देश - दुनिया
यूपी के 2.36 करोड़ किसानों के खाते में आज आएंगे 4720 करोड़
प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को देश के 9 करोड़ 75 लाख किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की अगली किस्त ट्रांसफर करेंगे. प्रधानमंत्री 19 हज़ार 500 करोड़ रुपये की राशि सीधे किसानों के खतों में ट्रांसफर करेंगे. इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 2.36 करोड़ किसानों के खाते में भी 4720 करोड़ रुपए की धनराशि ट्रांसफर की जाएगी. अगस्त, सितंबर, अक्टूबर और नवंबर महीने की क़िस्त के रूप में 2000 रुपए खातों में भेजे जाएंगे.
प्रधानमंत्री इस मौके पर एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड योजना के तहत कासगंज जिले के तीन लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे. जानकारी के अनुसार, कासगंज प्रशासन की ओर से किसान श्यामाचरण उपाध्याय और चंद्रभान एवं एग्रीकल्चरल इंफ्रास्ट्रक्चर कारोबारी राजा राव मुकुल मान सिंह को प्रधानमंत्री मोदी से संवाद करने के लिए चुना गया है. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में वर्चुअल प्लेटफार्म के माध्यम से जुड़ेंगे.
CM योगी ने जताया आभार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान सम्मान निधि की क़िस्त ट्रांसफर के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी देश के 9.75 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की अगली किस्त ₹19,500 करोड़ जारी करेंगे. किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करती इस योजना से उत्तर प्रदेश के करोड़ों अन्नदाता भी लाभान्वित हो रहे हैं. हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!’
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
किसान सम्मान निधि योजना से जो किसान अभी तक नहीं जुड़ सके हैं, वे pmkisan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. जिन किसानों का नाम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ा हुआ है वे अपनी क़िस्त की जानकारी अपने सम्बंधित खातों से कर सकते हैं. गौरतलब है कि अभी तक 8 किस्तों का भुगतान किया जा चुका है. इसके तहत साल में 2000-2000 की तीन किस्तों में किसानों के खातों में 6000 रुपए की धनराशि भेजी जाती है.
देश - दुनिया
बड़ी खबर: वर्ल्ड बैंक ने दी चेतावनी, कहा- यूक्रेन-रूस युद्ध के चलते दुनिया में आ सकती है आर्थिक मंदी, पढ़े पूरी खबर…
कई महीनों से रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है, जिसका असर दुनिया भर के देशों पर पड़ रहा है. कहीं खाद्य सामग्री को लेकर समस्या बढ़ रही है तो कहीं पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से लोग परेशान हैं. इसी कड़ी में वर्ल्ड बैंक ने वैश्विक मंदी के आने की चेतावनी दी है, जो बेहद चिंताजनक है. विश्व बैंक के प्रमुख डेविड मेलपास ने चेतावनी देते हुए कहा कि रूस के यूक्रेन पर हमले की वजह से वैश्विक आर्थिक मंदी का खतरा दुनिया भर में मंडराने लगा है. क्योंकि युद्ध के चलते खाद्य सामग्री, ऊर्जा और खाद के दामों में तेजी से उछाल आ रहा है. अमेरिका में आयोजित एक व्यापारिक कार्यक्रम में डेविड मेलपास ने कहा कि आर्थिक मंदी से कैसे बच सकते हैं, यह कह पाना मुश्किल है. चीन में कोरोना वायरस के चलते लगातार लॉकडाउन ने वैसे भी बाजार की गति को धीमा कर दिया है. उस पर रूस के यूक्रेन पर हमले ने स्थिति और खराब कर दिया है.
ऊर्जा के दोगुने दाम आर्थिक मंदी लाने में अहम
बीबीसी में प्रकाशित खबर के मुताबिक डेविड का कहना है कि ऊर्जा के दामों का दोगुना हो जाना आर्थिक मंदी लाने में अहम रहा है. पिछले महीने विश्व बैंक ने अपने वार्षिक आर्थिक वृद्धि के अनुमान को लगभग पूर्ण प्रतिशत घटाकर 3.2 कर दिया. जीडीपी यानी सकल घरेलू उत्पाद आर्थिक वृद्धि मापने के अहम तरीकों में से एक है. इससे आसानी से पता लगाया जा सकता है कि आर्थिक स्थिति कितनी बेहतर या बदतर है. इसलिए अर्थशास्त्री और केंद्रीय बैंक इस पर बारीकी से नजर रखते हैं. इससे व्यापार जगत को यह अनुमान लगाने में मदद मिलती है कि कब ज्यादा श्रमिकों को रखना है या निवेश करना है या कब उसे कम करना है. सरकार भी टैक्स से लेकर खर्च तक सभी फैसले इसी के आधार पर लेती है. ब्याज दरों को कम करना है या बढ़ाना है, इस पर विचार करने में भी यह एक अहम कुंजी है.
उर्वरक, खाद्य सामग्री और ऊर्जा की हो रही कमी
डेविड मेलपास का कहना है कि कई यूरोपियन देश अब भी तेल और गैस के लिए रूस पर निर्भर हैं. जबकि पश्चिमी देश ऊर्जा के मामले में रूस पर अपनी निर्भरता को कम करने की योजना पर आगे बढ़ रहे हैं. डेविड एक और कार्यक्रम में यह बात दोहरा चुके हैं कि रूस का गैस की आपूर्ति कम करना मंदी का कारण बन सकता है. इसके पहले ऊर्जा की बढ़ी कीमतें जर्मनी पर अतिरिक्त भार डाल ही रही थीं जो यूरोप की सबसे बड़ी और दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. इसके अलावा विकासशील देश भी उर्वरक, खाद्य सामग्री और ऊर्जा की कमी से जूझ रहे हैं.
चीन में लॉकडाउन से पड़ रहा प्रभाव
मेलपास ने कहा कि चीन के बड़े शहरों में लग रहे लॉकडाउन ने पहले ही दुनिया को चिंता में डाल रखा है. शंघाई जैसे आर्थिक, निर्माणकर्ता और शिपिंग हब में लॉकडाउन लगने से दुनिया पर मंदी का प्रभाव पड़ रहा है. चीन रूस के हमले से पहले ही रियल एस्टेट में हो रहे संकुचन से गुजर रहा था, जिसने चीन की आर्थिक वृद्धि पर पहले ही गहरा असर डाला हुआ था. उसके बाद कोरोना की लहर ने हालत और खराब कर दी है. रिपोर्ट बताती है कि चीन के कुछ प्रांतों में महज 30 फीसद ही व्यापार हो रहा है. इसने पूरे देश को आर्थिक मंदी का शिकार बना दिया है. जिसका असर दुनिया पर भी पड़ रहा है.
देश - दुनिया
बड़ी खबर: टमाटर ने लगाई सेंचुरी 20-30 रुपए तक बिकने वाला टमाटर 50 रुपए तक पहुँचा…
बढ़ती महंगाई के बीच टमाटर भी लाल हो गया है। दो हफ्ते पहले तक 20-30 रुपए तक बिकने वाला टमाटर अभी औसतन 50 रुपए और दक्षिण के राज्यों में 100 रुपए प्रति किलो से ऊपर बिक रहा है। दिल्ली की आजादपुर मंडी में टमाटर कारोबारी संघ के अध्यक्ष अनिल मल्होत्रा ने बताया, राजस्थान व गुजरात से आने वाला टमाटर खत्म होने के कगार पर है।
UP व हरियाणा में भीषण गर्मी से फसल खराब हुई
UP व हरियाणा में भीषण गर्मी से फसल खराब हुई है। दूसरी तरफ महाराष्ट्र के कोल्हापुर और आसपास प्री-मानसून की भारी बारिश के चलते सब्जियों की तुड़ाई बड़े पैमाने पर घटी है। टमाटर की जो थोड़ी-बहुत आवक हो रही है, उसका बड़ा हिस्सा दक्षिण के शहरों में जा रहा है, जहां भाव 100 रुपए प्रति किलो से ऊपर निकल गए हैं।
गर्मी के बाद टमाटर की पैदावार 200 लाख टन से कम होने की आशंका
कृषि मंत्रालय के पहले अग्रिम अनुमान के मुताबिक, फसल वर्ष 2021-22 में 203 लाख टन टमाटर पैदा हो सकता है, जो फसल वर्ष 2020-21 के 211 लाख टन से कम है। ये अनुमान भीषण गर्मी पड़ने से पहले का है। गर्मी के बाद अब टमाटर की पैदावार 200 लाख टन से कम होने की आशंका है।
जुलाई से राहत की संभावना
अनिल मल्होत्रा ने कहा, जुलाई के पहले हफ्ते से टमाटर के भाव गिरने शुरू हो सकते हैं। तब तक महाराष्ट्र में फसल की दोबारा हार्वेस्टिंग शुरू हो जाएगी। UP और हरियाणा में स्थिति भी सुधर जाएगी।
देश - दुनिया
SHARE MARKE : शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट के साथ 53,749 पर हुआ बंद, निफ्टी 99 अंक फिसला…
उतार-चढ़ाव से भरे कारोबार के बीच बेंचमार्क इंडेक्स में शुरुआती बढ़त दिखी, लेकिन थोड़ी देर बाद ही इसमें गिरावट हो गई। लगातार तीसरे दिन निफ्टी 16,100 के नीचे बंद हुआ। सेंसेक्स 303.35 अंक या 0.56% नीचे 53,749.26 पर और निफ्टी 99.40 अंक या 0.62% नीचे 16,025.80 पर बंद हुआ। लगभग 696 शेयरों में तेजी, 2548 शेयरों में गिरावट और 109 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
एशियन पेंट्स, अडाणी पोर्ट्स, डिविस लैब्स, UPL और TCS निफ्टी पर टॉप पर रहे, जबकि बढ़त वाले स्टॉक्स में NTPC, HDFC लाइफ, SBI लाइफ इंश्योरेंस, HDFC और भारती एयरटेल शामिल रहे।
बैंक को छोड़कर, सभी सेक्टोरल इंडेक्स जैसे ऑयल और गैस, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गूड्स में गिरावट रही। वहीं IT इंडेक्स में 1-3% की गिरावट रही। BSE का मिडकैप इंडेक्स 1.9% और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.9% टूटा।
ग्लोबल मार्केट के मिले जुले संकेतों के बीच इंडियन शेयर बाजार का निफ्टी 16,200 के आसपास बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स 287.85 अंक या 0.53% ऊपर 54,340.46 पर और निफ्टी 88.70 अंक या 0.55% ऊपर 16,213.90 पर रहा। लगभग 1,178 शेयरों में तेजी आई, 459 शेयरों में गिरावट आई और 81 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। भारतीय रुपया बुधवार को मामूली बढ़त के साथ 77.52 प्रति डॉलर पर खुला, जबकि मंगलवार को यह 77.58 के स्तर पर बंद हुआ।
मिडकैप और स्मॉलकैप में मामूली गिरावट
BSE का मिडकैप 430.49 पॉइंट की गिरावट के साथ 21,829.06 पर बंद हुआबैंक और फाइनेंशियल सर्विस में बढ़त
सेक्टोरल इंडेक्स के 11 इंडेक्स में से 3 में बढ़त और 8 में गिरावट है। मामूली बढ़त वाले इंडेक्स में बैंक, फाइनेंशियल सर्विस और प्राइवेट बैंक शामिल रहे। वहीं IT में सबसे ज्यादा 3.38% की गिरावट रही। 2% से ज्यादा गिरावट वाले इंडेक्स में मीडिया, PSU बैंक और रियल्टी हैं। वहीं FMCG, मेटल, फार्मा और ऑटो में मामूली गिरावट है।
-
जॉब6 days ago
हेड कॉन्स्टेबल की बंफर भर्ती,जानें आवेदन की तिथि और शैक्षणिक योग्यता
-
जॉब6 days ago
PWD में निकली बड़ी भर्ती,जानें शैक्षणिक योग्यता और आवेदन की तिथि…
-
जॉब6 days ago
डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर निकली भर्ती,आवेदन का अंतिम मौक़ा 22 मई
-
जॉब7 days ago
CRPF में डिप्टी कमांडेंट की निकली बंपर भर्ती, मिलेगी इतनी सैलरी.. जाने क्या है आवेदन की अंतिम तिथि और शैक्षणिक योग्यता…
-
जॉब6 days ago
यूपीएससी ने असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट प्रोफेसर समेत विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, जल्द ही करे आवेदन..
-
जॉब5 days ago
असिस्टेंट प्रोफेसर समेत विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, जल्द ही करे आवेदन..
-
जॉब6 days ago
यूपीएससी ने असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट प्रोफेसर समेत विभिन्न पदों पर निकाली भर्तीया, जाने सैलरी, शैक्षणिक योग्यता, व अन्य महत्वपूर्ण जानकारिया..
-
जॉब5 days ago
PWD में निकली बड़ी भर्ती,जानें शैक्षणिक योग्यता और आवेदन की तिथि…
-
जॉब4 days ago
हेड कॉन्स्टेबल की बंफर भर्ती,जानें आवेदन की तिथि और शैक्षणिक योग्यता
-
ज्योतिष6 days ago
Vastu Tips: घर की दीवारों पर इस दिशा में भूलकर भी न लगाये घडी, नही तो हो सकती है परेशानी.. जाने इसे सही दिशा में लगाने के उपाये…
You must be logged in to post a comment Login