देश - दुनिया
अब सिर्फ 30 मिनट में आपके घर पहुंचेगा LPG सिलेंडर, 1 फरवरी से शुरू हो रही ये सुविधा!

LPG गैस सिलेंडर बुकिंग के बाद अब आपको 2-4 दिन का इंतजार करने की जरूरत नहीं है…सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने LPG तत्काल सेवा शुरू करने का प्लान बनाया है, जिसके जरिए आप सिर्फ आधे घंटे में गैस सिलेंडर आपके घर पहुंच जाएगा. यानी आप जिस दिन सिलेंडर की बुकिंग करेंगे उसी दिन आपको सिलेंडर मिल जाएगा. IOC शुरुआत में हर राज्य के 1 शहर में इस सर्विस को शुरू करेगी. यहां तत्काल LPG सेवा की शुरुआत होगी.
Business Standard की खबर के मुताबिक, IOC हर राज्य में एक शहर या फिर जिले को चुनेगी और वहां पर पहले इस सेवा को शुरू करेगी. इस सेवा के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को 30 से 45 मिनट में सिलेंडर पहुंचाएगी. सरकारी तेल कंपनी ने कहा कि इस पर अभी काम चल रहा है. जल्द ही इस सुविधा को फाइनल रूप दिया जाएगा.
IOC ने बताया कि कंपनी की इस पहल से हमें हमारे प्रतिस्पर्धी कंपनियों से अलग पहचान मिलेगी. कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इस सेवा को 1 फरवरी से शुरू किया जा सकता है. सभी लोग इस कोशिश में लगे हुए हैं कि जल्द से जल्द ये सेवा शुरू की जा सके.
IOC इंडेन ब्रांड के नाम से अपने ग्राहकों को सिलेंडर उपलब्ध कराती है. बता दें इस समय देश में 28 करोड़ एलपीजी ग्राहक हैं, जिसमें से 14 करोड़ ग्राहक इंडेन गैस का इस्तेमाल करते हैं.
IOC के अधिकारी ने बताया कि Tatkal LPG सेवा या ‘single day delivery service’ का फायदा लेने के लिए ग्राहकों को कुछ कीमत भी देनी होगी. ये चार्ज कितना होगा इस पर अभी फिलहाल चर्चा चल रही है. जल्द ही इस बारे में ग्राहकों को जानकारी दे दी जाएगी.
आपको बता दें जिन ग्राहकों के पास सिर्फ एक सिलेंडर है यानी सिंगल बॉटल सिलेंडर उन ग्राहकों को गैस खत्म होने जाने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं, double bottle consumers की बात करें तो इनके पास ऑप्शन रहता है, जिसकी वजह से इनको कोई परेशानी नहीं होती है.


देश - दुनिया
मोहल्ले के कुत्तो को मारकर अपने बच्चे को खिलाती थी, पुलिस देखी तो…
मां अपने बच्चों के खाने के लिए तरह तरह के चीजों को बनाती है। ताकि बच्चें भूखें न रहे। लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे आपकी रूंह कांप उठेगी। दरअसल, युक्रेन में एक महिला अपने बच्चों के भूख मिटाने के लिए गली-मौहल्ले के कुत्तों को मारकर उनका मीट खिलाती थी। इतनी ही नहीं उसका घर इतना ज्यादा गंदा था कि दीवारों से काॅकरोच गिरते थे। इस मामले में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार यक्रेन के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में स्थित खारकिव शहर में 30 साल की लिलीया ग्रेनेन्को अपने दो बच्चों और मां के साथ रहती है। खबर के अनुसार ये महिला अपने घर में पिछले कई सालों से कूड़ा इकट्ठा कर रखी थी। कई सालों से रखे गंदे कूड़े की वजह से इस फ्लैट में कॉकरोच और चूहों की तादाद काफी ज्यादा हो गई थी।
बता दें कि महिला के आर्थिक हालात काफी खराब हैं। बिल ना भरने की वजह से इस फ्लैट की पानी की सप्लाई काफी पहले से काट दी गई है। इसके अलावा यहां का टॉयलेट भी गंदगी से भरा था। लिलीया अपने बच्चों को बाहर भी जाने नहीं देती थी। पुलिस ने इसके चलते सबसे पहले लिलीया के बच्चों को अस्पताल भेजा था ताकि बेहद गंदे हालातों में रह रहे इन बच्चों के स्वास्थ्य की जांच हो सके।

देश - दुनिया
गो-ग्रीन की दिशा में बिजली कंपनी ने बढ़ाए कदम

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने गो-ग्रीन की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। अब कंपनी के मुख्य अधिकारी ई-व्हीकल का इस्तेमाल करेंगे। इससे पेट्रोल, डीजल की बजाए बिजली का उपयोग होगा। साथ ही धुएं, धूल एवं ध्वनि प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी। बिजली कंपनी के पोलोग्राउंड मुख्यालय में ई-व्हीकल योजना एवं अत्याधुनिक चार्जिंग स्टेशन का शुभारंभ प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने किया।
श्री तोमर ने कहा कि पेट्रोल, डीजल की बजाए बिजली के वाहनों का उपयोग हर दृष्टि से समय की मांग व बचत को बढ़ावा देने वाला है। इससे कार्बन उत्सर्जन घटेगा, हरियाली संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। यहां 7 वाहन तेजी से चार्ज हो सकेंगे। कार मात्र 45 मिनट में चार्ज हो सकेगी और 450 किमी तक दूरी तय कर सकेगी। चार्जिंग स्टेशन को सर्वसुविधायुक्त बनाया गया है। मुख्य अभियंता श्री एसएल करवाड़िया ने बताया कि बिजली कंपनी इलेक्ट्रीकल व्हीकल योजना को प्रोत्साहित कर रही है। इसी के तहत अत्याधुनिक चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है। बिजली कर्मचारी/अधिकारी अपने निजी ई-व्हीकल भी यहां आकर सीमित शुल्क पर चार्ज करा सकेंगे।

देश - दुनिया
शार्क का खतरनाक VIDEO, मछली पकड़ रहे युवकों पर हमला

समुद्र में कई तरह के खतरनाक जीव रहते हैं, जो पलक झपकते ही आपका काम तमाम कर सकते हैं। इन्हीं में से सबसे खतरनाक जीव है शार्क, जिससे हर कोई दूर रहने की दुआ मांगता है। अक्सर शार्क द्वारा इंसानों पर हमले की कई खबरें सामने आती हैं, जिसमें कई बार लोगों की मौत भी हुई है। हाल ही में सोशल मीडिया पर शार्क के हमले का ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ दोस्त बाल-बाल बच गए।
मछली पकड़ रहे दोस्तों पर हमला
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक छोटी से बोट पर समुद्र में मछली पकड़ रहे हैं। इस दौरान पानी में एक सफेद खतरनाक शार्क को देखकर वह फोन में उसे रिकॉर्ड करने लगते हैं। इस बीच शार्क उनके इतने करीब आ जाती है कि कोई भी देखकर कांपने लगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोस्तों के ग्रुप में से एक एरिका एलमंड ने बताया कि एक विशाल शार्क को करीब देखना सासों को रोक देने वाला था।
14 से 16 फुट लंबी थी शार्क
एलमंड ने कहा, जब शार्क हमारी बोट के करीब आई तो हम सभी डर गए। इतने में अचानक उसने हमारी बोट पर हमला कर दिया और अपने जबड़े से बोट के एक हिस्से को काटने लगी। यह असामान्य नहीं है, हमें पता था कि वहां शार्क आ सकती है, लेकिन उसे इतने करीब से देखाना काफी अनोखा था। व्हाइट शार्क करीब 14 से 16 फुट बड़ी रही होगी, उसके दांत काफी नुकीले थे। हमें अपनी आंखों पर विस्वास नहीं हो रहा था कि हम क्या देख रहे हैं।
बोट को जबड़े से पकड़ने की कोशिश नाकाम
रिपोर्ट के मुताबिक बोट में एरिका एलमंड के साथ उनके दोस्त टायलर लेवेस्क, पीटर लेम्बी, और ग्रेचेन कूपर मौजूद थे। वह सभी ‘ऑफशोर थैरेपी’ नाम की बोट पर फिशिंग कर रहे थे। शार्क की डरावनी वीडियो को एलमंड ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है। इसमें देखा जा सकता है कि एक विशाल शार्क बोट के पिछले हिस्से में फिट मोटर को जबड़े से पकड़ने की कोशिश कर रही है।

-
जॉब4 days ago
लोकसभा सचिवालय भर्ती : 35,000 से लेकर 90,000 रुपये का वेतन, कैसे करें आवेदन?
-
देश - दुनिया6 days ago
भाई को शादीशुदा बहन से हुआ प्यार, फिर उससे शादी कर मौत के घाट उतारा
-
जॉब6 days ago
इंडियन एयर फ़ोर्स भर्ती 2021 : 12वीं पास युवाओं के लिए मौका
-
देश - दुनिया4 days ago
पत्नी ने मुंह और नाक में डाला फेवीक्विक… तड़प-तड़प कर मरा पति
-
Tech & Auto4 days ago
सस्ता हुआ सैमसंग का 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला ये स्मार्टफोन, 7000mAh की है बड़ी बैटरी
-
जॉब6 days ago
आँगनबाड़ी केन्द्रों में महिलाओं के लिए निकली सरकारी नौकरी…
-
देश - दुनिया5 days ago
10 महिलाओं से शादी के बाद भी पति नही बन सका बाप, करोड़ो की संपत्ति के लालच में भाभी ने किया ऐसा
-
छत्तीसगढ़6 days ago
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन 06 फरवरी तक
-
जॉब6 days ago
HCRAJ भर्ती 2021 : LLB पास 85 जिला जज वैकेंसी के लिए आवेदन आमंत्रित
-
देश - दुनिया4 days ago
2 मादा मछलियों ने बिना किसी नर के बच्चों को दिया जन्म, वैज्ञानिक रह गए हैरान
You must be logged in to post a comment Login