छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगे कोरोना के मरीज, बीते 24 घंटे में मिले 34 नए केस
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 34 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। 20 दिन बाद एक दिन में 30 से अधिक संक्रमित मरीज मिले हैं। रायपुर सहित कई जिलों में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। 34 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना मरीजो की संख्या बढ़कर 10,05,735 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि एक कोरोना मरीज की मौत के साथ मरने वालों की संख्या अब 13,571 हो गई है। एक दिन में 17 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई और 19 लोगों ने होम आइसोलेशन पूरा कर लिया है। उसके बाद रिकवरी की संख्या 9,91,979 तक हो गई है। राज्य में अभी भी कोरोना के 185 एक्टिव केस हैं।
दुर्ग जिले में सात नए मामले दर्ज किए गए, जांजगीर-चांपा जिले में पांच, रायगढ़ जिले में चार मामले दर्ज किए गए। रायपुर में तीन नए मामले दर्ज किए गए और कोरबा ने अन्य जिलों में दो नए मामले दर्ज किए गए हैं। 16 जिलों में कोई ताजा मामला सामने नहीं आया है।
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ के 3 जवान कोरोना पॉजिटिव, तीनों को किया गया क्वारंटाइन
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। सीआरपीएफ के 3 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। तीनों जवान अति संवेदनशील भडरीमऊ कैंप में तैनात थे। तीनों जवानों को क्वारंटाइन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की जांच में तीनों संक्रमित मिले हैं। बता दें छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 38 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं एक की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान सर्वाधिक 13 संक्रमित मरीज दुर्ग जिले में हैं जबकि रायपुर में पांच, बस्तर एवं अन्य राज्य में चार-चार बिलासपुर में तीन, रायगढ़ एवं कांकेर में दो-दो, बलौदाबाजार, जांजगीर चापा एवं बीजापुर में एक-एक संक्रमित मरीज मिले हैं।
छत्तीसगढ़
दिल्ली से बड़ी खबर, भूपेश बघेल बने रहेंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री
देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। भूपेश बघेल ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। कांग्रेस आलाकमान के सूत्रों के हवाले से ये बड़ी खबर सामने आई है। हालात के आधार पर सूत्रों ने ये दावा किया है।
छत्तीसगढ़
कार ड्राइविंग सिखाने के बहाने 16 साल की लड़की से युवक ने किया कई बार रेप
छत्तीसगढ़ में महिलाओं के साथ अपराध की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ताजा मामला राजधानी रायपुर से जुड़ा है. राजधानी के खमतराई इलाके में 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ कई बार दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. 36 साल वर्षीय परिचित युवक पर ही नाबालिग से रेप का आरोप लगा है. लड़की व उसके परिजनों की शिकायत के बाद युवक के खिलाफ अनाचार की धाराओं के तहत जुर्म दर्ज किया गया. आरोपी के खिलाफ खमतराई पुलिस ने पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी लगाई हैं. बताया जा रहा है कि कार ड्राइविंग सिखाने के बहाने आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया अंजाम.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी का पीड़िता के परिवार से पारिवारिक संबंध था और उसका घर मे आना जाना लगा रहता था. इसके चलते पीड़ित नाबालिग के परिजनों ने उस पर विश्वास कर लिया. परिवार वालों ने आरोपी के साथ अपनी नाबालिग बेटी को कार ड्राइविंग सिखने भेज दिया. शिकायत के मुताबिक आरोपी कार सिखाने के बहाने कई दफा पीड़िता से दुष्कर्म किया है. पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस के मुताबिक पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दुर्ग में आरक्षक पर रेप का आरोप
बता दें कि कुछ दिन पहले ही रायपुर के पड़ोसी जिले दुर्ग में रेप का एक मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिस आरक्षक पर ही दुष्कर्म का आरोप लगा. महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि घटना बीते 12 अक्टूबर की रात करीब 9.30 बजे की है. वो अपने प्रेमी के साथ भिलाई के ग्राम कचांदुर भाठा मैदान की तरफ घूमने गई थी. इसी दौरान जेवरा सिरसा चौकी का कॉन्स्टेबल तिलक बंछोर अपने दो साथियों वार्ड-6 कचांदुर जेवरा सिरसा निवासी मुकेश साहू और विकास वर्मा के साथ पहुंच गया. आरोप है कि कॉन्स्टेबल ने महिला व उसके प्रेमी को रोक लिया और डराने-धमकाने लगा. महिला का आरोप है कि जान से मारने की धमकी देकर कॉन्स्टेबल उसे सूनसान जगह पर ले गया, वहां उसने दुष्कर्म किया. इस दौरान कॉन्स्टेबल के दोनों साथी पहरेदारी कर रहे थे.
-
छत्तीसगढ़5 days ago
हेल्थ डिपार्टमेंट में बंपर भर्तियां, 22 अक्टूबर आवेदन की अंतिम तारीख
-
जॉब6 days ago
इंडियन नेवी भर्ती, ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 02 नवंबर
-
देश - दुनिया3 days ago
बचपन का प्यार’ भूल दोस्त के साथ पत्नी ने बनाये शारीरिक संबंध
-
देश - दुनिया3 days ago
100 रुपये के करीब पहुंचा टमाटर का भाव, जानिए क्या है प्याज की कीमत?
-
देश - दुनिया3 days ago
जानी मानी एक्ट्रेस का निधन, फर्श पर गिरी और चली गई जान
-
देश - दुनिया7 days ago
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए दिवाली बेहद खास, 3 जगह से मिलेंगे पैसे, मोदी सरकार करेगी जारी
-
देश - दुनिया3 days ago
बैंक ऑफ इंडिया में ग्रेजुएट, 10वीं और आठवीं पास के लिए नौकरियां, देखें सैलरी और योग्यता
-
देश - दुनिया3 days ago
इस सप्ताह 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
-
जॉब5 days ago
यूजीसी सीएसआर में जेई, स्टेनो और सहायक के पदों पर भर्तियां, आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर
-
देश - दुनिया3 days ago
पटना के युवक ने बिग बी को कराया गलती का एहसास तो बोले-मैं सुधार करूंगा
You must be logged in to post a comment Login