देश - दुनिया
बाइक के इंजन से दौड़ती है कार, नहीं थी Lamborghini खरीदने की औकात तो कबाड़ से बनाया जुगाड़

कार लवर्स के बीच Lamborghini की काफी चर्चा रहती है। इसके हर मॉडल की ऐसी-ऐसी खासियत होती है जिसके बारे में लोग सोच भी नहीं सकते। इटली की कार कंपनी द्वारा बनाई जाने वाली Lamborghini करोड़ों की आती है। रईस लोग तो इसे खरीद लेते हैं लेकिन आम इंसान के लिए इसे खरीदना नामुमकिन जैसा है। लेकिन कहते हैं ना जहां चाह होती है वहां राह अपने आप ही निकल जाती है। यूट्यब पर अरुण स्मोकी नाम से बने एक अकाउंट पर Lamborghini कार की रेप्लिका का वीडियो अपलोड किया गया है। ये ये कार कबाड़ से बनाई गई है। क्रिएटिविटी के हिसाब से लोगों ने इसे बनाने वाले को दस में दस नंबर दिए हैं। आइये आपको दिखाते हैं इस जुगाड़ू कार की फोटोज।
भारत में लोग जुगाड़ करने में एक्सपर्ट हैं। यहां आपको कई जगहों पर कार मोडिफिकेशन सेंटर मिल जाएंगे। अब यूट्यूब पर लेम्बोर्गिनी का जुगाड़ू मॉडल वायरल हो रहा है। इसे कबाड़ से बनाया गया है।
कार को बनाने का श्रेय जाता है केरल के इडुक्की में रहने वाले अनस को। उन्होंने इस कार को पूरी तरह से हाथों से बनाया गया है। इस वजह से ये हर जगह से कहीं ना कहीं पिचकी हुई है। दूर से देखने पर ही इसकी अनफिनिशिंग नजर आ जाती है। कार कहीं से भी स्मूथ नजर नहीं आती है।
इसे बनाने वाले ने कार को हरा रंग देने के लिए इसे ग्रीन कलर के पोस्टर से ढंक दिया है। प्लास्टिक के पोस्टर को चिपकाए जाने से ये लेम्बोर्गिनी के अन्य रेप्लिका से अलग नजर आता है। इसके सारे बाहरी पैनल फ्लेक्स बैनर से बनाए गए हैं।
लेम्बोर्गिनी के हेडलाइट से लेकर एयर डक्ट सबकुछ हाथ से बनाया गया है। कार को देखने से ही पता चलता है कि इसे हाथों से बनाया गया है। अनस को बचपन से कार का काफी शौक था और वो लंबे समय से कार बनाने की योजना बना रहे थे। ऐसे में उन्होंने लेम्बोर्गिनी बनाने के लिए कबाड़ की चीजों का इस्तेमाल करने का फैसला किया।
अनस ने कार में उन चीजों का प्रयोग किया जिसे लोगों ने फेंक दिया था। इस जुगाड़ू लेम्बोर्गिनी के टायर मारुती 800 से बनाए गए हैं। गैराज में मौजूद पुराने कार की टायर को जुगाड़ू लेम्बोर्गिनी में लगाया गया। अनस ने इसे पूरी तरह ओरिजनल लेम्बोर्गिनी बनाने की कोशिश में इसका इंजन पीछे की तरफ ही लगाया है।
ओरिजनल लेम्बोर्गिनी की तरह इसमें भी एकग्लास टॉप है। अब बात करते हैं इसके इंजन की। इसके इंजन में हीरो ग्लैमर बाइक का इंजन लगाया गया है। साथ ही फ्यूल फिलर कैप को पुराने प्लास्टिक कैन से बनाया गया है।
कार की वायरिंग, लाइट्स और सारे इलेक्ट्रॉनिक्स अनस ने हाथों से ही फिट किये हैं। इसे बनाने का आइडिया तो अनस का था लेकिन उन्होंने इस आइडिया को यूट्यूब से देखकर सीखा। अनस ने कार में पॉवर विंडो स्विच, म्यूजिक सिस्टम, रिवर्स और फ्रंट व्यू कैमरा और एक स्पीडो मीटर लगाया गया है।
कार के डैशबोर्ड को भी कबाड़ से तैयार किया गया है। कार में चार गियर्स हैं साथ ही एक रिवर्स गियर भी है। कार में साउंड सिस्टम भी लगाया गया है। डैशबोर्ड के सभी उपकरण कंट्रोल सिस्टम में लगाए गए हैं।
कार ओरिजनल लेम्बोर्गिनी से काफी छोटी है। इसमें हीरो ग्लैमर का 125 सीसी का इंजन लगाया गया है। कार में दो लोगों के बैठने की जगह है। साथ ही इसमें अंदर-बाहर जाने में भी मशक्कत करनी पड़ती है।


देश - दुनिया
‘मास्क’ वन्यजीव के लिए साबित हो रहा खतरा
कोरोना वायरस महामारी के दौरान कारगर मास्क वन्यजीवों, पक्षी और पानी में रहने वाले जीव-जंतुओं के लिए नुकसानदेह और घातक साबित हो रहा है। जब से कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सार्वजनिक जगहों पर मास्क को अनिवार्य किया गया है तब से एकबार इस्तेमाल किए जाने वाले सर्जिकल मास्क दुनिया भर के सड़कों, पानी और समुद्री तटों पर बिखरे पड़े हैं। एक बार पहना जानेवाला पतला सा प्रोटेक्टिव मटीरियल नष्ट होने में सैंकड़ों साल लगा देता है। पशु अधिकारों के समूह पेटा के एश्ले फ्रुनो ने कहा, ‘फेस मास्क का इस्तेमाल जल्दी नहीं खत्म होने वाला है लेकिन इस्तेमाल के बाद जब हम इसे फेंक देते हें तब यह पर्यावरण और जानवरों को नुकसान पहुंचा सकता है।’ मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के बाहरी इलाके में लंगूरों को मास्क के स्ट्रेप चबाते हुए देखा गया। वहीं ब्रिटेन के चेम्सफोर्ड सिटी में भी समुद्री पक्षी का पैर इस मास्क के फंदे में एक सप्ताह तक फंसा रह गया था। एनिमल वेलफेयर चैरिटी ने इस घटना का जिक्र कर सतर्क किया। चैरिटी की नजर जब इस पक्षी पर गई तब इसके पैर बंधे होने के कारण यह बेहोशी की अवस्था में था इसे तुरंत वन्यजीव अस्पताल ले जाया गया।

देश - दुनिया
आइसक्रीम से भी फैलता है कोरोना…

कोरोना वायरस को लेकर रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अभी तक कोरोना वायरस इंसानों में फैल रहा था लेकिन अब खाने के सामान में भी कोविड-19 की पुष्टि हो रही है। चीन में यह खास मामला सामने आया है, जहां आइसक्रीम तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है।
इस खबर के बाद से चीन में हड़कंप मच गया है और चीनी अधिकारी संक्रमण के खतरे का पता लगाने के लिए जांच में जुट गए हैं। स्थानीय दुकानों में बनाई जाने वाली आइसक्रीम के तीन सैंपल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। यह मामला देश के उत्तर पूर्व इलाके टियानजिन नगरपालिका का है।
टियानजिन डकियाडो फूड कंपनी की ओर से 4,836 आइसक्रीम के डिब्बे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 2,089 डिब्बों को अब स्टोरेज में सील कर दिया गया है। चीनी मीडिया के मुताबिक संक्रमित डिब्बों में से 1,812 डिब्बों को दूसरे प्रांंतों में भेज दिया गया है और 935 डिब्बे स्थानीय बाजार में प्रवेश कर चुके हैं, जिनमें से 65 डिब्बों की बिक्री हो गई है।
1,662 कर्मचारियों को खुद से आइसोलेशन और टेस्टिंग के निर्देश दे दिए गए हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स के वायरोलोजिस्ट डॉक्टर स्टीफन ग्रिफिन का कहना है कि आइसक्रीम के डिब्बों में कोरोना की पुष्टि इंसानों की वजह से हुई है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी संभावना है कि प्रोडक्शन प्लांट में वायरस फैला है।
उन्होंने आगे कहा कि आइसक्रीम फैट से बनी होती है और उसे कोल्ड स्टोरेज में रखा जाता है, जिसकी वजह से वायरस को वहां पनपने में आसानी हो गई होगी। हालांकि उन्होंने आगे कहा कि हमें इस बात से ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है कि आइसक्रीम का हर डिब्बा अचानक से कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाएगा।

देश - दुनिया
अब 45 मिनट में जा सकेंगे चंडीगढ़ से हिसार

हरियाणा के चंडीगढ़ और हिसार के बीच हवाई सेवा की शुरुआत हो गई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इसकी शुरुआत की. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर इस उड़ान के पहले यात्री को बोर्डिंग पास दिया एवं हवाई पट्टी पर जाकर जहाज के बारे में जानकारी ली. यह सेवा एयर टैक्सी एविएशन कम्पनी ने शुरू की है. सीएम ने इस मौके पर कहा कि जल्द ही हिसार से देश के अन्य राज्यों के शहरों के लिए भी टैक्सी सर्विस शुरू की जाएगी.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में हवाई सेवाओं की दिशा में आज एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है. उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के शुभ दिन चंडीगढ़ से हिसार हवाई सेवा शुरू होने पर मैं सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं. एयर टैक्सी कम्पनी ने चार सीटर हवाई जहाज मंगाए हैं. इसमें एक समय में पायलट के अलावा तीन लोग यात्रा कर सकेंगे. इस हवाई जहाज से चंडीगढ़ से हिसार की दूरी 45 मिनट में तय की जा सकेगी. यह सेवा भारत सरकार की ‘उड़ान’ स्कीम के तहत शुरू हुई है. इस स्कीम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी.

-
जॉब6 days ago
स्टाफ नर्स, एएनएम एवं लैब टेक्नीशियन के 5835 पदों में भर्ती
-
जॉब6 days ago
हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती… 12वीं पास भी कर सकते है आवेदन… इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं आवेदन…
-
जॉब6 days ago
भारतीय तटरक्षक बल भर्ती 2021 : 358 नविक (सामान्य ड्यूटी) के लिए आवेदन आमंत्रित
-
देश - दुनिया6 days ago
4 अफसरों को सरकार ने बना दिया चपरासी और चौकीदार, जानें वजह
-
देश - दुनिया6 days ago
यहां सभी पक्षियों को आज शाम तक मारने का आदेश
-
खेल6 days ago
टीम इंडिया के इस गेंदबाज को दर्शकों ने दी गालियां…हुई ये कार्यवाही
-
देश - दुनिया6 days ago
चीन से आने वाला है एक और नया वायरस !!
-
Tech & Auto5 days ago
खुशखबरी! फ्री में मिल रहा SIM कार्ड, 16 जनवरी तक है मौका
-
देश - दुनिया6 days ago
VIDEO :खेतों में नहीं आता था पानी, किसान ने नहीं मानी हार, कर दिया ये आविष्कार
-
देश - दुनिया3 days ago
पीएम किसान मानधन योजना :अब किसानों को हर साल मिलेंगे 36000 रु, फ्री में कराएं रजिस्ट्रेशन
You must be logged in to post a comment Login