देश - दुनिया
एअर इंडिया की भोपाल-पुणे फ्लाइट मंगलवार से फिर शुरू,हफ्ते में तीन दिन उड़ान भरेगी
एअर इंडिया की भोपाल-पुणे फ्लाइट मंगलवार से फिर शुरू हो गई है. यह फ्लाइट अब हफ्ते में दो की जगह चार दिन चलेगी. इंडिगो ने भी आज से भोपाल-रायपुर फ्लाइट शुरू कर दी है. यह फ्लाइट यह हफ्ते में तीन दिन उड़ान भरेगी. एअर इंडिया की सुबह-शाम मुंबई जाने वाली और रात में दिल्ली जाने वाली फ्लाइट शेड्यूल के अनुसार ही चलेंगी.
एयरपोर्ट ऑथोरिटि मैनेजमेंट ने बताया कि रायपुर फ्लाइट शुरुआत नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअली करेंगे. सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. ये फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उड़ान भरेगी. फ्लाइट भोपाल से सुबह 10:15 बजे यहां से चलेगी और दोपहर 12 बजे रायपुर पहुंचेगी. बता दें, इंडिगो एयरलाइंस (Indigo) ने रविवार को इंदौर से इलाहाबाद, जोधपुर और सूरत को जोड़ने वाली छह डोमेस्टिक फ्लाइट्स शुरू कीं.
फ्लाइट्स का शेड्यूल
AI481 भोपाल-पुणे फ्लाइट सुबह 10:45 बजे रवाना होगी दोपहर 12:05 पर पहुंचेगी. यह फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी.
6E-7981 भोपाल-रायपुर फ्लाइट सुबह 10:15 बजे रवाना होगी दोपहर 12 बजे पहुंचेगी. यह फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी.
AI-436 भोपाल-दिल्ली फ्लाइट सुबह 8 बजे चलेगी और 9:20 पर पहुंचेगी. यह फ्लाइट सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी.
AI-634 भोपाल-मुंबई फ्लाइट सुबह 8:05 पर चलेगी और 9:45 पर पहुंचेगी. यह फ्लाइट सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, और रविवार को चलेगी.
AI-632 भोपाल-मुंबई फ्लाइट रात 9:50 पर चलेगी और 11:25 पर पहुंचेगी. यह फ्लाइट सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी.
AI-438 भोपाल-दिल्ली फ्लाइट रात 10:00 बजे चलेगी और 11:25 पर पहुंचेगी. यह फ्लाइट बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी.
अब इंदौर से इलाहाबाद, जोधपुर और सूरत तक का सफर आसान होगा. दरअसल, बजट एयरलाइंस कंपनी इंडिगो (Indigo) ने रविवार को इंदौर से इलाहाबाद, जोधपुर और सूरत को जोड़ने वाली छह डोमेस्टिक फ्लाइट्स शुरू कीं. एक बयान के अनुसार नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इन उड़ानों के संचालन के लिए ऑनलाइन हरी झंडी दिखाई. इन सेवाओं का परिचालन प्रतिदिन होगा. इंडिगो के मुख्य रणनीति और राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि इन नगरों के लिए सीधी उड़ानों से व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. यात्री इंडिगो की फ्लाइट के लिए एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.goindigo.in/ पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं.
देश - दुनिया
आखिर क्यों इतने ज्यादा कटकर मिलते हैं KBC में जीते रुपये
कौन बनेगा करोड़पति बेहद पॉपुलर टीवी शो है. पिछले दो दशकों से बड़ी संख्या में दर्शक केबीसी देख रहे हैं और मनोरंजन कर रहे हैं. केबीसी में कई लोगों ने लाखों-करोड़ों रुपये जीते लेकिन क्या आपको पता है कि कंटेस्टेंट जो भी रकम केबीसी में जीतते हैं उसका बड़ा हिस्सा टैक्स के रूप में काट लिया जाता है और लगभग एक तिहाई रुपये ही उन्हें मिलते हैं. इस खबर में जानिए केबीसी में जीती हुई रकम से टैक्स काटने का गणित क्या है?
इनकम टैक्स के इस सेक्शन के तहत कटते हैं पैसे
बता दें कि इनकम टैक्स के सेक्शन 194B के अनुसार, KBC कंटेस्टेंट को जीती हुई राशि का 30 फीसदी टैक्स चुकाना होता है. इसका मतलब है कि अगर कोई केबीसी (KBC) में 1 करोड़ रुपये जीतता है तो उसमें से सीधे-सीधे 30 लाख रुपये काट लिए जाते हैं. इसके अलावा सेस (Cess) भी देना होता है.
KBC विनर को चुकाने होते हैं ये टैक्स
चूंकि केबीसी में जीती हुई धनराशि स्पेशल इनकम होती है इसीलिए कोई बेसिक छूट भी नहीं मिलती है. अगर किसी ने ईनाम में 10 लाख रुपये से ज्यादा रुपये जीते हैं तो उस पर सरचार्ज भी लगता है. जीती हुई धनराशि पर 10 फीसदी सरचार्ज देना पड़ता है. इसके अलावा एजुकेशन सेस और हायर एजुकेशन सेस भी देना होता है. जीती हुई धनराशि से टैक्स काटना उसी ऑर्गनाइजेशन की जिम्मेदारी होती है जिससे शख्स ने ईनाम जीता होता है.
1 करोड़ का ईनाम जीतने पर मिलेंगे कितने रुपये?
अगर किसी ने केबीसी (KBC) में 1 करोड़ रुपये का ईनाम जीता है तो 30 फीसदी टैक्स कटेगा. इसके बाद 30 फीसदी टैक्स पर 10 फीसदी सरचार्ज लगेगा जोकि 30 लाख रुपये का 10 फीसदी 3 लाख रुपये होगा. इसके बाद 4 फीसदी सेस लगेगा तो 30 लाख रुपये का 4 फीसदी हो गया 1 लाख 20 हजार रुपये. यानी टैक्स हो गया 30 लाख रुपये, सरचार्ज 3 लाख और सेस 1 लाख 20 हजार रुपये. ये रकम जोड़कर हो गई 34 लाख 20 हजार रुपये. इसके अलावा एक-दो हिडेन चार्ज भी होते हैं. यानी केबीसी में अगर किसी ने 1 करोड़ रुपये जीते हैं तो उसको करीब 65 लाख रुपये ही मिलेंगे.
देश - दुनिया
बीवी ने पति के अकाउंट से उड़ाए 4 करोड़ रुपये, फिर 20 साल तक यूं बनाती रही बेवकूफ !
पति-पत्नी का रिश्ता भरोसे का होता है. ऐसे में अगर पत्नी ही अपने पति को धोखा दे, तो ज़िंदगी बेहद मुश्किल हो जाती है. कनेक्टिकट में रहने वाले एक शख्स की ज़िंदगी उसकी पत्नी ने इस तरह हराम कर दी कि पैसे के साथ-साथ उनका मानसिक संतुलन भी करीब-करीब खत्म हो गया.
डोना मैरिनो नाम की इस महिला ने अपने पति के अकाउंट से 4 करोड़ 44 लाख रुपये से भी ज्यादा की रकम धीरे-धीरे करके निकाल ली. जब भी पति इस बारे में पूछता, महिला उसे इतना कनफ्यूज़ कर देती कि आहिस्ता-आहिस्ता उसे अपनी याददाश्त पर भी भरोसा नहीं रह गया. ये कहानी भरोसे के टूटने और महिला के शातिर दिमाग की है.
पति को पढ़ाई याददाश्त जाने की पट्टी
चालाक महिला ने अपने पति के पेंशन चेक्स, कॉम्पेनसेशन पेमेंट्स और सोशल सिक्योरिटी इनकम से 20 साल तक $600,000 यानि 4 करोड़ 44 लाख रुपये से अधिक की रकम चुरा ली. चूंकि पत्नी के हाथों में ही पति के आर्थिक मामलों की सारी ज़िम्मेदारी थी, ऐसे में वो चुपचाप पैसे चुरा लेती थी और पति को ये यकीन दिला दिया कि उन्हें भूलने की बीमारी है. जब भी पति बैंक जाना चाहता था, आरोपी पत्नी कहती थी कि उसने अल्ज़ाइमर्स की वजह से वहां पिछली बार हंगामा किया था, ऐसे में उसे शर्मिंदगी उठाने के लिए वहां नहीं जाना चाहिए. पति ने कभी भी अपनी बीमारी डॉक्टर को नहीं दिखाई, लेकिन पत्नी के बार-बार कहने के बाद उसने मान लिया था कि उसे एल्ज़ाइमर्स है.
देश - दुनिया
कपल ने घर के बगीचे में उगाया 8 किलो का आलू, साइज़ देखकर दुनिया हैरान !
दुनिया में हर रोज़ तरह-तरह के रिकॉर्ड बनते रहते हैं. हाल ही में न्यूज़ीलैंड के एक रिटायर्ड कपल के बगीचे में अनोखा रिकॉर्ड बनने की तैयारी में है. दरअसल इस कपल ने अपने बगीचे से 2-3 किलो नहीं बल्कि कुल 7.7 किलोग्राम का एक आलू खोदकर निकाला है. माना जा रहा है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा और वज़नदार आलू हो सकता है.
कोलिन क्रैग ब्राउन और उनकी पत्नी डोना क्रैग ब्राउन अपने घर के बगीचे में काम कर रहे थे. तभी उन्होंने ज़मीन से आलू खोदना शुरू किया. चूंकि ये काफी बड़ा था, तो उन्हें थोड़ा अजीब लगा. फिर बुजुर्ग जोड़े ने मिलकर उस जगह से मिट्टी निकालनी शुरू कर दी, लेकिन आलू तब भी बाहर नहीं आया. उसी वक्त कपल को ये समझ में आ गया कि ये कोई साधारण चीज़ नहीं है.
कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकला आलू
हाथ से खुदाई करके जब बात नहीं बनी तो कपल ने खुरपे से उस जगह को खोदना शुरू किया. आखिरकार उनके हाथ में भूरे रंग की चट्टान जैसा एक बड़ा टुकड़ा आया. The Washington Post की रिपोर्ट के मुताबिक इस जोड़े को भी नहीं पता था कि उनके बगीचे में दुनिया का सबसे बड़ा आलू पैदा हुआ है. कोलिन ने इसका का एक टुकड़ा खाने के बाद ये कंफर्म किया कि ये आलू ही है. आलू का वज़न 17.2 पाउंड यानि 7.8 किलोग्राम था. कपल ने इस अनोखे आलू की कुछ तस्वीरें फेसबुक पर शेयर कीं.
-
देश - दुनिया6 days ago
सोने की कीमत में आई भारी गिरावट, आज ₹3,000 तक सस्ता मिल रहा गोल्ड
-
देश - दुनिया5 days ago
जिमीकंद की सब्जी,दिवाली की रात क्यों बनाई और खाई जाती है, जानें वजह
-
देश - दुनिया6 days ago
क्या पति-पत्नी दोनों ले सकते हैं पीएम किसान योजना से सालाना 6,000 रुपये? जानिए नए नियम
-
देश - दुनिया3 days ago
₹4 का शेयर 75 रुपये का हुआ, एक साल में 1 लाख के बन गए 18 लाख, क्या आपके पास है?
-
देश - दुनिया6 days ago
लड़के ने लगाया ऐसा दिमाग, 7 साल में चुका दिए सारे कर्ज और बचाये लाखों रुपये
-
देश - दुनिया6 days ago
बाजार में धनतेरस पर हुई जमकर धन वर्षा, लगभग 15 सौ करोड़ का हुआ कारोबार
-
देश - दुनिया4 days ago
प्लेन में महिला लेकर आई मछली-भात, टिफिन बॉक्स खोलते ही मच गया हंगामा
-
देश - दुनिया7 days ago
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की 1000 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क
-
प्रदेश2 days ago
रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खबर, कल से अनारक्षित टिकट पर कर सकेंगे सफर
-
खेल6 days ago
रोहित-राहुल का धमाका, एक ही पारी में बना दिए ये रिकॉर्ड
You must be logged in to post a comment Login