देश - दुनिया
बड़ी खबर: IndiGo बनी दुनिया की सबसे बड़ी airline कंपनी…
नई दिल्ली: एयरलाइन कंपनी इंडिगो दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनी बन गई है. ग्लोबल ट्रैवल डाटा प्रदान करने वाली एजेंसी ऑफिशियल एयरलाइन गाइड ने बताया है कि पैसेंजर की संख्या के लिहाज से इंडिगो मार्च में दुनिया में छठे पायदान पर रही. इंडिगो लो-कॉस्ट एयरलाइन है यानी यह कम प्राइस पर हवाई सफर का मौका देती है. इंग्लैंड मुख्यालय वाली OAG के मुताबिक, इंडिगो की फ्लाइट्स से मार्च में 2 लाख लोगों ने सफर किया. यह एशिया में सबसे ज्यादा है. ये आंकड़े 28 मार्च तक के हैं. सीट कैपेसिटी के लिहाज से मार्च में यह दुनिया की टॉप 10 एयरलाइंस में भी शामिल रही।
ओएजी मंथली डेटा के आधार पर दुनिया की सबसे बड़ी 20 एयरलाइंस की सूची जारी करती है. इस लिस्ट में शामिल होने वाली इंडिगो भारत की इकलौती कंपनी है. घरेलू एविएशन मार्केट में भी इंडिगो नंबर-1 पायदान पर है. इसकी बाजार हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है. प्राइवेट एयरलाइंस जेट एयरवेज के बंद होने से इंडिगो को काफी फायदा मिला था.
इंडिगो ने अगस्त 2006 में उड़ानें शुरू की थीं. शुरुआत में इसके पास सिर्फ एक जहाज था. आज इसके बेड़े में 276 एयरक्राफ्ट्स हैं. जनवरी 2022 के डेटा के अनुसार घरेलू एविएशन मार्केट में इसकी बाजार हिस्सेदारी 55.5 फीसदी है. यह 97 डेस्टिनेशन के लिए हवाई सेवाएं देतीं हैं. इनमें 73 डोमेस्टिक और 24 इंटरनेशनल डेस्टिनेशंस शामिल हैं.
हवाई सेवाओं का विस्तार जल्द
इंडिगो के सीईओ और डायरेक्टर रॉनजॉय दत्ता ने अपनी एयरलाइन की इस उपलब्धि पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा, “यह भारत के लिए भी गौरव की बात है. यह इस बात का भी संकेत है कि देश कोरोना महामारी से तेजी से उबर रहा है.” उन्होंने कहा कि दुनियाभर में हवाई सेवाएं दोबारा बहाल होने के बाद इंडिगो ज्यादा रूट पर सेवाएं देने और सेवाओं की फ्रीक्वेंसी बढ़ने की उम्मीद कर रही है. इस कंपनी ने अपनी बंद कई फ्लाइट्स अप्रैल में दोबारा शुरू करने का ऐलान किया है. इंडिया के कई एयरपोर्ट्स से इसकी 150 विदेशी उड़ानें फिर से शुरू होने जा रही हैं. कंपनी ने अपने डोमेस्टिक नेटवर्क का भी विस्तार किया है.
निवेशकों को भी अच्छा रिटर्न
दुनिया की छठी सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी बनने वाली इंडिगो ने निवेशकों को भी निराश नहीं किया है. 1 साल में इंडिगो के शेयर ने 25 फीसदी से ज्यादा प्रॉफिट दिया है. शुक्रवार को इंडिगो का शेयर 1.24 फीसदी चढ़कर 2005 रुपए पर बंद हुआ. पिछले साल 12 अप्रैल को इसके शेयर का भाव 1,593 रुपये था.

देश - दुनिया
गर्मी का कहर फिर दिल्ली में बढ़ी गर्मी कल से चलेगी लू
पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही बढ़ा पारा
अगले सप्ताह गंभीर लू का करना पड़ेगा सामना। अधिकतम पारा 40 डिग्री और न्यूनतम पारा 22 डिग्री रहा।
पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही एक बार पारा फिर चढने लगा है। इस कारण से शनिवार को गर्मी ने एक बार फिर से अपने तेवर कड़े किए। शुक्रवार को चालीस डिग्री से नीचे रहा तापमान शनिवार को 40 डिग्री दर्ज हुआ।
दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में तो तापमान 41 डिग्री के पार दर्ज हुआ
मौसम विभाग की मानें तो अब तापमान फिर से बढने लगेगा। अगले सप्ताह की शुरुआत में तो विभाग ने लू की गंभीर स्थिति बनने की भविष्यवाणी की है।
दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 40 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इससे पहले बृहस्पतिवार रात को पश्चिमी विक्षोभ के कारण आंधी व कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई थी।
इस कारण से शुक्रवार को भी पारा 40 से नीचे ही रहा और गर्मी का अहसास कम हुआ
लेकिन शनिवार को सुबह से ही तेज धूप ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। दिल्ली का स्पोटर््स कॉम्पलेक्स इलाका 41.8 डिग्री तापमान केसाथ सबसे गर्म रहा। नजफगढ़ इलाके में तापमान 41.4, रिज में 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
एनसीआर में सबसे ज्यादा तापमान गुरुग्राम में 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ
दिल्ली में विभाग ने 18 से 20 अप्रैल तक लू की गंभीर स्थिति बने रहने की चेतावनी दी है। इस दौरान तापमान भी बढ़ेगा। 20 अप्रैल तक तापमान 41 व 42 केबीच बना रहेगा। 21 अप्रैल से एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है। इस दौरान बादल छाने और आंधी की संभावना जताई गई है।
देश - दुनिया
क्या है कारण जीवन में असफल होने के आइये जानते है
yotish Upay: जीवन में हर कोई सफल इंसान बनना चाहता है। इसके लिए कई लोग जी तोड़ मेहनत भी करते हैं, लेकिन अक्सर देखा जाता है कि व्यक्ति के लगातार मेहनत करने के बावजूद भी उसको वो परिणाम प्राप्त नहीं हो पाता, जो उसे मिलने चाहिए। ऐसे में यदि लगातार असफलताओं का सामना करना पड़े तो व्यक्ति निराश हो जाता है। ऐसी परिस्थिति में लोग ज्योतिष का सहारा लेते हैं।
ज्योतिष में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जो हमारे काम आ सकते हैं। मान्यता है कि यदि ज्योतिष के इन उपायों को नियम और पूर्ण विश्वास के साथ किया जाए तो ये अवश्य ही फलीभूत होते हैं और व्यक्ति को समस्याओं से मुक्ति मिलती है। साथ ही इन उपायों के जरिए जीवन में सुख समृद्धि लाई जा सकती है। आज हम आपके लिए ज्योतिष के कुछ ऐसे ही उपाय लेकर आए हैं, जो सफलता पाने में जरूर आपकी मदद करेंगे। आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में…
गणेश जी की आराधना
यदि आपको बार-बार किसी काम में असफलता मिल रही है, तो किसी भी काम की शुरुआत गणेश जी की आराधना से करें। वहीं यदि किसी आवश्यक कार्य के लिए जा रहे हैं तो श्री गणेशाय मंत्र का जाप करें। इससे कार्य में सफलता मिलती है।
पंचमुखी हनुमान जी की पूजा
कार्यक्षेत्र में लगातार मेहनत के बाद भी सफलता का श्रेय कोई और ले जाता है, तो पंचमुखी हनुमान की पूजा करें। पूजा के दौरान एक नारियल को मौली में लपेटकर चावल, सिंदूर और पुष्प आदि हनुमान जी को अर्पित करें। इस उपाय से आपके सफलता के योग बनेंगे।
नकारात्मक शक्तियों से बचाव के लिए उपाय
एक काले रंग का सूती धागा लें। अब उस धागे में जितनी आपकी उम्र है उतनी गांठें बांधें। अब इन गाठों पर तुलसी, केले का अर्क और पीला सिंदूर लगाएं। इसके बाद इस धागे को मंदिर में चढ़ाने के बाद इस धागे को अपने दाहिने कंधे पर बांध लें। इसे 21 दिन तक बांध कर रखें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होंगी और आपकी सफलता के रास्ते खुलेंगे।
काले कुत्ते को भोजन कराएं
काले कुत्ते की सेवा करें और उसे नियमित भोजन कराएं। इसके अलावा अपने पितरों से क्षमायाचना करें। माना जाता है कि इससे आपका भाग्य साथ देने लगता है और समस्याओं का अंत होता है।
रोजाना सुबह करें ये काम
रोज सुबह तुलसी के पौधे को जल चढ़ाएं और तुलसी की 11 परिक्रमा करें। साथ ही ‘ऊं नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करें। साथ ही रोज सुबह स्नान के बाद सूर्य को जल चढ़ाएं। इससे आपको जरूर सफलता मिलेगी।
देश
सुकन्या समृद्धि योजना में हुए 5 बड़ी बदलाव, जानिए क्या है ये बदलाव…
Sukanya Samriddhi Yojana : अगर आप भी बेटी के भविष्य के लिए अभी से प्लानिंग कर रहे हैं तो सरकार की तरफ से चलाई जा रही तमाम योजनाओं में निवेश कर सकते हैं। ऐसे ही केंद्र सरकार की एक योजना है ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ (SSY). इसमें निवेश पर 80C के तहत छूट भी मिलती है. आइए जानते हैं SSY में हुए 5 बड़े बदलावों के बारे में.
‘सुकन्या समृद्धि योजना’ के खाते को पहले बेटी की मौत या बेटी के रहने का पता बदलने पर बंद किया जा सकता था. लेकिन अब खाताधारक की जानलेवा बीमारी को भी इसमें शामिल किया गया है. अभिभावक की मौत होने पर भी समय से पहले अकाउंट बंद किया जा सकता है.पहले दो बेटियों के खाते पर ही 80सी के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता था. तीसरी बेटी पर यह फायदा नहीं था. लेकिन अब यदि एक बेटी के बाद दो जुड़वां बेटियां होती हैं तो उन दोनों के लिए भी खाता खोलने का प्रावधान है.
खाते में सालाना कम से कम 250 रुपये और अधिकतम डेढ़ लाख रुपये जमा करने का प्रावधान है. न्यूनतम राशि जमा नहीं होने पर अकाउंट डिफॉल्ट हो जाता है. नए नियमों के तहत खाते को दोबारा एक्टिव नहीं कराने पर मैच्योर होने तक खाते में जमा राशि पर लागू दर से ब्याज मिलता रहेगा. पहले ऐसा नहीं था.पहले बेटी 10 साल में खाते को ऑपरेट कर सकती थी.
लेकिन नए नियमों के अनुसार अब 18 साल की उम्र से पहले बेटियों को खाता ऑपरेट करने की मंजूरी नहीं है. इस उम्र तक अभिभावक ही खाते को ऑपरेट करेंगे. नए नियमों में तहत खाते में गलत ब्याज डलने पर उसे वापस पलटने के प्रावधान को हटाया गया है. इसके अलावा खाते का सालाना ब्याज हर वित्त वर्ष के अंत में क्रेडिट किया जाएगा.
-
जॉब7 days ago
यहां Vyapam में 3400 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जाने क्या है आवेदन की तिथि और शैक्षणिक योग्यता…
-
जॉब6 days ago
ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार के लिए निकली बंपर भर्ती, जाने क्या है आवेदन की तिथि और शैक्षणिक योग्यता….
-
देश - दुनिया5 days ago
एक बार फिर से कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: अब DA के बाद बड़ेगा HRA भत्ता, सैलरी में होगी बंपर इजाफा…
-
जॉब5 days ago
बैंक ऑफ बड़ौदा में निकलीं बंपर भर्ती, जाने शैक्षणिक योग्यता और आवेदन की तिथि…
-
देश - दुनिया6 days ago
एक बार फिर से कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: अब DA के बाद बड़ेगा HRA भत्ता, सैलरी में होगी बंपर इजाफा…
-
जॉब5 days ago
बंधन बैंक में निकली बंपर भर्ती, 12वी पास युवा जल्द से जल्द करे आवेदन.. जाने क्या है आवदेन की प्रक्रिया…
-
जॉब5 days ago
ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार के लिए निकली बंपर भर्ती, जाने क्या है आवेदन की तिथि और शैक्षणिक योग्यता….
-
जॉब5 days ago
यहां Vyapam में 3400 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जाने क्या है आवेदन की तिथि और शैक्षणिक योग्यता…
-
जॉब4 days ago
बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली 100 पदों पर बम्फर भर्ती,1 लाख 50 तक मिलेगी सैलरी..
-
देश - दुनिया7 days ago
Ayushman yojna: गोल्डन कार्ड धारक के लिए खुशखबरी ध्यान दें, इलाज को लेकर अस्पतालो में शुरू हुई ये व्यवस्था, पढ़े पूरी खबर…
You must be logged in to post a comment Login