छत्तीसगढ़
आइपीएल में सट्टा लगा रहे, आरोपित के कब्जे से 12 हजार स्र्पये जब्त
सिविल लाइन पुलिस ने चांटापारा और सरजू बगीचा में दबिश देकर दो सटोरियों को पकड़ा है। दोनों आइपीएल में सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 12 हजार स्र्पये जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि एसपी दीपक झा ने आइपीएल के मैच में सट्टा लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस पर सटोरियों को पकड़ने के लिए एएसपी उमेश कश्यप ने साइबर सेल और सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम बनाई है।
टीम को सूचना मिली कि चांटापारा में मोहंती स्कूल के पास रहने वाला जयंत सोनी आइपीएल के मैच में सट्टा लगा रहा है। इस पर पुलिस ने उसके ठिकाने पर दबिश देकर सटोरिए को पकड़ लिया। वहीं, सरजु बगीचा में रहने वाले रवि अग्रवाल को भी पुलिस ने आइपीएल में सट्टा लगाते हुए पकड़ा है। पुलिस ने दोनों सटोरियों को कब्जे से 12 हजार 500 स्र्पये, दो एलईडी टीवी, दो मोबाइल जब्त किया है।
छत्तीसगढ़
भूपेश बघेल सरकार की मंत्री अनिला भेड़िया बोलीं- ‘थोड़ी-थोड़ी पिया करो’
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में राज्य में पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था. सरकार बनने के बाद कांग्रेस ने अब तक शराबबंदी तो नहीं की, लेकिन समय समय पर सरकार की ओर से कहा जाता रहा है कि शराबबंदी की ओर कदम बढ़ाए जा रहे हैं. इस बीच राज्य की कांग्रेस सरकार में महिला और बाल कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया की एक सलाह चर्चा का विषय बनी हुई है. मंत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान गांव के लोगों को शराब पीने की सलाह दे दी. इसके बाद मंत्री के इस बयान की खूब चर्चा हो रही है.
मंत्री अनिला भेड़िया अपनी इस सलाह में शराब पीने के लिए कहा. बीते गुरुवार को मंत्री ने एक गांव में लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘थोड़ी-थोड़ी पी लिया करो और सो जाया करो.’ मंत्री की इस अजीब सलाह की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. विरोधी मंत्री को घेरने में लगे हैं.
बयान पर दी सफाई
शराब पीने की सलाह के बाद उपजे विवाद पर अनिला भेड़िया ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया. उन्होंने इसे एक राजनीतिक शरारत करना बताया. मीडिया से चर्चा में अनिला ने कहा कि ”मैं उन पुरुषों को संबोधित कर रही थी जो शराब के आदी हो चुके हैं. मैंने उन्हें थोड़ा पीने की सलाह दी. उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि मैंने वहां पर लोगों को सलाह दी थी कि महिलाओं को घर के कामकाज के चलते काफी तनाव झेलना पड़ता है. इसलिए मैंने पुरुषों से शराब छोड़ने की बात कही थी.”
बता दें कि दो बार विधायक रह चुकी मंत्री अनिला राजधानी रायपुर से 120 किमी दूर बलोद जिले के सिंहोला गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुईं थीं. यह गांव उनके विधानसभा क्षेत्र में आता है. मंत्री को बताया गया था कि उनके इलाके में शराब की खपत काफी बढ़ गई है.
छत्तीसगढ़
अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में पिछले 36 घंटे मेंं 7 बच्चों की मौत, मचा हड़कंप
अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में पिछले 36 घंटे में 7 बच्चों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. रायपुर और बिलासपुर से स्वास्थ्य विभाग की टीम को तलब किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिल्ली के अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. सिंहदेव दोपहर 3:30 बजे दिल्ली से सीधे अंबिकापुर जाएंगे.
अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बीते रात चार बच्चों की संदेहास्पद मौत हो गई है. इन बच्चों का इलाज अस्पताल के एसएनसीयू मे चल रहा था. जिस वक्त इन बच्चों की मौत हुई उस वक्त वार्ड में 50 बच्चे भर्ती थे. बच्चों की मौत के बाद परिजनों ने इलाज मे लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर विरोध जताया है.
जिन चार बच्चों की मौत हुई, उसमेंं से एक बच्चे के पिता महेश कुमार जायसवाल ने रोत बिलखते हुए मीडिया से अपना दर्द बयां किया और वार्ड में मौजूद कर्मचारी पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया. जायसवाल ने बताया कि उसके बच्चे के इलाज के दौरान उस पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास स्थित एक निजी अस्पताल मे भर्ती करने का दबाव बनाया जा रहा था.
अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में नवजात बच्चों की मौत के मामले में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा का बयान ने कहा कि पूरे प्रदेश के स्वास्थ्य व्यवस्था लचर हो गई है. डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में मंगवाई गई मशीनें हॉस्पिटलों में डंप पड़ी हुई हैं. मशीनों के चलाने के लिए टेक्नीशियन और विशेषज्ञों की नियुक्ति नहीं की जा रही हैं. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अपना दौरा स्थगित कर अंबिकापुर पहुंच रहे हैं, अच्छी बात है, लेकिन जिम्मेदारी तय होनी चाहिए. ऐसी घटना दोबारा ना हो यह तय किया जाना चाहिए.
छत्तीसगढ़
रायपुर रेलवे स्टेशन मे धमाके से मच गई अफरा-तफरी, फूड स्टाल कर्मचारी ने बताया आंखो-देखा हाल
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी स्पेशल ट्रेन में शनिवार सुबह ठीक छह बजकर 29 मिनट पर धमाका हुआ, उस समय झारसुगड़ा से जम्मू तवी के लिए जाने सीआरपीएफ के तीन कंपनियों के जवान एक-एक करके ट्रेन में सवार हो रहे थे।घटना के चश्मदीद गवाह फूड स्टाल के कर्मचारी विश्राम सिंह ने आंखो-देखा हाल पत्रकारों से बयां किया। विश्राम सिंह ने बताया कि हादसे के वक्त वह स्टाल में ही थे।
सुबह के समय प्लेटफार्म पर चहल-पहल बढ़ गई थी।सीआरपीएफ के जवान प्लेटफार्म पर भारी-भरकम सामान और लगेज के साथ आवाजाही कर रहे थे।कुछ जवान स्टाल में चाय पी रहे थे। स्टाल से करीब 30 फीट की दूरी पर जवानों ने अपना सामान रखा था और एक-एक करके ट्रेन की बोगी में उसे चढ़ा रहे थे, तभी अचानक तेज धमाका हुआ।
पलभर के लिए मुझे और आसापास खड़े किसी को कुछ समझ नहीं आया कि धमाका कहां से और कैसे हुआ? धमाके के बाद प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी मच गई। लोग डरकर इधर-उधर भागने लगे थे।कुछ जवान बोगी की ओर भागे।जवानों ने तत्काल लोगों से हटने को कहा।दूसरे यात्रियों से भी दूरी बना ली।कोई कह रहा था जवान की जेब में रखा बम फट गया, तो किसी ने कहा कि सामान में रखा विस्फोटक फटा है।
इसी दौरान ट्रेन के अंदर से एक घायल जवान को साथी जवानों ने बाहर निकाला। आसपास कुछ नहीं दिखा तो सामान ले जाने वाले ठेले पर ही घायल जवान को लिटाकर सभी बाहर की तरफ भागे। जवान का चेहरा झुलस गया था। सिर और चेहरे के दाएं हिस्से में जख्मी हो गए थे। कुछ देर बाद बाहर प्लेटफार्म पर ही तीन-चार अन्य जवानों की मरहम पट्टी की गई। करीब एक घंटे बाद जवानों की स्पेशल ट्रेन रवाना हो गई। इस बीच कुछ अफसर आए थे।घटनास्थल का जायजा लेकर वो भी चले गए।
-
देश - दुनिया7 days ago
दीपावली से पहले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 11 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा
-
देश - दुनिया7 days ago
दशहरा कब क्यों और कैसे मनाया जाता है ?
-
देश - दुनिया6 days ago
किडनी डैमेज कर देंगी आपकी ये 7 बुरी आदतें, जल्द सुधार लें
-
देश - दुनिया7 days ago
अष्टमी तिथि और हवन पूजा का शुभ मुहूर्त क्या होगा ?
-
देश - दुनिया7 days ago
41 साल की टीचर हुई प्रेग्नेंट, 15 साल का स्टूडेंट पिता है उसका
-
देश - दुनिया7 days ago
साठ वर्ष बाद सर्वार्थसिद्धियोग और गुरूपुष्य योगों के साथ पड़ रहा है दुर्लभ संयोग
-
देश - दुनिया7 days ago
बिग बुल झुनझुनवाला ने 3 दिन में इस शेयर से कमाए 310 करोड़ रुपये, क्या आपने भी किया निवेश?
-
देश - दुनिया7 days ago
EPFO मेंबर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, 6 करोड़ PF खाताधारकों के खाते में इस दिन आएगा ब्याज का पैसा
-
देश - दुनिया6 days ago
माइंस इंस्पेक्टर पद पर भर्ती के लिए करें आवेदन, 48000 है सैलरी
-
देश - दुनिया5 days ago
10 हजार लगाकर शुरू करें ये खेती, हर महीने होगी ₹2 लाख की कमाई
You must be logged in to post a comment Login