Connect with us

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान 40 किलो विस्फोटक बरामद किया

Published

on

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकी एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है. कठुआ जिले में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान 40 किलो विस्फोटक बरामद किया है. सुरक्षाबलों ने कठुआ के दिलावल इलाके के देवल गांव में यह विस्फोटक बरामद किया है. सुरक्षाबल अब यह जानने में जुटे हैं कि यह विस्फोट किस मकसद के लिए लाया गया था.

बता दें जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद घाटी में फिर आतंकी सक्रिय हो रहे हैं. कश्मीर में आतंकियों को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी रिपोर्ट दी है. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर में 237 आतंकवादी सक्रिय हैं. इसमें 166 स्थानीय आतंकी जबकि 107 पाकिस्तानी आतंकी हैं.

घाटी में सबसे ज्यादा 112 आतंकी लश्कर ए तैयबा और 100 आतंकी हिज़्बुल मुजाहिद्दीन के हैं. आतंकी संगठन जैश के 59 और अल बदर ग्रुप के 3 आतंकी सक्रिय हैं. इनमें से 158 आतंकी दक्षिण कश्मीर, 96 आतंकी उत्तरी कश्मीर और मध्य कश्मीर में 19 आतंकी बड़े हमले की साज़िश रच रहे हैं.

पाकिस्तान लगातार कर रहा है संघर्ष विराम का उल्लंघन

इससे पहले भारत ने 15 सितंबर (रविवार) को कहा था कि इस साल पाकिस्तान ने 2,050 बार अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. इसमें 21 भारतीय मारे गए हैं. एक बयान में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत ने बार-बार पाकिस्तान से 2003 के संघर्ष विराम समझौते का पालन करने और अंतर्राष्ट्रीय सीमा व नियंत्रण रेखा पर शांति बनाए रखने का आह्वान किया है.

बता दें जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद घाटी में फिर आतंकी सक्रिय हो रहे हैं. कश्मीर में आतंकियों को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी रिपोर्ट दी है. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर में 237 आतंकवादी सक्रिय हैं. इसमें 166 स्थानीय आतंकी जबकि 107 पाकिस्तानी आतंकी हैं.

घाटी में सबसे ज्यादा 112 आतंकी लश्कर ए तैयबा और 100 आतंकी हिज़्बुल मुजाहिद्दीन के हैं. आतंकी संगठन जैश के 59 और अल बदर ग्रुप के 3 आतंकी सक्रिय हैं. इनमें से 158 आतंकी दक्षिण कश्मीर, 96 आतंकी उत्तरी कश्मीर और मध्य कश्मीर में 19 आतंकी बड़े हमले की साज़िश रच रहे हैं.

पाकिस्तान लगातार कर रहा है संघर्ष विराम का उल्लंघन

इससे पहले भारत ने 15 सितंबर (रविवार) को कहा था कि इस साल पाकिस्तान ने 2,050 बार अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. इसमें 21 भारतीय मारे गए हैं. एक बयान में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत ने बार-बार पाकिस्तान से 2003 के संघर्ष विराम समझौते का पालन करने और अंतर्राष्ट्रीय सीमा व नियंत्रण रेखा पर शांति बनाए रखने का आह्वान किया है.

Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

देश - दुनिया

पटना में महिला अधिकारी के घर छापेमारी,10 साल की नौकरी में बनी करोड़पति

Published

on

बिहार में भ्रष्ट तरीके से संपत्ति अर्जित कर धनकुबेर बने अफसरों के खिलाफ निगरानी, विशेष निगरानी और आर्थिक अपराध इकाई की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को स्पेशल विजलेंस यूनिट ने पटना के धनरूआ प्रखंड में पदस्थापित सीडीपीओ ज्योति कुमारी के ठिकानों पर छापेमारी की है. ज्योति कुमारी पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने इस मामले में उनके खिलाफ निगरानी कोर्ट के थाने में केस दर्ज किया है.

न्यायालय से सर्च वारंट लेने के बाद पटना के आरपीएस मोड स्थित उनके आवास पर टीम छापेमारी कर रही है. स्पेशल विजिलेंस के सूत्रों की मानें तो ज्योति कुमारी को सरकारी सेवा में आए महज 10 साल हुए हैं, इसके बावजूद उन्होंने इतनी कम अवधि में करोड़ों रुपए का फ्लैट पटना के आरपीएस मोड़ पर खरीदा है और साथ ही चार से साढ़े 4 लाख नकद की भी बरामदगी हुई है. ज्योति कुमारी के पति पेशे से वकील हैं लेकिन स्पेशल विजिलेंस यूनिट के सूत्रों की मानें तो उनके पास आय का कोई खास स्त्रोत नहीं है, ऐसे में ज्योति कुमारी इस पूरे मामले में फंसती नजर आ रही हैं.

फिलहाल स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम छापेमारी के दौरान ज्योति कुमारी से पूछताछ करने में लगी है. महज एक सप्ताह के अंदर मगध विश्वविद्यालय के कुलपति के बाद स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने एक सीडीपीओ के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है. अफसरों और बड़े ओहदों पर तैनात लोगो के खिलाफ इन एजेंसियों की छापेमारी से बिहार में फिलहाल खलबली मची हुई है.

Continue Reading

छत्तीसगढ़

बिलासपुर में अब स्टेशन के साथ रेलवे परिक्षेत्र में भी कैमरे से करेंगे पहरेदारी,करीब 80 कैमरे से परिक्षेत्र में निगरानी होगी

Published

on

By

रेलवे परिक्षेत्र में अब आरपीएफ के साथ सीसीटीवी कैमरे की भी पहरेदारी रहेगी। सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे का सुरक्षा विभाग जोन व मंडल कार्यालय के अलावा प्रमुख चौक-चौराहे पर कैमरे लगा रहे हैं। करीब 80 कैमरे से परिक्षेत्र में निगरानी होगी।यह रेल प्रशासन की बड़ी पहल है। रेलवे क्षेत्र काफी बड़े दायरे में फैला हुआ है।

अफसरों के बंगलों के अलावा स्टाफ क्वार्टर और कई विभाग ऐसे हैं, जिनके महंगे उपकरण कार्यालय परिसर या सामने रखे रहते हैं। रेल संपत्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी आरपीएफ की है। यही वजह है कि अलग से सेटलमेंट पोस्ट बनाया गया है। यहां प्रभारी से लेकर उप निरीक्षक, सहायक निरीक्षक व बल सदस्यों को पदस्थ किया गया।

अमला रेल परिक्षेत्र में गश्त भी करता है। हालांकि क्षेत्र इतना बड़ा है कि चाहकर भी पूरे क्षेत्र को कवर नहीं कर पाते। सबसे अहम बात यह है कि आपराधिक गतिविधियां ज्यादा रहती हैं। यात्री, रेल कर्मचारी समेत सामान्य लोग भी शिकार बन चुके हैं। रेल संपत्ति चोरी कई घटनाएं भी हुई हैं। इसे देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से कैमरे की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।इसके लिए आरपीएफ कई महीनों से प्रयास भी कर रहा था। संबंधित विभाग को प्रस्ताव बनाकर भी भेजा गया। अब जाकर आरपीएफ की इस महत्वपूर्ण कोशिश को सफलता मिली है। 80 कैमरे लगाने की स्वीकृति मिली है। स्वीकृति मिलने के बाद उन जगहों को सर्वे कर चिंहित किया गया, जहां कैमरे से निगरानी की बेहद आवश्यकता है। चिंहित जगहों पर ही कैमरा लगाने का काम प्रारंभ हो चुका है।

सेटलमेंट पोस्ट से होगी मानिटरिंग : इन 80 कैमरों से सेटलमेंट पोस्ट से निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए पोस्ट में अलग से मानिटरिंग कक्ष बनाया जा रहा है। जहां बड़ी स्क्रीन लगी होगी। कैमरे फुटेज इसी स्क्रीन में नजर आएंगे।

सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे परिक्षेत्र में 80 कैमरे लगाए जा रहे हैं। इन्हें लगाने का काम शुरू हो गया है। इसके अलावा आरपीएफ सेटलमेंट पोस्ट में एक मानिटरिंग कक्ष भी बनाया जाएगा। जहां एक स्टाफ को 24 घंटे तैनात किया जाएगा।

Continue Reading

प्रदेश

सागर BMC में लापरवाही की हद:बच्चे के पैर में बंधा प्लास्टर कटवाने पहुंचे तो स्टाफ बोला- काटकर लाओ; परिजन आरी से खुद काटने लगे

Published

on

By

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में मासूम बच्चों का प्लास्टर भी उनके माता-पिता से कटवाया जा रहा है। यह बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है। ऐसे कुछ मामले सोमवार को सामने आए। जब बीएमसी की गैलरी में बैठकर माता-पिता अपने मासूम बच्चों के पैर पर बंधे प्लास्टर आरी से काटते हुए नजर आए। जानकारी लेने पर पता चला कि खुरई से एक परिवार अपने करीब दो साल के बच्चे के पैर में बंधा प्लास्टर कटवाने के लिए आया था। वे प्लास्टर रूम में पहुंचे तो उन्हें आरी दे दी गई।

कहा गया कि प्लास्टर खुद काटकर लाओ। इसी तरह अन्य लोग भी मासूम बच्चों के प्लास्टर काटते हुए नजर आए। लोगों से जब बात की गई, तो उन्होंने कहा कि अंदर मौजूद स्टाफ ने प्लास्टर काटकर बच्चे को लाने का बोला है। बीएमसी में अपने मासूम बच्चे के पैर में बंधा प्लास्टर माता-पिता काट रहे थे। वे पानी की बोतल से प्लास्टर पर पानी डाल रहे थे और आरी से काट रहे थे। इस दौरान दर्द के कारण बच्चा रो रहा था।

ऐसे में यदि बच्चे के पैर में आरी लग जाती तो खतरा हो सकता था। वहीं इस संबंध में बीएमसी के अधीक्षक डॉ. एसके पिप्पल का कहना है कि यह मामला मेरी जानकारी में नहीं है। यदि ऐसा हो रहा है तो यह गलत है। मामले की जांच कराई जाएगी। जांच के बाद संंबंधितों पर पर कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी सामने आई लापरवाही : गौरतलब है कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में इससे पहले भी कर्मचारियों द्वारा बरती जाने वाली लापरवाही सामने आती रहीं हैं। दीपावली के दिन ही शिशु वार्ड में कर्मचारी अपनी ड्यूटी के छोड़कर वार्ड के गेट पर ही आतिशबाजी करते हुए नजर आए थे। इस मुद्दे को नवदुनिया ने प्रमुखता से उठाया है। वहीं माता-पिता द्वारा बच्चों के प्लास्टर काटने की मामला सामने आने पर फिर एक बार कर्मचारियों की लापरवाही उजागर हुई है।

Continue Reading
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

#Chhattisgarh खबरे !!!!

छत्तीसगढ़2 mins ago

बिलासपुर में अब स्टेशन के साथ रेलवे परिक्षेत्र में भी कैमरे से करेंगे पहरेदारी,करीब 80 कैमरे से परिक्षेत्र में निगरानी होगी

रेलवे परिक्षेत्र में अब आरपीएफ के साथ सीसीटीवी कैमरे की भी पहरेदारी रहेगी। सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे का सुरक्षा विभाग...

छत्तीसगढ़1 hour ago

मुख्यमंत्री भूपेश ने राजनांदगांव जिले के चिटफंड कंपनियों के निवेशकों को 2 करोड़ 46 लाख की राशि वापस कराई

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 23 नवम्बर को अपने निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित कार्यक्रम में पूर्वान्ह 11 बजे...

छत्तीसगढ़1 day ago

छत्तीसगढ़ को मिला सबसे स्वच्छ राज्य का अवार्ड, CM भूपेश बोले- महिलाओं ने बनाया नंबर-1

छत्तीसगढ़ को स्वच्छ अमृत महोत्सव कार्यक्रम में सबसे स्वच्छ राज्य श्रेणी में पुरस्कृत किया गया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश...

छत्तीसगढ़2 days ago

सभी ग्राम पंचायतों में रोजगार मूलक कार्य करें शुरू

जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मनरेगा के तहत सभी ग्राम पंचायतों में रोजगार मूलक कार्य प्रारंभ करने की...

छत्तीसगढ़2 days ago

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 29 नवंबर से,अन्‍नदाता कम कीमत पर धान बेचने विवश

शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में अभी आठ दिन का समय और होने से छोटे किसान अपनी उपज...

#Exclusive खबरे

Calendar

November 2021
S M T W T F S
  1 2 3 4 5 6
7 8 9 10 11 12 13
14 15 16 17 18 19 20
21 22 23 24 25 26 27
28 29 30  

निधन !!!

Advertisement

Trending

  • जॉब7 days ago

    आयुष मंत्रालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर और प्रोग्राम मैनेजर की भर्ती, जानें सैलरी और योग्यता

  • देश - दुनिया7 days ago

    भारतीय सेना में बिना एग्जाम ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

  • देश - दुनिया7 days ago

    घर बैठे बस एक क्लिक पर बन जाएगा राशन कार्ड, बेहद आसान है तरीका- जानिए

  • देश - दुनिया5 days ago

    Post Office की इन बेस्ट स्कीमों में लगाएं पैसा, जानें कितने टाइम में होगा जाएगा डबल

  • देश - दुनिया4 days ago

    खुशखबरी! रेलवे ने इन 64 ट्रेनों का किराया किया कम, अब सस्ते में बुक हो जाएगा टिकट

  • देश - दुनिया7 days ago

    तुरंत डिलीट करें ये 7 ऐप, Google भी कर चुका है बैन; वरना खाली हो जाएगा अकाउंट

  • देश - दुनिया5 days ago

    ये है 24 करोड़ का भैंसा खाता है काजू-बादाम, सीमन की भी है भारी डिमांड

  • देश - दुनिया7 days ago

    ED ने IREO ग्रुप के चेयरमैन ललित गोयल को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया

  • देश - दुनिया5 days ago

    इस शख्स ने एक ही मंडप में नौ महिलाओं से की शादी,ऐसा तर्क दिया कि हजम करना मुश्किल

  • देश - दुनिया7 days ago

    पेंशनर्स बैंक अकाउंट या पीएफ नंबर से कैसे प्राप्त कर सकते हैं अपना Pension Payment Order नंबर