मनोरंजन
इंटरनेशनल फैशन शो के लिए तमिलनाडु के 6 वर्षीय राणा का चयन, 3 साल की उम्र से कर रहे मॉडलिंग,13 से अधिक अवॉर्ड अपने नाम कर चुके
23 नवंबर 2021 से दुबई में इंटरनेशन फैशन शो का शुभारंभ होगा जिसमें कई देशों के मॉडल्स पार्टीसिपेट कर रहे हैं. इस शो में तमिलनाडु के 6 साल के चाइल्ड मॉडल राणा शिवकुमार का भी चयन हुआ है. राणा पहली कक्षा के छात्र हैं और अब तक 13 से अधिक अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।
दुबंई में आयोजित होने वाला इंटरनेशनल फैशन शो कई हस्तियों को अपना हुनर दिखाने का मौका देता है. इस बार यहां तमिलनाडु के महज 6 साल शिवकुमार को चुना गया है. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार. तमिलनाडु के शहर कोयंबटूर से ताल्लुख रखने वाले राणा का दुबई इंटरनेशनल फैशन वीक के लिए चयन हुआ है. मीडिया से बातचीत में राणा ने कहा, ‘मुझे मॉडलिंग पसंद है और मैं नौसेना अधिकारी बनना चाहता हूं.’ वहीं राणा की मां ने कहा, ‘उनके बेटे ने मॉडलिंग में अब तक 13 से अधिक पुरस्कार जीते हैं.’
व्यापारी परिवार से आते हैं राणा
मॉडल राणा शिवकुमार कोयंबटूर के रामनगर के रहने वाले हैं. उनका चयन इंटरनेशनल जूनियर फैशन शो के फाइनल में पार्टीसिपेट करने के लिए हुआ है. जानकारी के अनुसार, राणा तमिलनाडु का पहला बच्चा है जिसे इतने बड़े फैशन शो में भाग लेने का मौका मिला है. राणा एक प्राइवेट स्कूल के पहली कक्षा के छात्र हैं और एक व्यापारी परिवार से आते हैं. राणा के पिता शिवकुमार एक कपड़ा व्यापारी हैं, जबकि उनकी मां गोमती एक ब्यूटी सैलून चलाती हैं
3 साल से शुरू किया था फैशन शो में भाग लेना : एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान राणा के पिता शिवकुमार कहते हैं कि ‘मेरा बेटा तीन साल की उम्र से फैशन शो में भाग ले रहा है. उन्होंने मॉडलिंग, विज्ञापन और लघु फिल्मों में भी अभिनय किया है. कुछ साल पहले मेरी पत्नी के ब्यूटी सैलून में आए फैशन डिजाइनरों में से एक ने मेरे बेटे को देखा, तब वो तीन साल का था और कहा कि वह फैशन शो के लिए फिट है.’
पहली बार में ही जीता फर्स्ट प्राइज : तभी उन्होंने ये सोच लिया था कि क्यों न उसे एक फैशन शो में भेजा जाए. राणा ने जब पहली बार कोयंबटूर में फैशन शो में भाग लिया था तो पहला पुरस्कार जीता था. यह चाइल्ड मॉडल के लिए काफी बड़ी अचीवमेंट यानी उपलब्धि थी. राणा अब तक बैंगलोर, कोयंबटूर, सलेम और चेन्नई में जूनियर फैशन शो में भाग ले चुके हैं।
उन्होंने कई राष्ट्रीय और राज्य स्तर की प्रतियोगिताएं जीती हैं और अब तक 13 से अधिक अवॉर्ड्स को अपने नाम कर चुके हैं.राणा ने गोवा में एक फैशन शो में भी भाग लिया और वहां पुरस्कार जीता. अब राणा दुबई में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय जूनियर फैशन शो में भाग ले रहे हैं. मालूम हो कि दुबई फैशन वीक इसी माह 23 नवंबर से शुरू होगा और 26 तक जारी रहेगा. इस शो में लगभग 15 देशों के मॉडल भाग ले रहे हैं।
मनोरंजन
विक्की कौशल और कैटरीना 9 दिसंबर को करेंगे शादी, सीक्रेट कोड से होगी मेहमानों की एंट्री
बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों बस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के चर्चे हैं. कपल ने अबतक अपनी शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. मगर लोगों को उनकी शादी से जुड़ी खबरें रोजाना मिल रही है. इसी क्रम अब ऐसी खबर आ रही है कि शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को एक खास कोड दिया जाएगा. इस कोड के बगैर कोई भी कैट-विक्की की शादी में शरीक नहीं हो पाएगा.
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत ऐक्ट्रेसेस में से एक कैटरीना कैफ अगले कुछ दिनों में विक्की कौशल की दुल्हन बन जाएंगी. दोनों स्टार्स की शादी की तैयारी जोरों पर चल रही है. मीडिया में लगातार शादी को लेकर नए अपडेट्स आ रहे हैं. शादी के वेन्यू से लेकर मेहमानों की लिस्ट तक की खबरें आने का सिलसिला लगातार जारी है. अब बॉलीवुड की इतनी बड़ी एक्ट्रेस की शादी होने जा रही है तो कोई मामूली तरीके से तो शादी होगी नहीं. बताया जा रहा है कि कैट-विक्की की शादी में सब कुछ शाही अंदाज में होगा. यहां तक कि उनकी शादी में एंट्री के लिए मेहमानों को एक स्पेशल कोड दिया जाएगा. इस कोड के जरिए ही गेस्ट इस शाही शादी में शामिल हो सकते हैं.
बगैर कोड के नहीं मिलेगी शादी में गेस्ट को एंट्री!
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शाही शादी में कौन-कौन शामिल होंगे, इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं आई है. मगर बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, कैट-विक्की की शादी में शरीक होने के लिए एक सीक्रेट कोड दिया जाएगा. यह कोड उन्हीं मेहमानों को बताया जाएगा, जिन्हें शादी का इंविटेशन होगा. इतना ही नहीं, गेस्ट जिस होटल के कमरे में ठहरेंगे, वहां भी सेम कोड सिस्टम रहेगा. इससे यह अंदाजा लगया जा सकता है कि जो गेस्ट कैट-विक्की के शादी में शामिल होंगे, उन्हें उनके असली नाम से एंट्री नहीं होगी, बल्कि स्पेशल कोड के माध्यम से होगी.
हांलाकि, अबतक न तो कैटरीना कैफ ने और न ही विक्की कौशल ने अपनी शादी की बात कबूली है. मगर मीडिया में यह खबर है कि 9 दिसंबर को कैटरीना और विक्की कौशल एक-दूसरे का हाथ साथ जन्मों के लिए थाम लेंगे. बताया जा रहा है कि विक्की-कैट अपनी शादी को पूरी तरह प्राइवेट रखना चाहते हैं. मीडिया को तो वे अपनी शादी से दूर ही रखना चाहते हैं. ऐसी भी खबरे हैं कि शादी में गेस्ट को अपने सेल फोन्स नहीं लेकर आने के लिए कहा गया है. ऐसा इसलिए की शादी की कोई भी तस्वीर सामने न आए.
हाल ही में ऐसी खबरे भी सामने आई थी कि कैट-विक्की के संगीत सेरेमनी को बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर फरहा खान और करण जौहर करने वाले हैं. फराह जहां कैटरीना की तरफ से कोरियोग्राफी करेंगे, वहीं करण जौहर लड़के वालों की ओर से सभी को डांस स्टेप्स बताएंगे.विक्की कौशल और कैटरीना कैफ राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में शादी करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि शाही शादी की सभी तैयारियां तकरीबन पूरी हो चुकी हैं. ऐसी खबरें हैं कि शादी के बाद मुंबई में कपल रिसेप्शन पार्टी देंगे. वैसे राजस्थान में सात फेरे लेने से पहले दोनों मुंबई में कोर्ट मैरिज करने वाले हैं.
मनोरंजन
के.बी.सी 13 : 9 साल के पहाड़ी लड़के की बातें सुन लोटपोट हुए अमिताभ बच्चन, बातें सुन BIG B की बोलती हुई बंद
‘कौन बनेगा करोड़पति 13′ के स्टूडेंट स्पेशल वीक में छोटे-छोटे बच्चे कमाल कर रहे हैं. खुद शो के होस्ट अमिताभ बच्चन भी बच्चों की काबिलियत देख दंग रह जा रहे हैं. इसी कड़ी में अरुणोदय शर्मा नामक एक बच्चा हॉट सीट पर बैठकर बिग बी के साथ मस्ती करता नजर आ रहा है.पहाड़ी टोपी पहने और बेहद बातूनी इस बच्चे की बातें सुन खुद अमिताभ हंसते-हंसते लोटपोट हो जा रहे हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो को देखकर आपको भी शर्तिया मजा आ जाएगा.दरअसल, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के स्टूडेंट स्पेशल वीक के दौरान अमिताभ के सामने हॉटसीट पर एक ऐसा बच्चा आया है,जिसकी बातें बेहद मजेदार हैं।
चैनल के शेयर किए गए प्रोमो में दिख रहा है कि अमिताभ कहते नजर आ रहे हैं कि ‘अरुणोदय ये बताइए कि आपको किस तरह के गाने पसंद हैं. इस पर अरुणोदय कहते हैं कि सर मैं तो अभी बता नहीं सकता, मेरे तो करोड़ हैं, दिन निकल जाएगा. 3-4 बार हूटर बज जाएगा लेकिन मेरी बातें खत्म नहीं होंगी’. ये सुन बिग बी हंसने लगते हैं. इसके बाद अरुणोदय ‘जहां चार यार मिल जाए’ गाना गाते नजर आ रहे हैं. गाना खत्म करने के बाद ये बच्चा कहता है कि ‘सर इसी के साथ-साथ जनता का भी थोड़ा एंटरटेनमेंट हो गया’. इस पर जनता और अमिताभ ठहाका लगाते नजर आते हैं।
‘बिग बी’ की बोलती बंद
दरअसल इस बार पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ में हिमाचल प्रदेश का रहने वाला 9 साल का एक प्यारा-सा बच्चा नजर आने वाला है. इस बच्चे का नाम है अरुणोदय शर्मा जो कि बहुत ही बातूनी है. अपनी बातों से अरुणोदय किसी की भी बोलती बंद कर सकता है. इस बात का सबूत है चैनल द्वारा जारी किया गया शो का नया प्रोमो. इस प्रोमो की शुरुआत में अरुणोदय के साथ अमिताभ, हिमाचली डांस करते हुए भी दिखाई देते हैं. फिर बिग बी, अरुणोदय से कहते हैं कि आपको अरुणोदय बुलाउं या फिर…अमिताभ बच्चन की बात को काटते हुए अरुणोदय कहते हैं, ‘आप हमें कुछ भी बुलाएं, इससे क्या फर्क पड़ता है।
हम तो बस यह चाहते हैं कि आप बुलाएं तो कम से कम’. इसके बाद अमिताभ मुस्कुराते हुए कहते हैं, ‘जल्दी से आपको खेल के नियम बता दें.’ इस पर अरुणोदय तपाक से कहते हैं, ‘सर जब आपके पास बोलने के लिए कुछ नहीं होता है, तब आप खेल के नियम बताने लगते हैं, ऐसा मैंने देखा है.’ अरुणोदय की इस बात पर सभी हंसने लगते हैं।
इतना ही नहीं प्रोमो में अमिताभ बच्चन, दर्शकों से यह कहते हुए नजर आते हैं कि अरुणोदय के सामने मुंह खोलने की गलती कभी मत कीजिएगा. इस पर भी अरुणोदय मजेदार ढंग से जवाब देते हैं. अरुणोदय, अमिताभ से कहते हैं, ‘ऐसा मत कहिए सर, अगर आप मुंह नहीं खोलेंगे तो यह शो कैसे चलेगा।
मनोरंजन
लिव इन में रहा, दो बेटियां हुईं, फिर जाकर की इस एक्ट्रेस से कमल हासन ने शादी, इन 4 से भी रहा अफेयर
साउथ से बॉलीवुड तक में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके एक्टर कमल हासन आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने हिंदी, साउथ से लेकर बंगाली फिल्मों तक में काम किया है. वो जितनी अपनी मूवीज को लेकर चर्चा में रहे हैं, उतना ही वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं. उनकी जिंदगी में वो पांच महिलाओं संग रिश्ते में रहे हैं.
स दौरान उन्हें 22 साल छोटी एक्ट्रेस से भी प्यार हो गया था, जिसके खूब चर्चे रहे हैं. ऐसे में आपको उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी लव लाइफ से जुड़ी बातें बता रहे हैकमल हासन साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता हैं. कमल हासन की पर्सनल लाइफ भी काफी विवादों से भरी रही है. कमल हासन का कई अभिनेत्रियों के साथ अफेयर रहा.
कमल हासन ने दो शादियां की. कमल हासन ने 6 साल की उम्र में ही बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करना शुरू कर दिया था.कमल हासन का 70 के दशक की मशहूर अभिनेत्री श्रीविद्या से अफेयर रहा. हालांकि उनका रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिका. कमल हासन ने 1978 में वाणी गणपति से शादी कर ली.
लेकिन 1988 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद कमल हासन का सारिका के साथ अफेयर हुआ.दोनों ने 1988 में शादी की. हालांकि शादी से पहले ही सारिका श्रुति हासन और अक्षरा हासन को जन्म दे चुकी थी. 22004 में सारिका और कमल हासन का भी तलाक हो गया. इसके बाद कमल हासन सिमरन बग्गा के प्यार में पड़ गए.लेकिन यह रिश्ता भी जल्दी खत्म हो गया.
कमल हासन 13 साल तक गौतमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे. लेकिन फिर उनका रिश्ता भी टूट गया. साउथ फिल्मों की स्टार गौतमी ने एक बयान में कहा था कि उन्होंने और एक्टर कमल हासन ने 13 साल के रिलेशन को खत्म करते हुए अलग होने का फैसला किया है.
-
क्राइम न्यूज़6 days ago
खाने में पीरियड्स का खून मिलाकर देती थी पत्नी, संक्रमण फैला तो इस तरह हुआ खुलासा
-
जॉब5 days ago
न्यायालयों में नौकरी का मौका:1255 पदों के लिए ऑनलाइन मंगाए आवेदन, 30 दिसंबर आखिरी तारीख
-
क्राइम न्यूज़4 days ago
9 साल की लड़की से रेप का मामला, कुत्ते को पुलिस ने किया अरेस्ट!
-
छत्तीसगढ़5 days ago
छत्तीसगढ़ में खराब मौसम का अलर्ट जारी, जवाद चक्रवात के कारण ये 7 ट्रेनें रद्द
-
व्यापर3 days ago
म्यूचुअल फंड के इस नियम से बदल जाएगी आपकी किस्मत, बन जाएंगे सीधे करोड़पति, जानें कैसे?
-
देश - दुनिया4 days ago
मुझे पैदा क्यों होने दिया? लड़की ने डॉक्टर पर किया केस, जीता 1 करोड़
-
छत्तीसगढ़5 days ago
उत्तर भारत में कोहरे और चक्रवात का असर, आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को चक्रवात के कारण रद
-
मध्यप्रदेश6 days ago
मध्य प्रदेश गृह विभाग ने महिला आरक्षक को दी लिंग परिवर्तन कर पुरुष बनने की अनुमति,महिला आरक्षक को बचपन से जेंडर आइडेंटटी डिसआर्डर की पुष्टि राष्ट्रीय स्तर के मनोचिकित्सक़ों द्वारा की गई
-
देश6 days ago
महंगाई का जोरदार झटका! दिसंबर में रसोई गैस हुई 100 रुपये से ज्यादा महंगी, चेक करें अपने शहर के रेट्स
-
जॉब2 days ago
यहां निकली बंपर वैकेंसी जल्द करे अप्लाई, ये रही शैक्षणिक योग्यता
You must be logged in to post a comment Login