अलका लंबा ने अपना परिणाम स्वीकार किया कहा- आज लड़ेंगे तो कल जीतेंगे भी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के परिणाम आ रहे हैं. रुझानों में आम आदमी पार्टी ने बढ़त बनाए रखी है और समाचार लिखे जाने तक 58 सीटों पर काबिज थी. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने साल 2015 के विधानसभा चुनाव परिणामों में सुधार करते हुए फिलहाल 12 सीट पर आगे है. वहीं कांग्रेस शून्य पर सिमटती दिख रही है.
इन सबके बीच बात अगर चांदनी चौक सीट की करें तो यहां अब तक तीन राउंड की मतगणना हो चुकी है. समाचार लिखे जाने तक यहां आम आदमी पार्टी के नेता प्रहलाद सिंह सैनी को मतगणना के दौरान 24979 वोट मिले. वहीं उनकी प्रतिद्वंद्वी अलका लांबा को खबर लिखे जाने तक 1679 वोट मिले थे.
मतों में इतने बड़े अंतर के बाद अलका लांबा ने हार स्वीकार कर ली है. ट्विटर पर अलका लांबा ने लिखा- ‘मैं परिणाम स्वीकार करती हूं, पर हार नहीं, हिंदू-मुस्लिम वोटों का पूरी तरह से ध्रुवीकरण किया गया. कांग्रेस पार्टी को अब नए चेहरों के साथ एक नई लड़ाई और दिल्ली की जनता के लिए एक लंबे संघर्ष के लिए तैयार होना पड़ेगा. आज लड़ेंगे तो कल जीतेंगे भी.’
बता दें कि चांदनी चौक से कांग्रेस की प्रत्याशी अलका लांबा शनिवार को आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता के साथ हुई एक झड़प के बाद सुर्खियों का हिस्सा बन गईं. दिल्ली स्थित मजनू का टीला के पास एक वोटिंग बूथ पर कांग्रेस और आप के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. बताया गया कि अलका पर आप के कार्यकर्ता ने कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी की थी जिसके बाद वह भड़क गईं और उसे थप्पड़ मारने की कोशिश की.
जॉब
यहां सब इंस्पेक्टर और जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जाने क्या है आवेदन की तिथि और शैक्षणिक
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 45 दिनों (31 मई 2022) के भीतर ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं। उम्मीदवार यहां शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य डिटेल्स यहां देखें।
परीक्षा की तारीख
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख: रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 45 दिनों (31 मई 2022) तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों के बारे मेंइंस्पेक्टर (आर्किटेक्ट)- 01
सब इंस्पेक्टर (वर्क) – 57
जूनियर इंजीनियर/ सब इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल)- 32
शैक्षणिक योग्यता
इंस्पेक्टर (आर्किटेक्ट)- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आर्किटेक्चर में डिग्री ली हो।
सब इंस्पेक्टर (वर्क) – – सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो।
जूनियर इंजीनियर/ सब इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल)- – सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो।
उम्र सीमा
उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए।
सैलरी
इंस्पेक्टर (आर्किटेक्ट)- पे मैट्रिक्स लेवल 7 (44,900 से 1, 42, 400 रुपये) 7वें सीपीसी के अनुसार दी जाएगी।
सब इंस्पेक्टर (वर्क), जूनियर इंजीनियर/ सब इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल)- पे मैट्रिक्स लेवल 6 (35,400 – 1, 12, 400 रुपये) के अनुसार दी जाएगी।
ऐसे भरना है एप्लीकेशन फॉर्म
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे rectt.bsf.gov.in पर लॉग इन करें और रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 45 दिनों (31 मई 2022) के भीतर ऑनलाइन आवेदन जमा करें।
ज्योतिष
साप्ताहिक राशिफल: अगले सप्ताह सितारो के तरह चमकेगा इन राशियो के जातको का भविष्य… जाने क्या है आपकी राशि…
वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की चाल का विशेष महत्व होता है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ता है। ग्रहों की चाल से कुछ राशि वालों को शुभ फल मिलते हैं तो कुछ राशि वालों को अशुभ फल की प्राप्ति होती है। ग्रहों की चाल से ही साप्ताहिक राशिफल का आकंलन किया जाता है। ग्रहों की चाल से आने वाला सप्ताह कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है तो कुछ राशि वालों को सावधान रहने की आवश्यकता है। आइए जानते हैं आने वाला सप्ताह सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा। पढ़ें मेंष से लेकर मीन राशि तक का हाल…
मेष राशि- धैर्यशीलता में कमी आ सकती है, अपनी भावनाओं को वश में रखें। पारिवारिक जिम्मदारियां बढ़ सकती हैं। नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं। आय में वृद्धि होगी, वस्त्रों आदि पर खर्च बढ़ सकते हैं। शैक्षिक कार्यों में व्यवधान आएंगे, संतान को स्वास्थ्य विकार रहेंगे। मानसिक शांति तो रहेगी, लेकिन मन में असंतोष भी रहेगा। घर परिवार में धार्मिक कार्य होंगे, वस्त्रादि उपहार में प्राप्त हो सकते हैं। अनियोजित खर्चों में वृद्धि होगी। जीवनसाथी से धन की प्राप्ती हो सकती है, यात्रा लाभप्रद रहेगी।
वृष राशि- माता का सांनध्यि व सहयोग मिलेगा, बातचीत में संयत रहें। वाणी में कठोरता के भाव रहेगा, संचित धन में कमी आ सकती है। प्रतियोगी परीक्षा व साक्षात्कार आदि कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे। घर-परिवार में धार्मिक संगीत के कार्य होंगे। वाहन सुख में वृद्धि होगी। क्रोध एवं आवेश की अधिकता रहेगी, दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी। संतान को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं, लेखनादि कार्यों से आय में वृद्धि के योग बन रहे हैं, स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।
मिथुन राशि- संपत्ति से आय में वृद्धि होगी, माता से धन की प्राप्ती हो सकती है। कला व संगीत के प्रति रुझान बढ़ेगा। नौकरी में कार्यक्षेत्र में परिवर्तन की संभावना बन रही है, स्थान परिवर्तन भी संभव है। कार्यक्षेत्र में परश्रिम की अधिकता रहेगी, आय में वृद्धि होगी। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। संपत्ति से आय में वृद्धि हो सकती है, संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकते हैं। नौकरी में तरक्की की संभावनएं बन रही हैं, अफसरों का सहयोग मिलेगा। आय में वृद्धि होगी, वाहन सुख का विस्तार संभव है।
कर्क राशि- आत्मवश्विास में वृद्धि होगी, कुटुंब परिवार में धार्मिक कार्य होंगे। संतान सुख में वृद्धि होगी, क्रोध के अतिरेक से बचें। उच्च शक्षिा एवं शोध आदि कार्यों के लिए विदेश प्रवास की संभावना बन रही है। नौकरी में कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के योग बन रहे हैं। स्थान परिवर्तन भी संभव है। मन में शांति व प्रसन्नता के भाव रहेंगे, आत्मवश्विास से लबरेज रहेंगे लेकिन अतिउत्साही होने से बचें। माता व परिवार की किसी बुजुर्ग महिला से धन की प्राप्ती के योग बन रहे हैं। नौकरी में अफसरों का सहयोग तो मिलेगा लेकिन स्थान परिवर्तन की संभावना भी बन रही है।
सिंह राशि- मन में शांति व प्रसन्नता के भाव रहेंगे, लेकिन बातचीत में संयत रहें, क्रोध के अतिरेक से बचें। शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम रहेंगे, शोध आदि कार्यों के लिए किसी दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा, स्थान परिवर्तन हो सकता है। वाणी में कठोरता का भाव रहेगा, बातचीत में संयत रहें। वस्त्रों आदि की ओर रूझान बढ़ेगा, नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा, तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे। आय में वृद्धि होगी, संचित धन भी बढ़ेगा लेकिन किसी दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। मत्रिों का सहयोग मिलेगा।
कन्या राशि- स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है, परंतु आत्मवश्विास में वृद्धि होगी। कार्यों के प्रति जोश व उत्साह रहेगा। नौकरी व कार्यक्षेत्र में वस्तिार हो सकता है। स्थान परिवर्तन की भी संभावना बन रही है। अफसरों का सहयोग मिलेगा, कार्यक्षेत्र में परश्रिम की अधिकता रहेगी। मानसिक शांति तो रहेगी लेकिन पारिवारिक जम्मिेदारियां बढ़ सकती हैं। नौकरी में कार्यभार में वृद्धि संभव है, आय में भी वृद्धि होगी। स्थान परिवर्तन भी संभावित है।
तुला राशि- भवन सुख का वस्तिार होगा, मात-पिता का सहयोग मिलेगा। वस्त्रों आदि के प्रति रूझान बढ़ेगा, संचित धन में कमी आ सकती है। पठन-पाठन में रुचि रहेगी। शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे, संतान सुख में वृद्धि होगी। आय में कमी व खर्चों में वृद्धि की स्थिति हो सकती है। अपनी भावनाओं को वश में रखें, स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा। भवन सुख का वस्तिार होगा, नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं। घर में धार्मिक कार्य हो सकते हैं, किसी धार्मिक यात्रा पर जाने के योग भी बन रहे हैं।
वृश्चिक राशि- अपनी भावनाओं में वश में रखें, आत्म संयत रहें। संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकता है। शैक्षिक व बौद्धिक कार्यों से यश व मान-सम्मान में वृद्धि होगी। परिवार में शांति रहेगी, वाहन सुख में वृद्धि होगी। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं। आत्मवश्विास में वृद्धि होगी लेकिन क्रोध की भी अधिकता रहेगी। जीवन साथी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। माता का र्सांनध्य व सहयोग मिलेगा। राजनैतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी।
धनु राशि- मानसिक शांति तो रहेगी, फिर भी क्रोध के अतिरेक से बचें। धर-परिवार में धार्मिक कार्य होंगे, परिवार में सुख-शांति रहेगी। नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं, इच्छाविरुद्ध कुछ नए कार्यों की जम्मिेदारी मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में परश्रिम की अधिकता रहेगी, संतान को कष्ट रहेगा। धर्म के प्रति श्रद्धाभाव रहेगा, आत्मवश्विास में वृद्धि होगी। कला व संगीत के प्रति रूझान बढ़ेगा।
मकर राशि- मन में निराशा के भाव उत्पन्न हो सकते हैं। माता का सहयोग मिलेगा, नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं। कार्यक्षेत्र में परिवर्तन संभव है, संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकता है। वस्त्रों व गहनों के प्रति रूझान रहेगा। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, किसी पुराने मत्रि से भेंट हो सकती हैं। आत्म सयंत रहेंख, वाणी में सौम्यता रखें, परिवार में हंसी खुशी का माहौल बना रहेगा। कार्य में परश्रिम की अधिकता अधिक रहेगी।
कुंभ राशि- मानसिक शांति तो रहेगी परंतु असंतोष भी रहेगा। परिवार में सुख शांति रहेगी, शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी। कुटुंब की किसी महिला से धन प्राप्ती के योग बन रहे हैं, भाइयों के साथ मनमुटाव हो सकता है। बातचीत में संयत रहें, वाणी में कठोरता के भाव रहेंगे। खर्च में वृद्धि हो सकती है। शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी, नौकरी में यात्रा पर जाना पड़ सकता है। मत्रिों का सहयोग मिलेगा।
मीन राशि- आत्मवश्विास में वृद्धि होगी, लेकिन आत्म संयत रहें। अपनी भावनाओं को वश में रखें, माता से धन प्राप्ती के योग बन रहे हैं। दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी, किसी मत्रि के सहयोग से रोजगार के अवसर मिल सकते हैं। आय में वृद्धि होगी, परंतु किसी दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। आशा-निराशा के मश्रिति भाव मन में रहेंगे, स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है। पारिवारिक जम्मिेदारियां बढ़ सकती हैं, परिवार में मान-सम्मान बढ़ेगा। नौकरी में पदोन्नति के योग बन रहे हैं।
जॉब
जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग में निकली भर्ती,15 मई तक करें आवेदन..
JKPSC CCE 2022: 100 वैकेंसी जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के जूनियर स्केल के पद के लिए, 50 जम्मू-कश्मीर पुलिस (जी) सेवा के लिए, और 70 जम्मू-कश्मीर लेखा (जी) सेवा के लिए हैं.जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2022 के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं.
इच्छुक उम्मीदवार 25 अप्रैल से आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई है और आवेदन विंडो 16 से 18 मई तक खुलेगी. प्रारंभिक परीक्षा 26 जून को आयोजित होने वाली है और मुख्य परीक्षा 28 अक्टूबर, 2022 को आयोजित की जाएगी.
किस पद के लिए कितनी वैकेंसी
कुल 220 वैकेंसी को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है, जिनमें से 100 वैकेंसी जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के जूनियर स्केल के पद के लिए, 50 जम्मू-कश्मीर पुलिस (जी) सेवा के लिए, और 70 जम्मू-कश्मीर लेखा (जी) सेवा के लिए हैं.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
आयु सीमा: अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं हो. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए उम्र 1 जनवरी, 2022 तक 34 वर्ष है.
शैक्षिक योग्यता
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या उसके समान डिग्री होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए: 1000 रुपये
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए: 500 रुपये
-
Tech & Auto5 days ago
2 मिनट में कर देगा घर को AC जैसा टांडा यह कूलर, जाने क्या है इसकी कीमत….
-
Tech & Auto5 days ago
2 मिनट में घर को करेगा AC जैसा ठंडा यह कूलर,जानें कीमत…गर्मी से मिलेगी छुटकारा..
-
देश5 days ago
अगर आपके पास भी है ई-श्रम कार्ड तो जल्द मिलेगा फायदा,ये रही डिटेल…
-
Tech & Auto5 days ago
800 रुपये से कम कीमत पर मिल रही है BSNL का धमाकेदार प्लान! मिलेगी 395 दिन की वैलिडिटी;जानें और Benefits…
-
जॉब2 days ago
बंधन बैंक में निकली इतने पदों पर बंपर भर्ती, 12वी पास युवा जल्द से जल्द करे आवेदन.. जाने क्या है आवदेन की प्रक्रिया…
-
जॉब3 days ago
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 145 स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के पदों पर भर्तियां निकाली हैं।78,230 रुपए तक मिलेगी सैलरी
-
देश6 days ago
सुकन्या समृद्धि योजना में हुए 5 बड़े बदलाव, जानिए क्या है ये बदलाव…
-
क्राइम न्यूज़7 days ago
14 साल की मासूम बच्ची से किया सामूहिक दुष्कर्म, नदी के किनारे दिया घटना को अंजाम…
-
जॉब2 days ago
आईटीआई पास के लिए निकली अपरेंटिसशिप की भर्ती,21 मई तक करें आवेदन…
-
ज्योतिष7 days ago
Vastu Tips: आईने को गलत दिशा में रखने से हो सकती है घरो में कलेश, जाने इसे सही दिशा में रखने के उपाये…
You must be logged in to post a comment Login