छत्तीसगढ़
बड़ी खबर: देश में इतने लोगो को लगी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी…
कोरोनावायरस के खात्मे के लिए देश में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. अब तक कोविड-19 की वैक्सीन की 174 करोड़ से डोज लगाई जा चुकी हैं. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि भारत ने 80 फीसदी योग्य वयस्क आबादी को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है. उन्होंने सबको वैक्सीन और मुफ्त वैक्सीन की बात करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘सबका प्रयास’ के मंत्र के साथ देश 100 फीसदी टीकाकरण की तरफ तेज गति से बढ़ रहा है.’महामारी के खिलाफ देशव्यापी टीकाकरण अभियान पिछले साल 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसमें पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया था. अग्रिम पंक्ति के कर्मियों का टीकाकरण पिछले साल दो फरवरी से शुरू हुआ था. इसके बाद विभिन्न आयु वर्गों के लिए टीकाकरण शुरू हुआ था. इस साल तीन जनवरी से 15-18 साल तक के युवाओं को कोविड-19 रोधी टीका लगाना शुरू किया गया. ओमिक्रॉन वेरिएंट के फिर मामले तेजी से बढ़ने के बीच भारत ने 10 जनवरी को स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम मोर्चा कर्मियों, चुनाव ड्यूटी से जुड़े लोगों तथा 60 साल से अधिक उम्र के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को टीके की एहतियाती खुराक देना शुरू किया.
राज्यों के पास 11.41 करोड़ से अधिक कोराना वैक्सीन के डोज उपलब्ध
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि सरकार पूरे देश में कोविड-19 टीके लगाने की गति को तेज करने और इसके दायरे का विस्तार करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. कोविड-19 टीकाकरण की का नया चरण 21 जून 2021 से शुरू हुआ था. टीकाकरण अभियान की गति को अधिक टीकों की उपलब्धता, राज्यों द्वारा वैक्सीन की अग्रिम उपलब्धता के आधार पर बेहतर योजना तैयार करना व वैक्सीन सप्लाई चेन को सुव्यवस्थित करने के माध्यम से तेज किया गया है.स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों को अब तक 171.76 करोड़ (1,71,76,39,430) से अधिक टीके की खुराकें उपलब्ध करवाई गई है. अभी राज्यों के पास 11.41 करोड़ से अधिक (11,41,57,231) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल की हुई कोविड वैक्सीन की खुराकें अभी भी उपलब्ध हैं, जिन्हें लगाया जाना बाकी है.
देश में कोरोना के आंकड़े
देश में अबतक कोरोना के 4,27,80,235 मामले सामने आ चुके हैं और संक्रमण से 5,10,905 मौतें हो चुकी हैं. देश में लगातार 12 दिनों तक संक्रमण के दैनिक मामले एक लाख से कम दर्ज किए गए हैं. कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,92,092 रह गई है जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 0.68 प्रतिशत है. राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 98.12 प्रतिशत है. दैनिक संक्रमण दर 2.07 प्रतिशत है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.76 प्रतिशत है. देश में संक्रमित होने के बाद अब तक 4,19,77,238 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि महामारी से मौत की दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है.
छत्तीसगढ़
CG News: जूते में फन फैलाये बैठा नाग, युवक के जूते पहनते ही हुआ ये…
कोरबा में भीषण गर्मी के चलते अब जीव-जंतुओं की भी परेशानी बढ़ने लगी है। यही कारण है कि वह अपने ठिकानों से निकलकर भटकने लगे हैं। इस बात का पता तब चला, जब एक जहरीला नाग घर के अंदर रखे जूते में छिपा हुआ पाया गया। युवक जूता पहनने गया था, तभी उसकी नजर उस पर पड़ गई। इसके बाद वह वहां से भाग निकला, लेकिन नाग ने फन निकाल लिया और जूते के ऊपर ही बैठ गया, काफी देर तक वह वहीं फन निकाले बैठा रहा।
दरअसल, जिले के दादरखुर्द से लगे ढेलवाड़ीह बस्ती में रोज की तरह लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे। श्यामलाल नाम के शख्स के यहां भी लोग अपने काम में लगे हुए थे। इसी दौरान शनिवार सुबह उसका बेटा घर में रखा अपना जूता पहनने गया था। उसका जूता घर में जूते रखने वाले स्थान में रखा हुआ था। युवक ने बताया कि उसने जूता निकाल भी लिया था, तब तक उसे कुछ पता नहीं चला। मगर जैसे ही उसने जूते को उठाकर जमीन पर रखा। उसके अंदर एक सांप दिखाई दिया।
बताया गया कि सांप देखते ही युवक अपने कमरे की ओर भागा। इधर, नाग ने जूते से ही अपना फन निकाल लिया था, वह काफी गुस्से में था,ऐसा लग रहा था। काफी देर तक वह फन निकाले जूते पर ही बैठा रहा। वहीं इस बात की सूचना युवक ने पहले अपने परिजनों को दी। फिर स्नेक रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। कुछ देर बाद टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू का काम शुरू किया गया। जिसके बाद घंटों की मशक्कत के बाद नाग को पकड़ लिया गया है।
नाग को पकड़ने के बाद स्नेक रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने बताया कि ये काफी जहरीला सांप है। अच्छा ये हुआ की समय रहते इसे देख लिया गया और लोगों ने भी इसे कुछ नहीं किया। इसलिए इसे पकड़कर अब जंगल में छोड़ा दिया गया है। स्नेक रेस्क्यू टीम के सदस्य जितेंद्र सारथी ने यह अपील भी की है कि यदि किसी को इस तरह से सांप दिखाई दे तो वह उसे कुछ ना करें। बल्कि इसकी जानकारी तुरंत ही स्नेक रेस्क्यू टीम को दें।
छत्तीसगढ़
today corona update: कोरोना के नए केस 2,274, एवं संक्रमितो की संख्या 4.31 करोड़ के पार, एवं रिकवरी रेट 98.75 % पर पहुंचा…
कोरोना को लेकर कुछ राहत वाली खबर है। शनिवार को संक्रमण के नए मामलों में कमी देखी गई। कुल 2200 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, 2184 मरीज ठीक हो गए, जबकि 65 मरीजों की मौत हो गई। इससे पहले शुक्रवार को 2,274 नए केस आए थे, 2,309 मरीज ठीक हुए थे और 3 ने जान गंवाई थी। अभी 13,652 मरीजों का इलाज चल रहा है।
महामारी की शुरुआत से अभी तक देश में 4.31 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। 4.25 करोड़ ठीक हुए हैं, जबकि 5 लाख से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है।
भारत में मिला ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.4 का दूसरा केस
भारत में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.4 का दूसरा केस तमिलनाडु के चेंगलपट्टु में मिला है। पहला केस शुक्रवार को तेलंगाना के हैदराबाद में मिला था, जिसके बाद से हेल्थ डिपार्टमेंट संपर्क में आने वाले लोगों का ट्रेसिंग कर रही है। कोरोना का यह स्ट्रेन BA.2 जैसा ही है। इंडियन सॉर्स कोव-2 जिनोमिक्स कंसोर्टियम (इंसाकोग) ने इसकी पुष्टि कर दी है।
केरल में सबसे ज्यादा नए केस
बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 558 नए मामले केरल में आए हैं। यहां 62 मरीजों की मौत हो गई। एक दिन पहले ही यहां 22 मरीजों की मौत हुई थी। राज्य में अब तक 69,543 संक्रमितों की मौत हो चुकी है और 2941 का इलाज चल रहा है।
केरल के बाद सबसे ज्यादा नए मरीज दिल्ली में मिले। शनिवार को यहां 469 केस आए, एक मरीज की मौत हुई। महामारी की शुरुआत से अभी तक दिल्ली में 26200 लोगों ने जान गंवाई है। अभी यहां 2138 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।
बीजिंग में 13 हजार लोगों को जबरन क्वारंटाइन
चीन की राजधानी बीजिंग में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद हजारों लोगों को जबरन क्वारंटाइन कर दिया गया है। दक्षिण-पूर्व बीजिंग में नानक्सिनयुआन हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के 13 हजार से अधिक नागरिकों को शुक्रवार रात को होटलों में क्वारंटाइन कर दिया गया। यह कदम हाल के दिनों में खोजे गए 26 नए संक्रमणों की वजह से उठाया गया।
चाओयांग जिले के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा, ‘एक्सपर्ट्स ने तय किया है कि सभी नानक्सिनयुआन निवासी 21 मई की मध्यरात्रि से सात दिनों तक क्वारंटाइन रहेंगे।’ अधिकारियों के मुताबिक आदेश का पालन नहीं करने पर नागरिकों को नतीजे भुगतने पड़ेंगे।
छत्तीसगढ़
पेट्रोल के दामों मे आई गिरावट, पेट्रोल 9.5 रुपए, एवं डीजल 7 रुपए लीटर हुआ सस्ता..
महंगाई के मौसम में केंद्र सरकार ने थोड़ी राहत बरसाई है। एक्साइज ड्यूटी घटाने से पेट्रोल 9.5 रुपए और डीजल 7 रुपए लीटर सस्ता हो गया है। केंद्र के ऐलान के बाद केरल ने भी अपने यहां टैक्स कम कर दिया। अगर दूसरे राज्य भी ऐसा करते हैं, तो कीमतों में और कमी आ सकती है। पिछली बार नवंबर में केंद्र ने टैक्स घटाया था, तब कई राज्यों ने अपनी तरफ से भी राहत दी थी। उधर, लंदन गए राहुल गांधी के बयानों पर विवाद हो गया है। एक सेमिनार में उन्होंने कहा कि BJP देश में ध्रुवीक्ररण का केरोसिन छिड़क रही है। बस एक चिंगारी लगाने की जरूरत है, फिर देश खुद जलने लगेगा।
-
देश6 days ago
PM Kisan योजना 11वीं किस्त की लिस्ट जारी,चेक करें यहाँ…
-
जॉब6 days ago
भारतीय खाद्य निगम में निकली 4700 से अधिक पदों पर भर्ती,ग्रेजुएट पास के लिए बेहतरीन मौका…
-
जॉब5 days ago
हेड कॉन्स्टेबल की बंफर भर्ती,जानें आवेदन की तिथि और शैक्षणिक योग्यता
-
जॉब6 days ago
बिजली विभाग में निकली भर्ती,ये रही शैक्षणिक योग्यता…जल्द करें अप्लाई
-
जॉब6 days ago
जूनियर असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्ती,जानें शैक्षणिक योग्यता..
-
जॉब6 days ago
डाक विभाग मे निकली बम्पर भर्तियाँ, जल्द ही करे आवेदन, जाने सैलरी, आवेदन की तिथि, एवं शैक्षणिक योग्यता..
-
जॉब6 days ago
विश्वविद्यालय में टीचिंग एवं नॉन टीचिंग के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जाने क्या है आवेदन की तिथि और शैक्षणिक योग्यता…
-
जॉब6 days ago
बोर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन में निकली बंपर भर्ती, योग्य उम्मीदवार जल्द करे आवेदन… ये रही शैक्षणिक योग्यता…
-
जॉब6 days ago
आयूष मंत्रालय में निकली कंप्यूटर ऑपरेटरो की बंपर भर्ती, जाने क्या है आवेदन की अंतिम तिथि और शैक्षणिक योग्यता…
-
जॉब5 days ago
बिजली विभाग में निकली बंपर भर्ती, जाने क्या है आवेदन की अंतिम तिथि और शैक्षणिक योग्यता…
You must be logged in to post a comment Login