Tech & Auto
800 रुपये से कम कीमत पर मिल रही है BSNL का धमाकेदार प्लान! मिलेगी 395 दिन की वैलिडिटी;जानें और Benefits…
अगर आप कम कीमत में साल भर तक चलने वाला प्रीपेड प्लान की तलाश में हैं, तो हम आपको BSNL के ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें 800 रुपये से कम में आपका सारा काम आसान हो जाएगा..Reliance Jio, Airtel और Vodafone-Idea द्वारा प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद आम जनता काफी परेशान है.प्लान्स इतने महंगे हो गए हैं कि लोग दूसरी कंपनी में अपना नंबर पोर्ट करा रहे हैं. सिर्फ BSNL ऐसी कंपनी है, जिसने अपने प्लान्स में कोई बदलाव नहीं किया है.
हम आपको BSNL के ऐसे धांसू प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें यूजर को कम कीमत में 395 दिन की वैलिडिटी मिलती है और इसके साथ कई बेनिफिट्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में..BSNL का 797 रुपये (BSNL Rs 797 Plan) वाला प्लान 395 दिनों की वैधता अवधि के साथ आता है. लॉन्च ऑफर के एक हिस्से के रूप में, टेलीकॉम ऑपरेटर ने अतिरिक्त 30 दिनों की वैधता की पेशकश करने की घोषणा की है.
यूजर अतिरिक्त वैधता तभी प्राप्त कर पाएंगे जब वे 12 जून, 2022 तक योजना का विकल्प चुनेंगे. विशेष रूप से, ग्राहक पहले 60 दिनों के लिए ही सभी लाभों का उपयोग कर पाएंगे. 60वें दिन के बाद, यूजर्स को कॉल करने या इंटरनेट ब्राउज करने के लिए या तो टॉकटाइम या डेटा प्लान का विकल्प चुनना होगा.
जहां तक बेनिफिट्स की बात है, बीएसएनएल के 797 रुपये के प्लान में पहले 60 दिनों के लिए 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस / दिन मिलते हैं. 60वें दिन के बाद डेटा स्पीड घटकर 80 केबीपीएस हो जाती है. जैसा कि पहले उल्लेख किया गया है, योजना के तहत दिए जाने वाले डेटा और कॉलिंग लाभ 60 दिनों के बाद समाप्त हो जाते हैं, लेकिन सिम एक्टिव रहता है.
Vodafone Idea के पास 1799 रुपये वाला प्लान है, जिसमें 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है. प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 24GB डेटा और 3600SMS मिलते हैं.
एयरटेल के पास भी इसी कीमत का प्लान है, उसमें भी यही बेनिफिट्स मिलते हैं. इसके अलावा Jio के पास 2545 रुपये वाला प्लान है, जिसमें 365 दिन तक रोज 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं.
Tech & Auto
Alert : एंड्रॉयड फोन पर कॉल रिकॉर्डिंग जल्द ही बंद होने वाली है जाने क्यो? पढ़े पूरी खबर…
एंड्रॉयड फोन पर कॉल रिकॉर्डिंग जल्द ही बंद होने वाली है। लेकिन ये पूरी तरह से नहीं होगी। गूगल ने हाल ही में अपनी प्ले स्टोर पॉलिसी को अपडेट किया है जिसमें कई बदलाव किए गए है जो 11 मई से प्रभावी होंगे। नई पॉलिसी से होने वाले बदलाव से प्ले स्टोर पर मिलने वाले कॉल रिकॉर्डिंग एप्लिकेशन पर एक बड़ा प्रभाव पड़ेगा।
नई गूगल प्ले स्टोर पॉलिसी से होगा बदलाव
रिमोट कॉल ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए एक्सेसिबिलिटी API का अनुरोध नहीं किया जा सकता है, जिसका अर्थ है कि ऐप्स को कॉल रिकॉर्डिंग की परमिशन नहीं होगी। इसका मतलब है कि ट्रूकॉलर, ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्डर, क्यूब ACR और दूसरे पॉपुलर ऐप काम नहीं करेंगे।
रिकॉर्डिंग का फीचर फोन में तो कर सकेंगे इस्तेमाल
यदि आपके एंड्रॉयड फोन के डायलर में डिफॉल्ट रूप से कॉल रिकॉर्डिंग फीचर है, तो भी आप कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं। गूगल ने खुलासा किया है कि प्री-लोडेड कॉल रिकॉर्डिंग ऐप या फीचर के लिए एक्सेसिबिलिटी परमिशन की जरूरत नहीं होती है, इस तरह नेटिव कॉल रिकॉर्डिंग काम करेगी। गूगल की एक वेबिनार के एक प्रेजेंटर ने कहा, ‘यदि ऐप फोन पर डिफॉल्ट डायलर है और प्री-लोडेड भी है, तो आने वाली ऑडियो स्ट्रीम तक पहुंच प्राप्त करने के लिए एक्सेसिबिलिटी कैपेसिटी की जरूरत नहीं है।’
शाओमी फोन का इस्तेमाल करने वालों को टेंशन नहीं
अभी तक, गूगल के पिक्सेल और शाओमी फोन अपने डायलर ऐप्स पर एक डिफॉल्ट कॉल रिकॉर्डर के साथ आते हैं। इसलिए, यदि आपके पास पिक्सेल या शाओमी फोन है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है।
किसी की इजाजत के बिना कॉल रिकॉर्ड करना खतरनाक
एक बजट स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A12, रियलमी C25, ओप्पो K10, वनप्लस सभी एंड्रॉयड फोन में कॉल रिकॉर्डिंग फीचर होता है। यदि आपकी कॉल आपकी इजाजत के बिना रिकॉर्ड की जा रही हैं तो यह आपकी प्राइवेसी के लिए खतरा है।
लेकिन कुछ जगह जैसे कि कस्टमर केयर में कॉल रिकॉर्ड करना जरूरी होता है, तो वहां पहले ही बता दिया जाता है कि यह कॉल भविष्य में ट्रेनिंग के उद्देश्य से रिकॉर्ड की जा रही। यहां अंतर यह है कि आपको बताया जा रहा है कि कॉल रिकॉर्ड की जा रही है।
यूरोप में फोन कॉल को रिकॉर्ड करना गैर कानूनी
वहीं यदि ये कॉल किसी अजनबी या परिचित या प्रोफेशन कॉन्टैक्ट के साथ कॉल रिकॉर्ड हो रही है, तो यह वास्तव में खतरनाक है। किसी के इजाजत के बिना कॉल रिकॉर्डिंग खतरनाक है। लगभग पूरे यूरोप में जहां किसी भी फोन कॉल को रिकॉर्ड करना गैर कानूनी है। यही वजह है कि यूरोप में बिकने वाले शाओमी के फोन कॉल रिकॉर्डिंग का सपोर्ट नहीं करते हैं।
Tech & Auto
मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी 6-सीटर MPV मारुति XL6 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है।कीमत 11.29 लाख रुपए रखी है
मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी 6-सीटर MPV मारुति XL6 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसमें कई लक्जरी फीचर्स दिए गए हैं। इस कार में कई ऐसे प्रीमियम फीचर हैं जो पहली बार दिए गए हैं। एक्सटीरियर और इंटीरियर में नए बदलाव के साथ कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 11.29 लाख रुपए रखी है।
4 वैरिएंट्स में लॉन्च हुई XL6
मारुति XL6 4 वैरिएंट्स में लॉन्च हुई है। इसमें सबसे कम कीमत जेटा के मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल की 11.29 लाख रुपए है। जबकि इसके ही ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की कीमत 12.79 लाख रुपए है। इसके अलावा इसे अल्फा, अल्फा+ और अल्फा+ डुअल टोन में वैरिएंट में भी उतारा गया है। इस कार की मैक्सिमम एक्स-शोरूम कीमत 14.55 लाख रुपए है।
ग्रिल-क्रोम से बदला एक्सटीरियर लुक
कंपनी ने मारुति XL6 के फ्रंट ग्रिल को थोड़ा स्पोर्टी बनाया है। वहीं एक्सटीरियर लुक को बेहतर बनाने के लिए ऐक्स्ट्रा क्रोम फिनिश लगाई गई है। इसमें 16 इंच के डुअल टोन व्हील दिए गए हैं। साथ ही कार के साइड और रियर पर भी क्रोम टच को बढ़ाया गया है।
पहली बार वेंटिलेटेड सीट मिलेंगी
मारुति XL6 में पहली बार कंपनी अपनी किसी गाड़ी में वेंटिलेटेड सीट का ऑप्शन देने जा रही है। ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर की सीट के लिए ये ऑप्शन मिलेगा। इंडिया में गर्मी और उमस का मौसम लंबे वक्त तक रहता है, वहीं देश के कुछ ही हिस्सों में थोड़े समय के लिए सर्दी का मौसम आता है, ऐसे में कार खरीदारों के बीच वेंटिलेटेड सीट के ऑप्शन की डिमांड बढ़ी है।
टाटा मोटर्स ने अपनी नई गाड़ियों में इसकी शुरुआत की है, लेकिन मारुति की किसी गाड़ी में पहली बार वेंटिलेटेड सीट का ऑप्शन मिलेगा। वेंटिलेटेड सीट के लोगों के बीच तेजी से पॉपुलर होने की वजह लंबे सफर के दौरान ड्राइवर और पैसेंजर को पसीने से बचाने में मदद करना है। इन सीटों में अंदर ब्लोअर लगे होते हैं जो छोटे-छोटे छेदों के जरिए हवा के सर्कुलेशन को बनाए रखते हैं।
MPV होगी मारुति XL6
मारुति XL6 एक 6-सीटर MPV होगी। इस कैटेगरी में किआ कैरेंस के आने के बाद कॉम्पिटिशन बढ़ा है। ऐसे में कंपनी इसे एक प्रीमियम कार के तौर पर लॉन्च कर रही है। करीब 3 साल पहले XL6 को कंपनी ने अर्टिगा के प्रीमियम वर्जन के तौर पर ही मार्केट में पेश किया था। ये XL6 का दूसरा जेनरेशन का मॉडल होगा।
इंजन में बदलाव
कंपनी नई XL6 में नेक्स्ट-जनरेशन 1.5-लीटर K15C का डुअल जेट पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियर भी होंगे जो पैडलर शिफ्टर्स के साथ आएंगे। ये 114 bhp की मैक्स पॉवर और 137 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा।
वायरलैस चार्जिंग, स्मार्ट प्ले प्रो सिस्टम जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे
नई XL6 में कंपनी मारुति की कई गाड़ियों के अलग-अलग प्रीमियम फीचर्स को शामिल कर सकती है। जैसे इसमें एक 360 डिग्री कैमरा , 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। वहीं एंड्रॉयड ऑटो व एपल कारप्ले जैसे कार कनेक्ट फीचर्स भी मिलेंगे। वायरलैस चार्जिंग, स्मार्ट प्ले प्रो सिस्टम और सुज़ुकी कनेक्ट टेलिमैटिक्स भी इसमें मौजूद होंगे। जहां तक सेफ्टी की बात है इसमें 4 एयरबैग स्टैंडर्ड और 6 एयरबैग प्रीमियम वर्जन में हो सकते हैं।
फोन से खुलेगी नई XL6 कार
इस कार में सुजुकी कनेक्ट फीचर दिया गया है। ये फीचर आपके फोन को कार का रिमोट बना देगा। अगर आप कभी कहीं चाबी भूल जाते हैं तो ये फीचर कार को फोन से अनलॉक करने की सुविधा देगा। साथ ही कार में बैठने से पहले उसे ठंडा करने के लिए एसी ऑन करने, हेडलैंप जलाकर पार्किंग में कार को ढूंढने जैसे कई एडवांस काम इस फीचर से पूरे किए जा सकेंगे।
Tech & Auto
देश में लॉन्च हुआ गोल्ड विंग टूर, कीमत ऐसी की आप भी जानकार हो जाएगे हैरान…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारतीय बाजार में 2022 गोल्ड विंग टूर लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे सीबीयू मॉडल के तौर पर पेश किया है। नए गोल्ड विंग टूर की कीमत 39.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, गुड़गांव हरियाणा) है। होंडा ने गुड़गांव, मुंबई, बेंगलुरु, इंदौर, कोच्चि, हैदराबाद और चेन्नई में अपने एक्सक्लूसिव बिगविंग टॉपलाइन डीलरशिप पर एयरबैग ऑप्शन के साथ 2022 गोल्ड विंग टूर डीसीटी के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है।
फीचर्स
2022 गोल्ड विंग टूर मोटरसाइकिल में क्रूज कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें 7-इंच का फुल-कलर TFT लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले है जो ऑडियो और नेविगेशन सिस्टम, राइडिंग मोड्स को मैनेज करने या सस्पेंशन सेटिंग्स को एडजस्ट करने सहित सभी जानकारी देता है। इस मोटरसाइकिल में 21-लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक, Apple CarPlay और Android Auto, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए है।
इंजन
नई गोल्ड विंग में 1833cc का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक 24-वाल्व SOHC फ्लैट -6 इंजन है जो 5,500rpm पर 93kW (124bhp) और 4,500rpm पर 170Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। यह 4 राइड मोड टूर, स्पोर्ट, इकोन और रेन के साथ आती है। बाइक में Honda Selectable Torque Control (HSTC) है जो रियर व्हील ट्रैक्शन को बनाए रखता है।
-
देश - दुनिया6 days ago
सुकन्या समृद्धि योजना में हुए 5 बड़े बदलाव, जानिए क्या है ये बदलाव…
-
छत्तीसगढ़6 days ago
CGPSC में निकली बंपर भर्ती, मिलेगी 1.2 लाख सैलरी, जाने आवेदन तिथि और शैक्षणिक योग्यता…
-
Lifestyle6 days ago
सस्ते होने वाले है jio के प्लान 119 रू से चालू
-
जॉब5 days ago
दिल्ली परिवहन निगम में निकली बंपर पदो पर भर्ती, मिलेगी 46,000 रुपए तक सैलरी, जाने आवेदन की तिथि और शैक्षणिक योग्यता…
-
जॉब6 days ago
लोक सेवा आयोग में 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए निकली बंपर भर्ती, जाने क्या है शैक्षणिक योग्यता और आवेदन की तिथि…
-
छत्तीसगढ़6 days ago
CG News: छत्तीसगढ़ मे बदल सकता है मौसम का मिजाज, गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश…
-
Lifestyle6 days ago
लॉन्च,होने वाली है यामाहा मोटर आइये जाने उनके दाम और फीचर्स
-
जॉब6 days ago
कर्मचारियों ने दे दिया नौकरी से इस्तीफा जानिए क्या हो सकता है कारण
-
Lifestyle5 days ago
Vastu Tips: आईने को गलत दिशा में रखने से हो सकती है ये बड़ी परेशनी, जाने इसे सही दिशा में रखने के उपाये…
-
जॉब6 days ago
indian Army में स्टेनोग्राफर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करे आवेदन…
You must be logged in to post a comment Login