प्रदेश
भोपाल सुसाइड न्यूज़ : भाजपा नेता के पिता ,केरवा डैम स्थित नर्सरी में फांसी लगाकर की ख़ुदकुशी
रातीबड़ थाना इलाके में रहने वाले एक संपन्न किसान ने केरवा डैम स्थित नर्सरी में फांसी लगा ली। उनका बेटा भाजपा नेता है। खुदकुशी करने के पहले किसान ने अपने नौकर को फोन पर बोला कि वह नर्सरी में है। उसके बेटे को नर्सरी भेज दो, अर्जेंट बात करना है। बेटा जब नर्सरी पहुंचा, तो पिता को फंदे पर लटके देखा। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की जांच की जा रही है।
रातीबड़ थाना प्रभारी सुधेश तिवारी ने बताया कि पूर्व सरपंच विजय सिंह पुत्र शिवचरण मारन (58) रातीबड़ में परिवार के साथ रहते थे। लंबी-चौड़ी खेतीबाड़ी के अलावा उनका पेट्रोल पंप भी है। उनका बेटा गोलू उर्फ अमरीश मारन भाजपा नेता है। अमरीश ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे उसके पिता ने उनके नौकर को फोन पर बोला था कि वह केरवा डैम स्थित नर्सरी पर हैं। बेटे से जरूरी बात करना है। उसे नर्सरी पर भेज देना। नौकर से जानकारी मिलने के बाद अमरीश नर्सरी पर पहुंचे तो उन्होंने अपने पिता को एक पेड़ से फांसी पर लटके देखा। पिता की अंतिम इच्छा के अनुसार उनका अंतिम संस्कार रातीबड़ स्थित उनके खेत में किया गया। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हुए। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। स्वजनों के भी विस्तृत बयान नहीं हो सके हैं। इस वजह से खुदकुशी करने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। मामले की जांच की जा रही है।
प्रदेश
अनुपपुर में पकड़ा गया नशीली दवाओं का जखीरा,1 तस्कर भी गिरफ्त में
अनूपपुर: पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के द्वारा पुलिस अधीक्षक के रुप में अनूपपुर जिले का पदभार ग्रहण करने के बाद से अवैध कारोबारियों एवं अपराधियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के दौरान दिनांक 29.10.2021 को पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल को सूचना मिली की रविशंकर पाण्डे निवासी वार्ड नं0 11 अनूपपुर के घर में कोरेक्स कफ सिरप बड़ी मात्रा में बिक्री के लिए रखी हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली को जॉच हेतु निर्देशित किया गया।इसी अनुक्रम में दिनांक 29.10.21 के 19ः30 बजे थाना प्रभारी कोतवाली अनूपपुर को सूचना प्राप्त होने पर कि रविशंकर पाण्डे निवासी जिला रीवा हाल निवासी वार्ड नं0 11 अनूपपुर में किराये के घर में कोरेक्स कफ सिरप बड़ी मात्रा में बिक्री के लिए रखा है।
उक्त सूचना की पुष्टि हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना कोतवाली पुलिस की विशेष टीम के द्वारा मौके पर जा कर रविशंकर पाण्डे के घर का निरीक्षण किया गया। घर की चेकिंग करने पर घर के पीछे के कमरे में एक सफेद रंग व एक पीले रंग की बोरी के अन्दर WINCIREX कफ सिरप की 370 शीषी अवैध रुप से बिक्री के लिए रखी है। अवैध मादक पदार्थ WINCIREX कफ सिरप की कुल 370 शीषी(200मिली./षीषी) जिसकी कीमत लगभग 40,700/- रुपये है, जप्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के द्वारा पुलिस अधीक्षक के रुप में अनूपपुर जिले का पदभार ग्रहण करने के बाद से अवैध कारोबारियों एवं अपराधियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के दौरान दिनांक 29.10.2021 को पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल को सूचना मिली की रविषंकर पाण्डे निवासी वार्ड नं0 11 अनूपपुर के घर में कोरेक्स कफ सिरप बड़ी मात्रा में बिक्री के लिए रखी हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली को जॉच हेतु निर्देषित किया गया।
इसी अनुक्रम में दिनांक 29.10.21 के 19ः30 बजे थाना प्रभारी कोतवाली अनूपपुर को सूचना प्राप्त होने पर कि रविषंकर पाण्डे निवासी जिला रीवा हाल निवासी वार्ड नं0 11 अनूपपुर में किराये के घर में कोरेक्स कफ सिरप बड़ी मात्रा में बिक्री के लिए रखा है। उक्त सूचना की पुष्टि हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देष पर थाना कोतवाली पुलिस की विषेष टीम के द्वारा मौके पर जा कर रविषंकर पाण्डे के घर का निरीक्षण किया गया। घर की चेकिंग करने पर घर के पीछे के कमरे में एक सफेद रंग व एक पीले रंग की बोरी के अन्दर WINCIREX कफ सिरप की 370 शीषी अवैध रुप से बिक्री के लिए रखी है। अवैध मादक पदार्थ WINCIREX कफ सिरप की कुल 370 शीषी(200मिली./षीषी) जिसकी कीमत लगभग 40,700/- रुपये है, जप्त किया गया है।
उक्त घटना पर थाना कोतवाली में अवैध मादक पदार्थ WINCIREX कफ सिरप की तस्करी करने पर रवि शंकर पाण्डे निवासी जिला रीवा हाल निवासी वार्ड नं. 11 अनूपपुर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8बी, 21, 22 एवं म.प्र.ड्रग नियंत्रण अधि. की धारा 5/13 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा विषेष टीम गठित की गई है जो WINCIREX कफ सिरप के स्त्रोत के संबंध में भी जानकारी प्राप्त करेगी एवं स्थानीय स्तर पर WINCIREX कफ सिरप के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही करेगी।
सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के निर्देषन, अति0 पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के मार्गदर्षन में एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा, उनि.प्रवीण साहू, सउनि.सुरेष अहिरवार एवं थाना कोतवाली की विषेष टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
प्रदेश
मध्य प्रदेश टीकाकरण महाअभियान के तहत 7 करोड़ डोज़ पूर्ण,स्वास्थ्य कर्मियों से CM शिवराज का संवाद
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि हमारा संकल्प 31 दिसंबर तक राज्य में कोरोना का द्वितीय डोज सभी लोगों को लगा देने का है। हमें सभी को कोरोना से संपूर्ण सुरक्षा देनी है। सीएम शिवराज ने राज्य में मध्य प्रदेश टीकाकरण महाअभियान के तहत 7 करोड़ डोज़ पूर्ण होने पर स्वास्थ्य कर्मियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया।
शिवराज ने कहा कि विरोध और भ्रम के बीच भी हमारे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने जबर्दस्त परिश्रम किया है। नदी-नाले, पहाड़ों को पार करके भी हमारे स्वास्थ्यकर्ताओं ने टीकाकरण का कार्य किया है। मुझे अपने हेल्थ वर्कर्स पर नाज है
उन्होंने कहा कि दूसरे डोज़ के लिए जागृति लाने के लिए हम नए तरीके से अभियान चलाएं। जरूरत पड़ने पर घर-घर जाकर वैक्सीन लगाएं, क्योंकि वैक्सीन ही संपूर्ण सुरक्षा कवच है
उन्होंने कहा कि कल हमने 7 करोड़ कुल डोज़ पूरे किए हैं। प्रथम डोज़ मध्यप्रदेश में 92 प्रतिशत लोगों को और द्वितीय डोज़ 37 प्रतिशत बहनों और भाइयों को लग चुके हैं। इस उपलब्धि पर मैं स्वास्थ्य विभाग के जुड़े लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।शिवराज ने कहा कि मेरे सभी स्वास्थ्यकर्मी भाई-बहनों, कलेक्टर्स, सांसद, विधायक, मेयर, सभी जनप्रतिनिधियों, धार्मिक गुरुओं एवं समस्त नागरिकों ने वैक्सीनेशन की लक्ष्य प्राप्ति में जो योगदान दिया है उसके लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
प्रदेश
तेज रफ्तार ट्रक बाइक सवार को मारी टक्कर ,मौके पर 1 की मौत, 2 अन्य घायल
झारखंड के धनबाद जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां तेज रफ्तार ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच सीधी टक्कर हो गई जिससे इस हादसे में बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना बलियापुर गोविंदपुर रोड फ्लाइओवर के पास की है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मृतक युवक बलियापुर थाना क्षेत्र के कोड़ाहीर का रहनेवाला था.
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सड़क को बाधित कर दिया. लोगों के विरोध-प्रदर्शन की सूचना पाकर बलियापुर थाना प्रभारी श्वेता कुमारी दल बल के साथ मौके पर पहुंची. आक्रोशित लोगों ने मृतक युवक के परिवार को मुआवजा और ट्रक मालिक पर कार्रवाई की मांग की. घटना की जानकारी मिलने पर गांववाले और आस-पास के कई पंचायत प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गये. उन्होंने कहा कि इस सड़क पर वाहनों के रफ्तार काफी तेज रहती है जिससे आये दिन यहां लोग दुर्घटना के शिकार होकर अपनी जान गंवाते हैं.
-
देश - दुनिया6 days ago
12 साल की लड़की ने दोस्त के साथ मिलकर कर दी पिता की हत्या! वजह जानकर हर कोई रह गया दंग
-
देश - दुनिया6 days ago
बिना कुछ किए भी अमीर बन सकते हैं! बस अपनाने होंगे ये टिप्स
-
देश - दुनिया6 days ago
महिला कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! अब हर महीने मिलेगी 2 दिन की पीरियड लीव
-
देश - दुनिया5 days ago
रिजर्व बैंक ऑफ इंडियाने बैंक लॉकर नियमों में किया बदलाव,जान लें नए नियम
-
देश - दुनिया6 days ago
अब गहलोत ने किया राहुल गांधी से मुलाकात से इनकार, जानिये क्या कहा?
-
देश - दुनिया7 days ago
हरियाणा में IAS अफसर अशोक खेमका का 30 साल में 54वीं बार ट्रांसफर
-
देश - दुनिया4 days ago
सोने के दाम में आई जोरदार गिरावट, फटाफट चेक करें
-
देश - दुनिया4 days ago
चीन में लगा लॉकडाउन, 11 राज्यों में बढ़ा कोरोना का कहर
-
देश - दुनिया5 days ago
करोड़पति की बीवी 13 साल छोटे रिक्शावाले पर फिदा, घर से 47 लाख रुपये लेकर हुई फरार
-
देश - दुनिया7 days ago
शादी के तीन महीने बाद दो लाख में पत्नी को बेचकर पति ने खरीद लिया महंगा स्मार्टफोन
You must be logged in to post a comment Login