प्रदेश
यूपी : में अखिलेश यादव की सपा और जयंत चौधरी की, आरएलडी का हो पाएगा गठबंधन?
उनकी कोशिश प्रदेश के हर इलाक़े में छोटे छोटे दलों के साथ अपनी पार्टी से गठबंधन को अमली जामा पहनाने की दिख रही है.इस साल मार्च के महीने में मथुरा में जयंत चौधरी और अखिलेश यादव ने 2022 का उत्तर प्रदेश चुनाव साथ लड़ने का ऐलान किया था. किसान आंदोलन से राजनीतिक मज़बूती लेते हुए किसान महापंचायत में यह ऐलान किया गया था, लेकिन फ़िलहाल कुछ दिनों से अखिलेश यादव और जयंत चौधरी साथ-साथ नहीं दिख रहे हैं , ऐसे में इस वैचारिक गठबंधन को लेकर अटकलें लगने लगीं कि दोनों दलों में सीटों के बंटवारे को लेकर रस्साकशी चल रही है.उत्तर प्रदेश की विधान सभा में अभी समाजवादी पार्टी के 49 विधायक हैं और आरएलडी का एक भी विधायक नहीं हैं. खुद 2019 में भाजपा की लहर में जयंत चौधरी भी बागपत से लोकसभा का चुनाव हार गए थे. लेकिन लगातार चले रहे किसान आंदोलन और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जाट बिरादरी पर इसके असर ने जाटों से जुड़ी राजनीति करने वाले राष्ट्रीय लोक दल में न जान फूंकी है.
समाजवादी पार्टी को भी पश्चिम उत्तर प्रदेश की घनी मुस्लिम आबादी वाली सीटों पर ठीक-ठाक वोट मिलने की उम्मीद है और 2022 में दोनों पार्टियों की कोशिश 100 सीटों पर जाट और मुसलमान बिरादरी के वोटरों को जोड़ने की होगी.आरएलडी की पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग 13 ज़िलों में अच्छी पकड़ और मज़बूत कैडर है जो किसान आंदोलन से पुनर्जीवित हुआ है और उम्मीद जताई जा रही है कि सपा-आरएलडी का गठबंधन पश्चिम उत्तर प्रदेश में किसानों की भाजपा से नाराज़गी का फ़ायदा उठा सकता है.
क्या कहता है आरएलडी का संकल्प पत्र
अभी तक दोनों पार्टी की ओर से इस गठबंधन का औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है. यही वजह है कि आरएलडी और सपा के चुनावी गठबंधन को लेकर अटकलें शुरू हुईं क्योंकि जयंत चौधरी ने लखनऊ में रविवार को एक बड़ा कार्यक्रम कर पार्टी का 2022 संकल्प पत्र जारी कर दिया. वैचारिक गठबंधन के बावजूद समाजवादी पार्टी की ओर से कोई भी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ.ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या अलग संकल्प पत्र जारी करना आरएलडी की सपा पर ज़्यादा सीटें देने के लिए दबाव बनाने की कोशिश है?आरएलडी के संकल्प पत्र में 22 वादे किए गए. घोषणापत्र में आरएलडी ने कहा है सरकार बनने पर वो एक करोड़ नौकरियां, महिलाओं को पदों की भर्ती में 50 फ़ीसदी आरक्षण, शहीद जवानों के परिवार वालों को एक-एक करोड़ की आर्थिक सहायता देगी.
इनमें निजी और सरकारी क्षेत्र में एक करोड़ नौकरियां देना, किसानों को आलू का डेढ़ गुना ज़्यादा दाम देना, गन्ना किसानों को लागत का डेढ़ गुना दाम देना, किसान सम्मान निधि को दुगना करना, जैसे कई बड़े वादे हैं.जब हमने जयंत चौधरी से पूछा कि गठबंधन धर्म के आधार पर लोग सपा आरएलडी के साझे घोषणा पत्र की उम्मीद कर रहे थे, तो उन्होंने कहा, “जो आप कह रहे हैं वह प्वाइंट है लेकिन हमने राष्ट्रीय लोक दल के मुद्दे को आगे रखा है. जब गठबंधन होता है तो वैचारिक गठबंधन होता है. मुद्दों पर चर्चा भी होती है और एक समन्वय भी बनाया जाता है.”
”लेकिन समन्वय बनाने से पहले हमने अपने घोषणा पत्र को जारी करके अपने कार्यकर्ताओं को और प्रदेश की जनता को बताया है कि आरएलडी के लिए मुद्दे क्या हैं. जब गठबंधन होगा, जो भी कॉमन मिनिमन चीज़ें होंगी वह हम सब साथ बैठकर तय करेंगे. सिर्फड हम और समाजवादी पार्टी नहीं, और भी जो पार्टी इस गठबंधन में शामिल होंगी, वो सब साथ होंगे.”जयंत चौधरी दावा करते हैं कि उनके संकल्प पत्र से राज्य की हर पार्टी पर मुद्दों की बात करने का दबाव बढ़ेगा. उन्होंने कहा, “हमने एक मज़बूत संदेश भेजा है. सभी पार्टियों पर दबाव बनाया है कि चुनाव के चार महीने पहले, हम मुद्दों की बात कर रहे हैं. हम चुनाव की बात नहीं कर रहे, प्रत्याशी कौन होगा उसकी बात नहीं कर रहे हैं. सिंबल किसका होगा हम उसकी बात नहीं छेड़ रहे हैं. हम मुद्दों की बात कर रहे हैं.”उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक जानकार रतन मणि लाल का कहना है, “देखिए आरएलडी को हमेशा से अपनी ताक़त, अपनी पहुँच, और उन्हें समर्थन करने वाले लोगों के बारे में अति-आत्मविशवास रहता है. खुशफ़हमी रहती है कि पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में हम छाए हुए हैं. लेकिन 2014, 2017 और 2019 के चुनावों में पार्टी का काफ़ी ख़राब प्रदर्शन रहा है. समाजवादी पार्टी को कोई ग़लतफ़हमी नहीं है कि आरएलडी की ताक़त क्या और कितनी है. और वो आरएलडी को उतनी ही सीटें ऑफ़र करेंगी, जिस पर उनके जीतने की संभावना होगी.”
कहाँ तक पहुँची सीटों को लेकर बातचीत
मार्च में हुए वैचारिक गठबंधन के आधार पर अब तक सीटों का बंटवारा कहाँ तक पहुंचा है?इस सवाल के जवाब में जयंत चौधरी का कहना है कि आरएलडी और सपा 403 सीटों पर साथ मिल कर चुनाव लड़ेंगी.उन्होंने कहा, “जब अलायंस होता है तो किसी सीट पर कोई भी पार्टी लड़े, उस पार्टी के दोनों दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं को साथ मिल कर लड़ाना पड़ेगा. तय हो रहा है कि कौन सी सीट पर कौन सा सिंबल जनता के बीच लेकर जाया जाए. प्रत्येक सीट पर हम लोग बात कर रहे हैं और अच्छी सकारात्मक बातचीत का जल्दी हल निकल जायेगा. हमारी 403 सीट पर बातें होती हैं, चाहे सिंबल हमारा हो या समाजवादी पार्टी का हो, उसका कोई मतलब नहीं है. आगे जाकर साझा कार्यक्रम होंगे. मंच साझा भी होगा और साझा कार्यक्रम भी होगा.”
उत्तर प्रदेश में अपने चुनावी रथ यात्रा पर निकले अखिलेश यादव ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि, “सपा और आरएलडी का गठबंधन फ़ाइनल है, बस अब सीटों का बंटवारा फ़ाइनल करना है.”
सीटों की खींचतान के बारे में रतन मणि लाल का कहना है, “संकल्प पत्र जारी करके आरएलडी यह दिखाना चाहती है कि वो ज़्यादा से ज़्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. सिर्फ चार सीटों के लिए संकल्प पत्र में इतनी बड़ी-बड़ी घोषणाएं थोड़ी ना कर रहे हैं. पर आरएलडी का कॉन्फिडेंस अपनी जगह है और समाजवादी पार्टी का आरएलडी के बारे में आकलन अपनी जगह होगा.”\
पश्चिम उत्तर प्रदेश में आरएलडी और जाट वोट की अहमियत
पश्चिम उत्तर प्रदेश के 13 ज़िलों में जाट वोट का असर राजनीति पर देखने को मिलता है. किसानों में सबसे बड़ी आबादी जाटों की है और मौजूदा किसान आंदोलन से जुड़ने वाले पश्चिम उत्तर प्रदेश के अधिकतर किसान जाट बिरादरी के ही हैं.
जाट किसानों की वजह से पश्चिम उत्तर प्रदेश के किसान आंदोलन का माहौल बना. पिछले दिनों अजीत सिंह की कोरोना से हुई मौत के चलते भी जयंत चौधरी के साथ सहानुभूति फैक्टर है.
इन सबके चलते सपा के साथ गठबंधन में आरएलडी को सम्मानजनक भागीदारी की उम्मीद है.
जयंत चौधरी और अजीत सिंह दोनों ही लोक सभा चुनाव हारे गए थे और भाजपा के जाट नेता जीते हों लेकिन अजित सिंह और जयंत के हारने से जाटों की दिल्ली में चौधराहट भी कमज़ोर पड़ी है. और जाटों को इस बात का भी एहसास है.
पश्चिम उत्तर प्रदेश की राजनीति पर नज़र रखने वालों की मानें तो दोनों पार्टियों के बीच सीटों को लेकर बातचीत सिर्फ चंद सीटों पर अटकी हुई है. मसलन, बुलंदशहर की शिकारपुर सीट जो जाट बाहुल्य मानी जाती है, लेकिन वहां पर सपा के रामगोपाल यादव के करीबी माने जाने वाले नेता को भी सपा से टिकट की उम्मीद है.
इसी तरह बुलंदशहर की अनूपशहर विधान सभा सीट पर भी क्या-करें-क्या-ना-करें वाली स्थिति उत्पन्न हुई है. इसी तरह मथुरा की मांट सीट को लेकर भी रस्साकशी चल रही है.
पश्चिम उत्तर प्रदेश की राजनीति पर नज़र रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार शादाब रिज़वी का कहना है कि, “अगले सात से दस दिन में फाइनल हो जाएगा. दोनों तरफ से काफी आत्मविश्वास के साथ बात चल रही है. हो सकता है कि आरएलडी को 30 के ऊपर सीटें मिलें. और ऐसा भी नहीं है कि इनमें कोई दरार पड़ने वाली बात हो. यह 2019 से साथ में हैं. आप इसे समाजवादी पार्टी की मजबूरी कह सकते हैं और इस एक बहुत ही साकारात्मक दोस्ती भी कह सकते हैं.”
प्रियंका गांधी के साथ दिल्ली लौटे जयंत चौधरी
वैसे जयंत चौधरी और प्रियंका गांधी की मुलाकात की भी ख़ासी चर्चा देखने को मिली है. रविवार को प्रियंका गाँधी गोरखपुर से कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा ख़त्म कर दिल्ली लौट रही थीं, और लखनऊ में आरएलडी का संकल्प पत्र जारी करने के बात जयंत चौधरी भी अपनी फ्लाइट पकड़ने के लिए लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पहुंचे थे.
दोनों की वहां मुलाकात हुई और अपनी फ्लाइट छोड़ जयंत चौधरी प्रियंका गाँधी के साथ दिल्ली उनके चार्टर विमान में वापस लौटे. दोनों नेताओं ने तकरीबन दो घंटे साथ में बिताए तो लखनऊ में अटकलों का बाज़ार गर्म होना ही था.
जयंत चौधरी से इस मुलाकात को राजनीतिक शिष्टाचार बताते हुए कहा, “आपको पता है कि हम लोग पार्लियामेंट में सेंट्रल हॉल में एक साथ बैठते हैं, जब मैं एमपी था, मैं सबके साथ बैठता था. शिष्टाचार है कि जब आप किसी से मुलाकात करते हैं, तो उन्होंने कहा कि हमारा हवाई जहाज़ जा रहा है तो हम साथ चले आएं. जिस तरह का मतलब इस बातचीत का और इस भेंट का निकाला जा रहा है वैसा कुछ नहीं है. हमारे पहले से रिश्ते हैं, और राजस्थान में हम साथ भी है.”राजस्थान में आरएलडी के डॉ सुभाष गुप्ता पार्टी के भरतपुर से विधायक हैं. वो पार्टी के प्रदेश के इकलौते विधायक हैं और गहलोत सरकार में राज्य मंत्री भी हैं.कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता हिलाल नक़वी ने कहा, “हम लोग किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं कर रहे हैं. हम अकेले चुनाव लड़ेंगे. अगर कोई छोटे दल कांग्रेस के साथ आना चाहते हैं तो कांग्रेस उनके प्रस्तावों के बारे में विचार करेगी. कुछ दिन पहले प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव भी फ्लाइट पर मिले और संयोग से जयंत चौधरी की भी मुलाकात ऐसे ही हुई. हम लोगों के विचारधाराएं भले ही अलग हों लेकिन राजनीतिक शिष्टाचार बरक़रार है.”
प्रदेश
भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश उपचुनाव में शानदार सफलता अर्जित मनी दिवाली, शिवराज ने कही ये बात
भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश उपचुनाव में शानदार सफलता अर्जित की है। पार्टी ने जोबट के साथ पृथ्वीपुर विधानसभा सीट अपने नाम कर ली है वहीं खंडवा में वह बड़ी जीत की ओर है।
आज खंडवा लोकसभा सीट के साथ रैगांव, पृथ्वीपुर व जोबट विधानसभा उपचुनाव के मतों की गिनती की गई। रैगांव सीट पर भाजपा को पराजय मिली। पार्टी के शानदार प्रदर्शन पर भाजपा के खेमे में खुशी का माहौल है। इस मौके पर भाजपा कार्यालय में धनतेरस पर ही दिवाली मन गई।
भाजपा की जीत पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी । उन्होंने कहा कि यह राज्य और केंद्र सरकार के कार्यों की जीत है। हम जो काम जनजातीय लोगों के लिए कर रहे हैं यह उस पर मुहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी इसमें हमें भरपूर समर्थन दिया है। यह पार्टी के हर कार्यकर्ता की विजय है। शिवराज ने कहा कि जनता ने हमें जैसा जन समर्थन दिया है वो अभूतपूर्व है। खंडवा के साथ ही जोबट विधानसभा सीट जहां हम 70 साल में सिर्फ दो बार जीते थे, वहां भाजपा ऐतिहासिक विजय प्राप्त कर रही है।
पार्टी की बढ़त के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भाजपा कार्यालय पहुंचे। वहां दोनों ने पार्टी के अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ आतिशबाजी की। कार्यकर्ताओं ने मिठाई वितरित की। मध्य प्रदेश के मंत्री गोविंद सिंह ने भी पार्टी की सफलता पर खुशी जाहिर की।
प्रदेश
महीनेभर पहले रेप , अब पेड़ से लटका मिला लड़की का शव, परिजनों ने लगाए ये आरोप
यूपीकी अमरोहा जिले में एक गांव में एक 16 वर्षीय किशोरी का शव पेड़ पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. मृतका ने कुछ दिन पहले दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था.स्टोरी हाइलाइट्स16 वर्षीय किशोरी का शव पेड़ से लटका आदमपुर थाने के एक गांव की घटनाउत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक किशोरी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
उसका शव नीम के पेड़ से लटका मिला है. परिजनों ने हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है. मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि कुछ दिन पहले उनकी बेटी के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया था. उन्होंने दुष्कर्म के आरोपी और पुलिसकर्मी पर मिलीभगत का आरोप भी लगाया है.
ये मामला अमरोहा के आदमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. मृतका के पिता ने बताया कि 25 सितंबर को गांव के ही सुभाष ने घर में घुसकर उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया और वहां से भाग गया. इसके बाद जब उन्होंने थाने पहुंचकर पुलिस को इसकी सूचना दी तो एक पुलिसकर्मी ने उनकी बेटी को धमकाया और बलात्कार की तहरीर को छेड़खानी में तब्दील कर छेड़खानी का केस दर्ज कर लिया।
. पिता ने बताया कि बाद में मजिस्ट्रेट के सामने उनकी बेटी ने अपना बयान दर्ज कराया था.मृतका के पिता का आरोप है कि पुलिसकर्मी आरोपी के घर आता-जाता रहता था और 25 सितंबर की घटना के बाद से 31 अक्टूबर तक पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की. उसके बाद आरोपी बार-बार जान से मारने की धमकी भी दे रहा था.।
मृतका के पिता ने बताया कि एक दिन जब बेटी घर पर नहीं मिली तो उसे तलाशने के लिए हम खेत पर पहुंचे, वहां उन्होंने अपनी बेटी का शव अपने ही खेत के नीम के पेड़ पर लटका देखा. पिता ने सुभाष और उसके भाई मोनू पर अपनी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है.।
इस मामले में अब सियासत भी शुरू हो गई है. यूपी के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख समाजवादी पार्टी ने घटना को दुखद और शर्मनाक बताया है. उन्होंने ये भी कहा कि भ्रष्ट पुलिसकर्मियों को निलंबित कर बीजेपी सरकार बच नहीं सकती. उन्होंने कहा कि यूपी में सरकार ही फरार है.
अमरोहा में दुष्कर्म की शिकार नाबालिग पीड़िता की हत्या का मामला बेहद गंभीर, दुखद व शर्मनाक है। श्रद्धांजलि!इस संबंध में कुछ भ्रष्ट पुलिसवालों को निलंबित करके उप्र की भाजपा सरकार बच नहीं सकती। दुष्कर्म का आरोपी सितंबर से फ़रार है।दरअसल उप्र में सरकार ही फ़रार है।
निंदनीय!November 1, 2021वहीं, पुलिस ने बताया कि मृतका की ओर से पहले आईपीसी की धारा 376 (दुष्कर्म) का केस दर्ज कराया था, जिसके बाद थाना एसएचओ और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, 16 वर्षीय किशोरी की मौत के मामले मे 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
प्रदेश
मवेशी को बचाने के चक्कर में बेकाबू होकर पलटी कार,घर जा रही मां और 2 बेटियों की मौत
हाईवे पर सोमवार देर रात को सोजत के नागा बेरी के पास सड़क पर अचानक आए मवेशी को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार एक महिला सहित दो बेटियों की दर्दनाक मौत हो गई। एक बेटी गंभीर घायल हो गई, जिस सोजत अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। हादसे की सूचना पर सीओ सोजत हेमंत जाखड़ भी मौके पर पहुंचे। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
सोजत थानाप्रभारी जसवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि हादसे में मुजफ्फर नगर (बिहार) हाल जोधपुर के एयरफोर्स क्षेत्र निवासी 50 वर्षीय अचर्ना ठाकुर पत्नी अजय ठाकुर, उनकी बेटी 24 वर्षीय मेघा ठाकुर और 22 वर्षीय सृष्टि ठाकुर की मौत हो गई। एक 18 वर्षीय बेटी जागृति गंभीर रूप से घायल हो गई। तीनों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए। सभी जोधपुर से बिहार जा रहे थे।सोजत के निकट सड़क हादसे में गंभीर घायल हुई 18 वर्षीय बेटी जागृति।
पूर्व सैनिक का परिवार, अर्चना सिविल सर्विस में लिपिक
पुलिस ने बताया कि अर्चना ठाकुर जोधपुर एयरफोर्स में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। दीपावली की छुट्टियों के चलते वह अपनी तीन बेटियों के साथ कार में सवार होकर जोधपुर से बिहार जा रही थी। कार वह खुद चला रही थी। अर्चना के पति भी एयरफोर्स में सैनिक थे, जो इस दुनिया में नहीं है। पूर्व सैनिक के इस परिवार में अब एक बेटी ही बची है, जिसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है।
मवेशी से बनी मौत के कारण
हाईवे पर मानो मवेशी राज है। पूर्व में भी मवेशियों के कारण हादसे में कई मौत हो चुकी हैं, लेकिन टोल प्लाजा का संचालन करने वाली कंपनी इसको नजरअंदाज कर रही है।
-
देश - दुनिया5 days ago
50 रुपए में करवा लीजिए टंकी फुल, यहां माचिस से भी सस्ता है एक लीटर पेट्रोल
-
देश - दुनिया6 days ago
शाहरुख खान ने आर्यन खान को जेल से निकालने के लिए ली इस शख्स से मदद
-
देश - दुनिया5 days ago
हत्यारे ने वकील के हर सवाल का जवाब म्याऊं-म्याऊं में दिया, गुस्साए जज ने कोर्ट से निकाला
-
देश - दुनिया4 days ago
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली 1200 से अधिक पदों पर भर्ती
-
देश - दुनिया6 days ago
पति को ढूंढ रही थी 5 राज्यों की पुलिस, पत्नी ने जीता पंचायत का चुनाव
-
देश - दुनिया5 days ago
केंद्र सरकार का खास प्लान, अब राशन की दुकान पर मिलेगा LPG सिलेंडर
-
देश - दुनिया5 days ago
समीर वानखेड़े की पत्नी ने पत्र लिख उद्धव ठाकरे से लगाई मदद की गुहार, कहा- आज बालासाहब ठाकरे होते तो…..
-
देश - दुनिया5 days ago
YouTube देखकर 17 साल की लड़की ने दिया बच्ची को जन्म,पैरेंट्स को भी पता नहीं चला
-
देश - दुनिया2 days ago
PNB में अकाउंट तो फ्री में मिलेगा 20 लाख रुपये का फायदा, जानिए कैसे?
-
प्रदेश5 days ago
8 फीट लंबा अजगर 2.5 फीट के सियार को निगला
You must be logged in to post a comment Login