Tech & Auto
WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर! अब फ्री में नहीं मिलेगी ये सर्विस
दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाले चैटिंग ऐप वॉट्सऐप ने गुरुवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि जल्द ही वह अपने बिजनेस चैट सर्विस के लिए कंपनियों पर चार्ज लगाना शुरू कर देगा. आपको बता दें कि वॉट्सऐप बिजनेस के पांच करोड़ से अधिक बिजनेस यूजर हैं. फिलहाल वॉट्सऐप ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि इस सर्विस के लिए कितना चार्ज किया जाएगा. WhatsApp ने कुछ दिनों पहले ही एक नया फीचर WhatsApp Business अकाउंट एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोलआउट किया था.
WhatsApp ने ब्लॉग पोस्ट में कही ये बात
वॉट्सऐप ने पांच करोड़ से ज्यादा बिजनेस यूजर के लिए पे-टू-मैसेज ऑप्शन का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा है, ‘हम बिजनेस ग्राहकों को दी जारी कुछ सेवाओं को चार्जेबल करने जा रहे हैं, ताकि अपने दो अरब से ज्यादा कस्टमर्स को मुफ्त एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड टेक्स्ट, वीडियो और वॉयस कॉलिंग जैसी सुविधा उपलब्ध कराते रहे.’
छोटे कारोबारियों को बिजनेस खड़ा करने में मिलेगी मदद
वॉट्सऐप ने बिजनेस करने वाले यूजर्स के लिए WhatsApp Business नाम का अलग ऐप बनाया है. ये ऐसा मार्केट प्लेस है जहां पर चैट के जरिए लोग बिजनेस कर सकते हैं. अब इस प्लेटफॉर्म से जल्द ही डायरेक्ट शॉपिंग करने का नया फीचर मिलने वाला है. वॉट्सऐप का ऐसा मानना है कि इस फीचर की मदद से छोटे कारोबारियों को अपना बिजनेस खड़ा करने में मदद मिलेगी. कंपनी ने अपने बिजनेस यूजर्स को इस नए फीचर के लिए नोटिफिकेशन भेजना शुरू कर दिया है.
डेटा को फेसबुक पर किया जाएगा शेयर
अब कंपनी ने कहा है कि बिजनेस और ग्राहक दोनों को जागरूक करने के लिए किसी स्पेशल केस में उनके डेटा को फेसबुक पर शेयर किया जाएगा. साथ ही फेसबुक होस्टिंग सॉल्यूशन के लिए एडिशनल पेमेंट की आवश्यकता होगी. वॉट्सऐप यूजर्स को दी जाने वाली फेसबुक होस्टिंग सर्विस एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगी. यानी बिजनेसे ग्राहकों के बीच के मैसेज कोई दूसरा नहीं देख पाएगा. कंपनी ने बताया कि इस बारे में काफी सोच-विचार कर चुके हैं. हम यहां होने वाले बिजनेस में पूरी ट्रांसपेरेंसी रखेंगे.
Tech & Auto
WhatsApp पर आएगा ये न्यू फीचर्स,बदल जायेगा चैटिंग का अंदाज़
WhatsApp Update: वॉट्सऐप पर नए फीचर्स आने के लिए तैयार है, जिससे यूज़र्स को वॉट्सऐप इस्तेमाल करने में पहले से और भी ज़्यादा मज़ा आएगा. तो आइए जानते हैं कौन से हैं वह फीचर्स वॉट्सऐप पर आए दिन एक से बढ़ कर एक नए फीचर्स आते रहते हैं, और अब कुछ नए फीचर्स के बारे में भी पता चला है कि जिससे यूज़र्स को काफी मज़ा आने वाला है. जी हां वॉट्सऐप पर नए फीचर्स आने के लिए तैयार है, जिससे यूज़र्स को वॉट्सऐप इस्तेमाल करने में पहले से और भी ज़्यादा मज़ा आएगा. तो आइए जानते हैं कौन से हैं वह फीचर्स
ETA आएगा जल्द:
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर एक फीचर स्पॉट किया गया है, जिसे नाम ETA बताया जा रहा है. ये फीचर अभी एंड्रॉयड और iOS पर टेस्टिंग फेज़ में है, और बताया जा रहा है कि इस फीचर का इस्तेमाल तब होगा, जब आप मैसेज में कोई बड़ी फाइल भेजोगे. जी हां बड़ी फाइलों को शेयर करते समय एस्टिमेटेड टाइम (ETA) को देखने की क्षमता को ऐप में रोल आउट किया जाएगा. बता दें कि ये फीचर बीटा वर्जन में देखा गया थी – एंड्रॉयड पर 2.22.8.11, आईओएस पर 22.8.0.74 और डेस्कटॉप पर 2.2209.3.
Drawing Tool
ETA के अलावा वॉट्सऐप पर iOS यूज़र्स के लिए नया ड्राइंग टूल भी स्पॉट किया गया है, जो कि अभी टेस्टिंग स्टेज पर है. WABetaInfo की एक अलग रिपोर्ट के अनुसार, ये नए टूल iOS बीटा वर्जन 22.8.0.73 के लिए WhatsApp का हिस्सा हैं, लेकिन अभी सभी बीटा यूजर्स को ये फीचर नहीं मिलेगा. इन नए ड्राइंग टूल में डिफ़ॉल्ट मार्कर के ऊपर दो नुकीले पेंसिल शामिल हैं.साथ ही, वॉट्सऐप ने मौजूदा ब्लर टूल को बॉटम बार में लोकेट कर दिया है जहां मौजूदा मार्कर के साथ दो नई पेंसिल उपलब्ध होंगी. कहा जा रहा है कि वॉट्सऐप नए ड्राइंग टूल्स को अपने एंड्रॉयड बीटा वर्जन में भी जल्द ही लाएगा.
ये फीचर भी पेश होंगे जल्द
हाल ही में, हमने वॉट्सऐप के बीटा रिलीज को देखा है गया है जो Disappearing मैसेज वाली चैट में आने वाली मीडिया फाइल अपने-आप गैलेरी में सेव नहीं होने देगा यानी कि आप इसे डिसेबल कर सकेंगे. इसके अलावा वॉट्सऐप पर नया मैसेज रिएक्शन, विंडोज़ पर आर्काइव चैट जैसे फीचर्स भी जल्द आ सकते हैं.
Tech & Auto
ऐसा ऑफर दोबारा नहीं मिलेगा!Flipkart पर जबरदस्त छूट के साथ खरीदें AC और वॉशिंग मशीन…
Flipkart पर Big saving Days सेल शुरू हो गई है. इस सेल में आपको स्मार्टफोन, टीवी, AC और वॉशिंग मशीन पर भी ऑफर मिल रहे हैं. इस सेल में आप किफायती कीमत पर कई आइटम खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं डिस्काउंट के साथ आपको Flipkart Sale में बैंक ऑफर, एक्सचेंज ऑफर और EMI ऑप्शन भी मिल रहा है. यानी आप अपने पुराने सामान को एक्सचेंज करने के साथ आसान किस्तों पर भी सेल से नए आइटम खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट सेल में Thomson के टीवी, एसी और वॉशिंग मशीन पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है.
इस सेल से आप 1 और 1.5 टन के एसी को अफोर्डेबल प्राइस पर खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट सेल में 1 टन की क्षमता वाला एसी 26,490 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है. आइए जानते हैं सेल में Thomson AC पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स. Thomson का 1 टन क्षमता और 3 स्टार रेटिंग वाला स्प्लिट एसी 26,490 रुपये में मिल रहा है. यह एसी iBreeze Technology के साथ आता है.
इसमें कॉपर कंडेनसर मिलता है. इसकी कीमत 27,490 रुपये है, जिसे आप डिस्काउंट पर सेल में खरीद सकते हैं. Thomson का 4 in 1 कन्वर्टेबल कूलिंग एसी भी डिस्काउंट पर मिल रहा है. 1.5 Ton क्षमता और 5 स्टार रेटिंग वाले स्प्लिट इन्वर्टर एसी को आप 33,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 34,999 रुपये है. यह इन्वर्टर एसी iBreeze टेक्नोलॉजी और कॉपर कंडेनसर के साथ आता है.
Thomson का 1 टन क्षमता और 3 स्टार वाला 4 in 1 कन्वर्टेबल एसी डिस्काउंट पर मिल रहा है. इसके आप 27,799 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 28,799 रुपये है. इसमें भी आपको iBreeze टेक्नोलॉजी और कॉपर कंडेनसर मिलता है. वहीं 1.5 टन क्षमता वाले वेरिएंट को आप 30,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 31,999 रुपये है. AC के साथ ही सेल में वॉशिंग मशीन पर भी ऑफर मिल रहा है.
फ्लिपकार्ट सेल से आप 4,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर वॉशिंग मशीन खरीद सकते हैं. हालांकि, इतने में आपको सिर्फ वॉशर मिलता है, जिसकी कीमत 5,799 रुपये है. डिस्काउंट के बाद आप इसे 4,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं Thomson का 6.5Kg की सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की कीमत 7,490 रुपये है, जिसे आप 7,099 रुपये में खरीद सकते हैं. Thomson के 7Kg मॉडल को आप 7,499 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 7,999 रुपये है.
Tech & Auto
अब निकलेगी बिना ATM कार्ड से पैसा,जानें RBI का ये ऐलान
अब लोगों को बिना डेबिट कार्ड डाले ATM से पैसा निकालने की सुविधा मिलेगी. अभी तक कुछ ही बैंकों की मशीनों पर ये सुविधा थी, लेकिन अब इसे सभी बैंकों द्वारा जारी किया जाएगा. इससे इस्तेमाल से कार्ड क्लोन के फ्रॉड केसेस बेहद कम हो जाएंगे.अब लोगों को बिना डेबिट कार्ड डाले ATM से पैसा निकालने की सुविधा मिलेगी. ये सुविधा सभी बैंकों में दी जाएगी. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस बात की पुष्टि की है.अभी तक केवल कुछ ही बैंकों में बिना कार्ड के रुपये निकालने की सुविधा थी. ये सुविधा UPI के माध्यम से पूरी होगी, जिसमें कार्ड की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
ठग कार्ड का क्लोन नहीं बना पाएंगे
इसका सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि ठग कार्ड का क्लोन नहीं बना पाएंगे और इस तरह से होने वाले फ्रॉड के मामले खत्म हो जाएंगे. इस बारे में RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी बात की और कहा कि इससे ट्रांजेक्शन्स काफी सेफ हो जाएंगी. ये बात भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कही.
कार्डलेस निकलेगा कैश
आरबीआई गवर्नर ने कहा, “वर्तमान में एटीएम के जरिए कार्डलेस नकद निकासी की सुविधा केवल कुछ बैंकों तक ही सीमित है. अब यूपीआई का उपयोग करते हुए सभी बैंकों और एटीएम नेटवर्क पर कार्डलेस नकद निकासी की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है. उन्होंने कहा, “लेनदेन में आसानी के अलावा ये भी फायदा होगा कि ऐसे लेनदेन के लिए फिजिकल कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी और कार्ड स्किमिंग और कार्ड क्लोनिंग आदि धोखाधड़ी को रोकने में मदद मिलेगी.
जैसा कि नाम से पता चलता है कि कार्डलेस कैश निकासी सुविधा के लिए बैंक ग्राहक को एटीएम से नकदी निकालते समय अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं है. यह प्रणाली वर्तमान में विभिन्न बैंकों में उपलब्ध है और इसे कोविड -19 महामारी के मद्देनजर पेश किया गया था, ताकि लोग एक दूसरे के संपर्क में न आएं या कम से कम आएं.
अभी, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा सहित कुछ और बैंकों के ग्राहक अपने फोन के जरिए अपने डेबिट कार्ड के बिना भी नकदी निकाल सकते हैं. कार्डधारक को इसके लिए मोबाइल बैंकिंग ऐप का उपयोग करना पड़ता है और एटीएम से नकदी निकालने की रिक्वेस्ट करनी होती है कि उसके पास डेबिट कार्ड नहीं है.
-
देश7 days ago
एक बार फिर कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : DA के बाद बढ़ेगा HRA भत्ता ,सैलरी में होगी बम्फर बढ़ोतरी
-
देश - दुनिया7 days ago
Ayushman yojna: गोल्डन कार्ड धारक ध्यान दें,इलाज को लेकर अस्पतालो में शुरू हुई ये व्यवस्था..
-
देश6 days ago
कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : DA के बाद बढ़ेगा HRA भत्ता,सैलरी में होगी बम्फर इजाफ़ा…
-
देश6 days ago
Ayushman yojna: गोल्डन कार्ड धारक ध्यान दें, इलाज को लेकर अस्पतालो में शुरू हुई ये व्यवस्था, पढ़े पूरी खबर…
-
देश - दुनिया5 days ago
एक बार फिर से कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: अब DA के बाद बड़ेगा HRA भत्ता, सैलरी में होगी बम्पर इजाफा…
-
देश - दुनिया7 days ago
अब वाहन चलाने वाले को बरतनी होगी सावधानी: आज नितिन गडकरी ने दी बड़ी जानकारी, पढ़े पूरी खबर…
-
जॉब5 days ago
रेलवे स्कूल में शिक्षक पदों पर निकली बंपर भर्ती, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी.. जाने क्या है आवेदन की तिथि और शैक्षणिक योग्यता…
-
जॉब4 days ago
बंधन बैंक में निकली बंपर भर्ती, 12वी युवा जल्द करे आवेदन.. जाने आवेदन की तिथि और शैक्षणिक योग्यता…
-
देश - दुनिया4 days ago
एक बार फिर से कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: अब DA के बाद बड़ेगा HRA भत्ता, सैलरी में होगी बंपर इजाफा…
-
जॉब4 days ago
यहां Vyapam में 3400 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जाने क्या है आवेदन की तिथि और शैक्षणिक योग्यता…
You must be logged in to post a comment Login