देश - दुनिया
हथिनी की नज़र जैसे ही मगरमच्छ पर पड़ती है, वो अपने बच्चे को बचाने के लिए खूंखार जानवर से भिड़ जाती है
हथिनी की नज़र जैसे ही मगरमच्छ पर पड़ती है, वो अपने बच्चे को बचाने के लिए खूंखार जानवर से भिड़ जाती है। इस लड़ाई को एक टूरिस्ट ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और अब ये खूंखार जंग पूरी दुनिया देख रही है।जंगली जानवरों की ज़िंदगी से जुड़े हुए वीडियो इंटरनेट पर आए दिन वायरल होते जाते हैं और इन्हें लोग पसंद भी खूब करते हैं. खासतौर पर अगर वीडियो सर्वाइवल के संघर्ष का हो, तो इन्हें देखकर हम कई बार सहम भी जाते हैं. इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लड़ाई एक हथिनी और मगरमच्छ के बीच की है.
वीडियो अफ्रीकी देश जाम्बिया का है. वीडियो में एक हथिनी मगरमच्छ से लड़ते हुए दिखाई दे रही है. चूंकि मगरमच्छ हथिनी के बच्चे पर तब हमला कर देता है, जब वो अपने झुंड के साथ नदी किनारे पानी पीने के लिए रुकता है. हथिनी की नज़र जैसे ही मगरमच्छ पर पड़ती है, वो अपने बच्चे को बचाने के लिए खूंखार जानवर से भिड़ जाती है. इस लड़ाई को एक टूरिस्ट ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और अब ये खूंखार जंग पूरी दुनिया देख रही है.
मगरमच्छ को सबक सिखाया हथिनी ने
छपी खबर के मुताबिक हाथियों का झुंड जाम्बिया की ज़ाम्बेज़ी नदी के किनारे पानी पीने के लिए आया था. इस दौरान मगरमच्छ ने हाथी के बच्चे पर हमला बोल दिया था. मगरमच्छ की हरकत देखते ही बच्चे की मां एक्शन में आ गई. उसने उल्टा मगरमच्छ पर धावा बोल दिया और उसे पानी में पटक-पटककर चित कर दिया. हथिनी ने मगरमच्छ पर अपनी सूंड़ के कई बार वार किया. मगरमच्छ हथिनी के चंगुल से छूटने की कोशिश करने लगा, लेकिन हथिनी के सामने उसकी एक नहीं चली.डेली मेल’ की खबर के अनुसार, यह घटना तब हुई जब अफ्रीकन हाथियो ..
देश - दुनिया
30 साल तक नहीं मिला कोई ढंग का लड़का, तो लड़की ने अकेले ही पैदा कर डाला बच्चा !
मां बनना हर महिला की ज़िंदगी का सबसे खूबसूरत एहसास होता है. प्राकृतिक तौर पर बच्चे को जन्म देना माता-पिता के लिए एक सामान्य बात हो सकती है, लेकिन डेनियल बटल के लिए ये सामान्य नहीं था. इंग्लैंड के हर्टफोर्डशायर में रहने वाली डेनियल ने 30 साल की उम्र तक एक परफेक्ट पार्टनर की तलाश की, ताकि वे एक खूबसूरत बच्चे को इस दुनिया में ला सकें. जब ऐसा नहीं हुआ, तो उन्होंने अकेले ही बच्चे को जन्म देने का फैसला किया.
31 साल की डेनियल बटल हमेशा से ही चाहती थीं कि वे एक बच्चे को जन्म देकर उसकी परवरिश करें. जब उन्हें कोई भी परफेक्ट पार्टनर नहीं मिला, जिसके साथ वे रह सकें तो उन्होंने एक बड़ा फैसला कर लिया. उन्होंने एक ऐसे शख्स के स्पर्म से सिंगल मदर बनने का फैसला किया, जिसे वे जानती तक नहीं थीं. 4 लाख रुपये से ज्यादा रकम खर्च करके डेनियल ने एक बच्चे को जन्म दिया और अब वो 2 महीने का हो चुका है.
जब मज़ाक बन गया ज़िंदगी की सच्चाई
हर्टफोर्डशायर में अपना डांस स्कूल चलाने वाली डेनियल Mirror से बात करते हुए बताती हैं कि वे बचपन से ही गुड्डे-गुड़ियों से खेलती थीं और प्रेगनेंसी की एक्टिंग करती रहती थीं. जब उन्हें ज़िंदगी के 30 साल गुजर जाने के बाद भी कोई परफेक्ट पार्टनर नहीं मिला, तो वे मज़ाक में कहा करती थीं कि उन्हें स्पर्म डोनर की मदद से परिवार बढ़ाना पड़ेगा. डेनियल को नहीं पता था, कि वाकई एक दिन ऐसा ही होगा. उनके मन में ख्याल आया कि ये विचार बुरा नहीं है और उन्होंने स्पर्म डोनर के ज़रिये मां बनने का फैसला लिया. इस प्रक्रिया में उनका परिवार उनके साथ था. उनकी 2 बहनें बर्थिंग पार्टनर के तौर पर उनके साथ डिलीवरी रूम में भी मौजूद रहीं.
अपनी मर्ज़ी से बन गईं सिंगल मदर
Facebook पर डेनियल को एक ऐसा ग्रुप भी मिला, जिसमें ऐसी महिलाएं थीं, जो अपनी मर्जी से सिंगल मदर बनी थीं. फर्टिलिटी टेस्ट से प्रेगनेंसी तक एक लंबी प्रक्रिया थी, लेकिन सौभाग्य से डेनियल के साथ सब कुछ अच्छा हुआ और वे पहले ही प्रयास में प्रेगनेंट हो गईं. उन्होंने स्पर्म बैंक से अपना स्पर्म डोनर खुद चुना था, जो एक अर्जेंटीना का शख्स था. इसके लिए उन्हें 1 लाख रुपये देने पड़े थे. उस शख्स से चैट के बाद उन्हें वो काफी केयरिंग और सज्जन व्यक्ति लगा. डेनियल चाहती थीं कि उनका डोनर भी उन्हीं तरह दिखे, ताकि बेटा वैसा ही लगे. डेनियल बताती हैं कि उनकी प्रेगनेंसी में कोई खास दिक्कत नहीं थी और क्रिसमस से पहले भगवान ने उन्हें बहुत खूबसूरत तोहफा दिया है.
देश - दुनिया
ब्रेन डेड था मरीज, सुअर की किडनी का सफल ट्रांसप्लांट
अमेरिका के डॉक्टरों ने कहा है कि उन्होंने एक सूअर की किडनी एक व्यक्ति में ट्रांसप्लांट करने में सफलता हासिल की है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस सफलता से अंग दान की कमी को पूरा करने का रास्ता खुल सकता है
जिस व्यक्ति में सूअर की किडनी ट्रांसप्लांट की गई है, वो ब्रेन डेड थे. इसका मतलब ये है कि वो पहले से ही कृत्रिम जीवन रक्षक उपकरणों पर थे और उनके ठीक होने की कोई संभावना नहीं थी.ये किडनी उस सूअर से ली गई, जो जेनेटिकली मोडिफ़ाई था, ताकि शरीर इस किडनी को कोई बाहरी का अंग समझकर नकार न दे.हालाँकि अभी तक इस प्रतिरोपण की समीक्षा नहीं की गई है और न ही इसे प्रकाशित किया गया है.
इसी तरह के टेस्ट पहले भी हुए हैं लेकिन ये अभी मानवों पर नहीं हुए थे.हालाँकि ट्रांसप्लांट के लिए सूअरों का इस्तेमाल कोई नया आइडिया नहीं है. सूअरों के दिल के वॉल्व का इस्तेमाल मानवों में पहले से होता आया हैअगर आकार की बात करें तो सूअरों के अंग मानव अंगों से अच्छा मेल खाते हैन्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी लैन्गोन हेल्थ मेडिकल सेंटर में सर्जनों ने सूअर की किडनी को बीमार व्यक्ति की रक्त नलिकाओं से जो़ड़कर देखा कि क्या ये काम करता है या शरीर इसे नकार देता है.अगले ढाई दिनों तक उन्होंने किडनी पर क़रीबी नज़र रखी और कई तरह की जाँच-पड़ताल की.
प्रमुख जाँचकर्ता डॉक्टर रॉबर्ट मोंटगोमरी ने बीबीसी वर्ल्ड टूनाइट कार्यक्रम को बताया, “हमने पाया कि ये किडनी किसी भी मानव किडनी ट्रांसप्लांट की तरह काम करती है. ये किडनी आम तौर पर ठीक काम कर रही थी और ऐसा नहीं लगा कि शरीर इसे नकार देगा डॉक्टर मोंटगोमरी ने ख़ुद अपना ट्रांसप्लांट कराया है. उन्होंने कहा कि ट्रांसप्लांट का इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए ज़्यादा से ज़्यादा अंगों की ज़रूरत है. हालाँकि उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि उनका काम विवादित है.
देश - दुनिया
बैंक पीओ के 4135 पदों पर भर्ती शुरू, जानें सभी जरुरी बातें
इंस्टीट्यूट बैंकिंग ऑफ पर्सनल सिलेक्शन द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफीसर के 4135 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 10 नवंबर 2021 तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन से लेकर उम्मीदवारों के चयन की पूरी प्रक्रिया IBPS द्वारा आयोजित की जा रही है.
गौरतलब है कि भर्ती के माध्यम से बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन ओवरसीज, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब एंड सिंध बैंक में पीओ पदों पर भर्तियां की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भर्ती के लिए अप्लाई करने से पहले इसकी अधिसूचना जरूर पढ़ लें. फिलहाल भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे साझा की जा रही है.
IBPS PO Recruitment 2021: भर्ती से जुड़ी जरुरी जानकारियां
-IBPS PO 2021 की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की जाएगी. जिनमें प्रीलिम्स, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल है. प्रारंभिक परीक्षा 4 से 11 दिसंबर 2021 तक आयोजित की जाएगी, जिसके लिए एडमिट कार्ड नवंबर में जारी किए जायेंगें.
प्रारंभिक परीक्षा क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. जोकि जनवरी 2022 में प्रस्तावित है.
-मुख्य परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू में सम्मिलित होंगे. जोकि फरवरी/मार्च 2022 में आयोजित की जाएगी. इन सभी प्रक्रियाओं के बाद भर्ती के लिए फाइनल सिलेक्शन लिस्ट अप्रैल 2022 में जारी की जाएगी.
-पदों के लिए आयु सीमा 20 से 30 वर्ष के बीच रखी गई है. साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवार का ग्रेजुएशन अनिवार्य है. इन योग्यताओं को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही उपरोक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
-आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ₹850 आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करना होगा. हालांकि एससी एसटी और एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह ₹175 है.
-
देश - दुनिया4 days ago
बचपन का प्यार’ भूल दोस्त के साथ पत्नी ने बनाये शारीरिक संबंध
-
जॉब7 days ago
इंडियन नेवी भर्ती, ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 02 नवंबर
-
देश - दुनिया4 days ago
100 रुपये के करीब पहुंचा टमाटर का भाव, जानिए क्या है प्याज की कीमत?
-
देश - दुनिया4 days ago
जानी मानी एक्ट्रेस का निधन, फर्श पर गिरी और चली गई जान
-
छत्तीसगढ़6 days ago
हेल्थ डिपार्टमेंट में बंपर भर्तियां, 22 अक्टूबर आवेदन की अंतिम तारीख
-
देश - दुनिया3 days ago
1 रुपए का ये सिक्का आपको बना सकता है 10 करोड़पति, ऐसे होती है नीलामी
-
जॉब6 days ago
यूजीसी सीएसआर में जेई, स्टेनो और सहायक के पदों पर भर्तियां, आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर
-
देश - दुनिया4 days ago
बैंक ऑफ इंडिया में ग्रेजुएट, 10वीं और आठवीं पास के लिए नौकरियां, देखें सैलरी और योग्यता
-
देश - दुनिया4 days ago
पटना के युवक ने बिग बी को कराया गलती का एहसास तो बोले-मैं सुधार करूंगा
-
देश - दुनिया4 days ago
इस सप्ताह 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
You must be logged in to post a comment Login