Connect with us

देश - दुनिया

घर में छिपे मच्छर बना रहे बच्चों को शिकार रहे सावधान

Published

on

डेंगू लार्वा घर में जमा साफ पानी में पनपता है। डा. विनीत चतुर्वेदी का कहना है कि बाहर के मौसम में ठंडक है और घर के अंदर तापमान कम होता है। डेंगू का मच्छर घर के अंदर ही पनपता है। इसलिए वह घर में ही छिपा हुआ है जिसकी जद में बच्चे आसानी से आ जाते हैं। घर में मच्छर दिखाई दे तो सावधान रहें। क्योंकि आपके घर या आसपास साफ पानी जमा है जहां पर लार्वा पनप रहा है। उसे तत्काल साफ कराएं और मच्छर समाप्त करने वाली कॉयल जलाएं। बच्चों को फुल आस्तीन के कपड़े पहनाएं जिससे उसकी मच्छर और ठंड दोनों से बचाव हो सके।

जेएएच के मेडिसिन विभाग के डा. विजय गर्ग का कहना है कि डेंगू के केस पहले से घटे हैं। लेकिन अभी भी आ रहे हैं जबकि ठंड में डेंगू समाप्त हो जाता है। डेंगू पर तापमान का भी असर होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। तापमान घटा पर डेंगू केस अभी भी मिल रहे हैं। गौरतलब है कि बुधवार को डेंगू की रिपोर्ट में 30 मरीज मिले जिसमें 24 ग्वालियर के निकले और 22 बच्चे शिकार बने हैं। जबकि दो मरीज चिकनगुनिया के निकले हैं।

इन मरीजों को डीडी नगर की रहने वाली 42 वर्षीय सुमन सोनी और 70 वर्षीय काली चरण की रिपोर्ट चिकनगुनिया पॉजिटिव निकली है। इन दोनों को बुखार आ रहा था पर डेंगू की रिपोर्ट निगेटिव आई। लेकिन हाथ पैर में व जोड़ों में दर्द की शिकायत बढ़ने लगी। तब डाक्टर की सलाह पर चिकनगुनिया की जांच कराई तो वह पॉजिटिव आ गई।

जेएएच के शिशुरोग विशेषज्ञ डा विनीत चतुर्वेदी का कहना है कि डेंगू के केस कम तेा हुए हैं पर अब हर कोई जांच भी नहीं करा रहा है। लक्षण के आधार पर मरीज को इलाज दिया जा रहा है। डेंगू पर तापमान का भी अभी असर साफ दिखाई नहीं दे रहा इसलिए सावधानी ही मच्छर जनित बीमारियों से बचाव है।

डेंगू के 30 में से 24 केस ग्वालियर के पाए गए। इन 24 मरीज बिरला नगर, आदित्यपुर,आदर्श नगर, शिवकॉलोनी,नाका चंद्रबदनी,एकता कॉलोनी,किसन बाग, बॉयज हॉस्टल जेएएच,समाधिया कॉलोनी, रॉक्सीपुल, कंपू, सेवानगर,थाटीपुर,सिकंदरकंपू,,शिंदे की छावनी, माधवगंज, डबरा आदि स्थानाें के पाए गए। इसके अलावा दतिया, भिंड,मुरैना शिवपुरी के मरीज भी डेंगू की चपेट में पाए गए हैं। डेंगू का आंकड़ा पिछले छह साल में सबसे अधिक 2586 पर जा पहुंचा है।

इधर चिकनगुनिया के केस भी अब लगातार निकल रहे हैं। अबतक चिकनगुनिया के 15 केस समाने आ चुके हैं। डेंगू समाप्त नहीं हो रहा और चिकनगुनिया के मरीज मिल रहे हैं जो परेशानी खड़ी करने वाले हैं। तापमान में आ रहे बदलावा मच्छर का लार्वा पनपने में सहायक सिद्द हो रहा है। रात में ठंड और दिन गर्म लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है।

Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

देश - दुनिया

स्कूल में 9 बच्चियां कोरोना संक्रमित,विश्व स्वास्थ्य संगठन अलर्ट जारी किया , 5 से 14 साल के बच्चों में बढ़ रहा संक्रमण

Published

on

By

भारत में एक तरफ जहां लगातार ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं, अब बच्चों में भी कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। ओडिशा के जाजपुर में एक ही स्कूल में 9 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल सभी छात्राओं का इलाज जारी है और उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है। जाजपुर के CDMO ने बताया कि 182 छात्राओं और शिक्षकों को मिलाकर स्कूल की 9 लड़कियां कोविड पॉजिटिव आईं हैं। हमने पास के एक और स्कूल में टेस्ट किए हैं, जिसमें 53 छात्र और 9 शिक्षक हैं, जिसमें कोई भी पॉजिटिव नहीं है।”
इस बीच राष्ट्रीय कोविड-19 टास्क फोर्स के सदस्य राहुल पंडित ने कहा है कि बूस्टर डोज़ के लिए NTAGI (टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह) डाटा का अध्ययन कर रही है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को ही NTAGI की बैठक हुई, जिसमें कुछ निर्णय नहीं लिया गया है। छोटे बच्चों का वैक्सीनेशन पर अध्ययन चालू है और जल्द वैक्सीन आने की उम्मीद है।
रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमित मरीज
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के मुताबिक देश में मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए 12,13,130 सैंपल टेस्ट किए गए, मंगलवार तक कुल 65,06,60,144 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अभी 93,733 हैं, जो कि 555 दिनों में सबसे कम हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.70% है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी अलर्ट जारी किये 
इस बीच यूरोप में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी अलर्ट जारी करते हुए कहा कि यूरोप में 5 से 12 साल के बच्चों के बीच कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। WHO ने कहा है कि यूरोप के देशों की सरकारों को प्राथमिक स्कूल के बच्चों के लिए बड़े पैमाने पर टीकाकरण कार्यक्रमों पर विचार करना चाहिए। डब्ल्यूएचओ यूरोप के निदेशक हैंस क्लूज ने कहा कि स्कूलों में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए तेजी से वैक्सीनेशन अभियान शुरू करना होगा।
Continue Reading

देश - दुनिया

आखिर क्यों खत्म होते-होते रह गया किसान आंदोलन, जानिए कहां अटका पेंच

Published

on

By

दिल्ली की सीमा पर एक साल से प्रदर्शन कर रहे किसानों और सरकार के बीच जल्द समझौते की उम्मीद नजर आई है। मंगलवार को गृह मंत्रालय से 6 सूत्रीय प्रस्ताव लेकर आए प्रतिनिधिमंडल और को संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों की बैठक हुई। इन प्रस्तावों में से तीन पर किसान नेता सहमत नहीं है। उन्होंने सरकार से जवाब मांगा है। वहीं आज (बुधवार) दोपहर 2 बजे मोर्चा की बैठक में आगे का फैसला लिया जाएगा। अब आंदोलन का समाधान केंद्र के जवाब पर निर्भर है।

किसान नेता कुलवंत सिंह संधू ने कहा कि अधिकांश किसान संगठनों में सहमति है और सरकार ने हमारी अधिकांश मांगें मान ली हैं। फैसले की आधिकारिक घोषणा बुधवार की बैठक के बाद होगी। एसकेएम से जुड़े एक अन्य किसान नेता भी कहा कि बुधवार को आंदोलन खत्म होने की संभावना है।

केंद्र सरकार मांगें मानी : किसान संगठनों की बाकी बची मांगों को भी केंद्र सरकार ने मंगलवार को स्वीकार कर लिया। इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय का प्रस्ताव प्राप्त होने के बाद एसकेएम ने कुंडली बार्डर पर बैठक की और मांगें मान लिए जाने पर खुशी जाहिर की। हालांकि सरकार के प्रस्ताव में कुछ खामियां भी बताईं है। खासतौर पर एमएसपी पर प्रस्तावित समिति में शामिल होने वाले सदस्यों को लेकर उन्हें आपत्ति है।

सरकार से चाहिए जवाब : एसकेएम के वरिष्ठ नेता बलबीर सिह राजेवाल ने कहा कि एमएसपी पर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं और बाद में कृषि मंत्री ने भी एक समिति बनाने की घोषणा की है। इसमें केंद्र सरकार, राज्य सरकार, किसान संगठनों के प्रतिनिधि और कृषि विज्ञानियों के शामिल होने की बात कही गई है। मोर्चा चाहता है कि समिति में शामिल लोगों के नाम स्पष्ट किए जाएं। ऐसे लोग समिति में नहीं होने चाहिए, जो सरकार के साथ कानून बनाने में भी शामिल रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि बुधवार तक सरकार की ओर से इसे स्पष्ट कर दिया जाएगा।’ विद्युत संशोधन विधेयक पर भी किसान संगठन सहमत नहीं हैं। यह विधेयक राज्य बिजली नियामक आयोग की नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय चयन समिति का प्रस्ताव करता है। पराली से संबंधित कानून की धारा-15 पर भी किसानों को आपत्ति है।
किसान नेता अशोक धावले ने कहा कि मुकदमा वापसी के लिए कोई समय-सीमा होनी चाहिए। वहीं गुरनाम चढ़ूनी ने कहा कि किसानों को संदेह है कि सरकार कहीं बात से पलट न जाए। जबकि शिवकुमार कक्का ने कहा कि हम केंद्रीय गृह मंत्रालय के लेटर हेड पर पत्र चाहते हैं। जिस पर गृह मंत्री अमित शाह के हस्ताक्षर भी हों।
Continue Reading

देश - दुनिया

स्विट्ज़रलैंड में मौत के मशीन को मिली मंजूरी, अब चलते-फिरते 1 मिनट में आत्महत्या कर सकेंगे लोग

Published

on

By

जहां पूरी दुनिया आत्महत्या के कारणों का पता कर इसपर रोक लगाने की कोशिश में जुटी है, वहीं स्विट्ज़रलैंड  एक ऐसा देश है, जहां अब आत्महत्या की मशीन को भी मंजूरी मिल गई है. ये मशीन एक मिनट में मौत देने के लिए डिजाइन की गई है.

की रिपोर्ट के मुताबिक़, हर साल करीब 7 लाख से ज्यादा लोग आत्महत्या कर लेते हैं. इनके अलावा करोड़ों लोग आत्महत्या की कोशिश करते हैं. खासकर 15 से 19 साल के युवा की संख्या इसमें काफी ज्यादा है. जहां पूरी दुनिया इसपर रोक लगाना चाहती है, वहीं स्विट्ज़रलैंड  ऐसा देश है, जो आत्महत्या को बढ़ावा दे रहा है. खासकर लोगों को बिना दर्द हुए मौत के जरिये आत्महत्या करने के ऑप्शन दे रहा है. अब यहां आत्महत्या की मशीन बन चुकी है जो एक मिनट में मौत दे सकती है.

इस देश ने ताबूत के आकार की मशीन को मंजूरी दी है. इस मशीन के जरिए किसी भी शख्स की मौत एक मिनट के अंदर हो जाएगी. मशीन को बनाने वाली कंपनी के मुताबिक़, इसके जरिये आत्महत्या करने पर दर्द नहीं होगा. साथ ही समय लगेगा सिर्फ एक मिनट. यानी एक मिनट के अंदर ही आप मौत को गले लगा लेंगे. ये मशीन खास तकनीक से काम करती है. इसी वजह से इसके द्वारा आत्महत्या करने पर दर्द नहीं महसूस होगा.

आत्महत्या के इस मशीन को बनाने का श्रेय डॉक्टर डेथ के नाम से मशहूर डॉक्टर फिलिप नित्स्चके को जाता है. वो एक एनजीओ के डायरेक्टर भी हैं. इस मशीन एक अंदर लेटा शख्स खुद अपनी मौत को कंट्रोल करेगा. जब वो पूरी तरह मरने के लिए रेडी हो जाएगा तब मशीन के अंदर लगे बटन को दबा देगा. इससे मशीन एक अंदर ऑक्सीजन लेवल कम हो जाएगा. बेहोश होने के एक मिनट के अंदर ही शख्स की मौत हो जाएगी.

देखते ही देखते हो जाएगी मौत

आपको बता दें कि खुद से आत्महत्या करने के लिए बनाई गई इस मशीन के अलावा पहले से ही स्विट्ज़रलैंड में आत्महत्या को लीगल माना गया है. इससे पहले यहां असिस्टेड सुसाइड की इजाजत थी. यानी अगर कोई आत्महत्या करना चाहता है तो वो दूसरे शख्स की मदद से ऐसा कर सकता है. लेकिन अब अकेले ही इंसान अपनी मौत पर मुहर लगा सकता है. इस मशीन का नाम सार्को रखा गया है. ये काफी महंगा प्रॉजेक्ट है और उम्मीद की जा रही है कि अगले साल से ये एक्टिव हो जाएगा.

Continue Reading
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

#Chhattisgarh खबरे !!!!

छत्तीसगढ़3 days ago

बड़ी उपलब्धि: कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना में जिला अस्पताल को 89.1% अंक हासिल कर छत्तीसगढ़ में मिला पहला स्थान, डॉ राजीव तिवारी ने स्वास्थ्य कर्मियों का जताया आभार

जिला अस्पताल में पदस्थ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव तिवारी ने कहा कि हमारे बलरामपुर जिला अस्पताल  के सभी स्वास्थ्य...

छत्तीसगढ़3 days ago

छत्तीगढ़ के बेटे का हुआ इसरो में चयन : बचपन का सपना हुआ साकार,मां ने बताई अपने बेटे की इमोशनल जर्नी.

बिलासपुर : कहते हैं, जिंदगी में कुछ करने के लिए लगन और मेहनत की आवश्यकता होती है। सफलता जरूर मिलेगी।...

छत्तीसगढ़6 days ago

उत्तर भारत में कोहरे और चक्रवात का असर, आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को चक्रवात के कारण रद

उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण जहां कई ट्रेनों का संचालन रद करने के साथ मार्ग परिवर्तित किया गया...

छत्तीसगढ़6 days ago

छत्तीसगढ़ में खराब मौसम का अलर्ट जारी, जवाद चक्रवात के कारण ये 7 ट्रेनें रद्द

अंडमान सागर और उसके आसपास एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि यह...

छत्तीसगढ़7 days ago

धान बेचने में मदद के लिए किसान सहयोग समिति का गठन,छत्‍तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू, दतरेंगा में अभी तक 16 किसानों ने 384 क्विंटल धान बेचा

छत्‍तीसगढ़ में एक दिसंबर से धान खरीदी शुरू हो गई है। बुधवार को दतरेंगा धान खरीदी केंद्र में सुबह से खरीदी...

#Exclusive खबरे

Calendar

December 2021
S M T W T F S
  1 2 3 4
5 6 7 8 9 10 11
12 13 14 15 16 17 18
19 20 21 22 23 24 25
26 27 28 29 30 31  

निधन !!!

Advertisement

Trending

  • क्राइम न्यूज़7 days ago

    खाने में पीरियड्स का खून मिलाकर देती थी पत्नी, संक्रमण फैला तो इस तरह हुआ खुलासा

  • जॉब6 days ago

    न्यायालयों में नौकरी का मौका:1255 पदों के लिए ऑनलाइन मंगाए आवेदन, 30 दिसंबर आखिरी तारीख

  • क्राइम न्यूज़5 days ago

    9 साल की लड़की से रेप का मामला, कुत्ते को पुलिस ने किया अरेस्ट!

  • छत्तीसगढ़6 days ago

    छत्तीसगढ़ में खराब मौसम का अलर्ट जारी, जवाद चक्रवात के कारण ये 7 ट्रेनें रद्द

  • व्यापर4 days ago

    म्यूचुअल फंड के इस नियम से बदल जाएगी आपकी किस्मत, बन जाएंगे सीधे करोड़पति, जानें कैसे?

  • देश - दुनिया5 days ago

    मुझे पैदा क्यों होने दिया? लड़की ने डॉक्टर पर किया केस, जीता 1 करोड़

  • जॉब3 days ago

    यहां निकली बंपर वैकेंसी जल्द करे अप्लाई, ये रही शैक्षणिक योग्यता

  • छत्तीसगढ़6 days ago

    उत्तर भारत में कोहरे और चक्रवात का असर, आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को चक्रवात के कारण रद

  • Tech & Auto4 days ago

    Jio ने तोड़ा फैन्स का दिल! बंद किए अपने तीन धमाकेदार प्रीपेड प्लान्स

  • जॉब3 days ago

    बेरोजगार युवाओं के लिए , 6 दिसंबर को होगा रोजगार मेला का आयोजन, 534 पदों पर होगी भर्ती, इन्हें मिलेगा लाभ …