देश - दुनिया
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी: सैलरी में जल्द होगा बंपर इजाफा, पढ़े पूरी खबर…
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 1 जुलाई से बढ़ने जा रहा है. एआईसीपीआई कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब सीधे 40% परसेंट हो जाएगा. आइये जानते हैं कब होगा ऐलान?आखिरकार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब कर्मचारियों की सैलरी में 40 हजार रुपये का इजाफा होने वाला है. दरअसल, सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने वाली है. एआईसीपीआई के अब तक के आंकड़े के अनुसार 5% डीए बढ़ोतरी से पर्दा हट चुका है. लेकिन अगर मई का एआईसीपीआई महंगाई आंकड़ा बढ़ता है तो कर्मचारियों के भत्ते (DA Hike) में 6 फीसदी बढ़ोतरी कर सकती है. आइए जानते हैं कितनी बढ़ेगी आपकी सैलरी?
कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता?
दरअसल, डीए में बढ़ोतरी एआईसीपीआई (AICPI) के आंकड़ों पर निर्भर करती है. एआईसीपीआई (AICPI) सूचकांक में मार्च और अप्रैल 2022 में उछाल आया था जिससे 5% फीसदी महंगाई भत्ता (DA) बढने पर कोई संदेह नहीं है. यानी तब कर्मचारियों का डीए 34 फीसदी से बढ़कर 39 फीसदी हो जाएगा. लेकिन अब नए आंकड़े के मुताबिक कर्मचारियों के डीए में 6% बढ़ोतरी के चांसेज दिख रहे हैं.
क्या कहता है एआईसीपीआई सूचकांक
दरअसल, इस साल जनवरी और फरवरी महीने के लिए एआईसीपीआई सूचकांक में गिरावट जरूर देखी गई, लेकिन इसके बाद एआईसीपीआई के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है. जनवरी में 125.1, फरवरी में 125 और मार्च में एक अंक बढ़कर 126 पर आ गया. अब अप्रैल का भी आंकड़ा सामने आ गया है. अप्रैल के आए आंकड़ों के मुताबिक एआईसीपीआई सूचकांक 127.7 पर आ गया है. इसमें 1.35 फीसदी की बढ़त हुई है, अब मई का आंकड़ा आने वाला है. अगर मई में भी इस आंकड़े में इजाफा होता है तो डीए में 6% की बढ़ोतरी हो सकती है.
कितनी हो बढ़ेगी सैलरी?
अगर सरकार 6% डीए बढ़ाती है तब केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 34% से 40% हो जाएगा. आइये देखते हैं देखते हैं कि अधिकतम और न्यूनतम बेसिक सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी.
अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (40%) 22,760 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 22,760-19,346 = 3,414 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 3,414 X12= 40,968 रुपये
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (40%) 7,200 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7200-6120 = 1080 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 1080 X12= 12,960 रुपये
देश - दुनिया
काम की बात: SBI में है खाता तो जरुर पढ़े ये खबर…. मिल सकते है ये फायदे…
भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों को अब काफी सारी बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने के लिए नजदीकी बैंक शाखा में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। क्योंकि SBI फोन पर ही कई महत्वपूर्ण सेवाएं दे रहा है। हाल ही में, एसबीआई ने दो नए टोल फ्री नंबर जारी किए हैं, जिन पर कॉल करके ग्राहक अपने फोन पर ही ये सारी बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। यहां तक कि ये सर्विस बैंक की छुट्टियों और दूसरे शनिवार और रविवार को भी बिना रूकावट के मिलेगी।
SBI ग्राहक बस याद रखें ये नंबर
एसबीआई से संपर्क करने के लिए और कुछ सुविधाएं घर बैठे प्राप्त करने के लिए आप 1800 1234 या 1800 2100 टोल-फ्री पर कॉल कर सकते हैं। यहां आपको SBI खाते से जुड़े सवालो के जवाब मिल सकते हैं।
SBI ग्राहकों को फोन पर मिलेंगी ये जरूरी सर्विसेज
इन फोन नंबरों पर कॉल करके आप:
> अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस।
देश - दुनिया
PM FASAL BIMA YOJANA: अगर आपकी भी फसल हो गयी है बर्बाद, तो न होये परेशान मुआवजे के लिए जल्द करे आवेदन, जाने क्या है प्रोसेस…
PM Fasal Bima Yojana Benefits: हमारे देश में कई तरह की योजनाएं चलती हैं, जिनका उद्धेश्य जरूरतमंद और गरीब वर्ग तक लाभ पहुंचाना होता है। इसमें अलग-अलग वर्गों के लिए योजनाएं होती हैं, जिनमें बच्चों के लिए शिक्षा योजनाएं, तो परिवारों के लिए राशन योजनाएं और युवाओं के लिए रोजगार योजनाएं जैसी कई अन्य योजनाएं देश में चल रही हैं। ऐसी ही एक योजना देश के अन्नदाताओं के लिए चल रही है। दरअसल, इस योजना का नाम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना है, जिसके अंतर्गत किसानों की फसल को नुकसान पहुंचने पर उनकी आर्थिक मदद की जाती है। लेकिन कई किसान ये नहीं जानते हैं कि इसके लिए कैसे आवेदन करना है? या इसका प्रोसेस क्या है? तो चलिए हम आपको इस बारे में बताते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में जान सकते हैं…
क्या है योजना, कैसे करती है काम?
दरअसल, इस योजना का नाम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना है, जिसमें फसल खराब होने या उसे नुकसान पहुंचने पर बीमा कवर मिलता है। अगर किसान की फसल प्राकृतिक कारणों से बर्बाद हो जाती है, तो इसमें सबसे पहले 72 घंटे के अंदर बीमा कंपनी को इस संदर्भ में सूचित करना है।
सूचना मिलने के बाद बीमा कंपनी के अधिकारी खेतों का मुआयना करते हैं। वो ये देखते हैं कि फसल कितनी खराब हुई है यानी वो आकलन करके रिपोर्ट तैयार करके बीमा कंपनी को सौंपते हैं। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद किसानों को मुआवजा दे दिया जाता है। मुआवजा बीमा और बर्बादी के हिसाब से दिया जाता है यानी पैसे इसी हिसाब से मिलते हैं।
आवेदन ऐसे कर सकते हैं:-
स्टेप 1
आपको सबसे पहले प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmfby.gov.in पर जाना है
फिर यहां पर ‘किसान कॉर्नर’ पर क्लिक करें
स्टेप 2
इसके बाद मोबाइल नंबर से लॉगिन करें, लेकिन अगर आपका यहां खाता नहीं है तो अतिथि किसान के रूप में आप यहां लॉगिन कर सकते हैं
फिर सभी जरूरी दस्तावेज नाम, आयु, राज्य और पता आदि दर्ज कर दें
आखिर में सबमिट कर दें।
इन दस्तावेजों की होती है जरूरत:-
आधार कार्ड
राशन कार्ड
बैंक खाता संख्या (आधार से लिंक वाला)
पासपोर्ट साइज फोटो
खेत का खसरा नंबर
निवास का प्रमाण पत्र
खेत किराए का है, तो मालिक के साथ इकरार नामा की फोटो कॉपी भी लगेगी।
देश - दुनिया
पाकिस्तान के क्रिकेट टीम के विकेटकीपर का कामरान अकमल का बकरा हुआ चोरी, मामले का पता चलते है हाउसिंग सोसाइटी की सुरक्षा के प्रबंधन को दी जानकारी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर कामरान अकमल का बकरा चोरी हो गया है। दरअसल, 10 जुलाई को बकरीद पर कुर्बानी देने के लिए कामरान एक लाख रुपए का बकरा खरीदकर लाए थे। यह बकरा लाहौर की सोसाइटी में बने कामरान के घर में बंधा था, जिसे शुक्रवार तड़के चोर खोलकर ले गए।
6 बकरों की कुर्बानी दी जानी थी
अकमल के पिता मोहम्मद अकमल ने पत्रकारों को बताया- इस साल बकरीद पर 6 बकरों की कुर्बानी दी जानी थी, लेकिन उसमें से एक बकरा चोरी हो गया है। चोरों ने उन छह में से सबसे अच्छा बकरा चुरा लिया। इसकी कीमत 1 लाख रुपए थी। घर से बकरे की चोरी के बाद हाउसिंग सोसाइटी की सुरक्षा के प्रबंधन को इसकी जानकारी दी गई।
अकमल के पिता ने आगे कहा, ‘हमने अपने नौकर को बकरों पर निगरानी रखने के लिए कहा था, लेकिन वह तड़के करीब 3 बजे सो गया और उसी वक्त चोरों ने उनके उस बकरे पर हाथ साफ कर दिया, जो सबसे महंगा और तगड़ा था।’
पाकिस्तान के लिए 2017 में खेला था आखिरी मैच
अकमल ने पाकिस्तान के लिए अपना पिछला इंटरनेशनल मैच 2017 में खेला था। उसके बाद से ही वह नेशनल टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए अब तक 53 टेस्ट, 157 वनडे और 58 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
-
7 days ago
MINI PORTABLE WASHING MACHINE: मार्केट में आते ही खलबली मचा रही है ये पोर्टेबल मिनी वाशिंग मशीन, जल्द ही घर लाइए इस बेहतरीन मशीन को…
-
व्यापर5 days ago
एचडीएफसी का इंतजार खत्म ! होने जा रहा है विलय,जानें अब कस्टमर्स पर क्या पड़ेगा असर
-
Tech & Auto4 days ago
MINI PORTABLE WASHING MACHINE: मार्केट में उतारते ही तेजी से बिक रही ये मिनी पोर्टेबल वाशिग मशीन, जाने क्या है इसकी कीमत…
-
व्यापर3 days ago
एचडीएफसी का इंतजार खत्म ! होने जा रहा है विलय,जानें अब कस्टमर्स पर क्या पड़ेगा असर
-
Tech & Auto3 days ago
TVS ने लॉन्च किया यह जबरदस्त बाइक, जिसे देखे आप रह जायेंगे हैरान, देखे क्या है इसकी कीमत और बेहतरीन फीचर्स…
-
जॉब6 days ago
नवोदय विद्यालय में निकली प्रिंसिपल सहित विभिन्न पदों पर भर्ती,मिलेगा 142000 तक सैलरी
-
Tech & Auto6 days ago
POCO F4 5G का ये बेहतरीन स्मार्टफ़ोन आते ही मचा रही खलबली, देखे इसके जबरदस्त फीचर्स और कीमत…
-
देश3 days ago
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : जल्द मिलने वाली है तीन-तीन खुशखबरी,पढ़िये पूरी खबर
-
मनोरंजन5 days ago
Crosses Limit : फैशन की सारी हदों को पार कर निकल पड़ी सिर्फ ब्रा पहनकर घूमने ,एक्ट्रेस पर चढ़ा बोल्डनेस का ऐसा खुमार…पढ़िये खबर
-
जॉब7 days ago
सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी व अन्य शिक्षकों के पदों पर निकली वैकेंसी, जाने आवेदन प्रकिया, आवेदन की अंतिम तिथि 22 जुलाई..
You must be logged in to post a comment Login