छत्तीसगढ़
गारेपलमा कोल ब्लॉक क्षेत्र में महाजेनको ने किए जन-सुविधा के विकास

रायगढ़, 3 मार्च 2021: महाराष्ट्र स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लि. (महाजेनको) महाराष्ट्र सरकार के स्वामित्व वाली सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई बिजली उत्पादन में संलग्न है। एन.टी.पी.सी. के बाद देश की दूसरे नंबर की अधिकतम कुल बिजली उत्पादन क्षमता महाजेनको के पास है।
महाजेनको को भारत सरकार के कोयला मंत्रालय द्वारा महाराष्ट्र स्थित अपने बिजली संयंत्र में उपयोग के लिए गारेपलमा सेक्टर-II कोल ब्लॉक आवंटित किया गया है। खनन पट्टे का क्षेत्र भालुमुड़ा, चितवहि, ढोलणारा, डोलेसरा, गारे, झिंकाबहल, कुंजेमुरा, लिबरा, मुड़ागांव, पाता, रोडोपाली और टिहलीरामपुर के गांव में स्थित है।
गारेपालमा सेक्टर-II के अंतर्गत आने वाले गांवों में महाजेनको द्वारा शुरुवाती तौर पर गुडविल एक्टिविटी के अंतर्गत समाज उपयोगी एवं विकास कार्य कार्य किये गए है एवं निरंतर शुरु है।
इसमें विशेष तौर पर, सांस्कृतिक कार्य हेतु रोडोपाली गांव के मंदिर को साउंड सिस्टम दी गयी, साथ ही तालाब के गहरीकरण का कार्य किया गया, चितवाही में राधाकृष्ण भजन मंडली के लिए खानपान के बर्तन उपलब्ध कराए गये और नीम टिकरा तालाब का गहरीकरण कार्य किया गया, साथ ही चितवाही में भरतदासजी का घर और मुख्य सड़क के बीच सीमेंट काँक्रीट सड़क का निर्माण कार्य किया गया। मुड़ागांव मे भंवर सिंह तालाब का गहरीकरण, गाँधी तालाब, तिहलीरामपुर के तालाब का गहरीकरण और तालाब की सीढीयों का निर्माण कार्य किया गया । मुक्तिधाम शेड का निर्माण कार्य, तिहलीरामपुर विद्यालय में स्टेज का निर्माण कार्य किया गया है।
सारसमल में केलो नदी के पास सीमेंट काँक्रीट सड़क का निर्माण, चरण-एक तथा दो। मुख्य बस्ती सरायटोला में 75 मीटर सीमेंट काँक्रीट रोड का निर्माणI गौटियापारा सरायटोला में 75 मीटर सीमेंट काँक्रीट रोड का निर्माणI झिंकाबहाल में कॉन्क्रीट नाली का निर्माण कार्यI ढोलनारा में मेन रोड से गौटिया हाउस तक सीमेंट काँक्रीट रोड का निर्माणI ढोलनारा में संतोष बेहारा घर के पास पानी की टंकी का निर्माण I गारेपालमा सेक्टर-II के गाँवों में सोलर लाइट्स (कुल 105 नग) लगाने का कार्यI गारेपालमा सेक्टर-II के गांवों में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ मोबाइल मेडिकल वैन द्वारा कुल छह महीने के लिए सेवा प्रदान करने का कार्यI डोलसरा के सरकारी स्कूल में मौजूदा बोर-वेल की मरम्मत और दीवार की पेंटिंग का कार्य एवं स्कूल की सड़कों और अप्प्रोचेस रोड तैयार करने का कार्यI डोलसरा के सरकारी स्कूल भवन और शौचालय की मरम्मत और पेंटिंग का कार्य किया गया। यह विकास काम, स्थानीय नागरिकों की सुविधा हेतु महाजेनको द्वारा किये गये।
महाराष्ट्र के बिजली मंत्री डॉ. नितीन राऊत जी के निर्देश अनुसार और महाजेनको के अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक संजय खंदारे जी के मार्गदर्शन में संचालक (खनन)पुरुषोत्तम जाधव जी कार्यकारी निदेशक राजू बुरडे जी, मुख्य अभियंता(कोल) अभय हरणे जी द्वारा उक्त कार्यों का कॉन्ट्रैक्ट गांव के ही लोगों को शामिल कर के किया है । जो उनकी आमदनी का साधन बना और साथ ही साथ गांव में प्रत्यक्ष रुप से विकास कार्यो को अंजाम देकर कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया गया है ।


छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के इन 11 जिलों में बढ़ाया गया लॉकडाउन, देखिए पूरी सूची
सूरजपुर जिले में भी 26 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है। ठेले वालों को घूम-घूम कर सब्जी बेचने की अनुमति दी गई है। सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक सब्जी बेचने का समय निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में लॉकडाउन बढ़ाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान इन जिलों में सब्जी विक्रेताओं को छूट रहेगी। स्ट्रीट वेंडर्स गली-मोहल्ले में घूमकर सब्जी, फल सहित अन्य सामानों का विक्रय कर सकेंगे। वहीं, पाबंदी के दौरान अति आवश्यक सेवाओं को भी छूट दी गई है।
इन जिलों के बढ़ायाया गया लॉकडाउन
1. दुर्ग- 6 अप्रैल से 19 अप्रैल- 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया
2. रायपुर- 9 अप्रैल से 19 अप्रैल- 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया
3. राजनांदगांव- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल- 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया
4. बेमेतरा- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल
5. बालोद- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल- 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया
6. बलौदाबाजार- 11 अप्रैल से 21 अप्रैल
7. कोरिया- 11 अप्रैल से 19 अप्रैल
8. धमतरी- 11 अप्रैल से 26 अप्रैल
9. जशपुर- 11 अप्रैल से 18 अप्रैल- 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया
10. कोरबा- 12 अप्रैल से 21 अप्रैल- 27 अप्रैल तक बढ़ाया गया
11. सूरजपुर- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल – 26 अप्रैल तक बढ़ाया
12. सरगुजा- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल
13. जांजगीर- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल
14. गरियाबंद- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल- 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया
15. बिलासपुर- 14 अप्रैल से 21 अप्रैल
16. रायगढ़- 14 अप्रैल से 22 अप्रैल- 27 अप्रैल तक बढ़ाया गया
17. महासमुंद- 14 अप्रैल से 22 अप्रैल- 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया
18. मुंगेली- 14 अप्रैल से 21 अप्रैल
19. बलरामपुर- 14 अप्रैल से 25 अप्रैल
20. पेंड्रा- 14 अप्रैल से 21 अप्रैल- 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया
21. कवर्धा- 15 दिन का अंशिक लॉक डाउन
22 जगदलपुर- 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक
23. बीजापुर- 16 अप्रैल से 26 अप्रैल तक
24. दंतेवाड़ा- 18 अप्रैल से 27 अप्रैल तक
25. नारायणपुर- 19 अप्रैल से 26 अप्रैल तक

छत्तीसगढ़
राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में, कोरोना संक्रमित 5 मरीजों की मौत
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में शनिवार को आग लगने से कोरोना वायरस से संक्रमित 5 मरीजों की मौत हो गई। रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने शनिवार को बताया कि शहर के पचपेड़ी नाका क्षेत्र में स्थित राजधानी अस्पताल में शनिवार शाम आग लगने से 5 मरीजों की मृत्यु हो गई है। मृतकों में 3 महिलाएं शामिल हैं। यादव ने बताया कि शनिवार की शाम राजधानी अस्पताल में अचानक आग लगने की सूचना पर पुलिस दल और दमकल वाहनों को घटनास्थल रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।
‘4 मरीजों की मौत दम घुटने से हुई’
यादव ने बताया कि इस घटना में एक मरीज की जलने से तथा 4 अन्य मरीजों की दम घुटने से मौत हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजधानी अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमित 34 मरीज भर्ती थे। जिस वॉर्ड में आग लगी, उसमें 9 मरीजों को रखा गया था। आग लगने के बाद अन्य मरीजों को वहां से निकाला गया, लेकिन 5 मरीजों को नहीं बचाया जा सका। उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को शहर के अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। यादव ने बताया कि आग लगने के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही इस संबंध में अधिक जानकारी मिल सकेगी।
सीएम ने घटना पर जताया शोक
वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर शोक जताया है तथा मृत मरीजों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मृत लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिले के कलेक्टर डॉक्टर एस भारतीदासन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव घटनास्थल पहुंच गए हैं।

छत्तीसगढ़
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करता डॉक्टर गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें से एक खुद को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज का डॉक्टर बता रहा है. इंजेक्शन की कालाबाजारी की सूचना पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी स्वयं ग्राहक बनकर पहुंचे और आरोपियों को गिरफ्तार किया. दोनों के पास से चार नग वैक्सीन जब्त की गई है. बताया जा रहा है कि रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते पकड़े जाने का यह प्रदेश में पहला मामला है.
बताया जा रहा है कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग दुर्ग की टीम को भिलाई के आकाश गंगा सुपेला क्षेत्र में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की सूचना मिली. इसके बाद आरोपियों के पास अधिकारी पहुंचे. घटना बीते शुक्रवार की शाम करीब सात बजे की है. खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग दुर्ग के निरीक्षक ब्रजराज सिंह ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि आकाश गंगा सुपेला क्षेत्र में कुछ लोग रेमडेसिविर वैक्सीन की कालाबाजारी कर रहे हैं.
अफसरों ने किया संपर्क
सूचना पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी ने ग्राहक बनकर उक्त व्यक्तियों से संपर्क किया. कालाबाजारी करने वालों ने एक वैक्सीन को 13,000 रुपये में बेचने की बात कही. जबकि बाजार में एक वैक्सीन की कीमत 4,800 रुपये है. कुलेश्वर से सौदा तय होने पर उससे अफसरों ने दो इंजेक्शन 26 हजार रुपये में खरीदा. उसे रंगे हाथ पकड़ने के बाद जब अफसरों ने उससे पूछताछ की तो कुलेश्वर ने बताया कि कुछ दूरी पर खड़े पीयूष शुक्ला ने उसे यह इंजेक्शन दिया. अफसरों ने पीयूष को पकड़ा तो उसके पास से दो इंजेक्शन और मिले. पीयूष का कहना था कि उसने यह इंजेक्शन अपने पिता के लिए खरीदा था। चार इंजेक्शन बच गया था उसे ही बेच रहा था. दोनों आरोपी बजरंग पारा कोहका क्षेत्र के रहने वाले हैं. पीयूष शुक्ला स्वयं को जगदलपुर मेडिकल कालेज का डाक्टर बता रहा है. मामले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा दोनों व्यक्तियों के खिलाफ ड्रग अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.
सोशल मीडिया में देखकर कर रहे थे संपर्क
आरोपियों ने बताया कि कई लोग अपने परिवार के संक्रमित व्यक्ति के लिए रेमडेसिविऱ वैक्सीन की जरूरत होना बताते हुए सोशल मीडिया में पोस्ट कर रहे थे, जिसमें यह पूछ रहे थे कि वैक्सीन कहां मिल सकती है. आरोपी वैक्सीन के जरूरतमंद लोगों के मोबाइल नंबर पर फोन कर उनसे संपर्क भी करते थे. विभागीय अधिकारी इनसे यह भी जानने का प्रयास कर रहे हैं कि आरोपियों ने किसी को वैक्सीन बेची तो नहीं है. हालांकि इस संबंध में आरोपित किसी भी तरह की जानकारी नहीं दे रहे हैं.

-
देश - दुनिया6 days ago
बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर सहित कई पदों पर भर्तियां, जल्द करें आवेदन
-
देश - दुनिया5 days ago
एक्सपर्ट ने बताई 4 वजह….भारत में इस बार आखिर क्यों इतनी तेज़ी से फैल रहा है कोरोना?
-
देश - दुनिया6 days ago
जनधन खाते में खाता वाले फटाफट कर लें ये काम, नहीं तो होगा 1.3 लाख का नुकसान
-
देश - दुनिया5 days ago
तीन बच्चों की मां ने 14 साल के नाबालिग बच्चे का किया यौन शोषण
-
देश - दुनिया4 days ago
फिर से देश में लॉकडाउन होगा या नहीं, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने दी बड़ी जानकारी
-
देश - दुनिया6 days ago
बेड पर लेटने को लेकर विवाद, एक मरीज ने दूसरे को उतारा मौत के घाट
-
देश - दुनिया6 days ago
बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती
-
छत्तीसगढ़6 days ago
अब इन निजी अस्पतालों में भी होगा कोरोना का निःशुल्क इलाज
-
देश - दुनिया6 days ago
देश में अगले 10 दिनों में इस टीके को मिल सकती है हरी झंडी
-
छत्तीसगढ़3 days ago
कोरोना की दूसरी लहर, बुखार डायरिया और पेट दर्द जैसे, युवा ज्यादा प्रभावित
You must be logged in to post a comment Login