खेल
लीस के आउट होने के बाद कोहली ने विकेट पर किया जबर्दस्त सेलिब्रेशन,देखिये कोहली का अंदाज…
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली मैदान पर अपने एग्रेशन के लिए जाने जाते हैं। सोमवार रात भारत-इंग्लैंड टेस्ट के चौथे दिन भी उनका जोशीला अंदाज देखने को मिला। कोहली ने पहले तो अपनी स्लेजिंग से लीस का ध्यान भटकाने की कोशिश की और उन्हें उकसाया। उसके बाद लीस के विकेट का जबर्दस्त सेलिब्रेशन भी किया।
कोहली के सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट हुआ।लीस के आउट होने के बाद कोहली ने विकेट पर दौड़ लगा दी। वे लीस के पास तक चले गए और उनके सामने खड़े होकर सेलिब्रेट करने लगेबॉलर्स को मोटिवेट करते रहेकोहली फील्डिंग के दौरान मैदान पर पूरे समय एक्टिव रहे।
वे भारतीय गेंदबाजों को मोटिवेट करते रहे। फील्डर्स को उत्साहित करते रहे। विराट को पूरे समय बच्चों की तरह चहल कदमी करते देखा गया।टी ब्रेक के बाद जडेजा की पहली बॉल खेलकर एलेक्स लीस रन नहीं लेना चाहते थे, लेकिन जो रूट के भागने के कारण वे भी क्रीज से बाहर निकल आए और समय पर नॉन स्ट्राइक एंड तक नहीं पहुंच सके। उन्हें जडेजा ने रन आउट कर दिया।
“भारत और इंग्लैंड के बीच जारी एजबेस्टन टेस्ट मैच के चौथे दिन टी-ब्रेक के बाद जिस तरह से पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एलेक्स लीस के रनआउट को सेलिब्रेट किया, उसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।Virat Kohli भले ही एजबेस्टन टेस्ट में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हों, लेकिन टीम इंडिया की फील्डिंग के दौरान उनकी एनर्जी ने सबका दिल जीत लिया है। मैच के चौथे दिन टी ब्रेक के बाद इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीस रनआउट हुए और इसके बाद विराट ने जिस तरह का जश्न मनाया, वह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लीस को रनआउट करने के लिए ना विराट ने थ्रो मारा था, ना ही गिल्लियां बिखेरी थीं, लेकिन उनका जश्न देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो उन्होंने ही यह विकेट भारत की झोली में डाला हो “
इससे पहले भारत को जैक क्राउली के रूप में पहली सफलता मिली। वहीं, एलेक्स लीस क्रीज पर अर्धशतक बनाकर खेल रहे थे। चाय के लिए जब वह मैदान से बाहर जाने लगे तो विराट कोहली लगातार उन्हें कुछ बोल रहे थे। लीस उसका जवाब भी दे रहे थे। विराट बाउंड्री लाइन तक लीस पर कमेंट करते गए। ब्रेक के बाद दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर जो रूट के साथ लीस का तालमेल खराब हुआ और वह रनआउट होकर पवेलियन लौट गए।
खेल
स्मृति मांधना की धमाकेदार पारी,सेमीफाइनल में जमाया इतने ही गेंद में ताबड़तोड़ अर्धशतक…
स्मृति मांधना की धमाकेदार पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 165 रनों का लक्ष्य दिया. स्मृति का इस टूर्नामेंट में ये दूसरा अर्धशतक है, जिन्होंने लगभग हर मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी की है. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भी उनसे ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद थी और स्मृति ने निराश नहीं किया. दिग्गज भारतीय बल्लेबाज ने न सिर्फ एक ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाया, बल्कि जोरदार रिकॉर्ड भी बना दिया.बर्मिंघम गेम्स के 9वें दिन शनिवार 6 अगस्त को एजबेस्टन क्रिकेेट ग्राउंड में पहले सेमीफाइनल में भारत और मेजबान इंग्लैंड की टक्कर हुई. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और पावरप्ले में ही स्मृति ने इंग्लैंड के हर गेंदबाज की धुनाई करते हुए टीम इंडिया को जबरदस्त शुरुआत दिलाई. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैचों में आक्रामक शॉट्स खेलकर बाउंड्रियां बटोरने वाली स्मृति ने वही अंदाज यहां भी दिखाया और परिणाम भी वैसा ही रहा.
इसे भी पढ़िये :-
जल्द आने वाली है इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर,मिलेगा डीजल से राहत
खेल
आज है तीसरा T-20 Match: भारतीय टीम इंग्लैंड को टी-20 में उसके घर में सबसे ज्यादा बार हराने बना सकती है वर्ल्ड रिकॉर्ड,
टीम इंडिया पिछले चार साल में इंग्लैंड को उसके घर में दो बार टी-20 सीरीज में हराने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। शनिवार को दूसरे मैच में भारत ने 49 रन से जीत हासिल कर तीन मुकाबलों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। तीसरा मैच आज नॉटिंघम में खेला जाएगा। यह मुकाबला जीतने पर भारतीय टीम इंग्लैंड को उसके घर में टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार हराने वाली टीम बन जाएगी। रोहित एंड कंपनी के पास पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। इस रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से बात करेंगे, साथ ही दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 और बर्मिंघम में आज के मौसम का हाल भी जानेंगे।
अभी पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की बराबरी है भारत
भारतीय टीम इंग्लैंड को टी-20 में उसके घर में सबसे ज्यादा बार हराने के मामले में फिलहाल पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की बराबरी पर है। भारत ने इंग्लैंड को उसके घर में अब तक 8 मैचों में 4 बार हराया है। पाकिस्तान ने 12 और वेस्टइंडीज ने 7 मैचों में 4-4 जीत हासिल की है। तीसरे टी-20 मैच में जीत मिलने पर भारत इन दोनों से आगे निकल जाएगा।
32 साल बाद क्लीन स्वीप का मौका
अगर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर बात करें तो भारत के पास 32 साल के बाद इंग्लैंड को उसके घर में क्लीन स्वीप करने का मौका है। इससे पहले 1990 में भारत ने वहां दो वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से सफाया कर दिया था। टी-20 और टेस्ट सीरीज में भारत वहां कभी क्लीन स्वीप नहीं कर पाया है।
आज भी विराट के फॉर्म पर रहेगी नजर
विराट कोहली दूसरे टी-20 में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए और 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बावजूद तीसरे मुकाबले में उन्हें फिर से मौका मिलता तय है। यानी टैलेंटेड और बेहतरीन फॉर्म में चल रहे दीपक हुड्डा को फिर से बाहर बैठना पड़़ सकता है।
प्लेइंग-11 में बदलाव की उम्मीद कम
भारतीय टीम इस मैच में भी दूसरे टी-20 वाला टीम कॉम्बिनेशन उतार सकती है। टीम मैनेजमेंट पहले भी कह चुका है कि वर्ल्ड कप संभावितों को एक साथ ज्यादा से ज्यादा मौके देने पर जोर रहेगा। हालांकि, टीम में बदलाव होगा या नहीं इस बारे में घोषणा टॉस के वक्त ही की जाएगी।
नॉटिंघम में भारत का चौथा मुकाबला
भारतीय टीम नॉटिंघम में अब तक तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी है। इसमें उसे दो में जीत और एक में हार मिली। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ यहां भारत ने अब तक कोई मैच नहीं खेला है।
साफ रहेगा मौसम
दूसरे टी-20 की तरह तीसरे मुकाबले के लिए मौसम का पूर्वानुमान अच्छा है। आसमान साफ रहेगा और बारिश की आशंका महज 1% जताई गई है
7 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम जीत
नॉटिंधम में अब तक 12 मैच हुए हैं। इनमें से 7 में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। 2021 में यहां पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 232 रन का विशाल स्कोर बनाया था।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।
इंग्लैंडः जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान), डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टन, हैरी ब्रुक, मोइन अली, सैम करन, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, रिचर्ड ग्लीसन और मार्क पार्किंसन।
खेल
INDIA VS ENGLEND का T20 MATCH आज: कोहली, ऋषभ पंत को क्या प्लेइंग इलेवन में मिलेगी जगह, जसप्रीत बुमराह भी टीम में वापसी कर सकते है
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम 7 बजे बर्मिंघम में खेला जाएगा। टॉस 6:30 बजे होगा। आज होने वाले मुकाबले में विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम में वापसी कर सकते हैं। ऐसे में बड़ा सवाल है कि इन खिलाड़ियों की जगह कैसे प्लेइंग इलेवन में बनेगी।
सबसे बड़ा सवाल टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अगर इस सीरीज में विराट अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो टी-20 टीम से उन्हें बाहर किया जा सकता है। ऐसे में उनके लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है। हालांकि, यह देखना होगा कि उन्हें पहले मैच में खेलने वाले किस बल्लेबाज की जगह प्लेइंग-11 में लाया जाता है।
वहीं, टीम के कप्तान रोहित शर्मा अगर ये मैच जीत जाते हैं तो लगातार 14 टी-20 मुकाबला जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन जाएंगे।
ईशान किशन की जगह कोहली को मिल सकता है मौका
इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में ईशान किशन का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया था। उन्होंने 10 गेंद का सामना किया और उनके बल्ले से सिर्फ 8 रन निकले। उनका स्ट्राइक रेट 80 का था। ऐसे में विराट कोहली की वापसी से उनका प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट सकता है। अगर ईशान को भी शामिल किया जाता है तो फिर दीपक हुड्डा या सूर्यकुमार यादव में से किसी को बैठना पड़ सकता है।
दीपक हुड्डा नंबर-3 पर धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने इसी नंबर पर खेलते हुए शतक भी जड़ा था। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ मैच में दीपक ने सिर्फ 17 गेंद में 33 रन बना दिए थे। अगर वे ड्रॉप होते हैं तो भारतीय टीम मैनेजमेंट सवालों के घेरे में आ सकता है।
एक बॉलर कम करने का विकल्प भी खुला
भारतीय टीम पिछले मैच में पांच फ्रंटलाइन गेंदबाजों के अलावा हार्दिक पंड्या और हुड्डा के रूप में दो ऑलराउंडर्स के साथ उतरी थी। एक विकल्प यह है कि अक्षर पटेल के स्थान पर रवींद्र जडेजा को शामिल न किया जाए। अक्षर पटेल की जगह विराट कोहली को प्लेइंग-11 में लिया जाए। ऐसे में हुड्डा और हार्दिक को मिलकर पांचवें गेंदबाज की भूमिका निभानी होगी।
अर्शदीप की जगह जसप्रीत बुमराह
पहले मैच के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले अर्शदीप सिंह को इस सीरीज के 1 मुकाबले के लिए ही चुना गया था। इसलिए अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उनको बाहर होना होगा। उनके स्थान पर जसप्रीत बुमराह को जगह मिलेगी। एक सुझाव यह भी आ रहा है कि अर्शदीप को बाकी दो मैचों को लिए भी टीम से जोड़ लेना चाहिए। ऐसा हुआ तो बुमराह के लिए हर्शल पटेल को बाहर बैठना पड़ सकता है।
8 महीने बाद एक साथ नजर आएंगे बुमराह, विराट और रोहित
टीम इंडिया के तीन दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह अगर प्लेइंग-11 में शामिल होते हैं तो लगभग 8 महीने बाद ये तीनों एक साथ कोई टी-20 मुकाबला खेलते नजर आएंगे। इससे पहले तीनों खिलाड़ी 8 नवंबर 2021 को वर्ल्ड कप 2021 में भारत और नामीबिया के बीच खेले गए मुकाबले में एक साथ मैदान पर उतरे थे।
कैसी होगी पीच
पहले टी-20 में भारत ने इंग्लैंड को 50 रन से मात दी थी। अब टीम की नजरें दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होंगी। ऐसे में एजबेस्टन की पिच की बात करें तो वह बल्लेबाजों और गेंदबाज दोनों को समान मदद प्रदान करती आई है। मैच के शुरुआती फेज के दौरान तेज गेंदबाजों को विकेट मिल सकता है। जबकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा पिच पर बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा। पिच पर औसत स्कोर 160 रन के आसपास रहा है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), दीपक हुड्डा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड- जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान), डेविड मलान, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन, रीस टोपले।
You must be logged in to post a comment Login