देश - दुनिया
वुहान में लॉकडाउन की सालगिरह

अब से एक साल पहले, 23 जनवरी 2020 को दुनिया ने कोरोना वायरस महामारी की वजह से पहला लॉकडाउन देखा जो चीन के वुहान शहर में लागू किया गया था. माना जाता है कि कोरोना महामारी की शुरुआत चीन के वुहान शहर से ही हुई थी. उस वक़्त दुनिया के ज़्यादातर देशों में वुहान शहर के बेहद सख़्त लॉकडाउन को बड़ी हैरानी से देखा गया था और बहुत से लोग इसे मानवाधिकारों के ख़िलाफ़ बता रहे थे.जनवरी 2020 के अंतिम सप्ताह से जून महीने तक चीन का वुहान शहर सील रहा था और देश के अन्य हिस्सों से वुहान का संपर्क बाधित कर दिया गया था. हालांकि, इस क़दम के लिए चीन को एक भारी क़ीमत चुकानी पड़ी, मगर महामारी को रोकने का संभवत: यह सबसे प्रभावशाली तरीक़ा था.


देश - दुनिया
12वीं मंजिल से गिरी दो साल की मासूम, डिलीवरी बॉय ने बचाई जान

एक डिलीवरी बॉय ने 12वीं मंजिल की बालकनी से गिरने वाली दो साल की बच्ची को बचा लिया। सोशल मीडिया पर न्गुयेन नागॉस नामक इस डिलीवरी बॉय की बहादुरी और सूझबूझ से भरा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
बता दें 31 वर्षीय न्गुयेन नागॉस रविवार की शाम पांच बजे अपनी कार में सामान की डिलीवरी करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे कि तभी उन्होंने एक बच्ची की रोती हुई आवाज सुनी।न्गुयेन ने अनुसार, उन्होंने देखा कि एक छोटी सी बच्ची बालकनी पर रोते हुए लटक गई वह एकदम गिरने ही वाली थी। उन्होंने आगे बताया कि यह देखते ही वह अपनी कार से तुंरत बाहर कूद गए और पास की एक इमारत पर चढ़ गए ताकि लड़की को लपकने के लिए उचित स्थान खोज सकें।
इस बीच जैसे ही बच्ची का हाथ 164 फीट की ऊंचाई से फिसल गया और वह गिरने लगी तभी पूरी सूझबूझ के साथ न्गुयेन ने उसे कैच कर लिया। उनके अनुसार, उन्होंने पूरी कोशिश की कि बच्ची सीधे जमीन पर ना गिरे।
न्गुयेन ने कहा, ‘सौभाग्य से बच्ची मेरी गोद में आ गिरी और मैंने जल्दी से उसे गले लगा लिया, फिर जब उसके मुंह से खून रिसता देखा, तो मैं बहुत डर गया था।’ इसके तुंरत बाद बच्ची को नेशनल चिल्ड्रेन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके कूल्हे में चोट आई है, लेकिन वह ठीक हो जाएगी।
न्गुयेन ने कहा कि बारहवीं मंजिल से गिरी इस बच्ची की जान बच जाने से वह बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि सब कुछ बहुत जल्दी हो गया, लेकिन उन्होंने बच्ची से नजर नहीं हटाई और आखिरकार वह बच गई।
न्गुयेन के इस कारनामे से उनकी खूब तारीफ हो रही है। लोग उन्हें वह अब एक सुपरहीरो कह रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी उनके इस इस प्रयास को खूब सराहा जा रहा है।

देश - दुनिया
मात्र 83 रुपए में घर बेच रहा प्रशासन, घर लेने वालों की लगी होड़

अपने घर का सपना हर किसी का होता है, लोगों को तिनका तिनका जोड़कर घर बनाते देखा जा सकता है, इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि घर बनाना कितना महंगा है, लेकिन आपको बता दें कि एक देश ऐसा भी है जहां महज 83 रुपये में घर मिल रहा है, शायद आपको विश्वास नहीं हो रहा होगा। लेकिन इटली में सिर्फ 83 रुपये देकर हजारों विदेशियों ने वहां घर खरीद लिया है।हालाकि स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं, उनका आरोप है कि स्थानीय प्रशासन उनका घर बेच रहा है। ये घर इटली के सिसली आइलैंड पर बिक रहे हैं, 14 वीं शताब्दी में बसा ये गांव अब अर्बन जंगल में बदल चुका है जहां के ज्यादातर घर जर्जर स्थिति में हैं, इसी वजह से यहां के लोग गांव छोड़कर शहरों में बस गए और यहां के मकान खाली रह गए, अब स्थानीय प्रशासन इसे बेच रहा है।

देश - दुनिया
सूट पहनकर महंगी कार से उतरा शख्स, घर पहुंच पत्नी ने धुलवाए बर्तन
सोशल मीडिया पर एक टिकटॉक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. शख्स सूट पहनकर महंगी कार से उतरता है. घर पहुंचते ही पत्नी उसका कोट उतारती है. फिर वो सीधे किचन में जाता है और बर्तन साफ करने लगता है. इस मजेदार वीडियो को आईपीएस ऑफिसर दीपांशू काबरा ने शेयर किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि महंगी कार से शख्स उतरता है. वो सूट पहना हुआ है. वो स्टाइल से उतरकर घर में दाखिल होता है. उसके चेहरे पर मुस्कान होती है. पत्नी भी हंसते हुए आती है और उसका कोट उतारती है. उसके बाद शख्स सीधे किचन में दाखिल होता है. वो सिंक की तरफ जाता है और बरतन धोने लगता है.
आईपीएस ऑफिसर दीपांशू काबरा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘पति की जिन्दगी.’
इस वीडियो को उन्होंने 2 मार्च को शेयर किया था, जिसके अब तक 18 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही डेढ़ हजार से ज्यादा लाइक्स और 100 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी मजेदार लग रहा है. लोगों ने ट्विटर पर ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं….
Life of Pati 😂😂#JustForLaugh. #NoJudgementPlz. pic.twitter.com/z35LqM1DZQ
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) March 2, 2021

-
जॉब4 days ago
सब इन्स्पेक्टर के 9534 पदों में सीधी भर्ती
-
व्यापर6 days ago
शादी के बाद आ रही पैसे की दिक्कत तो ये 5 बातें आपके काम की
-
जॉब6 days ago
स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड : 6114 स्टाफ नर्स के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
-
देश - दुनिया4 days ago
हत्या के आरोप में मुर्गा हुआ गिरफ्तार…जानिए पूरा मामला
-
देश - दुनिया6 days ago
एक ही स्कूल के हॉस्टल से 190 बच्चे निकले कोरोना पॉजिटिव…
-
मनोरंजन6 days ago
दुपट्टा संभालते हुए रोड पर दौड़ती दिखीं मलाइका अरोड़ा
-
व्यापर3 days ago
महाशिवरात्रि, हड़ताल और होली के बीच मार्च में 11 दिन बैंक रहेंगे बंद
-
व्यापर4 days ago
मुद्रा लोन के लिए अगर बैंक करे परेशान तो……
-
देश - दुनिया6 days ago
सिर की जटाओं में बिना मिट्टी के उगाया अनाज, खूब हो रही चर्चा
-
देश - दुनिया3 days ago
बांस की बोतल का बिज़नेस, सरकार भी करेगी मदद, होगा मोटा मुनाफा
You must be logged in to post a comment Login