क्राइम न्यूज़
दंतेवाड़ा शिक्षक अम्बाटी राजू के हत्या के आरोपी गिरफ्तार,पुलिस ने ऐसे किए ख़ुलासा…
दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल थानाक्षेत्र के टिकनपाल गांव में बीते 4 दिन पहले शिक्षक अम्बाटी राजू की उनके ही स्कूल में गला रेतकर नृशंस हत्या हुई थी। जिसकी जांच करते हुए किरंदुल पुलिस ने आज घटना के मुख्य आरोपी कुमार ताती जो कि टिकनपाल निवासी हैं। गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिक्षक की हत्या पर पुलिस ने पत्रकारवार्ता मामले का खुलासा करते हुये बताया कि मृतक शिक्षक अम्बाटी राजू और आरोपी कुमार ताती के बीच छिंदरस पीने और पैसा नही देने की बात को लेकर जमकर विवाद हुआ था। जो कि हत्या की मुख्य वजह बनी।
इधर पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि हत्या के बाद आरोपी ने इस घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए पहले शिक्षक के हाथ के कलाई की एक नस काट दी और पास ही सब्जी काटने के चाकू को मृतक शिक्षक के हाथ मे थमा दिया।
लेकिन पुलिस ने आरोपी को हत्या में प्रयुक्त हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया।घटना की विवेचना ने किरंदुल एसडीओपी कर्ण कुमार उके और किरंदुल टीआई डीके बरुआ ने आरोपी की तलाश पतासाजी में अहम भूमिका निभाई है।
क्राइम न्यूज़
CG News: गाँजा की तस्करी करते पुलिस ने एक गाँजा तस्कर को किया गिरफ्तार…
छत्तीसगढ़ के कोंड़ागांव जिले में गांजा तस्करी पर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। 648 किलो गांजे के साथ पुलिस ने हरियाणा के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर से बरामद गांजे की कीमत 1 करोड़ 30 लाख रुपए है। तस्कर आंध्र प्रदेश से ट्रक में वाटर फिल्टर मशीन के अंदर प्लास्टिक के लगभग 290 पैकेट में गांजा छिपाकर ला रहा था, जिसे कोंडागांव में वाहनों की तलाशी के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
गांजा तस्करों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने NH-30 पर चेकपोस्ट लगाया है। हर रोज यहां से गुजरने वाली वाहनों की तलाशी भी ली जा रही है। वाहनों की चेकिंग के दौरान जगदलपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रक को पुलिस ने रुकवाया था। ट्रक में वाटर फिल्टर मशीन रखी हुई थी। जब जवान ट्रक में चढ़े और मशीन को देखा तो उस दौरान जवानों को गांजे की गंध आने लगी। इसके बाद मशीन को नीचे उतरवाकर खुलवाया गया।
मशीन के अंदर प्लास्टिक की बोरियों में 290 पैकेट में 648 किलो गांजा छिपाकर रखा हुआ था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। तस्कर ने अपना नाम सतबीर उर्फ गुर्जर (58) बताया है जो हरियाणा का रहने वाला है। तस्कर ने पुलिस को बताया कि वो आंध्र प्रदेश से गांजा की तस्करी कर CG के रास्ते हरियाणा लेकर जा रहा था। हरियाणा के मार्केट में वहां के किसी लोकल तस्कर तक गांजा पहुंचाना था। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है।
SP बोले- 24 घंटे तैनात रहते हैं जवान
कोंडागांव के SP दिव्यांग पटेल ने बताया कि, गांजा तस्करों पर कार्रवाई करने के लिए नेशनल हाईवे में एक चेकपोस्ट बनाया गया है। इस चेक पोस्ट में 24 घंटे जवान तैनात रहते हैं। इस मार्ग से जो भी छोटी-बड़ी वाहनें गुजरती हैं। सब की तलाशी ली जाती है। वाहनों की तलाशी के दौरान ही एक तस्कर को 648 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
एक दिन पहले पकड़ाई 2 करोड़ रुपए की चंदन लकड़ी
ठीक एक दिन पहले कोंडागांव पुलिस ने आंध्र प्रदेश से सफेद चंदन की लकड़ी के टुकड़ों की तस्करी करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से 10 से ज्यादा प्लास्टिक की बोरियों में भरे 985 किलो चंदन लकड़ी के टुकड़े बरामद किए गए थे। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए बताई गई थी। गिरफ्तार तस्करों में 3 कर्नाटक के तो वहीं एक ओडिशा का रहने वाला था।
क्राइम न्यूज़
दिल दहला देने वाली घटना : बच्चों को जहर खिलाकर,पिता ने की खुदकुशी,पत्नी के लिए लिखी ये सुसाइड नोट
सरगुजा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक व्यवसायी ने अपने दो मासूम बच्चों को कुरकुरे में जहर मिलाकर खिला दिया. इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. गांधीनगर पुलिस ने मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गंभीर रूप से बीमार बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जहां बेटी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.
कौन है व्यापारी
मामला अंबिकापुर शहर के गोधनपुर स्थित वसुंधरा विहार कॉलोनी का है. यहां सुदीप मिश्रा (40 वर्ष) अपनी पत्नी के अलावा 8 साल की बेटी और सृष्टि और डेढ़ साल के बेटे त्रशय के साथ रहते थे. उसकी गोधनपुर-प्रतापपुर रोड पर सीमेंट की दुकान थी.
पुलिस को मिला 6 पन्ने का सुसाइड नोट
मौके का मुआयना करने पहुंची गांधीनगर पुलिस को 6 पन्ने का सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें व्यापारी ने लिखा है कि उसे किसी से कोई परेशानी नहीं है. न ही ही उसका किसी कोई पैसे का लेना देना है. सारा हिसाब क्लियर है. एक व्यक्ति से 6-7 लाख की हिसाब है भी तो उनसे कोई दिक्कत नहीं है वो अच्छे आदमी हैं. मैं अपने बच्चों को नहीं संभाल पाया इसलिए उनको अपने साथ लेकर जा रहा हूं. अगर मैं नहीं संभाल पाया तो भला पत्नी कैसे संभालती.
कब की घटना
सुदीप रविवार की रात करीब 7:30 बजे दुकान से घर लौटा और अपनी पत्नी को साले के साथ बाजार भेज दिया. इसके बाद व्यवसायी ने बेटा और बेटी को कुरकुरे में जहर मिलाकर खिला दिया. बच्चों को जहर देने के बाद उसने खुद फांसी के फंदे से लटक गया. जब पत्नी लौटी तो वो तीनों को अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने व्यापारी और बच्ची को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस को पत्नी के होश में आने का इंजतार
सुसाइड नोट मिलने के बाद भी घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पति और बेटी की मौत के बाद सुदीप की पत्नी बेसुध है. उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दे पा रहा है. पुलिस को पत्नी के होश में आने और स्थिति नियंत्रित होने का इंतजार है, जिससे उससे पूछताछ की जा सके.
क्राइम न्यूज़
CG News : बड़े पिता ने शराब पीने से मना किया तो, बेटे ने उतारा मौत के घाट…
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के बारसूर के मंगनार गांव में युवक ने बड़े पिता को मौत के घाट उतार दिया। छोटे भाई के बेटे रयतू नशे में घर आया तो उसे बड़े पिता सदर ने शराब पीने से मना किया। इससे नाराज होकर रयतू ने अपने घर में जलती हुई लड़की से वार कर बडे़ पिता की हत्या कर दी। इसके बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
बड़े पिता का मना करना गुजरा नागवार
पुलिस का कहना है कि मंगनार निवासी सदर राम ने छोटे भाई के बेटे रयतू राम शुक्रवार शाम शराब पीकर घर आने पर उसे मना किया। इस बात पर गुस्साए रयतू ने पहले विवाद किया, परिवार के लोगों ने रयतू को समझाया। इससे नाराज होकर उसने चूल्हे में जलती हुई लड़की से सदर के सिर के नीचे के हिस्से में कई बार वार कर दिया। इसके बाद सदर घायल होकर वही गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई है। घटना के बाद से रयतू मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने उसे गांव के पास से ही गिरफ्तार कर लिया।
दोनों में हमेशा होता था झगड़ा
वारदात की जानकारी मिलने पर बारसूर थाना प्रभारी सुरेन्द्र पांभोई , धंधा राम यादव, पवन पुजारी सहित मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि रयतू राम शराब पीने का आदी है और गांव में भी लोगों से अक्सर विवाद करता रहता है। घर में शराब पीकर आने की बात को लेकर अक्सर बाप-बेटे व बड़े पिता में झगड़ा होता रहता था। इसी बात से रयतू राम नाराज था। शुक्रवार शाम जब रयतू राम शराब पीकर आया तो सदर राम ने फिर अपने बड़े पिता सदर को शराब पीकर आने को लेकर कुछ कहा। इसके बाद रयतू राम ने अपने ही अपने बड़े पिता की हत्या कर दी।
-
जॉब6 days ago
बैंक ऑफ बड़ौदा में इतने पदों पर निकली भर्ती, जानें शैक्षणिक योग्यता…
-
Tech & Auto7 days ago
एक्टिवा का इलेक्ट्रिक गाड़ी मचा देगी मार्केट में ख़लबली, मिलेगी ये स्वैपिंग बैटरी…
-
Tech & Auto5 days ago
Jio Recharge Plan : jio ला रहा है आपके लिए सबसे सस्ता रीचार्ज प्लान, जाने इस प्लान के बारे में…
-
जॉब5 days ago
ग्रेजुएट पास के लिए यहाँ निकली बम्फर भर्ती,मिलेंगी 70 हजार तक सैलरी…
-
जॉब6 days ago
यहाँ निकली विभिन्न पदों पर बम्फर भर्ती,ये रही शैक्षणिक योग्यता…
-
देश6 days ago
बड़ी खबर: PPF, NPS और सुकन्या अकाउंट्स में जमा कर दें ये न्यूनतम राशि, नही तो हो सकता है आपको भारी नुकसान…
-
छत्तीसगढ़6 days ago
CG News: ऑफलाइन एग्जाम के ख़िलाफ़ NSUI के छात्रों ने किया विरोध…लगाए कुलपति मुर्दाबाद नारे…
-
जॉब4 days ago
सरकारी नौकरी : बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली 105 पदों पर भर्ती,योग्य उम्मीदवार 24 मार्च तक करें आवेदन…
-
देश5 days ago
जल्द बढ़ सकती है पेट्रोल-डीजल, इतने रुपये तक हो सकती है महंगी…
-
मध्यप्रदेश4 days ago
MP रेल यात्रियों को मिली बड़ी सौगात : 6 साल का इंतजार हुआ खत्म,गोंदिया से जबलपुर रेल गाड़ी का हुआ शुभारंभ,
You must be logged in to post a comment Login