खेल
आकाश चोपड़ा ने चुनी दशक की बेस्ट टेस्ट XI
पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने 2020 के अंत के साथ ही दशक की टेस्ट इलेवन चुनी है. चोपड़ा ने अंतरराष्ट्रीय सर्किट में 2011 से खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर विचार किया और केवल दो भारतीयों को इस प्रतिष्ठित सूची में स्थान दिया है. पूर्व भारतीय ओपनर ने अपने इस प्लेइंग इलेवन में ओपनर के लिए एलिएस्टर कुक को चुना है. चोपड़ा का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट का इतिहास लिखे जाने पर कुक का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा.
वर्तमान में मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर पर दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज हाशिम अमला को चुना है, क्योंकि उनका मानना है कि कुछ उप-महाद्वीपों में विशेषकर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में वॉर्नर का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है.
अपने चुनाव के बारे में बताते हुए आकाश चोपड़ा ने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने कहा, ”मैंने एलिएस्टर कुक को बतौर ओपनर चुना है. उन्होंने इस दशक में 18 शतकों के साथ और 44.8 की औसत से टेस्ट क्रिकेट में 7531 रन बनाए हैं. यह एक विशाल टेस्ट करियर है और उसका नाम सुनहरे अक्षरों में तब लिखा जाएगा, जब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास लिखे जाएंगे.”
स्टीव स्मिथ नंबर 3 के बल्लेबाज
उन्होंने आगे कहा, ”दूसरा खिलाड़ी मैंने हाशिम अमला को चुना है. यहां डेविड वॉर्नर का नाम भी था, लेकिन कुछ बातें उनके खिलाफ रहीं. जैसे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में उनके नंबर पर कुछ अच्छे नहीं हैं. अमला ने 16 शतक और 46 की औसत से 5446 रन बनाए हैं.” सबसे मुश्किल नंबर तीन के लिए चोपड़ा जो रूट की बजाय स्टीव स्मिथ के साथ गए हैं, जो इस दशक में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. चोपड़ा के मुताबिक, स्मिथ इस दशक के बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज हैं और उनका लाइनअप में होना बहुत जरूरी है.
विराट कोहली ने जमाया नंबर 4 पर कब्जा
यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि विराट कोहली ने आकाश चोपड़ा की दशक की प्लेइंग इलेवन की नंबर 4 स्थिति पर जगह बनाई. विराट कोहली ने इस दशक में 27 शतकों के साथ और 53 के औसत से टेस्ट क्रिकेट में 7240 रन बनाए हैं. भारतीय कप्तान के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन थे, जिन्होंने 21 शतक और 53 के औसत से टेस्ट क्रिकेट में पिछले एक दशक में 6515 रन बनाए हैं.
कुमार संगकारा बने विकेटकीपर
आकाश चोपड़ा की इस दशक की टेस्ट प्लेइंग इलेवन में श्रीलंका के कुमार संगकारा को जोड़ा गया है, जबकि इंग्लैंड के बेन स्टोक्स सातवें स्थान पर हैं. हालांकि, संगकारा पूरे दशक तक नहीं खेले, लेकिन उनके पास टेस्ट क्रिकेट में कुछ अविश्वसनीय आंकड़े हैं. वहीं, दूसरी तरफ स्टोक्स एक पैकेज हैं. उन्हें टीम में शामिल करने की आवश्यकता है, क्योंकि वह बल्ले और गेंद दोनों से हमला करते हैं.
अश्विन-हेराथ दो स्पिनर प्लेइंग XI में शामिल
रविचंद्रन अश्विन और रंगना हेराथ इस प्लेइंग इलेवन में दो स्पिनर हैं. अश्विन क्रिकेट के इस फॉर्मेट में बेहद जरूरी हैं, क्योंकि उन्होंने 71 मैचों में अपने नाम 365 विकेट किए हैं. इसी के साथ उनके नाम 27 बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है. वहीं, रंगना हेराथ ने 69 मैचों में 26.3 की औसत से 355 विकेट लिए हैं. उन्होंने 5 या उससे ज्यादा विकेट 30 बार लेने का कारनामा किया है.
स्टेन और एंडरसन चुने हैं तेज गेंदबाजी आक्रमण के लिए
आकाश चोपड़ा की टेस्ट इलेवन के तेज आक्रमण में दक्षिण अफ्रीका के महान डेल स्टेन और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन शामिल हैं. चोपड़ा ने कहा, ”यहां बहुत ज्यादा प्रतियोगिता थी, लेकिन मैं डेल स्टेन के साथ गया. उन्होंने 48 मैचों में 22 की औसत से 207 विकेट लिए हैं, जिसमें 11 बार पांच विकेट भी शामिल हैं. वहीं, जेम्स एंडरसन ने 24 के औसत से 395 विकेट लिए हैं. इसमें 19 बार उन्होंने पांच विकेट लेने का कारनामा किया है.”
आकाश चोपड़ा की दशक की टेस्ट XI:
एलिएस्टर कुक, हाशिम अमला, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, केन विलियमसन, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, रविचंद्रन अश्विन, रंगना हेराथ, डेल स्टेन, जेम्स एंडरसन.
खेल
बड़ी खबर: कोरोना की संख्या में बढ़ोत्तरी को देखते हुये इस देश की सरकार.. एशियन गेम्स की तारीखों में बदलाव कर सकती है…
चीन में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए इस साल सितंबर में होने वाले एशियन गेम्स टाल दिए गए हैं। एशिया ओलिंपिक काउंसिल ने कहा कि एशियन गेम्स की तारीख में बदलाव किया जा सकता है। इसे आगे कब करवाया जाएगा, इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी। एशियन गेम्स का आयोजन 10 से 25 सितंबर के बीच चीन के शिनजियांग प्रांत के हांग्जो समेत पांच शहरों में होना था। चीन में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। 26 शहरों मे लॉकडाउन लगा हुआ है। 21 करोड़ की आबादी घरों में है। झिजिंगयान, जिलिन, शंघाई, बीजिंग समेत 8 प्रांतों में लगभग दो महीने से स्कूल बंद हैं। यहां ओमिक्रॉन वायरस के कारण संक्रमण के केस कम नहीं हो रहे हैं।
40 खेलों के 61 इवेंट
यहां मल्टी-स्पोर्टिंग इवेंट में कुल 40 खेलों में 61 इवेंट होने थे। इसमें ओलिंपिक में खेले जाने वाले तैराकी, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, घुड़सवारी, तलवारबाजी, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी समेत अन्य खेल भी शामिल हैं। वहीं इस बार के एशियन गेम्स में 11 साल बाद टी-20 की वापसी भी होनी थी।
चीन में कोरोना की वजह से कई इवेंट हो गए हैं रद्द
चीन में कोरोना की वजह से कई अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं को रद्द किया जा चुका है। 2022 पैरालंपिक और शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन भी सख्त नियमों और पाबंदियों के बीच बंद दरवाजे में किया गया।
भारत ने 1990 को छोड़कर हर बार जीते हैं गोल्ड मेडल
भारत ने 1990 को छोड़कर हर एशियाई खेलों में कम से कम एक गोल्ड मेडल जीता है। वहीं, हमेशा मेडल टैली में टॉप 10 देशो में भी शामिल रहा है। अब तक भारत ने एशियाई खेलों में 139 गोल्ड, 178 सिल्वर और 299 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं
खेल
MI vs RR : 19 साल का तिलक ने झड़ा आईपीएल में अर्धशतक, रचा इतिहास,वर्मा का छक्का कैमरामैन के सिर पर जाकर गिरा
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के नौवें मुकाबले में शनिवार (दो अप्रैल) को मुंबई इंडियंस को हरा दिया। मुंबई के लिए इस मैच में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा बनाए। उन्होंने 33 गेंदों पर 61 रन बनाए। इस दौरान तीन चौके और पांच छक्के लगाए। तिलक का स्ट्राइक रेट 184.85 का रहा। अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
तिलक मुंबई के लिए अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं।तिलक ने 19 साल 145 दिन की आयु में अर्धशतक लगाया है। इससे पहले अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज ईशान किशन थे।
किशन ने 2018 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में 58 रन बनाए थे। तब उनकी उम्र 19 साल 278 दिन थी। तिलक ने शनिवार के मैच में 61 रन बनाए तो ईशान किशन ने 43 गेंद पर 54 रन ठोके। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। इस दौरान किशन का स्ट्राइक रेट 125.58 का रहा।
किशन का आईपीएल में लगातार पांचवां अर्धशतक
किशन का आईपीएल में लगातार पांचवां अर्धशतक है। किशन बतौर ओपनर आईपीएल की लगातार पांच पारियों में अर्धशतक जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग, जोस बटलर और डेविड वॉर्नर ने ऐसा किया था। सहवाग ने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए 2012, बटलर ने 2018 में राजस्थान रॉयल्स और डेविड वॉर्नर ने 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए लगातार पांच अर्धशतक लगाए थे।
कैमरामैन के उपर गिरी बाल
मुंबई को शुरुआती झटके लगे लेकिन इसके बाद ईशान किशन के साथ मिलकर तिलक वर्मा ने पारी संभाल ली। 12वें ओवर में तिलक वर्मा ने रियान पराग की गेंद पर मिडऑफ के ऊपर से छक्का मारा। लेकिन यह गेंद सीधे वहां खड़े कैमरामैन के सिर पर जाकर गिरे। कैमरामैन की निगाहें कैमरने पर थी और वे अंतिम समय में गेंद को देख पाए। उन्होंने खुद को हटाने की कोशिश की, लेकिन तब तक गेंद आकर उनके सिर पर गिर गई।इसके बाद ट्रेंट बोल्ट ने मेडिकल टीम को बुलाने के लिए इशारा किया लेकिन कैमरामैन ने इसके लिए मना कर लिया। और तुरंत ही अपने काम पर लग गए। यह इस सीजन में पहला मौका नहीं है, जब स्टेडियम में किसी को गेंद लगी है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले में भी ऐसा हुआ था। तब आयुष बडोनी ने छक्का लगाया था और गेंद स्टैंड में बैठी महिला के सिर पर जाकर लगी थी।
खेल
क्रिकेट फैंस की लिए आई खुशखबरी, अब स्टेडियम में फैंस को स्पेशल एंट्री.. पढ़े पूरी खबर…
मुंबई में शनिवार से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग में इस साल दर्शक स्टेडियम में बैठकर मैचों का आनंद ले पाएंगे. आयोजकों ने बुधवार को बताया कि स्टेडियम की कुल क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शकों को एंट्री की इजाजत मिल गयी है. मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगा. (PC-IPL)
आईपीएल की प्रेस रिलीज में कहा गया है, ‘यह मैच एक महत्वपूर्ण अवसर होगा क्योंकि महामारी के कारण संक्षिप्त अंतराल के बाद आईपीएल प्रशंसकों का स्टेडियम में फिर से स्वागत करेगा.’ IPL 2022 के मैच मुंबई, नवी मुंबई और पुणे के स्टेडियमों में मैच खेले जाएंगे, जिसमें कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार स्टेडियम की क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शक स्टेडियम में बैठकर मैच देख पाएंगे.’ (PC-PTI)
आईपीएल में दो नयी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के जुड़ने से इस सत्र में कुल 74 मैच होंगे. लीग स्टेज के टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है. आईपीएल टिकट लीग की ऑफिशियल वेबसाइट और बुक माई शो से खरीदा जा सकता है. (PC-PTI)
IPL 2022 के टिकटों की कीमत की शुरुआत 800 रुपये से शुरू हो रही है, वहीं सबसे महंगा टिकट 8 हजार रुपये का है. सबसे सस्ता टिकट डीवाई पाटिल स्टेडियम में उपलब्ध है. वहां टिकटों की कीमत 800 से 2500 रुपये है. (PC-PTI)
वानखेड़े में टिकटों की कीमत 2500 से 4000 रुपये है. सीसीआई में आईपीएल टिकट की कीमत 2500 से 3000 है. वहीं पुणे के एमसीए स्टेडियम में टिकट 1000 से 8000 रुपये तक उपलब्ध हैं. (PC-PTI)
-
जॉब6 days ago
हेड कॉन्स्टेबल की बंफर भर्ती,जानें आवेदन की तिथि और शैक्षणिक योग्यता
-
जॉब7 days ago
PWD में निकली बड़ी भर्ती,जानें शैक्षणिक योग्यता और आवेदन की तिथि…
-
जॉब6 days ago
PWD में निकली बड़ी भर्ती,जानें शैक्षणिक योग्यता और आवेदन की तिथि…
-
जॉब7 days ago
SBI में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, मिलेगी इतनी सैलरी.. जाने क्या है आवेदन की अंतिम तिथि और शैक्षणिक योग्यता…
-
जॉब6 days ago
डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर निकली भर्ती,आवेदन का अंतिम मौक़ा 22 मई
-
जॉब7 days ago
CRPF में डिप्टी कमांडेंट की निकली बंपर भर्ती, मिलेगी इतनी सैलरी.. जाने क्या है आवेदन की अंतिम तिथि और शैक्षणिक योग्यता…
-
जॉब6 days ago
यूपीएससी ने असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट प्रोफेसर समेत विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, जल्द ही करे आवेदन..
-
जॉब6 days ago
यूपीएससी ने असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट प्रोफेसर समेत विभिन्न पदों पर निकाली भर्तीया, जाने सैलरी, शैक्षणिक योग्यता, व अन्य महत्वपूर्ण जानकारिया..
-
जॉब5 days ago
असिस्टेंट प्रोफेसर समेत विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, जल्द ही करे आवेदन..
-
जॉब5 days ago
PWD में निकली बड़ी भर्ती,जानें शैक्षणिक योग्यता और आवेदन की तिथि…
You must be logged in to post a comment Login