देश - दुनिया
अजय मिश्रा पहली बार लखीमपुर खीरी में हुए बवाल के बाद चर्चा में आए, लंबे समय से एक मजबूत और दबंग नेता माने जाते हैं
केंद्र की मोदी सरकार में जुलाई में मंत्री बनाए गए अजय मिश्रा पहली बार लखीमपुर खीरी में हुए बवाल के बाद चर्चा में आए हैं। भले ही इस विवाद के बाद देश भर में उनके नाम की चर्चा हुई है, लेकिन लखीमपुर खीरी में वह लंबे समय से एक मजबूत और दबंग नेता माने जाते रहे हैं। जिले में ‘टेनी महाराज’ के नाम से लोकप्रिय अजय मिश्रा कुश्ती के बहुत शौकीन रहे हैं और हर साल दंगल का आयोजन कराते हैं। फिलहाल केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे अजय मिश्रा इलाके के बड़े कारोबारी भी हैं। राइस मिल, कई पेट्रोल पंप चलाते हैं और बड़े पैमाने पर खेती की जमीन के भी मालिक हैं।
टेनी महाराज दो बार खीरी लोकसभा सीट से सांसद चुने जा चुके हैं। 2009 में राजनीति में एंट्री करने से पहले वह वकालत के पेशे से जुड़े थे। 1990 के दशक में मिश्रा परिवार कानपुर से लखीमपुर खीरी शिफ्ट हो गया था। फिलहाल यूपी के तराई के इलाके में अजय मिश्रा को दबंग नेताओं में शुमार किया जाता है। यही नहीं 2003 में तिकुनिया नगर पंचायत में एक मर्डर केस में भी उनका नाम आया था। इसके अलावा एक बार सुनवाई के दौरान उन पर कोर्ट में हमला हुआ था और गोली लगने के बाद भी वह बाल-बाल बचे थे।
चुनाव दर चुनाव बढ़ती गई अजय मिश्रा की ताकत
अजय मिश्रा 2004 में मर्डर केस से बरी हुए तो फिर राजनीति का रुख कर लिया। 2009 में उन्होंने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था। इसके बाद 2012 में बीजेपी से निघासन विधानसभा सीट से उतरे थे। इस चुनाव में समाजवादी पार्टी की लहर के बाद भी वह जीतने में कामयाब रहे थे। उनकी इस जीत से पार्टी का भरोसा बढ़ा और फिर 2014 में उन्हें लोकसभा का टिकट मिल गया। यहां भी वह सफल रहे और एक लाख से ज्यादा वोटों से उन्हें जीत मिली। यही नहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में तो उनकी जीत का अंतर बढ़ते हुए दोगुना हो गया। इस बार वह 225,000 वोटों से एसपी कैंडिडेट पूर्वी वर्मा के खिलाफ जीत गए।
जितिन प्रसाद की एंट्री के बाद अचानक बढ़ा कद
उनकी इस जीत और ब्राह्मण नेता होने के चलते मोदी सरकार में इसी साल जुलाई में उन्हें एंट्री दी गई। वह यूपी से भाजपा की केंद्र सरकार में हिस्सा बनने वाले अकेले ब्राह्मण चेहरे हैं। पार्टी के सूत्रों का कहना है कि हाल ही में जितिन प्रसाद की एंट्री के चलते उन्हें इतनी तवज्जो मिली। दरअसल जितिन प्रसाद को ब्राह्मण नेता बताया जा रहा था और कहा गया कि ऐसा करके पार्टी अपने ही चेहरों को कमजोर कर रही है। इसके बाद अजय मिश्रा टेनी को मंत्री बनाकर प्रमोट किया गया।
देश - दुनिया
इस सप्ताह 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
अक्टूबर छुट्टियों से भरा महीना है. सभी बड़े त्योहार इसी महीने है. भारतीय रिजर्व बैंक के हाॅलीडे कैलेंडर के अनुसार, इस सप्ताह देशभर के कई शहरों में 5 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे. बता दें कि अक्टूबर महीने में आने वाले दिनों अलग-अलग जोन में कुल मिलाकर 7 दिन तक छुट्टी रहेगी. यह छुट्टियां रविवार और महीने के दूसरे शनिवार के साथ पड़ रही हैं. अक्टूबर के महीने में कई सारे त्योहार पड़ रहे हैं, जिस वजह से इस महीने में बैंकों में होने वाली छुट्टियों की लिस्ट भी थोड़ी लंबी है.
ऐसे में अगर आपको भी अपने बैंक की ब्रांच जाकर कोई काम करवाना है तो घर से निकलने के पहले छुट्टियों की पूरी लिस्ट देख लें. इससे आप बेवजह की परेशानी से बच जाएंगे. बता दें सार्वजनिक अवकाश के दिन सभी बैंक बंद रहते हैं, जबकि कुछ अवकाश अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होते हैं.
जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक
19 अक्टूबर: ईद-ए-मिलाद/ईद-ए-मिलदुन्नबी/मिलाद-ए-शरीफ (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन)/बारावफात. इस दिन अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इम्फाल, जम्मू, कानपुर, कोच्ची, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम के बैंक बंद रहेंगे.
20 अक्टूबर: महर्षि वाल्मीकि जयंती/लक्ष्मी पूजा/ईद-ए-मिलाद के उपलक्ष्य में अगरतला, बेंगलुरु, चंडीगढ़, कोलकाता और शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
22 अक्टूबर: ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद शुक्रवार (जम्मू, श्रीनगर) में बैंक बदं रहेंगे
23 अक्टूबर: चौथा शनिवार
24 अक्टूबर: रविवार
26 अक्टूबर: परिग्रहण दिवस (जम्मू, श्रीनगर) के उपलक्ष्य में जम्मू और श्रीनगर में बैंक 26 अक्टूबर को बंद रहेंगे.
31 अक्टूबर: रविवार
इन कामों पर पड़ेगा असर
बता दें का बैंक का ज्यादातर काम ऑनलाइन हो गया है फिर भी चेक क्लियरेंस या KYC जैसे कुछ अहम कामों के लिए बैंक जाने की जरूरत पड़ती रहती है. बैंकों में काम-काज से छुट्टी होने पर KYC अपडेट कराने जैसे कामों में दिक्कत आती है. इसके अलावा चेक क्लियरेंस की प्रोसेस में भी देरी होती है.
देश - दुनिया
जानी मानी एक्ट्रेस का निधन, फर्श पर गिरी और चली गई जान
अब एक और दिल दुखाने वाली खबर सामने आई है, 40 वर्षीय एक्ट्रेस Uma Maheshwari का रविवार को अचानक निधन हो गया है, वह काफी असहज महसूस कर रही थीं और निधन से कुछ ही देर पहले अचानक निढाल होकर जमीन पर गिर पड़ी थीं।
तमिल टीवी शो ‘मेट्टी ओली’ में उमा की मां का किरदार निभाने वाली शांति विलियम्स ने उमा के निधन पर कहा, ‘उमा माहेश्वरी मेरे लिए एक बेटी की तरह हैं, उनकी मौत के बारे में सुनकर मैं शॉक्ड रह गई। मुझे नहीं पता कि भगवान इतनी कम उम्र में जीने वाले लोगों को क्यों ले जाते हैं। जब हम ऐसी चीजें होते हुए देखते हैं तो कई बार ईश्वर के अस्तित्व पर शक हो जाता है। एक्ट्रेस चित्रा वीजे कुछ महीने पहले ही हमें छोड़कर चली गईं और हम अभी इस घटना को नहीं भुला पाए थे और इसी बीच अब अचानक उमा भी चली गई हैं।’
उन्होंने कहा, ‘हमें यह भी बताया गया कि उमा माहेश्वरी पिछले कुछ महीनों से पीलिया से पीड़ित थीं और उनका इलाज चल रहा था, लेकिन हाल ही में वे इससे पूरी तरह ठीक हो गई थीं। मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि वह नहीं रहीं।’ उमा के परिवार में उनके पति मुरुगन हैं, जो एक पशु चिकित्सक हैं, कई सेलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर उमा के परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की है।
देश - दुनिया
ससुराल वालों को बेहोश कर फरार हुई, लुटेरी दुल्हन, 5 बच्चों की मां है
उदयपुरवाटी कस्बे में करीब 10 दिन पहले बिहार से ब्याह कर लाई गई दुल्हन ने पति सहित ससुराल वालों को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया. उसके बाद दुल्हन ने फरार होने की कोशिश की, लेकिन पड़ोसी की सतर्कता से वह अपने दो साथियों के साथ पकड़ी गई. तीनों को पुलिस को सौंप दिया गया है. पूछताछ में सामने आया कि लुटेरी दुल्हन 5 बच्चों की मां है. पीड़ित परिवार ने इस संबंध में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं कराया है. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है.
जानकारी के अनुसार उदयपुरवाटी के भाटावाला की ढाणी निवासी मुकेश सैनी की शादी नहीं हो रही थी. उसके बड़े भाई जगदीश के रिश्तेदार इंद्रपुरा निवासी शभू सैनी ने उसकी बिहार की युवती से शादी कराने की बात कही. शंभू उसे अपने परिचित चला निवासी कृष्ण के पास ले गया. वहां से वे बिहार के छपरा जिले के एक गांव में पहुंचे. वहां युवती अनीता के परिजनों ने शादी के नाम पर मुकेश से दो बार में डेढ़ लाख रुपए लिए. बाद में शादी कर अनीता को उनके साथ भेज दिया.
परिवार के चार सदस्यों को किया बेहोश
उदयपुरवाटी थानाधिकारी मुनेशी मीणा ने बताया कि पुलिस को रविवार देर रात को सूचना मिली थी कि इलाके के वार्ड नंबर 33 में रहने वाले मुकेश के परिवार में 4 सदस्य बेहोश पड़े हैं. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिवार के सभी सदस्यों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया. वहां चिकित्सकों ने सभी की हालत गंभीर होने पर सीकर रेफर कर दिया. सीकर अस्पताल से भी चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर सभी को जयपुर रेफर कर दिया.
पेट्रोल पंप पर खड़ी मिली दुल्हन
पुलिस ने जब दुल्हन की तलाश शुरू की तो वह पेट्रोल पंप के पास खड़ी हुई मिली. पूछताछ में 25 वर्षीय दुल्हन ने कभी अपना नाम कभी कविता तो कभी अनिता बताया. उसने बताया कि उसे पैसे देकर खरीदकर शादी करके बिहार से 10 दिन पहले ही लाया गया है. उसका पति शराब का आदी है. शराब पीकर उसे पीटता है. इसी से परेशान होकर उसने घर से भागने की सोची. इसके लिये रविवार को देर रात पूरे परिवार को नशीली दवा खिलाकर फरार होने की फिराक में थी. लेकिन रात का समय होने के कारण पेट्रोल पंप पर खड़ी हो गई. पुलिस ने दुल्हन को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
पीड़ित परिवार ने नहीं दर्ज कराई कोई एफआईआर
उदयपुरवाटी थानाधिकारी ने बताया कि पीड़ित परिवार अब पूरी तरह स्वस्थ है. पुलिस के बार बार संपर्क करने के बावजूद भी पीड़ित परिवार द्वारा इस मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई जा रही है. इससे साफ है कि अगर पीड़ित परिवार दुल्हन के खिलाफ मामला दर्ज करवाता है तो पैसे देकर खरीदकर शादी करने की बात सामने आयेगी. पीड़ितत परिवार इसी डर से मामला दर्ज करवाने से कतरा रहा है.
-
देश - दुनिया7 days ago
दीपावली से पहले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 11 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा
-
देश - दुनिया7 days ago
दशहरा कब क्यों और कैसे मनाया जाता है ?
-
देश - दुनिया6 days ago
किडनी डैमेज कर देंगी आपकी ये 7 बुरी आदतें, जल्द सुधार लें
-
देश - दुनिया7 days ago
अष्टमी तिथि और हवन पूजा का शुभ मुहूर्त क्या होगा ?
-
देश - दुनिया7 days ago
साठ वर्ष बाद सर्वार्थसिद्धियोग और गुरूपुष्य योगों के साथ पड़ रहा है दुर्लभ संयोग
-
देश - दुनिया6 days ago
माइंस इंस्पेक्टर पद पर भर्ती के लिए करें आवेदन, 48000 है सैलरी
-
देश - दुनिया5 days ago
10 हजार लगाकर शुरू करें ये खेती, हर महीने होगी ₹2 लाख की कमाई
-
देश - दुनिया5 days ago
SBI बेच रहा सस्ते घर, फटाफट चेक करें किस दिन होगी नीलामी
-
देश - दुनिया7 days ago
कब है गोवर्धन पूजा, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि
-
छत्तीसगढ़7 days ago
छत्तीसगढ़ कांग्रेस को बड़ा झटका, कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा
You must be logged in to post a comment Login