देश - दुनिया
ब्रिटेन में 24 घंटे में मिले कोरोना के 40 हजार मरीज,ब्रिटेन और जर्मनी की हालत चिंताजनक
ब्रिटेन में 12 साल और उससे अधिक आयु के 88 प्रतिशत से अधिक लोगों को अपनी पहली टीका खुराक मिल चुकी है. 80 फीसदी से अधिक लोगों ने वैक्सीनेशन की दोनों डोज ले ली है. करीब 26 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज दिया गया है।
यूरोप में फिर से कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. अमेरिका, ब्रिटेन, डेनमार्क, जर्मनी, रूस और बेल्जियम इससे जूझ रहे हैं. खासकर ब्रिटेन और जर्मनी की हालत चिंताजनक है. वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में ब्रिटेन में कोरोना के 40 हजार 4 नए मरीज मिले. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 करोड़ 84 लाख 5 हजार 492 हो गई है. वहीं, 24 घंटे में 61 लोगों की जान गई है।
ब्रिटेन में अब तक कोरोना वायरस से 1 लाख 43 हजार 927 लोगों ने जान गंवाई है. अभी 8,079 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.ब्रिटेन में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनकी टीम अब प्लान बी और प्लान सी पर काम कर रही है. इसके तहत कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और वैक्सीनेशन पर फोकस किया जा रहा है।
साथ ही वर्क फ्रॉम होम की तैयारी की जा रही है. लोगों को बेवजह घरों से बाहर निकलने से मना किया जा रहा है.न्यूज़ एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में 12 साल और उससे अधिक आयु के 88 प्रतिशत से अधिक लोगों को अपनी पहली टीका खुराक मिल चुकी है. 80 फीसदी से अधिक लोगों ने वैक्सीनेशन की दोनों डोज ले ली है. करीब 26 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज दिया गया है.ब्रिटिश राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ने रविवार को कहा कि टीकाकरण पर सरकार की संयुक्त समिति की नई सलाह के अनुसार टीकाकरण कार्यक्रम का विस्तार किया गया है और 40 साल से अधिक उम्र के लोग वैक्सीन की बूस्टर डोज के लिए पात्र होंगे और 16-17 साल के लोग वैक्सीन की दूसरी डोज बुक करा सकेंगे बूस्टर डोज के लिए पात्र लोग अपनी दूसरी डोज के पांच महीने बाद समय ले सकते हैं और छह महीने होते ही तीसरी डोज लगवा सकते हैं. अभी 50 साल से अधिक उम्र के लोगों और चिकित्सकीय रूप से संवेदनशील लोगों को यह डोज लग सकती है।


देश - दुनिया
केजरीवाल ने की पीएम मोदी से प्रभावित देशों से उड़ानें रोकने की अपील

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी से ऐसे देशों की उड़ानें बंद करने का आग्रह किया है, जहां पर कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के केस मिले हैं. पीएम मोदी कोरोना की स्थिति और टीकाकरण अभियान पर आज (27 नवंबर) एक समीक्षा मीटिंग की. इस मीटिंग से पहले दिल्ली के सीएम का यह ट्वीट सामने आया है.
केजरीवाल ने कहा, मैं पीएम से उन देशों की उड़ानें बंद करने का आग्रह करता हूं जो कोरोना के नए वेरिएंट से प्रभावित हैं. हमारा देश बड़ी मुश्किल से कोरोना से उबर सका है. हमें नए वेरिएंट को देश में प्रवेश करने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए.
ओमिक्रोन वेरिएंट का बढ़ा खौफ
देश - दुनिया
इंडिगो एयरलाइन का सुनहरा ऑफर, सिर्फ 1400 रुपए में करें हवाई यात्रा

यदि आप देश में खूबसूरत पर्यटन स्थलों पर सैर करने का प्लान बना रहे हैं तो इंडिगो एयरलाइन आपके लिए शानदार ऑफर लेकर आया है। हाल ही में एयरलाइन कंपनी इंडिगो कई नई सीधी उड़ानें चला रही है। इंडिगो एयरलाइंस की ओर से जानकारी दी गई है कि अपने यात्रियों के लिए पॉइंट टू पॉइंट कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में एक और कदम उठाया है। कंपनी का कहना है कि सीधी कनेक्टिविटी यात्रा को आसान बनाएगी और पर्यटकों को इसकी प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध और विविध संस्कृति के लिए एक अनूठा अनुभव देगी।
शिलांग व डिब्रूगढ़ के बीच किराया मात्र 1400 रुपए
इंडिया एयरलाइन ने 2 नवंबर 2021 से शिलांग और डिब्रूगढ़ के बीच सीधी उड़ान शुरू की है। इसका शुरुआती किराया मात्र 1400 रुपये है। ऐसे में अगर आप सस्ते में यात्रा करना चाहते हैं तो इंडिगो की वेबसाइट पर जाकर विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
सिर्फ 75 मिनट में 12 घंटे का सफर
गौरतलब है कि परिवहन की कोई भी डायरेक्ट सुविधा नहीं हो पाने के कारण लोगों को शिलांग और डिब्रूगढ़ के बीच यात्रा करने के लिए सड़क और ट्रेन से 12 घंटे की लंबी यात्रा करने को मजबूर होना पड़ा, लेकिन इस ऑफर का फायदा उठाकर सिर्फ 75 मिनट की उड़ान का विकल्प चुनकर कोई भी दोनों शहरों के बीच आसानी से उड़ान भर सकता है।
इस लिस्ट में चेक करें किराया
जम्मू से लेह – रु 1854
लेह से जम्मू- 2946 रुपये
इंदौर से जोधपुर – 2695 रुपये
जोधपुर से इंदौर – रु 2735
प्रयागराज से इंदौर – 3429 रुपये
इंदौर से प्रयागराज – 3637 रुपये
लखनऊ से नागपुर – 3473 रुपये
नागपुर से लखनऊ – 3473 रुपये

देश - दुनिया
रोजाना 416 रुपये बचाकर भविष्य के लिए तैयार करें 65 लाख का फंड

अगर आप निवेश करने को लेकर प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसी सरकारी स्कीम के बारें में बताने जा रहे हैं जहां आप बेहद ही कम पैसों का निवेश कर एक मोटी रकम जोड़ सकते हैं. इस सरकारी स्कीम का नाम सुकन्या समृद्धि योजना यानी SSY.
सुकन्या समृद्धि योजना में 10 साल से कम उम्र की बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खोला जा सकता है. आप अपनी बेटी के लिए रोजाना 100 रुपये बचाकर 15 लाख रुपये और 416 रुपये बचाकर 65 लाख रुपये का फंड खड़ा कर सकते हैं, जो उसके बेहतर भविष्य के लिए काम आएगा.
जानिए क्या है सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) बेटियों के लिए केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है. जिसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत लांच किया गया है. छोटी बचत स्कीम में सुकन्या सबसे बेहतर ब्याज दर वाली योजना है.
कहां खुलेगा खाता
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट किसी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खोला जा सकता है. 21 साल की उम्र में बेटियां इस अकाउंट से पैसा निकाल सकती हैं.
कितना कर सकते हैं निवेश
करेंट फिस्कल ईयर में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपये तक सालाना जमा कर सकते हैं. फिलहाल इस पर 7.6 फीसदी ब्याज मिल रहा है.इस स्कीम में 9 साल 4 महीने में रकम डबल हो जाएगी.
जानिए कैसे मिलेंगे 65 लाख रुपये
अगर आप इस स्कीम में हर महीने 3000 रुपये का निवेश करते हैं यानी सालाना 36000 रुपये पर आपको 14 साल बाद 7.6 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से 9,11,574 रुपये मिलेंगे.
>> 21 साल यानी मेच्योरिटी पर यह रकम करीब 15,22,221 रुपये हो जाएगी. यानी अगर आप रोजाना 100 रुपये बचा कर जमा करते हैं तो आप बेटी के लिए 15 लाख रुपये का फंड खड़ा कर सकते हैं.
>> वहीं रोजाना 416 रुपये तक बचाकर 65 लाख रुपये जोड़ सकते हैं.
कब तक यह अकाउंट रहेगा जारी
सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खोलने के बाद यह बच्ची के 21 साल के होने या 18 साल की उम्र के बाद उसकी शादी होने तक जारी रखा जा सकता है.

-
देश - दुनिया7 days agoसर्दियों में सोने से पहले अंजीर और दूध का करें सेवन, होंगे गजब के फायदे
-
देश - दुनिया4 days agoआयकर विभाग में 10वीं पास की हो रही हैं भर्तियां, लास्ट डेट नजदीक
-
देश - दुनिया4 days agoकाफी सस्ता हुआ 44 मेगापिक्सल कैमरे वाला Vivo का धांसू 5G स्मार्टफोन, मिलेगी 33W की फ्लैशचार्जिंग
-
देश - दुनिया4 days agoSI के 800 पदों पर बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन
-
देश - दुनिया6 days agoजीरो डाउन पेमेंट पर 2 लाख से कम में घर ले जाएं Hyundai i10
-
देश - दुनिया6 days agoविस्तार से जानिए तीनों कृषि कानून और इनके विरोध की वजह
-
मनोरंजन6 days agoइंटरनेशनल फैशन शो के लिए तमिलनाडु के 6 वर्षीय राणा का चयन, 3 साल की उम्र से कर रहे मॉडलिंग,13 से अधिक अवॉर्ड अपने नाम कर चुके
-
रायपुर छत्तीसगढ़3 days agoछत्तीसगढ़ में बदल गए Traffic Rules, अब नियम तोड़ने पर देना होगा डबल जुर्माना
-
देश - दुनिया3 days agoयूरोप में फिर कोरोना से कोहराम, WHO ने चेताया-कुछ महीनों में हो सकती हैं 7 लाख मौतें
-
छत्तीसगढ़6 days agoसमर्थन मूल्य पर धान खरीदी 29 नवंबर से,अन्नदाता कम कीमत पर धान बेचने विवश



















You must be logged in to post a comment Login