अलर्ट! बच्चों में कोरोना संक्रमण के लक्षण बड़ों से काफी अलग
कोरोना संक्रमण के केंद्र रहे अमेरिका इटली, स्पेन में जहां अब नए मामलों में हर दिन कमी दर्ज की जा रही है वहीं यूके में संक्रमण का कहर अभी भी जारी है. हालांकि अब ब्रिटेन की सबसे बड़ी स्वास्थ्य संस्था नेशनल हेल्थ सर्विसेस ने एक अलर्ट जारी किया है जिसके मुताबिक बच्चों में कोरोना संक्रमण के लक्षण बड़ों से काफी अलग हैं और इस पर ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है. इस अलर्ट में बताया गया है कि आईसीयू में एडमिट कई ऐसे बच्चों के मामले सामने आ रहे हैं जिनके दिल में सूजन है और पेट में दर्द, उल्टी और डायरिया के लक्षण भी नज़र आ रहे हैं.
NHS से जुड़े डॉक्ट
र्स इसे फिलहाल इनफ्लेमेट्री सिंड्रोम कह रहे हैं और उनका मानना है कि इसका सीधा संबंध कोरोना वायरस से भी हो सकता है. जिन भी बच्चों में इस तरह के लक्षण देखे गए हैं उन्हें जब अस्पताल लाया गया तो उनकी हालत काफी नाजुक थी और उन्हें सीधे ICU में भर्ती कराना पड़ा. इन सभी का कोरोना टेस्ट भी कराया गया है और इनमें से कुछ पॉजिटिव भी पाए गए हैं. डॉक्टर्स के मुताबिक सभी उम्र के बच्चों में इस तरह के लक्षण नज़र आना शुरू हुआ है.
शॉक सिंड्रोम, कावासाकी डिसीज या फिर कोविड-19?
जारी अलर्ट में इन लक्षणों की तुलना शॉक सिंड्रोम या फिर कावासाकी डिसीज से की गयी है. इन दोनों के ही लक्षणों में शरीर के भीतरी अंगों में सूजन आ जाती है और कोरोना के लक्षणों की ही तरह बुखार आ जाता है और सांस लेने में भी काफी परेशानी होती है. फिलहाल डॉक्टर्स का कहना है कि बच्चों में कोरोना और कावासाकी के मिले जुले लक्षण है जो कि असामान्य बात है और इसकी जांच की जा रही है. विशेषज्ञों के मुतबिक जब तक सही वजह पता न चल जाए कसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए. पीडियाट्रिक इंटेनसिव केयर सोसायटी के एक ट्वीट के मुताबिक, बच्चों में शॉक सिंड्रोम, कावासाकी डिसीज और कोविड-19 तीनों के गंभीर लक्षण बच्चों में एक साथ दिख रहे हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक, बच्चों के पेट में दर्द होना यह एक तरह की इमरजेंसी है.
बीते 3 हफ्ते से आ रहे हैं ऐसे केस
NHS के डॉक्टर्स ने अलर्ट जारी कर बताया है कि अब ऐसे केस नजर आते हुए तीन हफ्ते बीत गए हैं. ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण अपने चरम पर है और ऐसा भी हो सकता है कि ये इस वायरस का ही कोई प्रकार हो या फिर बच्चों ओ अलग तरह से नुकसान पहुंचा रहा हो. ब्रिटेन के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एलिजाबेथ विटेकर का कहना है कि ऐसे ही मामले दूसरे देश इटली और स्पेन में भी देखे गए थे, हालांकि उनकी स्नाख्या काफी कम थी. अभी तक कोरोना के सामान्य लक्षणों में तेज बुखार, सांस लेने में तकलीफ, सूखी खांसी ही शामिल किये गए थे. हालांकि बाद में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा था कि डायरिया, पेट में दर्द भी कोरोना संक्रमण के लक्षण हैं. उधर अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, गंध या स्वाद महसूस न होना भी कोरोना संक्रमण का इशारा है.
कावासाकी डिसीज क्या होती है?
ये शरीर में रक्त प्रवाह के लिए जिम्मेदार नसों से जुड़ी एक बीमारी है जिसमें नसों की दीवारों पर सूजन आ जाती है. यह सूजन हृदय तक रक्त पहुंचाने वाली धमनियों को कमजोर कर सकती है. इसके ज्यादातर मामले 5 साल से कम उम्र के बच्चों में सामने आते हैं. हालात नाजुक होने पर हार्ट अटैक या हार्ट फेल्योर भी हो सकता है. बुखार आना, स्किन पर चकत्ते दिखना, हाथों में सूजन होना, आंखों के सफेद हिस्सों में लालिमा दिखना और गले में सूजन होना इसके लक्षण हैं. डॉ. एलिजाबेथ विटेकर का कहना है, ऐसे मामलों की संख्या कम है लेकिन नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. पीडियाट्रिक इमरजेंसी रिसर्च के चेयरमैन डॉ. रोलैंड के मुताबिक, हर उस बच्चे को खतरा है जो पेट के दर्द से जूझ रहे हैं.
NEW Delhi
दिल्ली में कोरोना के चलते लगाई गई पाबंदियों को लेकर जल्द राहत मिल सकती
उदस दिनों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 20 फीसदी तक कम हुए
दिल्ली में अब तेजी के साथ कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले दस दिनों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 20 फीसदी तक कम हुए। आज यह करीब दस फीसदी है जबकि 15 जनवरी के करीब यह 30 फीसदी तक जा पहुंचा था। सीएम केजरीवाल ने कहा कि ऐसा इसलिए मुमकिन हो पाया क्योंकि लगातार वैक्सीनेशन तेज गति के साथ चल रहा है।
सामान्य स्थिति में लाने की कोशिश
साथ ही उन्होंने कहा, कोरोना बढ़ता है तो पाबंदियां लगानी पड़ती है, लोगों को तकलीफ़ होती है। लेकिन भरोसा रखें कि जितनी ज़रूरत होती है उतनी पाबंदियां लगाते हैं। जल्द ही हम प्रतिबंधों को हटाने और आपके जीवन को सामान्य स्थिति में लाने की कोशिश करेंगे। उस दिशा में सारी कोशिश होगी।
जल्द पाबंदियां हटाएंगे
मुख्यमंत्री ने साथ ही कहा कि कि पिछले हफ्ते मुझसे कुछ व्यापारी मिले और ऑड इवन/वीकेंड कर्फ़्यू हटाने की मांग की। उप राज्यपाल को प्रस्ताव भेजे हैं, लेकिन उन्होंने प्रस्ताव नहीं माने। एलजी साहब बहुत अच्छे हैं उन्हें आपकी सेहत की चिंता है। हम और एलजी साहब मिलकर जल्द से जल्द पाबंदियां हटाएंगे।
संक्रमण दर गिरकर 11.79 प्रतिशत
बता दें कि सोमवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,760 नए मामले दर्ज किए गए थे और एक दिन में कोरोना से 30 और मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर गिरकर 11.79 प्रतिशत हो गई। दिल्ली में 13 जनवरी को एक दिन में सर्वाधिक 28,867 मामले दर्ज किए गए थे और इसके बाद मामलों में कमी आ रही है।
क्राइम न्यूज़
पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद,अपने ही भतीजे को मारी गोली ; मौक़े पर ही मौत
थाना क्षेत्र के ग्राम अवल्दामान के जामतलाई जमरा फलिया में मंगलवार दोपहर जमीन विवाद को लेकर काका ने अपने ही भतीजे को गोली मार दी। इससे भतीजे की मौके पर ही मृत्यु हो गई। काका-भतीजे एक बुजुर्ग महिला के निधन पर अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। इसी दौरान दोनों में हुई कहासुनी के बाद गोली चलने की यह घटना हुई। इससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।पुलिस के अनुसार जामतलाई जमरा फलिया में सोमवार रात एक बुजुर्ग महिला का निधन हो गया था।
पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद : उसकी शवयात्रा के कार्यक्रम में मंगलवार को अवल्दामान निवासी फूलसिंह और उसका भतीजा 27 वर्षीय माधवसिंह पुत्र सोमला वहां पहुंचे थे। दोनों के बीच पूर्व से ही पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। उस दौरान भी काका-भतीजे के बीच मारपीट हुई थी। तब काका फूलसिंह को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अंतिम संस्कार में शामिल होने आए काका-भतीजे के बीच जमीन को लेकर एक बार फिर कहासुनी हो गई। फूलसिंह शवयात्रा में अपने साथ लाइसेंसी बंदूक लेकर आया था। कहासुनी झगड़े में बदल गई। इसी दौरान काका फूलसिंह ने भतीजे माधव को गोली मार दी। गोली चलते ही अफरा-तफरी मच गई।
देखते ही देखते पूरे गांव में सन्नाटा : देखते ही देखते पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। मृत महिला से कुछ दूर पर ही माधवसिंह का शव पड़ा रहा। घटना की सूचना मिलते ही गंधवानी थाने से पुलिस दल-बल के साथ पहुंची। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गंधवानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
आरोपित काका फूलसिंह को पुलिस ने गिरफ्ता : आरोपित काका फूलसिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।एएसआइ सागर चौहान ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी। निरीक्षण के बाद गोली चलाने वाले फूलसिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
खेल
गौतम गंभीर पॉजिटिव,ट्वीट कर दी जानकारी ;संपर्क में आये लोगों को जांच कराने की अपील
-
जॉब6 days ago
युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर : CISF में सिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों पर बंपर भर्ती,आवेदन 5 फरवरी तक ; मिलेगी अच्छी सैलरी
-
जॉब6 days ago
नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर : 1925 पदों पर नवोदय विद्यालय ने बंपर भर्ति
-
यूपी6 days ago
मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भाजपा में शामिल
-
जॉब6 days ago
सेंट्रल रेलवे में नौक़री पाने का सुनहरा अवसर : सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस के 2422 पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी
-
जॉब5 days ago
सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर : लोक सेवा आयोग में निकली 547 पदों पर भर्ती ,जल्द करें अप्लाई
-
जॉब5 days ago
यहां निकली विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में 134 पदों पर भर्ती ,जल्द करें अप्लाई
-
जॉब4 days ago
नौक़री पाने का सुनहरा अवसर : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में मार्केटिंग डिवीजन के तहत 570 पदों भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी
-
जॉब4 days ago
नौकरी पाने का सुनहरा अवसर : CISF में सिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों पर बंपर भर्ती,आवेदन 5 फरवरी तक ; मिलेगी 40 हजार सैलरी
-
जॉब4 days ago
629 पदों के लिए 29 जनवरी को फायरमैन भर्ती परीक्षा का आयोजन , जानें गाइडलाइन
-
देश4 days ago
सुकन्या समृद्धि योजना में हुए इन 5 बदलावों, जाने क्या है बदलाव
You must be logged in to post a comment Login