देश - दुनिया
ऑफिस की घड़ी 15 मिनट पीछे रखता था बॉस, अनजान कर्मचारी रोज़ करते थे ओवरटाइम
दफ्तर में अच्छा माहौल बना रहने के लिए कर्मचारियों का अपने मैनेजमेंट से खुश रहना ज़रूरी है. ऐसे में अगर उनके साथ मैनेजमेंट की ओर से धोखा हो रहा हो, तो उनका गु्स्सा लाज़मी है. हाल ही में एक कर्मचारी ने ऑनलाइन शेयरिंग प्लेटफॉर्म रेडिट पर अपने साथ दफ्तर में हो रहे धोखे को उजागर किया. उसने बताया कि बिना पैसे के ओवरटाइम कराने के लिए रोज़ाना उनकी घड़ी से छेड़छाड़ की जाती थी.
भड़के कर्मचारी ने अपना दुख बयां करते हुए बताया है कि महीनों से उसके साथ ये हो रहा था. The Sun की रिपोर्ट के मुताबिक जब कर्मचारी को पता चला कि उसके और बाकी कर्मचारियों के साथ धोखा हो रहा है, तो उन्हें बहुत गुस्सा आया. उनके बॉस ने अपनी घड़ी की टाइमिंग बदलने वाली ट्रिक से उन्हें बिना पैसे केहर हफ्ते 1.25 घंटे एक्स्ट्रा काम कराया.
कर्मचारियों की घड़ी पीछे कर देता था बॉस
अपनी कहानी रेडिट पर शेयर करते हुए पीड़ित कर्मचारी ने बताया है कि हफ्ते के 5 दिनों में वो हर दिन 15 मिनट का नुकसान झेल रहा था. BreadstickNick नाम की आईडी से इस शख्स ने बॉस की घटिया हरकत बयान करते हुए लिखा कि जब वो नौकरी के लिए ट्रेनिंग ले रहे थे तो उन्हें कहा गया था कि वे सभी सॉफ्टवेयर्स की टाइमिंग 10-15 मिनट आगे रखें. ऐसे में उन्होंने अपनी घड़ी में सुबह 6.45 की टाइमिंग सेट कर ली. जब उन्होंने कुछ हफ्तों पहले अपनी पेमेंट टाइमशीट चेक की तो उन्हें पता चला कि उनकी टाइमिंग तो 7 बजे से शुरू हो रही थी. ये जानने के बाद कर्मचारियों ने 7 बजे की टाइमिंग सेट कर ली, लेकिन उनके बॉस ने इसे 7.10 की टाइमिंग पर सेट कर दिया.
हर हफ्ते डेढ़ घंटे का ओवरटाइम !
इस हिसाब से 5 दिन में हर हफ्ते 1.25 घंटे की सैलरी का नुकसान हो रहा था. महीने में ये नुकसान 7 घंटे का होता था और अगर साल भर चलता तो करीब 65 घंटे का होता. इस पोस्ट पर कर्मचारी के साथ लोगों ने संवेदना ज़ाहिर की और अपनी प्रतिक्रिया देते हुए 900 कमेंट्स किए. एक यूज़र ने लिखा इस तरह की चीज़ों से खून खौल जाता है. एक अन्य यूज़र ने कहा कि ये आपकी गलती नहीं है, आपके बॉस आपको बेवकूफ बना रहे थे. उन्हें बताइए कि वे कितने गलत हैं.
देश - दुनिया
पटना में महिला अधिकारी के घर छापेमारी,10 साल की नौकरी में बनी करोड़पति
बिहार में भ्रष्ट तरीके से संपत्ति अर्जित कर धनकुबेर बने अफसरों के खिलाफ निगरानी, विशेष निगरानी और आर्थिक अपराध इकाई की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को स्पेशल विजलेंस यूनिट ने पटना के धनरूआ प्रखंड में पदस्थापित सीडीपीओ ज्योति कुमारी के ठिकानों पर छापेमारी की है. ज्योति कुमारी पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने इस मामले में उनके खिलाफ निगरानी कोर्ट के थाने में केस दर्ज किया है.
न्यायालय से सर्च वारंट लेने के बाद पटना के आरपीएस मोड स्थित उनके आवास पर टीम छापेमारी कर रही है. स्पेशल विजिलेंस के सूत्रों की मानें तो ज्योति कुमारी को सरकारी सेवा में आए महज 10 साल हुए हैं, इसके बावजूद उन्होंने इतनी कम अवधि में करोड़ों रुपए का फ्लैट पटना के आरपीएस मोड़ पर खरीदा है और साथ ही चार से साढ़े 4 लाख नकद की भी बरामदगी हुई है. ज्योति कुमारी के पति पेशे से वकील हैं लेकिन स्पेशल विजिलेंस यूनिट के सूत्रों की मानें तो उनके पास आय का कोई खास स्त्रोत नहीं है, ऐसे में ज्योति कुमारी इस पूरे मामले में फंसती नजर आ रही हैं.
फिलहाल स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम छापेमारी के दौरान ज्योति कुमारी से पूछताछ करने में लगी है. महज एक सप्ताह के अंदर मगध विश्वविद्यालय के कुलपति के बाद स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने एक सीडीपीओ के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है. अफसरों और बड़े ओहदों पर तैनात लोगो के खिलाफ इन एजेंसियों की छापेमारी से बिहार में फिलहाल खलबली मची हुई है.
देश - दुनिया
SI के 800 पदों पर बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन
जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने जम्मू-कश्मीर पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए 10 नवंबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. अभ्यर्थी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in के जरिए 10 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
कुल 800 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. अभ्यर्थी इस लिंक https://jkssb.nic.in/Pdf/Advt पर क्लिक कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. साथ ही अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक http://www.ssbjk.org.in पर क्लिक कर इन पदों के लिए आवेदन भी कर सकते हैं.
इतने पदों को किया गया है आरक्षित
ओपन मेरिट- 400 पद
एससी- 64 पद
ओएससी- 32 पद
एएलसी/आईबी-32 पद
आरबीए-80
पीएसपी-32 पद
ईडब्लूएस -80 पद
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों (Police Bharti 2021) पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अभ्यर्थियों की जन्म तिथि 1-1-1993 से 1-1-2003 के बीच होनी चाहिए. आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा. लिखित परीक्षा,फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट के जरिए किया जाएगा.
आवेदन फीस
एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 400 रुपए आवेदन फीस देना होगा. वहीं अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 550 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है.
इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 10 नवंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 10 दिसंबर 2021
आधिकारिक वेबसाइट – jkssb.nic.in
देश - दुनिया
मनीष तिवारी का मनमोहन सरकार पर हमला, कहा- ‘मुंबई हमले के बाद पाक पर कार्रवाई नहीं करना कमजोरी की निशानी’
2022 के विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस नेताओं के एक के बाद एक विवादित बयान पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी कर रहे हैं। ताजा नाम मनीष तिवारी का है। मनीष तिवारी ने 26/11 के मुंबई हमलों पर एक किताब लिखी है और इसमें तब की अपनी पार्टी की अगुवाई वाली मनमोहन सिंह सरकार को कमजोर बताया है। मनीष तिवारी ने लिखा है कि मुंबई हमलों के बाद पाकिस्तान के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं करना कमजोरी की निशानी है। कांग्रेस नेता ने वकालत की कि तब यूपीए सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना थी। मनीष तिवारी की इस किताब का विमोचन आने वाले दिनों में होगा। यानि यह मुद्दा अभी और गर्माएगा।
मनीष तिवारी ने अपनी किताब में और क्या लिखा : मनीष तिवारीके मुताबिक, ‘जब किसी देश (पाकिस्तान) को अगर निर्दोष लोगों के कत्लेआम करने का कोई खेद नहीं तो संयम ताकत की पहचान नहीं, बल्कि कमजोरी की निशानी मानी जाती है। 26/11 ऐसा मौका था जब शब्दों से ज्यादा जवाबी कार्रवाई दिखने की जरूरत थी। यह वैसा ही हमला था, जैसा अमेरिका पर 9/11 को हमला। भारत को भी तीव्र जवाबी कार्रवाई करना थी।’
-
देश - दुनिया7 days ago
भारतीय सेना में बिना एग्जाम ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन
-
देश - दुनिया7 days ago
घर बैठे बस एक क्लिक पर बन जाएगा राशन कार्ड, बेहद आसान है तरीका- जानिए
-
देश - दुनिया5 days ago
Post Office की इन बेस्ट स्कीमों में लगाएं पैसा, जानें कितने टाइम में होगा जाएगा डबल
-
देश - दुनिया4 days ago
खुशखबरी! रेलवे ने इन 64 ट्रेनों का किराया किया कम, अब सस्ते में बुक हो जाएगा टिकट
-
देश - दुनिया5 days ago
ये है 24 करोड़ का भैंसा खाता है काजू-बादाम, सीमन की भी है भारी डिमांड
-
देश - दुनिया5 days ago
इस शख्स ने एक ही मंडप में नौ महिलाओं से की शादी,ऐसा तर्क दिया कि हजम करना मुश्किल
-
देश - दुनिया7 days ago
पेंशनर्स बैंक अकाउंट या पीएफ नंबर से कैसे प्राप्त कर सकते हैं अपना Pension Payment Order नंबर
-
देश - दुनिया5 days ago
25 करोड़ रुपए में बिकता है दोमुंहा सांप, 1 भी जिंदा हाथ लगा तो बदल जाती है किस्मत
-
देश - दुनिया6 days ago
लव मैरिज से गुस्साए पिता ने बेटी से किया दुष्कर्म, फिर गला दबाकर मार डाला, भाई ने भी दिया साथ
-
देश - दुनिया6 days ago
कांग्रेस पर मंडराया संकट, गुलाम नबी आजाद खेमे के 7 बड़े नेताओं ने इस्तीफा दिया
You must be logged in to post a comment Login