Connect with us

देश

बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 3 लाख 33 हजार 533 नए मामले,525 लोगों की मौत

Published

on

देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या आज कल की तुलना में कम है. देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मरीजों की संख्या में कमी आई है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 3 लाख 33 हजार 533 नए मामले सामने आए हैं और 525 लोगों की मौत हुई है. देश की दैनिक विकास दर 17.78 प्रतिशत है। गौरतलब है कि देश में कल के मुकाबले 4,171 मरीज कम हैं। बीते दिन कोरोना के तीन लाख 37 हजार 704 मरीज मिले। देश में कोरोना की ताजा स्थिति जानें। इस दौरान 2.59 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 525 लोगों की मौत हुई है।

पिछले दिन के मुकाबले नए संक्रमितों में करीब 4 हजार की कमी आई: –

पिछले दिन के मुकाबले नए संक्रमितों में करीब 4 हजार की कमी आई है। शुक्रवार को 3.37 लाख संक्रमित मिले थे और 488 लोगों की मौत हुई थी। इससे एक दिन पहले गुरुवार को 3.47 लाख लोग संक्रमित मिले थे और 703 लोगों की मौत हुई थी।फिलहाल देश में 21.87 लाख एक्टिव केस हैं। शुक्रवार को एक्टिव केस की संख्या 21.13 लाख थी।

तीसरी लहर में कुल एक्टिव केस का आंकड़ा पहली बार 21 लाख के पार

तीसरी लहर में कुल एक्टिव केस का आंकड़ा पहली बार 21 लाख के पार पहुंचा है। कुल एक्टिव केस ने 31 दिसंबर को 1 लाख का आंकड़ा छुआ था। इस लिहाज से महज 22 दिन में कुल एक्टिव केस 21 गुना हो गए हैं। देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 17.78% है। वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट 16.87% है।दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 45 मौतें दर्ज की गई हैं। यह आंकड़ा एक दिन में तीसरी लहर में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 5 जून को एक दिन में 60 लोगों की जान गई थी। यहां 11,486 नए केस मिले हैं, जो कि एक दिन पहले मिले केस के मुकाबले 7% ज्यादा है।

देश में कोरोना पर एक नजर
कुल एक्टिव : 2187205
कुल रिकवरी: 36560650
कुल मौतें: 48940
 
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 46,393 केस सामने आए
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 46,393 केस सामने आए हैं, जो शुक्रवार के मुकाबले 1877 कम हैं। शनिवार को 30,795 मरीज ठीक हुए और 48 लोगों की मौत हुई। राज्य में अब कुल एक्टिव केस 2,79,930 हो गए हैं। यहां कुल 74.66 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 70.40 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1,42,071 लोगों की मौत हो गई। पॉजिटिविटी रेट 20.77% है, इससे 1 दिन पहले शुक्रवार को पॉजिटिविटी रेट 23.44% था। वहीं मुंबई में पिछले 24 घंटों में 3,568 नए केस सामने आए, 231 रिकवरी और 10 मौतें दर्ज की गई। एक्टिव केस 17,497 हैं।
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

देश

सुकन्‍या समृद्धि योजना में हुए इन 5 बदलावों, जाने क्या है बदलाव

Published

on

By

बेटियां पृथ्वी पर ईश्वर का सबसे बड़ा उपहार हैं। बेटियां चाहें तो आसमान छू सकती हैं। बेटियों को ऐसे गुणों का विकास करना चाहिए, जिससे पूरी दुनिया में उनका नाम हो।मध्य प्रदेश में बेटियों की पढ़ाई में कोई बाधा न आए, इसलिए जो भी सरकार रही हो वह एक के बाद एक नए फैसले लेती हुई आई है। बता दें कि मप्र में 26.30 लाख बेटियां हैं। इन बेटियों के लिए ही कुछ सालों पहले सुकन्या समृद्धि योजना, एसएसवाई शुरू की गई थी। जानिए क्या है ये योजना.1. अकाउंट डिफॉल्‍ट होने के बावजूद नहीं बदलेगी ब्‍याज दर
स्‍कीम के नियमों के अनुसार, स्‍कीम में हर साल कम से कम 250 रुपये जमा करना जरूरी है।
अगर यह रकम भी जमा नहीं की जाती है तो उसे डिफॉल्‍ट अकाउंट माना जाएगा. नए नियमों के अनुसार, अगर खाते को दोबारा एक्टिव नहीं किया जाता है तो मैच्‍योर होने तक डिफॉल्‍ट अकाउंट पर स्‍कीम के लिए लागू दर से ब्‍याज मिलता रहेगा.सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिए केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है. जिसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत लॉन्च किया गया है. छोटी बचत स्कीम में सुकन्या सबसे बेहतर ब्याज दर वाली योजना है।सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट किसी बच्ची के जन्म लेने के बाद 10 साल से पहले की उम्र में कम से कम 250 रुपये के जमा के साथ खोला जा सकता है. करेंट फिस्कल ईयर में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपये तक सालाना जमा कर सकते हैं।
फिलहाल इस पर 7.6 फीसदी ब्याज मिल रहा है. इस स्कीम में कोई भी शख्स अपनी दो बेटियों के लिए अकाउंट खुलवा सकता है. 21 साल की उम्र में बेटियां इस अकाउंट से पैसा निकाल सकती हैं। इस स्कीम में 9 साल 4 महीने में रकम डबल हो जाएगी।इस स्‍कीम में मैक्सिमम 1.50 लाख रुपये सालाना जमा कर सकते हैं. अगर आपने 2022 में SSY अकाउंट खुलवाया और सालाना 1.50 लाख रुपये (मैक्सिमम रकम) का निवेश 15 साल तक बनाए रखते हैं, तो बेटी की उम्र 21 साल यानी मैच्‍योरिटी पर यह रकम करीब 66 लाख (65,93,071) रुपये होगी. इसमें आपको 43.43 लाख रुपये का वेल्‍थ गेन होगा, जबकि आपका कुल निवेश 22.50 लाख रुपये होगा. बता दें, इस स्‍कीम में आपको सिर्फ 15 साल तक निवेश करना होता है, उसके बाद आगे के 6 साल तक (21 की उम्र तक) ब्‍याज मिलता है।
 
हालांकि, अगर आप इस स्‍कीम में मंथली मैक्सिमम निवेश 12,500 रुपये (सालाना 1.50 लाख रुपये) निवेश करते हैं. इस तरह आपका कुल निवेश करीब 22.50 लाख रुपये का होगा और 21 साल यानी मैच्‍योरिटी पर यह रकम करीब 64 लाख (63.65 लाख) रुपये होगी. इसमें आपको करीब 41.15 लाख रुपये ब्‍याज से इनकम होगी. मंथली और सालाना निवेश करने में निवेश तो एक समान रहेगा, लेकिन ब्‍याज की रकम में बदलाव हो सकता है।
 
जानिए कितने रुपए में खुलेगा अकाउंट
 
बैंक या पोस्‍ट ऑफिस की ब्रांच में सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खुलवाया जा सकता है। बेटी के माता-पिता या लीगल गार्जियन 10 साल तक की उम्र की बच्ची के नाम पर यह अकाउंट खोल सकते हैं। SSY अकाउंट को मिनिमम 250 रुपये से शुरू कर सकते हैं। इसमें एक वित्त वर्ष में मिनिमम डिपॉजिट 250 रुपये और मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये तय की गई है. सुकन्या समृद्धि स्कीम में मैक्सिमम 15 साल तक निवेश किया जा सकता है। इसमें अकाउंट खोलने के लिए आपको पोस्‍ट ऑफिस जाकर फॉर्म लेना होगा।डॉक्यूमेंट के तौर पर आपके पास बेटी का बर्थ सार्टिफिकेट होना जरूरी है। साथ ही पैरेंट्स को भी आई पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट कोई भी डॉक्यूमेंट्स लगा सकते हैं। बैंक या पोस्ट ऑफिस से आपके डॉक्युमेंट्स का वेरिफिकेशन होने के बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा।यह खाताधारकों के लिए अच्‍छी खबर है. पुराने नियमों के अनुसार, ऐसे डिफॉल्‍ट खातों पर पोस्‍ट ऑफिस सेविंग्‍स अकाउंट के लिए लागू दर से ब्‍याज मिलता था. सुकन्‍या समृद्धि खाते के मुकाबले डाकघर बचत खातों की ब्‍याज दर बहुत कम है. जहां अभी डाकघर बचत खातों की ब्‍याज दर 4 फीसदी है. वहीं, सुकन्‍या समृद्धि पर 7.6 फीसदी ब्‍याज मिलता है.
Continue Reading

देश

ई-श्रम कार्ड बनाने से पहले जाने इन नियम को ,जाने कैसे मिलेंगी फायदा

Published

on

By

भारत में एक बड़ी आबादी मजदूरों और कामगारों की है। इन कामगारों की आमदनी, दिहाड़ी मजदूरी पर टिकी होती है। इसके अलावा इन लोगों को मौसमी बेरोजगारी का भी सामना करना पड़ता है। इन कामगारों के पास अपने भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में कोई खास प्लान या योजना नहीं होती। इस कारण उम्र होने के बाद इन लोगों को आर्थिक स्तर पर कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। देश के श्रमिकों और कामगारों की इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने ई-श्रम कार्ड की शुरुआत की।

2 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है

इस कार्ड के कई फायदे हैं। इसको बनाने पर लाभार्थी को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 2 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है। अगर आप भी अपना ई श्रम कार्ड बनाने जा रहे हैं, तो कुछ नियमों को जान लेना लें। अगर आप इन नियमों को नहीं जानते हैं, तो शायद आपको ई-श्रम कार्ड का लाभ नहीं मिलेगा।

ई-श्रम कार्ड योजना को विशेष तौर पर असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए बनाया गया है। इस योजना का लाभ संगठित क्षेत्र से जुड़े लोग नहीं उठा सकते हैं। अगर आप संगठित क्षेत्र से आते हैं, तो ई श्रम कार्ड पर मिलने वाले लाभ का फायदा नहीं उठा पाएंगे।EPFO और ESIC के सदस्य ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

पीएफ खाताधारक भी अपना ई श्रम कार्ड नहीं बनवा सकते

पीएफ खाताधारक भी अपना ई श्रम कार्ड नहीं बनवा सकते हैं। उनके आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।ई-श्रम कार्ड को बनाने की प्रक्रिया काफी आसान है। इसमें आपको किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। आप आसानी से श्रम पोर्टल की वेबसाइट eshram.gov.in पर विजिट करके अपना ई-श्रम कार्ड बनवा सकते हैं।

Continue Reading

देश

आज से इंडिया गेट पर नहीं जलेगी अमर जवान ज्योति,50 साल बाद इंडिया गेट से ले जाई जाएगी अमर जवान ज्‍योति ;जानिए कहां और कौन सी ज्‍योति की जाएगी विलीन

Published

on

By

भारतीय सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इंडिया गेट पर जल रही अमर जवान ज्योति की लौ को एक समारोह के दौरान राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की लौ में मिलाया जाएगा. इस समारोह की अध्यक्षता एयर मार्शल बालभद्र राधा कृष्ण करेंगे. वे दोनों लौ को मिलाएंगे.कुछ दिन पहले देश के अलग-अलग हिस्सों से आई स्वर्णिम विजय वर्ष की मशाल को भी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की मशाल में मिलाया गया था.1971 के युद्ध के शहीदों की याद में हुई थी स्थापना अमर जवान ज्योति की स्थापना उन भारतीय सैनिकों की याद में की गई थी, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए थे. इस युद्ध में भारत की विजय हुई थी और बांग्लादेश का गठन हुआ था। 
फिलहाल यह एरिया सेंट्रल विस्‍टा प्रॉजेक्‍ट के निर्माण की वजह से बंद है।नैशनल वॉर मेमोरियल के अमर चक्र में भी अमर जवान ज्योति है। इंडिया गेट पर जल रही लौ को इसी में मर्ज किया जाना है। गणतंत्र दिवस परेड से पहले शहीदों को श्रद्धांजलि देने की परंपरा अब यहां शिफ्ट हो गई है। उससे इतर भी, अहम अवसरों पर सेना के वरिष्‍ठ अधिकारी यहां माल्‍यार्पण करते हैं।इंडिया गेट पर पिछले 50 साल से जल रही अमर जवान ज्योति 21 जनवरी यानी आज से यहां पर नहीं जलेगी. इसका विलय राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जल रही लौ में किया जाएगा। 
गणतंत्र दिवस से पहले ये फैसला लिया गया है.तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 26 जनवरी 1972 को इसका उद्घाटन किया था.बता दें कि ब्रिटिश सरकार ने पहले विश्व युद्ध और अफगान कैंपेन में शहीद हुए करीब 84 हजार सैनिकों की याद में इंडिया गेट बनाया था.जानिए नेशनल वॉर मेमोरियल के बारे में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक या नेशनल वॉर मेमोरियल इंडिया गेट के दूसरी तरफ केवल 400 मीटर की दूरी पर स्थित है। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 फरवरी 2019 को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का उद्घाटन किया था, जहां 25,942 सैनिकों के नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखे गए हैं.इस युद्ध स्मारक में 1947-48 के युद्ध से लेकर गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ संघर्ष तक शहीद हुए सैनिकों के नाम अंकित हैं. इनमें आतंकवादी विरोधी अभियान में जान गंवाने वाले सैनिकों के नाम भी हैं.सशस्त्र सेनाओं के सैनिकों की शहादत पर इससे पहले कोई राष्ट्रीय स्मारक नहीं था। 
Continue Reading
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

#Chhattisgarh खबरे !!!!

छत्तीसगढ़22 hours ago

नक्सलियों ने लगातार दुसरे दिन आगजनी की वारदात,9 ट्रैक्टर, 2 जेसीबी और ग्रेडर वाहन को किया आग के हवाले

कांकेर: जिले की महाराष्ट्र सीमा पर नक्सलियों ने लगातार दुसरे दिन आगजनी की वारदात को अंजाम देते 12 वाहनों को...

छत्तीसगढ़4 days ago

छत्तीसगढ़ के सुकमा में भारतीय सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,बीजापुर इलाके में चार माओवादियों की ढेर ; जवानों को बड़ी कामयाबी मिली

छत्तीसगढ़ के सुकमा में भारतीय सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। राज्य के बस्तर इलाके में दो...

छत्तीसगढ़7 days ago

छत्तीसगढ़ : डीपी शुक्ल उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय भकूर्रा नवापारा में 96 % बच्चों का कोविड टीकाकरण

15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों के लिए इन दिनों वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा है। इसमें स्कूलों...

छत्तीसगढ़1 week ago

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी में परिचारक पदों पर भर्ती प्रस्तावित शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थगित

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी में परिचारक पदों पर भर्ती के लिए प्रस्तावित शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थगित कर दी गई...

छत्तीसगढ़1 week ago

जवानों से भरी बस में हादसा : पुलिस जवानों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर ,हादसे में 20 पुलिसकर्मी घायल

पुलिस जवानों से भरी बस को शिवरीनारयण क्षेत्र में ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 20 पुलिसकर्मी घायल हुए...

#Exclusive खबरे

Calendar

January 2022
S M T W T F S
  1
2 3 4 5 6 7 8
9 10 11 12 13 14 15
16 17 18 19 20 21 22
23 24 25 26 27 28 29
30 31  

निधन !!!

Advertisement

Trending

  • जॉब6 days ago

    अच्छी खबर युवाओं के लिए : खाद्य सिविल आपूर्ति इंस्पेक्टर के 84 पदों पर भर्ती,जल्द करें अप्लाई ;ये रहीं योग्यता

  • जॉब6 days ago

    नौकरी पाने का सुनहरा अवसर : छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज विभाग में भर्ती, जल्द करे अप्लाई

  • जॉब5 days ago

    बैंक ऑफ बड़ौदा में नौक़री पाने का सुनहरा अवसर : बैंक में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती ,जल्द करे अप्लाई

  • जॉब5 days ago

    यहां निकली CISF में सिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 647 पदों पर बंपर भर्ती,जल्द करें अप्लाई

  • जॉब6 days ago

    सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका : BPSC लोक सेवा आयोग में भर्ती ,आवेदन प्रकिया आज से ;जल्द करें अप्लाई

  • जॉब5 days ago

    नौक़री पाने का सुनहरा अवसर : रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में विभिन्न पदों पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

  • Tech & Auto7 days ago

    टाटा मोटर्स : मिड-साइज़ एसयूवी कार ब्लैकबर्ड को पेश करने की तैयारी,एसयूवी कार क्रेटा को देगी टक्कर

  • जॉब4 days ago

    युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर : CISF में सिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों पर बंपर भर्ती,आवेदन 5 फरवरी तक ; मिलेगी अच्छी सैलरी

  • जॉब5 days ago

    इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में मार्केटिंग डिवीजन के तहत 570 पदों भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी

  • जॉब4 days ago

    नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर : 1925 पदों पर नवोदय विद्यालय ने बंपर भर्ति