देश - दुनिया
BIG BRAKING: सोनिया-राहुल को ED का मिला NOTICE, नेशनल हेराल्ड केस में बुलाया कल…
प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को समन भेजा है। ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस (अंडर सेक्शन 50 एक्ट) में राहुल को 2 जून यानी कल और सोनिया को 8 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है। सूत्रों के मुताबिक राहुल ने बाहर होने का हवाला देकर इसके लिए वक्त मांगा है, जबकि सोनिया 8 जून को पूछताछ में शामिल होंगी।
एजेंसी ने नेशनल हेराल्ड केस की जांच में दोनों नेताओं को शामिल होने को कहा है। इस केस में ED ने कांग्रेस के 2 बड़े नेता पवन बंसल और मल्लिकार्जुन खड़गे को बीते 12 अप्रैल को जांच में शामिल किया था। 2014 में सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया और राहुल के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इसमें स्वामी ने गांधी परिवार पर 55 करोड़ की गड़बड़ी का आरोप लगाया था।
सोनिया-राहुल को ED के नोटिस पर जेपी नड्डा बोले- चेहरा गड़बड़ है और आईना साफ कर रहे
कांग्रेस का केंद्र सरकार पर हमला
कांग्रेस ने नोटिस जारी होने पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि तानाशाह सरकार डर गई है, इसलिए बदले की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार बदले की भावना में अंधी हो गई है। नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल को ED का समन भेजा है।
वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि मनगढ़ंत आरोप है और प्रतिशोध की भावना है। इस केस में ED को कुछ नहीं मिलेगा। राहुल गांधी बाहर हैं, उनके लिए समय मांगेंगे। सिंघवी की 5 बातें…
यह केस पिछले 7-8 सालों से चल रहा है और इसमें अब तक एजेंसी को कुछ नहीं मिला है। कंपनी को मजबूत करने के लिए और ऋण खत्म करने की वजह से इक्विटी में परिवर्तन किया गया। इस इक्विटी से जो पैसा आया, वो मजदूरों को दिया गया और इसे पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया। 7 साल बाद लोगों का ध्यान मोड़ने के लिए यह समन भेजा गया है। देश की जनता सब कुछ समझती है।
ED, CBI और इनकम टैक्स का दुरुपयोग कर विपक्षी पार्टियों को डराया जा रहा है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने 2012 में आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने पार्टी फंड से राहुल और सोनिया को 90 करोड़ रुपए दिए थे। इसका मकदस एसोसिएट जर्नल्स की 2 हजार करोड़ की संपत्ति हासिल करना था। इसके लिए गांधी परिवार ने महज 50 लाख रुपए की मामूली रकम दी थी।
भोपाल में भाजपा अध्यक्ष नड्डा का सोनिया-राहुल पर तंज
भोपाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोनिया-राहुल को ED के नोटिस पर कहा- चेहरा गड़बड़ है और वे आईना साफ कर रहे हैं। कभी आपने देखा कि कोई मुजरिम बोले कि मैं बेईमान हूं। राहुल गांधी न तो इंडियन, न नेशनल, न कांग्रेस के रह गए हैं। कांग्रेस तो भाई-बहन की पार्टी है। वह तो लंदन जाकर बोलते हैं। पूरी खबर पढ़ें
पूरे केस को विस्तार से समझिए
1938 में कांग्रेस पार्टी ने एसोसिएट जर्नल्स लिमिटेड (AJL) बनाई थी। इसी के तहत नेशनल हेराल्ड अखबार निकाला जाता था। AJL पर 90 करोड़ से ज्यादा का कर्ज था और इसी को खत्म करने के लिए एक और कंपनी बनाई गई। जिसका नाम था यंग इंडिया लिमिटेड।
इसमें राहुल और सोनिया की हिस्सेदारी 38-38% थी। यंग इंडिया को AJL के 9 करोड़ शेयर दिए गए। कहा गया कि इसके एवज में यंग इंडिया AJL की देनदारियां चुकाएगी, लेकिन शेयर की हिस्सेदारी ज्यादा होने की वजह से यंग इंडिया को मालिकाना हक मिला। AJL की देनदारियां चुकाने के लिए कांग्रेस ने जो 90 करोड़ का लोन दिया था, वह भी बाद में माफ कर दिया गया।
केस में अब तक क्या-क्या हुआ
1 नवंबर 2012 को दिल्ली कोर्ट में सुब्रमण्यम स्वामी ने केस दर्ज कराया, जिसमें सोनिया-राहुल के अलावा मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडिस, सुमन दुबे और सैम पित्रोदा आरोपी बनाए गए। 26 जून 2014 को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने सोनिया-राहुल समेत सभी आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया। 1 अगस्त 2014 के ED ने इस मामले में संज्ञान लिया और मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया। मई 2019 में इस केस से जुड़ी 64 करोड़ की संपत्ति को ED ने जब्त किया 19 दिसंबर 2015 को इस केस में सोनिया, राहुल समेत सभी आरोपियों को दिल्ली पटियाला कोर्ट ने जमानत दे दी। 9 सितंबर 2018 को दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में सोनिया और राहुल को करारा झटका दिया था। कोर्ट ने आयकर विभाग के नोटिस के खिलाफ याचिका खारिज कर दी थी। कांग्रेस ने इसे सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती दी, लेकिन 4 दिसंबर 2018 को कोर्ट ने कहा कि आयकर की जांच जारी रहेगी। हालांकि अगली सुनवाई तक कोई आदेश पारित नहीं होगा।
देश - दुनिया
नया नियम: आज से देश में लागु होने वाला है ये नये नियम, जाने क्या है ये नये नियम, पढ़े पूरी खबर…
आप कहीं नौकरी करते होंगे, कहीं पढ़ाई करते होंगे, कहीं अन्य काम के लिए जाते होंगे आदि। तो हर एक जगह के अपने नियम होते हैं। ठीक ऐसे ही नियम बाकी चीजों के लिए भी बने हैं, जिनमें समय-समय पर बदलाव देखने को मिलते हैं। जैसे- गैस के दाम कम या ज्यादा होना, पेट्रोल महंगा या सस्ता होना आदि। इन सब चीजों का असर सीधा आम आदमी की जेब पर पड़ता है। वहीं, अभी मई महीना अपने आखिरी दौर में है और इसके कुछ दिन बचे हैं, जिसके बाद जून का महीना लगेगा ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी कुछ छोटे-बड़े बदलाव आपको देखने को मिलेंगे। वहीं, इन बदलावों के बारे में आपके लिए इसलिए भी जानना जरूरी हो जाता है क्योंकि इनकी सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर 1 जून से क्या बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…
एसबीआई के होम लोन दरों में बढ़ोतरी
एसबीआई ने अपने होम लोन एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट यानी ईबीएलआर को 40 बेसिस प्वाइंट से बढ़ाकर 7.05 फीसदी कर दिया है। वहीं आरएलएलआर 6.65 फीसदी प्लस सीआरपी होगा। ऐसे में ब्याज दरें बढ़ेंगी और ये 1 जून 2022 से प्रभावी होंगी।
थर्ड पाटी बीमा महंगा
1 जून 2022 से अगर आप थर्ड पार्टी वाहन का बीमा करवाते हैं, तो अब ये महंगा होने जा रहा है। पहले के मुताबिक 1 जून से आपको ज्यादा कीमत चुकानी होगी। दो और चार पहिया दोनों वाहनों के लिए ये लागू होगा। वहीं, इंजन की क्षमता के हिसाब से ये प्रीमियम देना होगा। मंत्रालय के मुताबिक, अब 1,000 सीसी से कम क्षमता वाले इंजन के वाहनों को थर्ड पार्टी बीमा के लिए निर्धारित प्रीमियम 2,094 रुपये चुकाना होगा, जो कि 2019-20 में 2,072 रुपये था। वहीं, अधिसूचना के मुताबिक दोपहिया वाहनों के लिए भी थर्ड पार्टी इंश्योरेंस महंगा होने जा रहा है।
देश - दुनिया
बड़ी खबर: मूसेवाला की हत्या के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान की बड़ाई सुरक्षा, मिल चुका है इन्हें जान से मारने की धमकी, पढ़े पूरी खबर…
मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी है। यह कदम सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद मिले एक सीक्रेट इंटेल के बाद उठाया गया है। अब सलमान के साथ उनकी प्राइवेट सिक्योरिटी के साथ मुंबई पुलिस के आधा दर्जन सिपाही भी रहेंगे। मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे गोल्डी बरार ने ली है। इसी गैंग ने सलमान को कुछ साल पहले जान से मारने की धमकी दी थी। इसे देखते हुए सलमान की सुरक्षा बढ़ाई गई है।मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “हमने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई है।पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए उनके अपार्टमेंट के आसपास मौजूद रहेगी कि राजस्थान से गिरोह कोई हरकत न करे।”
काला हिरण मामले में सलामन को मिली थी धमकी
लॉरेंस बिश्नोई ने कथित तौर पर काला हिरण का शिकार करने के मामले में सलमान खान की बाद हत्या की साजिश रची थी। बिश्नोई समुदाय काला हिरण को पवित्र मानते हैं और इसके शिकार को लेकर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे डाली थी।
जोधपुर में मरवाने का किया था ऐलान
साल 2008 में अदालत के बाहर, लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था कि वे जोधपुर में सलमान खान को मार देंगे। उन्होंने यह भी कहा था, “अभी तो मैंने कुछ किया नहीं है, लेकिन जब सलमान खान को मारेंगे तो पता चल जाएगा। फिलहाल मुझे फालतू में घसीटा जा रहा है।”
देश - दुनिया
कामयाबी का सफ़र: कड़ी मेहनत से किसान का बेटा बना IAS ऑफिसर, 3 बार फेल होने से नही मानी हार, पढ़े इनकी सफलता की कहानी…
अनपढ़ मां-बाप ने बेटे को पढ़ाने की कोई कसर नहीं छोड़ी। पहले IIT और अब IAS। बिना कोचिंग के चौथी बार में इस मुकाम तक पहुंचे। इससे पहले जब कैंपस प्लेसमेंट और सिविल सर्विस का ऑप्शन आया तो उन्होंने प्लेसमेंट को ठुकरा सिविल सर्विस की तैयारी करने की सोची।
यह कहानी है जोधपुर के तिवरी तहसील के रामपुरा के राम नगर में रहने वाले सोहनलाल (26) की। सोमवार को आए रिजल्ट में सोहनलाल ने 681वीं रैंक हासिल की है। किसान परिवार होने के बाद भी सोहनलाल के पिता गोरधन ने बेटे को मुंबई से IIT करवाई। सोहनलाल ने बताया कि 10वीं तक गांव के ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाई हुई। इसके बाद 11वीं में कोटा आ गए। 12वीं भी कोटा से पास की और IIT में सिलेक्शन हुआ। 2018 में IIT कंप्लीट होने के साथ ही IAS की तैयारी शुरू कर दी थी। 4 साल की तैयारी के बाद सोहनलाल का सिलेक्शन हुआ।पिता बोले: बच्चे मोबाइल से दूर रहे, हमारी मेहनत सफल हुई
पिता ने जब बेटे सोहनलाल के संघर्ष को बताना शुरू किया तो वे एक बार के लिए खुद भावुक हो गए। वे बोले कि मुझे खुशी है कि मेरे बच्चों ने हमारी मेहनत को सफल कर दिया। आज के जमाने में बच्चे मोबाइल के बिना नहीं रह सकते हैं, लेकिन मैंने बच्चों को जब तक उनकी पढ़ाई नहीं हुई मोबाइल से हमेशा दूर रखा। वे पढ़ने के लिए केवल उसका उपयोग करते थे। हमें खुशी है कि बेटे ने हमारे परिवार और समाज का नाम रोशन किया है।
प्लेसमेंट के लिए अप्लाई नहीं किया
सोहनलाल ने बताया कि मुंबई IIT से इलेक्ट्रॉनिक्स की पढ़ाई पूरी की थी। इस बीच जब एक सीनियर का IAS में सिलेक्शन हुआ तो पता चला IAS क्या होता है। इसके लिए बडे़ भाई श्रवण ने मोटिवेट किया। 2018 में जब प्लेसमेंट का टाइम आया तो अप्लाई नहीं किया।
भाई ने समझाया कि प्राइवेट नौकरी करनी है तो वो बाद में भी कर लेंगे। इस पर IIT फाइनल ईयर से ही तैयारी शुरू कर दी। पहली बार में इंटरव्यू तक पहुंचा, लेकिन सिलेक्ट नहीं हो पाया। इसके बाद दूसरे और तीसरी बार में प्री भी क्लियर नहीं कर सका। चौथी बार में सिलेक्शन हुआ।
यू-ट्यूब देख नोट्स तैयार करते, रोजाना 7 से 8 घंटे की तैयारी
सोहनलाल ने बताया कि तीसरी बार सिलेक्शन नहीं हुआ तो जॉब करने की सोची। एक बार ख्याल भी आया कि अब जॉब कर लेते हैं, लेकिन खुद को एक और मौका देने की सोची। सोहनलाल ने बताया कि कोचिंग जॉइन नहीं की थी। इसलिए यू-ट्यूब देखकर पढ़ाई करता था। वहीं से नोट्स बनाता। रोजाना 7 से 8 घंटे की पढ़ाई करता। सोहन बताते हैं कि अब उनका सपना है कि गांव के लोगों को वे सुविधाएं पहुंचाएं जो उन्हें अब तक नहीं मिलीं।किसान परिवार से हैं सोहनलाल .
सोहनलाल के पिता गोरधन राम की गांव में ही 15 बीघा जमीन है। मां मीरा देवी आज भी मनरेगा में मजदूरी करती है। परिवार में एक बड़ा भाई श्रवण और दो बहन वसंत और सुमित्रा है। श्रवण साइबर एक्सपर्ट हैं और अमेरिका में रहकर PhD कर रहे हैं। वसंत राजस्थान प्रशासनिक सेवा की तैयारी कर रही है। दूसरी बहन सुमित्रा B Ed पास हैं।
-
ज्योतिष6 days ago
Vastu Tips: घर की दीवारों पर इस दिशा में लगाये घड़ी वरना,हो सकती है ये बड़ी परेशानी…ये रही बहेतरीन उपाये
-
ज्योतिष5 days ago
Vastu Tips: घर की दीवारों पर इस दिशा में लगाये घड़ी वरना,हो सकती है ये बड़ी परेशानी…ये रही बहेतरीन उपाये
-
ज्योतिष6 days ago
VASTU TIPS: क्या आप भी करते है झाड़ू से जुड़ी ये गलतियां, तो जान ले इसे सुधारने के उपाये…
-
जॉब6 days ago
SBI में निकली 641 पदों पर भर्ती,जाने आवेदन की तिथि और शैक्षणिक योग्यता…
-
ज्योतिष7 days ago
VASTU TIPS: वैवाहिक जीवन को खुशनुमा बनाने के लिए अपनाये ये छोटा सा उपाये…
-
ज्योतिष6 days ago
VASTU TIPS: ये 4 दिन भूलकर भी न तोड़े तुलसी, नही तो भुगतने पड़ सकते है ये परिणाम…
-
ज्योतिष4 days ago
Vastu Tips: घर की दीवारों पर इस दिशा में लगाये घड़ी वरना,हो सकती है ये बड़ी परेशानी…
-
ज्योतिष4 days ago
Vastu Tips: घरो में आइनों को गलत दिशा में रखने से हो सकता है क्लेश, वास्तु के अनुसार जाने इसे सही दिशा में रखने के उपाये…
-
ज्योतिष5 days ago
VASTU TIPS: ये 4 दिन भूलकर भी न तोड़े तुलसी, नही तो भुगतने पड़ सकते है ये परिणाम…
-
ज्योतिष6 days ago
Vastu Tips: आईना कही बिगड़ न दे आपकी किस्मत, जाने इसे शुभ दिशा में रखने के उपाये…
You must be logged in to post a comment Login