम वाले लोगों के लिए EWS और LIG वाले ग्रुप को मिलने वाली क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम है. इसमें होम लोन पर ब्याज दरों में सब्सिडी मिलती है. यह योजना पूरे देश में लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है. योजना की सबसे खास बात सरकार की ओर से दी जाने वाली ढाई लाख रुपये की सब्सिडी है जो कि प्रोत्साहन का काम करती है.

-
देश - दुनिया7 days ago
पीएम किसान मानधन योजना :अब किसानों को हर साल मिलेंगे 36000 रु, फ्री में कराएं रजिस्ट्रेशन
-
देश - दुनिया6 days ago
होटल के बाथरूम में मिला ब्यूटी क्वीन शव…गैंगरेप की आशंका
-
देश - दुनिया6 days ago
20 रुपये किलो हो गई है यह मुर्गी, नहीं बिकी तो फ्री में बांटने की आ सकती है नौबत
-
छत्तीसगढ़6 days ago
आँगनबाड़ी सहायिकाओं की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित
-
देश - दुनिया6 days ago
Jio ग्राहकों के लिए बुरी खबर : कंपनी ने बंद कर दिए अपने ये 4 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान… ये है वजह… और अब इस प्लान में मिल रहे ये फायदे
-
देश - दुनिया6 days ago
वैक्सीनेशन से पहले WHO ने चेताया…
-
छत्तीसगढ़6 days ago
छ.ग. स्कूल शिक्षा विभाग ने 2837 नए संकुल केंद्रों की सूची की जारी, अब प्रदेश में कुल 5540 संकुल , देखें जिलावार सम्पूर्ण लिस्ट
-
देश - दुनिया5 days ago
महिला कांस्टेबल ने सादी वर्दी में महिला IPS को नहीं पहचाना…फिर
-
देश - दुनिया6 days ago
दुनिया छोड़ने से पहले 20 माह की बच्ची ने संवार दी 5 लोगों की जिंदगी
-
देश - दुनिया6 days ago
मतदाता-सूची पुनरीक्षण में दावे-आपत्तियों की तारीख का हो व्यापक प्रचार-प्रसार
You must be logged in to post a comment Login