नवागढ़ CMO के घर में पराई महिला? रात में मारपीट और प्रदर्शन!
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के करीबी क्षेत्र बेमेतरा से एक हैरान करने वाली खबर आ रही है। बेमेतरा जिले के नवागढ़ नगर पंचायत CMO के सरकारी आवास के सामने वहां के रहवासी इस समय प्रदर्शन के मूड में हो-हल्ला कर रहे हैं। हो-हल्ला के पीछे असली वजह क्या है, जानने के लिए खबर आगे पढ़िए। बेहद भरोसेमंद सूत्रों का दावा है कि CMO यमन देवांगन कथित रूप से शाम को नशे की हालत में घर लौटते हैं। लेकिन आज के बखेड़े की वजह केवल उनकी नशे की आदत भर नहीं है। आज CMO न सिर्फ नशे की हालत में लौटे, बल्कि आरोप तो ये भी है कि उन्होंने कुछ ग्रामीणों के साथ मारपीट भी की है।
आरोप सिर्फ मारपीट का भी नहीं है, बल्कि किसी महिला को सरकारी आवास में अवैधानिक तरीके से लाने का चारित्रिक लांछन भी उनके ऊपर लगाया जा रहा है। घटनास्थल के मौजूदा हालात के बारे में जानकारी मिली है कि रात साढ़े 11 बजे तक ग्रामीणों का हो-हल्ला CMO के सरकारी आवास के सामने जारी रहा। जहां तक मारपीट की बात आई है, पुलिस ने इस संबंध में अपनी जांच पूरी नहीं की है। चर्चा ऐसी भी है कि मारपीट CMO यमन देवांगन ने नहीं, उनके साथ मौजूद कुछ अन्य लोगों ने की है। बहरहाल मौके पर पुलिस मौजूद है, लेकिन वह भीड़ को कंट्रोल करने में जुटी है। अभी तक किसी के भी खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने अथवा गिरफ्तारी संबंधी कोई सूचना नहीं है। पुलिस हालात को काबू में करने का प्रयास कर रही है।
amazing amazing
HORROR MOVIES TO WATCH: एशिया की ऐसी 5 सबसे डरावनी फिल्मे जिसे देखने के बाद आपके छुट जायेगे पीसने, नही रह पायेंगे घर पर अकेले…
डर सबको लगता है। गला सबका सूखता है। हॉरर सिनेमा का वह जॉनर है, जिसको लेकर हर साल रोंगटे खड़े कर देने वाली सैकड़ों कहानियां पर्दे पर हर साल दिखाई जाती हैं। आपने भी बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की ऐसी कई हॉरर फिल्में देखी होंगी, जिसके बाद अंधेरे में एक कमरे से दूसरे कमरे जाने में रूह कांप जाती होगी। ऐसी फिल्में जिन्हें देखने के बाद अकेलेपन में कई बार ऐसा लगा होगा कि दूर कहीं से कोई आवाज आ रही है। ओटीटी की दुनिया में भी हॉरर फिल्मों की लंबी-चौड़ी वॉचलिस्ट मौजूद है। लेकिन आज यहां चर्चा बॉलीवुड या हॉलीवुड के हॉरर फिल्मों की नहीं हो रही है। आज हम उन पांच एशियन हॉरर फिल्मों का जिक्र करने वाले हैं, जिसने कोरिया से लेकर मलेशिया तक दर्शकों को इतना डराया कि उनकी हालत पतली हो गई। ये सभी फिल्में ओटीटी पर मौजूद हैं। तो अगली बार जब रात के अंधेरे में आप अकेले बैठे तो इन पांच फिल्मों को जरूर देखिएगा। डराने की गारंटी हमारी है। बाकी डरना तो आपको है।
इंडोनेशिया में बनी Horror Film ‘द थर्ड आई’ यानी की तीसरी आंख, ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर मौजूद है। साल 2017 में रिलीज इस फिल्म की कहानी दो बहनों की है। माता-पिता की मौत के बाद दोनों बहनें अपने बचपन के घर में लौटती हैं। दोनों जब वहां पहुंचती हैं तो अजीब घटनाएं होनी शुरू होती हैं। फिर भूत दिखते हैं, जिन्हें बदला चाहिए। दिलचस्प है कि ये भूत सिर्फ छोटी बहन को दिखाई देते हैं। यह इंडोनेशिया की सबसे पॉप्युलर हॉरर फिल्म में से एक है।
2. मे द डेविल टेक यू
इंडोनेशिया में ही बनी यह दूसरी हॉरर फिल्म है, जिसे वहां के दर्शकों ने खूब पसंद किया है। साल 2018 में रिलीज हुई यह फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। ‘मे द डेविल टेक यू’ देखने वाले लोगों का दावा है इस फिल्म ने उन्हें कई रातों तक चैन से सोने नहीं दिया। कहानी एक युवा लड़की की है जो एक वीरान पड़े घर में पहुंचती है। साथ में उसकी सौतेली बहन भी है। पिता की मौत होने वाली है। वह बीमार हैं और बिस्तर पर अपने आखिरी दिन गिन रहे हैं। इसी बीच इन बहनों को उस वीरान घर के बारे में कुछ ऐसे राज पता चलते हैं, जो उनके परिवार के लिए तबाही का कारण बन सकता है।
3. सवाहा: द सिक्स्थ फिंगर
‘सवाहा’ एक कोरियन हॉरर फिल्म है, जो 2019 में रिलीज हुई है। हालांकि, इसे पूरी तरह से हॉरर भी नहीं कह सकते, क्योंकि इसमें थ्रिलर वाला एंगल भी है। फिल्म की कहानी में एक पुलिस अफसर है, जो लगातार हो रही हत्याओं के कारण और हत्यारे की खोज में लगा हुआ है। इस कहानी में एक पादरी है। पुलिस अफसर को शक है कि यह पादरी ही धर्म में अंधे लोगों के बीच भ्रम फैलाकर यह सब अंजाम दे रहा है। हालांकि, कहानी में आगे कुछ ऐसी घटनाएं हैं, जो रोंगटे खड़े कर देती हैं।
4. द 8th नाइट
साल 2021 में रिलीज कोरियन फिल्म The 8th Night भी हॉरर के साथ-साथ थ्रिलर है। यह फिल्म डराती तो है ही, साथ ही धार्मिक अंधभक्ति के ठगों को भी बेनकाब करती है। फिल्म एक बौद्ध भिक्षु के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक ऐसी आत्मा के पीछे है जो कथित तौर पर इंसानों के पीछे है। यह सीरीज भी नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
साल 2016 में रिलीज फिल्म ‘मुनाफिक’ बीते 10 साल में मलेशिया की सबसे बेहतरीन हॉरर फिल्म मानी जाती है। इसी का सीक्वल है ‘मुनाफिक 2’ जो 2018 में रिलीज हुई थी। नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म अवेलबल है। इसके तीसरे पार्ट की भी तैयारी चल रही है। कहानी एक मुसलमान वैद्य की है। इसी कड़ी में उसका पाला एक महिला की आत्मा से पड़ता है।
Tech & Auto
मारुति सुजुकी की अपकमिंग प्रीमियम SUV ग्रैंड विटारा की बुकिंग हुई शुरू, जल्द ही करे बुकिंग, बुकिंग अमाउंट 11,000 रु..
मारुति सुजुकी ने सोमवार को अपनी अपकमिंग प्रीमियम SUV ग्रैंड विटारा की बुकिंग शुरू कर दी। नई एसयूवी 20 जुलाई को अनवेल होगी। ग्राहक ग्रैंड विटारा को किसी भी नेक्सा शोरूम में या इसकी वेबसाइट पर लॉग इन करके प्री-बुक कर सकते हैं। बुकिंग अमाउंट 11,000 रुपए है।
ग्रैंड विटारा का सीधा मुकाबला टोयोटा अर्बन क्रूजर हायरायडर से होगा, जिसे पिछले महीने अनवेल किया गया था। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस से भी होगा। इससे पहले मारुति सुजुकी ने विटारा ब्रेजा को ‘ब्रेजा’ नाम से रिलॉन्च किया था। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7,99,000 रुपए है।
10-11 लाख हो सकती है शुरुआती कीमत
इसे 10-11 लाख की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है। ग्रैंड विटारा का प्रोडक्शन अगस्त महीने में शुरू होने की उम्मीद है। हायराइडर की तरह ही इसमें मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड इंजन हो सकता है। इसका प्रोडक्शन कर्नाटक के बिदादी प्लांट में किया जाएगा।
मारुति ग्रैंड विटारा फीचर्स
2022 ग्रैंड विटारा एसयूवी में HyRyder जैसे फीचर हो सकते हैं। ऐसी भी उम्मीद है कि यह नए एक्सटीरियर शेड और स्पोर्ट एक्सटीरियर लुक में नजर आएगी। ग्रैंड विटारा में नौ-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, हेड्स-अप-डिस्प्ले, वेन्टिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जर, इलेक्ट्रिक सनरूफ और लेदरेट अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स हो सकते हैं।
Tech & Auto
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की Honda की 2 नई एसयूवी कार, जाने क्या है इसकी कीमत एवं अन्य फीचर्स
Honda 3RA की टक्कर भारतीय बाजार में Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Astor, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq, Nissan Kicks जैसी कारों से होगी. इसके अलावा यह कार टोयोटा की आने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी टोयोटा हाइराइडर और मारुति विटारा से भी टक्कर लेगी.
कार्स (Honda Cars) भारतीय बाजार के लिए दो एसयूवी मॉडल्स पर काम कर रही है. कंपनी की एक कॉम्पैक्ट एसयूवी अगले साल के मध्य तक लॉन्च होगी. वहीं कंपनी एक नई 5 सीटर पर भी काम कर रही है जिसे 3RA कोडनेम दिया गया है. यह एसयूवी 2024 की शुरुआत में लॉन्च होगी.
इन कारों से होगी टक्कर
Honda 3RA की टक्कर भारतीय बाजार में Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Astor, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq, Nissan Kicks जैसी कारों से होगी. इसके अलावा यह कार टोयोटा की आने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी टोयोटा हाइराइडर और मारुति विटारा से भी टक्कर लेगी. इस कार में होंडा सिटी सिडैन वाले इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है. i-VTEC और i-DTEC इंजन से ग्राहकों को बेहतर फ्यूल एफिसिएंशी मिलेगी. इस कार में होंडा का नया इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म और लेटेस्ट टचस्क्रीन इंटरफेस और कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आ सकती है.
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में तेज होगी जंग, 5 नई कोरियन कारों की होने वाली है एंट्री
होंडा की कॉम्पैक्ट एसयूवी 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आ सकती है. होंडा अमेज और होंडा सिटी भारत में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें हैं. अब जबकि ज्यादातर कार निर्माता कंपनियां एसयूवी सेगमेंट की ओर बढ़ रही हैं ऐसे में होंडा भी इस सेगमेंट में अपना फुटहोल्ड मजबूत करना चाहती है. यह देखना दिलचस्प होगा कि होंडा की कारों को इस सेगमेंट में बायर्स का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.
-
Tech & Auto5 days ago
MINI PORTABLE WASHING MACHINE: मार्केट में उतारते ही तेजी से बिक रही ये मिनी पोर्टेबल वाशिग मशीन, जाने क्या है इसकी कीमत…
-
व्यापर4 days ago
एचडीएफसी का इंतजार खत्म ! होने जा रहा है विलय,जानें अब कस्टमर्स पर क्या पड़ेगा असर
-
Tech & Auto3 days ago
MINI PORTABLE WASHING MACHINE: मार्केट में उतारते ही तेजी से बिक रही ये मिनी पोर्टेबल वाशिग मशीन, जाने क्या है इसकी कीमत…
-
Tech & Auto5 days ago
TVS ने लॉन्च किया यह जबरदस्त बाइक, जिसे देखे आप रह जायेंगे हैरान, देखे क्या है इसकी कीमत और बेहतरीन फीचर्स…
-
व्यापर6 days ago
एचडीएफसी का इंतजार खत्म ! होने जा रहा है विलय,जानें अब कस्टमर्स पर क्या पड़ेगा असर
-
देश4 days ago
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : जल्द मिलने वाली है तीन-तीन खुशखबरी,पढ़िये पूरी खबर
-
जॉब3 days ago
नवोदय विद्यालय समिति में निकली बंपर भर्ती, मिलेगी 2 लाख तक सैलरी, उम्मीदवार जल्द करे आवेदन…
-
मनोरंजन6 days ago
Crosses Limit : फैशन की सारी हदों को पार कर निकल पड़ी सिर्फ ब्रा पहनकर घूमने ,एक्ट्रेस पर चढ़ा बोल्डनेस का ऐसा खुमार…पढ़िये खबर
-
व्यापर2 days ago
एचडीएफसी का इंतजार खत्म ! होने जा रहा है विलय,जानें अब कस्टमर्स पर क्या पड़ेगा असर
-
Tech & Auto1 day ago
MINI PORTABLE WASHING MACHINE: मार्केट में उतारते ही तेजी से बिक रही ये मिनी पोर्टेबल वाशिग मशीन, जाने क्या है इसकी कीमत…
You must be logged in to post a comment Login