मुख्यमंत्री शामिल होंगे वन अधिकार, आजीविका
सम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह में

रायपुर, 05 सितम्बर 2019

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 6 सितम्बर को जिला मुख्यालय गरियाबंद के गांधी मैदान में आयोजित विकास कार्यो के लोकार्पण, भूमिपूजन, वन अधिकार, आजीविका सम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सुबह 11 बजे पुलिस ग्राऊण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा गरियाबंद के लिए रवाना होंगे। श्री बघेल गरियाबंद में 11.25 बजे पहुंचकर लोकार्पण-भूमिपूजन, अभिनंदन समारोह में शामिल होकर दोपहर 1.55 बजे वापस रायपुर आएंगे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल जिला मुख्यालय गरियाबंद में आयोजित कार्यक्रम में 134 करोड़ 67 लाख 54 हजार रूपये के 34 विकास कार्यो की सौगात देंगे। इनमें 114 करोड़ 35 लाख रूपए के 28 कार्यों का लोकार्पण एवं 20 करोड़ 32 लाख रूपए के 06 कार्यों का शिलान्यास शामिल है। कार्यक्रम में वे विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं में 2 करोड़ रूपए लागत की सामाग्री एवं चेक का वितरण भी करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गृह मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू करेंगे। महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री चुन्नीलाल साहू, राजिम विधायक श्री अमितेश शुक्ल, बिन्द्रानवागढ़ विधायक श्री डमरूधर पुजारी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. श्वेता शर्मा एवं जनपद अध्यक्ष श्रीमती चुम्मन बाई सोम समारोह के विशिष्ठ अतिथि होंगे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल कार्यक्रम में लगभग 50 करोड़ रूपए की लागत से छुरा, फिंगेश्वर, गरियाबंद मार्ग के मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य, लगभग 36 करोड़ 92 लाख लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सड़क एवं पुल-पुलियों के 11 कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा एक करोड़ रूपए की लागत फिंगेश्वर में आई.टी.आई. छात्रावास भवन, एक करोड़ 40 लाख रूपए की लागत का शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय में अधोसंरचना संबंधी कार्य, लगभग 3 करोड़ रूपए की लागत से अकलवारा, सोरिद, कोपरा, बरबांव, पंक्तियां में उ.मा. शाला भवन लोकार्पण करेंगे। वे एक करोड़ 73 लाख रूपए की लागत से 33/11 के.व्ही डोंगरीगांव (मालगांव), 50 लाख रूपये लागत से वन मंडल गरियाबंद द्वारा 4 तालाब एवं एक एनीकट निर्माण कार्य, रेशम विभाग अंतर्गत ग्राम पंचायत मालगांव के 10 हेक्टेयर क्षेत्र में 41 हजार टसर खाद्य पौधे अर्जुन का पौध रोपण लागत 11 लाख 65 हजार रूपये, पुलिस विभाग द्वारा आवास गृह निर्माण 17 करोड़ 78 लाख रूपये, 15 लाख रूपए की लागत से कृषि विज्ञान केन्द्र में लघु उद्यानिकी नर्सरी का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री जिन नए स्वीकृत विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे, उनमें 2 करोड़ 38 लाख रूपए की लागत से दुतकैया, अरण्ड, धमनी में सड़क एवं पुल-पुलिया निर्माण, 75 लाख 23 हजार रूपए की  लागत से ग्राम सुरसाबांधा में शासकीय हाईस्कूल भवन, 6 करोड़ 90 लाख रूपए की लागत से झरझरा व्यपवर्तन निर्माण कार्य, 2 करोड़ 10 लाख रूपए की लागत से डोकरेल व्यपवर्तन योजना जीर्णोद्धार कार्य, 5 करोड़ 18 लाख रूपए की लागत से पैरी योजना अंतर्गत राजिम सब डिस्ट्रीब्यूटरी एवं उनके माईनर का रिमाडलिंग एवं लाईनिंग कार्य, 3 करोड़ रूपए की लागत से सर्विस सुदृढ़ीकरण कार्य एवं धूपकोट जलाशय मुख्य नहर का जीर्णोद्धार एवं नहर लाईनिंग कार्य व रिमाडलिंग कार्य शामिल हैं।
मुख्यमंत्री श्री बघेल कार्यक्रम में वनवासियों को वन अधिकार पत्र वितरित करेंगे। इसी प्रकार एसवीईपी योजना अंतर्गत जिला पंचायत द्वारा 6 हितग्राहियों को एक करोड़ 75 लाख रूपये का चेक, प्रतिभाशाली 5 छात्र-छात्राओं को एक लाख 25 हजार रूपये की पुरस्कार राशि, लघु वनोपज संग्रहण राशि के रूप 3 लाख रूपये, रेशम विभाग द्वारा 2 लाख 52 हजार रूपये के 15 रीलिंग मशीन के लिए 4 हितग्राहियों को चेक वितरण, श्रम विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को अंत्येष्ठी सहायता एवं अनुग्रह राशि अंतर्गत एक लाख 50 हजार रूपए का चेक, 17 हितग्राहियों को नए राशन कार्ड एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को पोषण आहार सामग्री एवं 11 कर्मचारियों को लैपटॉप प्रदान किया जायेगा।