देश - दुनिया
तमिलनाडु में ब्लैक फंगस से 3,300 लोग संक्रमित और 122 की मौत
तमिलनाडु में ब्लैक फंगस संक्रमण के अब तक 3,300 मामले सामने आए हैं, जबकि इससे 122 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मा सुब्रमण्यन ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने लोगों से इस रोग के समय पर उपचार के लिए मेडिकल परामर्श लेने की भी अपील की है. इस रोग को म्यूकरोमाइकोसिस नाम से भी जाना जाता है.
मंत्री ने कहा , ‘तमिलनाडु में करीब 3,300 लोग ब्लैक फंगस से संक्रमित हो चुके हैं और 122 लोगों की इससे मौत हो चुकी है.’ उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस के करीब 330 मरीजों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है.
मंत्री का स्वास्थ्य सचिव डॉ जे राधाकृष्णन के साथ नौ जुलाई को नई दिल्ली की यात्रा करने के कार्यक्रम है, जहां वह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से मिलेंगे. वह तमिलनाडु को टीके का आवंटन बढ़ाने की मांग करेंगे.
उन्होंने कहा कि वह राज्य में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निर्माण कार्य में तेजी लाने की भी मांग करेंगे.
देश - दुनिया
RESTORE FADED CLOTHES: क्या आपके भी कपडे का रंग हो गया है फीका तो इन आसन उपायों से करे इन्हें पहले जैसा…
Restore Faded Clothes: अक्सर आपके वार्डरोब में ऐसे कपड़े होते हैं, जिनको आप कम बार ही पहना होता है लेकिन उसका रंग उतर जाने के कारण वह पहनने लायक नहीं रह जाते। कई बार कपड़ों को अधिक धोने या कपड़ों को धोते समय छोटी छोटी गलतियों के कारण आपके रंगीन कपड़ों का रंग उतर जाता है और वह खराब हो जाते हैं। कभी-कभी किसी कपड़े का रंग निकल कर दूसरे कपड़े में भी लग जाता है, जिससे दोनों ही कपड़े खराब हो जाते हैं। ऐसे समस्या होने पर घर पर ही आसानी से रंग उतर चुके कपड़ों को पुन: नया जैसा बनाया जा सकता है। फीके कपड़ों को पुराने जैसे रंग में रंगने और दूसरे कपड़े का रंग लग जाने से उस साफ करने के कुछ आसान उपाय हैं, जिन्हें घर पर ही अपनाकर आप आसानी से खराब कपड़ों को दोबारा पहनने योग्य बना सकते हैं। चलिए जानते हैं रंग उतर चुके कपड़ों को घर पर नए जैसा बनाने के तरीकों के बारे में।
नमक से रंग करें पक्का
अगर कपड़ों का रंग पक्का रखना है तो नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं। कपड़ों को धोते समय अगर लगे कि उसका रंग उतर रहा है तो बाल्टी में आधा चम्मच नमक पानी में मिला लें। इसी नमकीन पानी से कपड़े धोएं। इससे कपड़े का रंग एकदम पक्का हो जाता है और कपड़े में नई जैसी चमक बनी रहती हैसिरका करें इस्तेमाल
कपड़े को नया और चमकदार बनाए रखने के लिए उसे धोने के बाद विनेगर का उपयोग कर सकते हैं। कपड़ों का रंग हार्ड डिटर्जेंट के कारण उड़ जाता है और कपड़ा पुराना और फीके रंग का लगता है। ऐसे में अगर आपको लगता है कि कपड़े का रंग उतर सकता है तो उसे धोते समय थोड़ा विनेगर इस्तेमाल करें। विनेगर कपड़ों के कलर को पक्का और चमक को बरकरार रखता है।फैब्रिक डाई
कपड़े को बार बार धोने से उसका रंग पूरी तरह से उतर गया हो तो उसके रंग को पक्का करने के लिए नमक, विनेगर का इस्तेमाल भी काम नहीं आएगा। ऐसे में कपड़े को फेंकना ही पड़ता है। लेकिन अगर आप कपड़े का रंग बरकरार रखना चाहते हैं तो उसे धोते समय फैब्रिक डाई का इस्तेमाल करें। ध्यान रखें कि फैब्रिक डाई का इस्तेमाल करते समय उसके लेबल का ख्याल रखें।
कपड़े डाई करते समय रखें इन बातों का ध्यान
-कपड़ों पर रंग चढ़ाते समय इस बात का ख्याल रखें कि डाई ओरिजिनल कलर से मिलती जुलती कलर की हो।
-कपड़े के फैब्रिक के मुताबिक डाई करें। जैसे कपड़े का फैब्रिक काॅटन, सिल्क या ऊन जैसा नेचुरल हो तो डाई करते समय अधिक ध्यान रखें।
हमेशा गर्म पानी से कपड़े न धोएं। कपड़ों को धोने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
-सफेद कपड़े की रंगत बरकरार रखने के लिए धोते समय बेकिंग सोडा का उपयोग कर सकते हैं
देश - दुनिया
जाने क्यों? हवन के दौरान कहा जाता है बार-बार स्वहा, वजह जान आप भी हो जायेंगे हैरान…
हमारी जिंदगी में ऐसी कई चीजें हम देखते हैं या करते हैं, जिसका कारण हमें नहीं पता. सभी ऐसा करते हैं, इसी वजह से हम भी उस काम को वैसा ही कर तो देते हैं. लेकिन जान नहीं पाते कि आखिर इसकी वजह क्या है. पूजा और हवन भारत में काफी महत्व रखता है. हिंदू धर्म में लोग अलग-अलग ऑकेजन पर पूजा-हवन करते हैं. जब कभी हवन करवाया जाता है तो अग्निकुंड में पंडित जी भगवान को अर्घ्य देते हुए स्वाहा बोलते हैं. हम भी उनके पीछे ऐसा ही करते हैं.
पूजा-पाठ में हवन करवाने से इंसान का मन और भगवान प्रसन्न हो जाते हैं, इस दौरान जब भी अग्निकुंड में घी या धूप डाला जाता है, तो लोग स्वाहा बोलते हैं. चाहे रियल लाइफ हो, या फिल्में, ऐसा होता ही है. लोग इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए स्वाहा बोलते जाते है लेकिन कई लोगों को इसकी वजह नहीं पता है. अग्निकुंड में घी डालते हुए स्वाहा यूं ही नहीं कहा जाता है. इसका एक ख़ास मतलब है और इसकी एक ख़ास वजह है. अगर आपको भी इसकी वजह नहीं पता है, तो आज हम इसकी जानकारी आपको देने जा रहे हैं.
ये है स्वाहा का मतलब
अग्निकुंड में घी डालते हुए स्वाहा बोलने के पीछे एक ख़ास कारण है. दरअसल, स्वाहा है मतलब है किसी भी चीज को सही-,सलामत रीति-रिवाज के साथ उसके प्रिय स्थान तक पहुंचाना. अगर पुराणों का हवाला दें, स्वाहा असल में भगवान अग्नि की पत्नी हैं. हवन करते हुए हम अग्नि के पास अपनी रिक्वेस्ट के साथ अर्जी लगाते हैं. आमतौर पर माना जाता है कि पति अपनी पत्नी की बात सुनता है और मानता है. इसलिए स्वाहा बोलने के साथ इंसान अपनी रिक्वेस्ट अग्नि देव तक उनकी पत्नी के जरिये पहुंचाता है.सिर्फ पत्नी की ही सुनते हैं
अग्नि देव
पुराणों के मुताबिक़, जब तक भगवान आपका दिया प्रसाद ग्रहण नहीं करते, तब तक कोई भी पूजा सफल नहीं मानी जाती. हवन के दौरा जब अग्निकुंड में घी डाला जाता है तो इसके साथ ही इंसान अपनी विश भी भगवान तक पहुंचाता है. स्वाहा अग्निदेव की पत्नी का नाम है. वो प्रजापति दक्ष की बेटी भी हैं और उनका विवाह अग्निदेव से हुआ है. इन्हीं के माध्यम से लोग स्वाहा बोलकर अपनी मुराद अग्निदेव तक पहुंचाते हैं.
देश - दुनिया
FREE SILAI MACHINE YOJNA: इन महिलाओ को सरकार दे रही है फ्री सिलाई मशीन, ऐसे उठाये इसका लाभ…
Free Silai Machine Yojana: देश में महिलाओं की स्थिति को सुधारने और उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र और कई राज्य सरकारें विभिन्न योजनाओं को चला रही हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना के बारे में बताने वाले हैं। इस स्कीम का नाम फ्री सिलाई मशीन योजना है। योजना के अंतर्गत देशभर की महिलाओं को सरकार मुफ्त में सिलाई मशीन दे रही है। इस स्कीम का उद्देश्य देश में स्वरोजगार को बढ़ाना और महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार करना है। इस योजना का लाभ केवल वही महिलाएं उठा सकती हैं, जिनकी उम्र 20 से 40 वर्ष के बीच है। इस योजना को खासतौर पर गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए शुरू किया गया है। इस योजना का लाभ पाकर महिलाएं स्वरोजगार शुरू कर सकती हैं। ऐसे में उन्हें जीवन में किसी प्रकार की आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया काफी आसान है। इसमें आपको किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://www.india.gov.in/ पर विजिट करना है। उसके बाद आवेदन फॉर्म को अपने डिवाइस में डाउनलोड करना होगा। आवेदन फॉर्म भरते वक्त आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होता है। अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं। इस स्थिति में आपके रजिस्ट्रेशन को रद्द किया जा सकता है।
आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
अगर आप फॉर्म में गलत जानकारी दर्ज करते हैं। इस स्थिति में आपका आवेदन रद्द हो जाएगा। इसके अलावा आपको अपने आवेदन के साथ उन जरूरी डॉक्यूमेंट्स को भी अटैच करना है, जिनकी आवश्यकता है।
अगर आवेदन करते समय आप मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अटैच नहीं करते। इस स्थिति में आपके आवेदन को अस्वीकार कर दिया जाएगा। मुफ्त सिलाई मशीन योजना में आवेदन करते समय आपको इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। मुफ्त सिलाई मशीन योजना में आवेदन करने के लिए आपको फॉर्म ध्यानपूर्वक फिल करके उसे सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ संबंधित कार्यालय में जमा करना होता है।
-
जॉब6 days ago
भारतीय खाद्य निगम में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती,जानें आवेदन की तिथि और शैक्षणिक योग्यता
-
देश6 days ago
केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर : डीए और डीआर में होगी इतने फीसदी का इजाफा..जानिए
-
जॉब5 days ago
राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जाने आवेदन की अंतिम तिथि और शैक्षणिक योग्यता…
-
जॉब6 days ago
ग्रेजुएट्स पास के लिए निकली लाइब्रेरियन की बंपर भर्ती,जानें आवेदन की तिथि और शैक्षणिक योग्यता…
-
जॉब6 days ago
सरकारी टीचर बनने का शानदार मौका : टीचर की निकली बंपर पदों पर भर्ती,ये रही शैक्षणिक योग्यता
-
जॉब6 days ago
कांस्टेबल की निकली भर्ती,जानें शैक्षणिक योग्यता और आवेदन की तिथि..
-
जॉब5 days ago
भारतीय खाद्य निगम में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती,जानें आवेदन की तिथि और शैक्षणिक योग्यता…
-
जॉब6 days ago
पंचायत सचिव पद पर भर्ती,जानें योग्यता और आवेदन तिथि..
-
जॉब6 days ago
जूनियर इंजीनियर पद पर निकली बंपर भर्ती,जानें योग्यता और आवेदन की तिथि…
-
जॉब6 days ago
इलेक्ट्रीशियन सहित विभिन्न पदों पर निकली भर्ती,जानें योग्यता और आवेदन की तिथि…
You must be logged in to post a comment Login