Connect with us

प्रदेश

स्कूल में बच्चे की पिटाई से मौत : स्कूल नाम का ही मॉडर्न,गणेश को फीस के लिए भी धमकाते थे स्कूल में बच्चे को, स्कूल में बोर्ड तक नहीं

Published

on

राजस्थान के चूरू में टीचर की पिटाई से 7वीं क्लास के बच्चे की बुधवार को मौत हो गई। बच्चे को केवल होमवर्क ना करने करने पर टीचर ने पटक-पटक कर मार डाला। बच्चा सालासर थाना क्षेत्र के गांव कोलासर का रहने वाला था। बच्चे की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए। भास्कर ने पोल करवाया तो,मौत के लिए टीचर को जिम्मेदार ठहराया गया।

लोगों ने कहा कि टीचरों की नियमित ट्रेनिंग,मनोवैज्ञानिक जांच के साथ ही स्कूल प्रबंधन को स्टूडेंट और टीचर पर नजर रखनी होगी।भास्कर पोल में 36 प्रतिशत लोगों ने राय दी टीचरों की नियमित ट्रेनिंग हो,जिससे वह बच्चों के प्रति संवेदनशील बनें। स्कूल प्रबंधक स्टूडेंट और टीचर पर नजर रखें। जिस पर 34 प्रतिशत मत आए। वहीं 26 प्रतिशत ने कहा कि स्कूल में नियुक्त करने पहले मनोवैज्ञानिक जांच होनी चाहिए। 96 में से 4 प्रतिशत ने कहा कि छोटे बच्चों को होमवर्क के बोझ से दूर रखना चाहिए।

संस्कृत का होमवर्क नहीं करने पर लात-घूसों से मारा

मामला सालासर थाना क्षेत्र के कोलासर गांव के मार्डन स्कूल में 7वीं क्लास के बच्चे गणेश की मौत का है। 13 साल का गणेश संस्कृत का होमवर्क करके नहीं गया था। जिस पर आरोपी टीचर मनोज ने थप्पड़ मारा और जमीन पर पटक कर लात-घूसे और डंडे से वार किया। बच्चे के सिर,आंख,मुंह पर गहरी चोट आने से मौत हो गई। पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार किया है।

शिक्षा विभाग की टीम गुरुवार को स्कूल जाकर बच्चों और टीचर के बयान ले

गांव में कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं
इधर, तीन दिन से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। गरीब परिवार के बच्चे गणेश की मौत के बाद से स्कूल जाने से डरे हुए हैं। गांव में खौफ ऐसा है कि कोई भी कैमरे के सामने बोलने को तैयार नहीं है। भास्कर टीम ने गांव में करीब 20 से ज्यादा लोगों से बातचीत की। सबका यही कहना था जो हुआ गलत हुआ। वे इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकते।

ग्रामीणों के इस डर को समझने का प्रयास भास्कर टीम ने किया। सामने आया कि गांव में सरकारी स्कूल के अलावा कोई अन्य प्राइवेट स्कूल नहीं है। मॉर्डन स्कूल 2003 में शुरू हुआ था। 8वीं तक का स्कूल 2013 में RTE के दायरे में आया था, जिसके बाद गांव के अधिकतर बच्चे इस स्कूल में पढ़ते हैं। आरोपी स्कूल मालिक बनवारीलाल का बेटा था। स्कूल में लगभग 150 स्टूडेंट हैं। स्कूल संचालक काफी रसूखदार माना जाता है। ऐसे में गांव वाले कोई कुछ कहने को तैयार नहीं हैं। कुछ लोगों को बच्चों के भविष्य की चिंता है कि अगर कुछ बोला तो बच्चों का क्या करेंगे?रही है।

कोने में पड़ा स्कूल को बोर्ड

प्राइवेट स्कूल के नाम पर मोटी फीस वसूलने के बाद भी स्कूल की हालत देखकर मॉर्डन नहीं लगता। स्कूल के नाम का बोर्ड भी कोने में पड़ा हुआ धूल खा रहा है। किराए की इमारतों में स्कूल आमने-सामने चलता है। 7वीं तक के भवन में 5 और दूसरे में 3 कमरे बने हुए हैं। गणेश जिस भवन में पढ़ता था उसके 5 क्लास रूम में बोर्ड तक लगे हुए नहीं है। कुर्सी-टेबल की जगह बच्चों को दरी पर बैठाकर पढ़ाया जाता है। स्कूल की घंटी को भी केवल औपचारिकता के तौर पर दो दीवारों के सहारे लकड़ी से टांग रखा है। अग्निशमन यंत्र तक लगा हुआ नहीं है।

Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

प्रदेश

मृतक सफाईकर्मी के परिजनों का सनसनीखेज दावा,आगरा पुलिस वाले लॉकर तोड़कर जेवरात तक लूटकर ले गए। बच्चों की गुल्लक तक फोड़ दी।

Published

on

By

आगरा के थाना जगदीशपुरा के मालखाने से चोरी के मामले में हिरासत में लिए अरुण की मौत पर घिरी पुलिस पर एक आरोप और लगा है। परिवार की महिलाओं का कहना है कि पुलिस ने घर में दबिश दी। अलमारी के लॉकर से लेकर खिड़की का दरवाजा तक तोड़ दिया। बच्ची की गुल्लक तोड़कर रुपये निकाल लिए। घर से नकदी और जेवरात ले गई। वह कहते रहे कि यह उनकी जमा पूंजी है। इसके बावजूद पुलिसवालों ने एक नहीं सुनी।

मोहल्ला पुल छिंगा मोदी में अरुण का परिवार चार कमरों के मकान में रहता है। गुरुवार को परिवार से मिलने आए लोगों के सामने महिलाओं ने एक ही बात कही कि सबसे पहले रविवार को उनके घर पुलिस पहुंची थी। पुलिस ने घर की तलाशी ली थी। दबिश के नाम पर उत्पात मचाया।

अरुण के भाई संजय की कई साल पहले मौत हो गई थी। उनकी पत्नी सुनीता बच्चों के साथ रहती हैं। उनकी बेटी शिवानी की नवंबर में शादी है। सुनीता ने अपनी अलमारी दिखाते हुए कहा कि पुलिस ने लॉकर ही तोड़ दिया। उसमें जो मिला, वो बटोर लिया। इसमें बेटी की गुल्लक भी रखी थी। इसमें वो रुपये जोड़ा करती थी। पुलिस ने गुल्लक को भी तोड़ दिया। उसमें से रुपये निकाल लिए। जेवरात भी लूट लिए।

परिवार की नीलम ने बताया कि पुलिस ने उनके बच्चों की गुल्लक भी तोड़ दी। उनकी अलमारी की रैक निकाल ली। अरुण के कमरे की खिड़की का लकड़ी का दरवाजा भी तोड़ दिया। घर में सामान खंगाल डाला। बृहस्पतिवार तक घरवालों ने घर को नहीं संभाला, जिससे पुलिस की हकीकत सभी को पता चल सके।

भाई बोले- पुलिस की कार्रवाई से हैं संतुष्ट
अरुण के भाई बंटी और सोनू का कहना था कि वह पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हैं। उन्हें न्याय मिलना चाहिए। शासन प्रशासन उनके साथ है। वह जो भी करेगा सही करेगा। हालांकि परिवार की महिलाएं पुलिस पर आरोप लगा रही हैं। वो यही कह रही हैं कि पुलिस ने अरुण की पिटाई की है।

चप्पे-चप्पे पर रहा पुलिस का पहरा
छिंगा मोदी पुल मोहल्ले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। अरुण के घर में महिला पुलिसकर्मी सादा कपड़ों में बैठी रहीं। घर में कौन आ रहा है, कौन जा रहा है, लोग क्या बोल रहे हैं, इस सब पर पुलिस की नजर है। कुछ की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। इसके अलावा लोहामंडी-जयपुर हाउस मार्ग पर मोहल्ले के बार बैरियर लगाए गए।

Continue Reading

प्रदेश

हरियाणा में बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत,ट्रक द्वारा अर्टिगा कार को टक्कर मारने के कारण आठ लोगों की जान चली गई

Published

on

By

हरियाणा के झज्जर जिले में बहादुरगढ़  में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां पर भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा घायल है. मृतकों में एक बच्चा और तीन महिलाएं शामिल हैं. पुलिस को घटना की सूचना दी गई है.जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ के बादली और फरुखनगर के बीच केएमपी एक्सप्रेसवे हाईवे  पर यह हादसा हुआ है. अर्टिगा गाड़ी में सवार लोग की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी, इससे आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है.  पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है और पुलिस ने शवों की पहचान और पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया है.  मौके पर पहुंचे जाच पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है. फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. हादसे के पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है. घायल बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

एक ही परिवार के थे सभी लोग

जानकारी के अनुसार, केएमपी पर हादसे में मारे गए लोग यूपी के फिरोजाबाद के रहने वाले थे.फिरोजाबाद के नगला अनूप गांव के लोग गोगा मेड़ी से वापस जा रहे घर जा रहे थे. बताया जा रहा है कि सभी मृतक एक ही परीवार से हैं.किराये की अर्टिगा गाड़ी में कुल ग्यारह लोग सवार थे. घटना के दौरान गाड़ी रुकी हुई थी और कुछ लोग टॉयलेट के लिए उतरे थे. फिलहाल, गाड़ी का ड्राइवर, एक महिला और एक बच्ची की जान बच पाई है और बाकी आठ लोगों की मौत हो गई है.

Continue Reading

प्रदेश

गरियाबंद में आदमखोर तेंदुए

Published

on

By

गरियाबंद में  तेंदुआ एक बुजुर्ग महिला को उसके घर की बाड़ी से उठाकर ले गया। घर से करीब 200 मीकीटर दूर महिला का सिर और धड़ अलग-अलग मिले हैं।जिला मुख्यालय से करीब 6 किमी दूर कुचेना गांव निवासी थनवारिन बाई (60) अपने घर की बाड़ी में थी। इसी दौरान शाम करीब 7.30 बजे तेंदुआ उसे उठाकर जंगल की ओर घसीट ले गया। थोड़ी देर बाद परिजन ने देखा तो थनवारिन नहीं दिखी डेढ़ साल पहले अगस्त 2020 में थनवारिन के 4 साल के पोते को तेंदुआ घर से उठाकर ले गया था। बच्चा घर के आंगन में खेल रहा था, तभी तेंदुए ने उसे उठा लिया और लेकर जंगल में भाग निकला|

तेंदुआ को पकड़ने अब तक की तमाम कोशिशें बेकार हो चुकी है। वन विभाग पहले

भी कई बार जंगल में पिंजरा लगा चुका है, लेकिन तेंदुआ कभी उनके जाल में नहीं फंसा। अब रेंज ऑफिसर पुष्पेंद्र साहू  लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्हें देर शाम घर से बाहर निकले से फिलहाल मना कर रहे हैं। तेंदुए को पकड़ने के लिए फिर से पिंजरा लगाएंगे।

वन विभाग की टीम चमारनपुरवा से बंशी बेली, साहबदीन पुरवा तक तीन बार पिंजरे और कैमरों की लोकेशन बदल चुकी है, लेकिन तेंदुआ पकड़ में नहीं आया। वन विभाग की टीम ने तेंदुए के पगचिह्न देखकर उसकी टोह लेते हुए एक बार फिर दो पिजड़ों और कैमरों की लोकेशन बदली है। इस बार तेंदुए की लोकेशन बनटुकरा गांव के बाहर मिली है।तेंदुए को पकड़ने की अब तक की तमाम कोशिशें बेकार हो चुकी है। वन विभाग पहले भी कई बार जंगल में पिंजरा लगा चुका है, लेकिन तेंदुआ कभी उनके जाल में नहीं फंसा।  तेंदुए को पकड़ने के लिए फिर से पिंजरा लगाएंगे। वहीं, वन विभाग के चौकीदार की ड्यूटी लगाई गई है। टीम उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है।

 

Continue Reading
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

#Chhattisgarh खबरे !!!!

छत्तीसगढ़3 hours ago

छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगे कोरोना के मरीज, बीते 24 घंटे में मिले 34 नए केस

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। बीते 24 घंटे में  प्रदेश में 34 कोरोना...

छत्तीसगढ़3 hours ago

छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ के 3 जवान कोरोना पॉजिटिव, तीनों को किया गया क्वारंटाइन

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। सीआरपीएफ के 3 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए...

छत्तीसगढ़3 hours ago

दिल्ली से बड़ी खबर, भूपेश बघेल बने रहेंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री

देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। भूपेश बघेल ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने रहेंगे।...

छत्तीसगढ़4 hours ago

कार ड्राइविंग सिखाने के बहाने 16 साल की लड़की से युवक ने किया कई बार रेप

छत्तीसगढ़ में महिलाओं के साथ अपराध की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ताजा मामला राजधानी रायपुर से जुड़ा है....

छत्तीसगढ़20 hours ago

कार ड्राइविंग सिखाने बेटी को साथ भेजते थे परिजन,16 साल की लड़की से युवक ने किया कई बार रेप

रायपुर (Raipur) के खमतराई इलाके में 16 साल की नाबालिग लड़की (Girl) के साथ कई बार दुष्कर्म (Rape) करने का...

#Exclusive खबरे

Calendar

October 2021
S M T W T F S
  1 2
3 4 5 6 7 8 9
10 11 12 13 14 15 16
17 18 19 20 21 22 23
24 25 26 27 28 29 30
31  

निधन !!!

Advertisement

Trending

  • छत्तीसगढ़5 days ago

    हेल्थ डिपार्टमेंट में बंपर भर्तियां, 22 अक्टूबर आवेदन की अंतिम तारीख

  • जॉब6 days ago

    इंडियन नेवी भर्ती, ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 02 नवंबर

  • देश - दुनिया3 days ago

    100 रुपये के करीब पहुंचा टमाटर का भाव, जानिए क्या है प्याज की कीमत?

  • देश - दुनिया3 days ago

    जानी मानी एक्ट्रेस का निधन, फर्श पर गिरी और चली गई जान

  • देश - दुनिया7 days ago

    केंद्रीय कर्मचारियों के लिए दिवाली बेहद खास, 3 जगह से मिलेंगे पैसे, मोदी सरकार करेगी जारी

  • देश - दुनिया3 days ago

    बचपन का प्यार’ भूल दोस्त के साथ पत्नी ने बनाये शारीरिक संबंध

  • देश - दुनिया3 days ago

    बैंक ऑफ इंडिया में ग्रेजुएट, 10वीं और आठवीं पास के लिए नौकरियां, देखें सैलरी और योग्यता

  • देश - दुनिया3 days ago

    इस सप्ताह 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

  • जॉब5 days ago

    यूजीसी सीएसआर में जेई, स्टेनो और सहायक के पदों पर भर्तियां, आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर

  • देश - दुनिया3 days ago

    पटना के युवक ने बिग बी को कराया गलती का एहसास तो बोले-मैं सुधार करूंगा