देश - दुनिया
बच्चे के दूध में मिला दिया ब्लीच ,कुछ घंटे चैन से सोना चाहती थी मां, मुश्किल से बची जा
ऑस्ट्रेलिया में एक मां ने ही अपने नवजात बच्चे को जान से मारने की कोशिश की, वो भी सिर्फ इसलिए कि वह कुछ घंटे चैन की नींद सोना चाहती थी. उसने बच्चे की फीडिंग ट्यूब में ब्लीच मिला दिया. हालांकि, गनीमत रही कि बच्चे की जान बच गई. बच्चा फिलहाल अपने दादा-दादी के पास है.
बच्चा यदि परेशानी में हो तो मां चैन से सो तक नहीं पाती, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली एक महिला ने महज नींद की खातिर अपने नवजात की जान लेने की कोशिश की. महिला ने बच्चे की फीडिंग ट्यूब में ब्लीच मिला दिया, ताकि वो रात में आराम से सो सके. गनीमत रही कि बच्चे की जान बच गई. फिलहाल यह मामला अदालत में चल रहा है.
Premature पैदा हुआ था बच्चा
‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में रहने वालीं 26 वर्षीय ब्रुक एवलिन लुकास पर अपने बच्चे को जान से मारने की कोशिश का आरोप है. बच्चा शोर करके नींद खराब न करे, केवल इसलिए ब्रुक ने उसकी फीडिंग टयूब में ब्लीच मिला दी थी. बच्चा फिलहाल अपने दादा-दादी की देखरेख में है. दरअसल, बच्चा 14 सप्ताह पहले ही पैदा हो गया था. इस वजह से वो काफी कमजोर था और उसे ट्यूब के जरिए खाना दिया जा रहा था.
बड़ी बेटी पर लगा दिया था आरोप
मां ब्रुक एवलिन लुकास को बच्चे पर ज्यादा ध्यान देना पड़ रहा था. इस वजह से कई बार उसकी नींद पूरी नहीं हो पाती थी. एक दिन मां ने चैन से सोने के लिए बच्चे की फीडिंग ट्यूब में क्लीनिंग डिटर्जेंट मिला दिया. इसके बाद उसने देखा कि बच्चे की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है. उसे उल्टी और दौरे पड़ रहे हैं. तब आरोपी ने इमरजेंसी सर्विस को कॉल किया. मां ने अपना जुर्म छिपाने के लिए पुलिस से झूठ बोला कि नवजात की बड़ी बहन ने ऐसा किया.
देश - दुनिया
मनी लॉन्ड्रिंग केस: एनसीपी नेता एकनाथ खडसे को राहत, कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई अंतरिम रोक
ईडी ने आरोप लगाया है कि चौधरी और खडसे ने पुणे के पास भोसारी में 3.75 करोड़ रुपये में सरकारी जमीन खरीदी थी जबकि उसकी असल कीमत 31.01 करोड़ रुपये थी। अभियोजन का कहना है कि एकनाथ खडसे ने इस सौदे के लिए राजस्व मंत्री के तौर पर अपने पद का दुरुपयोग किया।
मनी लॉन्ड्रिंग केस में एनसीपी नेता एकनाथ खडसे को राहत मिली है। कोर्ट ने गिरफ्तारी पर एक सप्ताह के लिए अंतरिम सुरक्षा प्रदान कर दी है। 2016 के पुणे जमीन सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में विशेष अदालत ने उन्हें समन जारी करके अपने समक्ष पेश होने का निर्देश दिया था। न्यायाधीश एन डब्ल्यू साम्ब्रे की एकल पीठ ने खडसे को निर्देश दिया कि वह नियमित जमानत के लिए विशेष पीएमएलए (धनशोधन रोकथाम कानून) अदालत के पास जाए। अदालत ने खडसे की अग्रिम जमानत याचिका पर यह फैसला सुनाया। खडसे के वकील शिरीष गुप्ते ने दलील दी कि मामले में एक आरोप पत्र पहले ही दाखिल किया जा चुका है और जांच के दौरान उन्हें कभी गिरफ्तार नहीं किया गया।इस महीने की शुरुआत में विशेष अदालत ने खडसे को समन जारी करके अपने समक्ष पेश होने का निर्देश दिया था। उसने मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दाखिल आरोप पत्र का संज्ञान लेने के बाद यह समन जारी किया था। ईडी की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने गुरुवार को तर्क दिया कि खडसे को नियमित जमानत के लिए विशेष अदालत के पास जाना होगा।न्यायिक हिरासत में हैं खडसे का दामाद-
न्यायाधीश साम्ब्रे ने कहा, ‘याचिकाकर्ता नियमित जमानत या अग्रिम जमानत के लिए आज से एक सप्ताह के भीतर विशेष अदालत में याचिका दायर करे। विशेष अदालत याचिकाकर्ता को एक सप्ताह तक हिरासत में नहीं लेगी और जमानत याचिका पर शीघ्र सुनवाई करेगी।’ खडसे से अलावा उनकी पत्नी मंदाकिनी और दामाद गिरीश चौधरी के नाम भी आरोपपत्र में शामिल किए हैं।चौधरी को कुछ महीने पहले इस मामले में गिरफ्तार किया गया था और अब वह न्यायिक हिरासत में है।जमीन खरीदने में धोखाड़ी का मामला
ईडी ने आरोप लगाया है कि चौधरी और खडसे ने पुणे के पास भोसारी में 3.75 करोड़ रुपये में सरकारी जमीन खरीदी थी जबकि उसकी असल कीमत 31.01 करोड़ रुपये थी। अभियोजन का कहना है कि एकनाथ खडसे ने इस सौदे के लिए राजस्व मंत्री के तौर पर अपने पद का दुरुपयोग किया। खडसे ने इस विवाद के बाद जून 2016 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली तत्कालीन राज्य सरकार में राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अक्तूबर 2020 में भाजपा छोड़ दी थी और वह एनसीपी में शामिल हो गए थे।
देश - दुनिया
प्रेगनेंट महिला ने अपने लिए मंगाई शर्ट, जब डिलीवर हुई तो इसमें समा गया पूरा परिवार !
प्रेगनेंसी के दौरान हर महिला अपने लिए आरामदेह कपड़े चुनना चाहती है. ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग से बेहतर ऑप्शन और क्या हो सकता है? यूनाइटेड किंगडमके हैंपशायर की रहने वाली स्टेफनी बोवी ने अपने लिए मैटर्निटी नाइटशर्ट मंगाई, ताकि वे आराम से सो सकें, लेकिन जब ये शर्ट डेलिवर हुई तो एक नहीं दो-तीन लोगों के लिए काफी थी.
38 साल की स्टेफनी पहले से ही एक बच्चे की मां हैं और दूसरी प्रेगनेंसी में उन्होंने आरामदेह पहनावे के लिए PrettyLittleThing ब्रांड की मैटर्निटी नाइटशर्ट मंगवाई थी. हॉस्पिटल बैग में रखने के लिए उन्होंने जब ये शर्ट ऑनलाइन देखी, तो उन्हें इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि इसका साइज़ इतना ज्यादा बड़ा होगा, कि उनके साथ-साथ, उनके पति और 3 साल का बच्चा भी इसमें शिफ्ट हो जाएगा.
Instagram और Reality में इतना फर्क !
5 फीट 2 इंच लंबी रीजनल सेल्स केयर होम मैनेजर ने मज़ेदार फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए बताया कि सोशल मीडिया और सच्चाई में इतना ज्यादा फर्क होता है. 37 हफ्ते की प्रेगनेंट स्टेफनी ने मैटर्निटी शर्ट के अंदर अपने पूरे परिवार के शिफ्ट करके अपनी फोटो खिंचवाई. सोचिए एक शर्ट के अंदर खुद स्टेफनी, उनके 6 फीट 2 इंच लंबे पति और 3 साल की बेटी भी आ गया. सोशल मीडिया पर अपनी फोटो पोस्ट करने के बाद उन्होंने अपनी ओवरसाइज्ड शर्ट वापस कर दी और इसका रीफंड भी ले लिया.
Family Size देख दंग हुईं स्टेफनी
स्टेफनी बताती हैं कि उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी के दौरान 18 किलोग्राम वेट गेन कर लिया था. उन्हें जो शर्ट मिली, वो एक आदमी के लिए नहीं, बल्कि फैमिली साइज़ थी. इसमें घुसने के बाद न तो स्टेफनी के हाथ का पता था न ही उनके बेबी बंप का. जब उन्होंने इससे सोशल मीडिया पर शेयर किया, तो उनके दोस्तों ने हंसना शुरू कर दिया. स्टेफनी बताती हैं कि वे मैटर्निटी शर्ट को ऑर्डर करने के बाद उसका बेसब्री से इतज़ार कर रही थीं. हालांकि मीडियम साइज़ शर्ट के इतने बड़े होने की उम्मीद उन्हें बिल्कुल भी नहीं थी.
देश - दुनिया
छात्र की हत्या करने वाले आरोपी टीचर ने खुद ही फर्श से साफ किए थे खून के धब्बे
सालासर थाना इलाके के कोलासर गांव के निजी स्कूल में होमवर्क नहीं करने पर सातवीं के छात्र को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार देने वाले शिक्षक मनोज ने घटनास्थल से सबूत मिटाने के भी प्रयास किये थे. शिक्षक ने जिस निर्दयता से 13 वर्षीय बालक गणेश को पीटा था उससे वह लहूलुहान होकर बेहोश हो गया था. इस पर बाद में आरोपी शिक्षक मनोज ने खुद ही फर्श से खून के निशान साफ किए थे. बाद में पुलिस केस के डर से वह घायल गणेश को निजी अस्पताल ले गया. वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक छात्र गणेश के पिता ने बताया की स्कूली बच्चों ने उसको बताया कि मारपीट में गणेश को बहुत ज्यादा खून आया था. गणेश के पिता के अनुसार बाद में आरोपी शिक्षक मनोज लहूलुहान बालक गणेश जबरदस्ती जिद करके सालासर के निजी अस्पताल लेकर गया. उस वक्त वह भी कार में मौजूद था. आरोपी टीचर ने जिद करते हुए कहा था सालासर के बालाजी हॉस्पिटल में ही लेकर चलना है. बालाजी हॉस्पिटल में चिकित्सकों ने गणेश की बॉडी को पंप किया लेकिन उसने कोई रेस्पॉस नहीं दिया. बाद में डॉक्टर ने कहा कि बच्चा पहले से ही मृत है.
शिक्षक ने छात्र को जमीन पर पटक-पटककर मारा था
उल्लेखनीय है कि बालक गणेश कोलासर के एक निजी स्कूल में सातवीं में पढ़ता था. होमवर्क नहीं करके नहीं ले जाने पर बुधवार को स्कूल में शिक्षक मनोज ने उसे कदर पीटा की उसकी मौत हो गई. इस संबंध में गणेश के पिता ने शिक्षक ओमप्रकाश के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है. ओमप्रकाश कोलासर का ही रहने वाला है. प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि गणेश बीते 15 दिनों में तीन-चार बार शिक्षक मनोज के दुर्व्यवहार की शिकायत अपने पिता से कर चुका था. उसने अपने पिता को बताया था कि शिक्षक मनोज उसके साथ लगातार मारपीट करता है. उसके बाद बुधवार को शिक्षक मनोज ने गणेश की जमीन पर पटक-पटककर पीटा जिससे उसकी मौत हो गई.
-
देश - दुनिया6 days ago
EPF मेंबर को फ्री मिलती है 7 लाख रुपये की सुविधा, जानें कैसे
-
देश - दुनिया6 days ago
गर्म पानी के साथ मिलाएं ये चीजें और करें सेवन, पेट और हार्ट रहेगा स्वस्थ
-
छत्तीसगढ़4 days ago
हेल्थ डिपार्टमेंट में बंपर भर्तियां, 22 अक्टूबर आवेदन की अंतिम तारीख
-
जॉब5 days ago
इंडियन नेवी भर्ती, ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 02 नवंबर
-
देश - दुनिया6 days ago
यूरिक एसिड के मरीज अपनी डाइट में शामिल करें ये चीजें, जोड़ों के दर्द और सूजन से मिल सकती है राहत
-
देश - दुनिया2 days ago
बचपन का प्यार’ भूल दोस्त के साथ पत्नी ने बनाये शारीरिक संबंध
-
देश - दुनिया2 days ago
100 रुपये के करीब पहुंचा टमाटर का भाव, जानिए क्या है प्याज की कीमत?
-
देश - दुनिया2 days ago
जानी मानी एक्ट्रेस का निधन, फर्श पर गिरी और चली गई जान
-
देश - दुनिया2 days ago
बैंक ऑफ इंडिया में ग्रेजुएट, 10वीं और आठवीं पास के लिए नौकरियां, देखें सैलरी और योग्यता
-
देश - दुनिया2 days ago
इस सप्ताह 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
You must be logged in to post a comment Login