Tech & Auto
वॉट्सऐप वायरल वीडियो पिक्चर डाउनलोड करने के लालच में हो गया बैंक अकाउंट खाली
थोड़ा सा लालच… फिर एक गलती… और आपका बैंक अकाउंट खाली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आई किसी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बैंक अकाउंट खाली होने की बात नई नहीं है। ये सालों से हो रहा है। फर्क सिर्फ इतना है कि हैकर्स अपना तरीका बदल रहे हैं। इन दिनों वॉट्सऐप समेत दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वॉट्सऐप मूवी स्कैम के बारे में बताया गया है।
3 मिनट और 38 सेकेंड के इस वीडियो को देखकर आप इस बात को समझ सकते हैं कि हैकर्स कैसे आपकी कमजोर कड़ी पर वार करके आपका बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं। इस वीडियो को देखकर आप इस तरह के फ्रॉड से खुद को बचा सकते हैं।
इस वीडियो में इस बात को हाईलाइट किया गया है कि हैकर्स कैसे आपके वॉट्सऐप पर मूवी लिंक भेजकर आपके साथ फ्रॉड कर रहे हैं। दरअसल, इन दिनों आपको किसी ऐसे वॉट्सऐप ग्रुप का इनविटेशन मिल सकता है जिसके किसी मेंबर को आप जानते ही नहीं है। इन ग्रुप में कई नई मूवीज, वेब सीरीज को फ्री डाउनलोड करने के लिंक दिए होते हैं। यूजर इन्हें देखकर लालच में आ जाता है, क्योंकि सिनेमा घर में जाकर लगने वाले रुपए या किसी OTT प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन पर लगने वाले रुपए बच जाते हैं। हैकर्स को आपकी इसी गलती का इंतजार रहता है।
ऐसे होता है आपके साथ मूवी स्कैम
यूजर बिना सोचे-समझे किसी अनजान वॉट्सऐप ग्रुप से जुड़ जाता है।
यहां नई मूवीज और वेब सीरीज को डाउनलोड करने की फ्री लिंक होती है।
जब आप लिंक पर क्लिक करते हैं तब फोन का ऐक्सेस हैकर्स को मिल जाता है।
इसके बाद हैकर्स आसानी से आपके बैंक अकाउंट तक पहुंच जाता है।
बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखना जरूरी
यदि आप किसी भी वॉट्सऐप ग्रुप में डायरेक्ट एड हो जाते हैं तो इसका मतलब है कि आपने ग्रुप में जुड़ने वाली प्राइवेसी को सभी के लिए ओपन रखा है। ऐसे में आपको इसे तुरंत बंद कर देना चाहिए। ताकि कोई आपको ग्रुप में ऐड करे, तब आपके पास पहले उसका इनवाइट आए। साथ ही आप ये तय कर पाएं कि आपको उस ग्रुप का हिस्सा बनना है या नहीं।
ग्रुप में ऑटो एड होने से बचने वाली सेटिंग
वॉट्सऐप को ओपन करके तीन डॉट पर टैब करके सेटिंग में जाएं।
अब Account => Privacy => Groups पर जाएं।
यहां ग्रुप्स की डिफॉल्ट सेटिंग Everyone होती है, इसे हटाकर Nobody सिलेक्ट कर लें।
नोएडा के एडिशनल DCP भी कर चुके अलर्ट
नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह भी इस तरह के लिंक से बचने का अलर्ट दे चुके हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर लिंक भेजे जा रहे हैं, जो कि हैकर्स के द्वारा भेजे जा रहे हैं। वह आपके अकाउंट को भी खाली कर सकते हैं। इसलिए ऐसे लिंक से बचें। इस दौरान कई लोगों ने लिखा कि इस तरह के कई लिंक हमारे वॉट्सऐप पर आ रहे हैं। अलग-अलग तरह से इसको ग्रुप में शेयर किया जा रहा है।
Tech & Auto
रियलमी लांच किया Realme GT 2 Pro,मिलेगी 12जीबी रैम के साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग…
रियलमी ने इंडियन मार्केट में अपने नए प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 2 Pro को लॉन्च कर दिया है। फोन दो वेरिएंट- 8जीबी+128जीबी और 12जीबी+256जीबी में आता है।
इसके 8जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है। वहीं, अगर आप इस फोन का 12जीबी रैम वाला वेरिएंट खरीदना चाहते हैं, तो आपको 57,999 रुपये खर्च करने होंगे। फोन की सेल 14 अप्रैल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे कंपनी की वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट से भी खरीदा जा सकेगा। फोन में कंपनी 50MP कैमरा और 65 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ कई जबर्दस्त फीचर दे रही है।
5 हजार रुपये के डिस्काउंट
गिजमोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार फोन को आप 5 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पेमेंट करना होगा। यह ऑफर SBI के क्रेडिट कार्ड के लिए भी उपलब्ध है। इसके अलावा कंपनी फोन की खरीद पर 7,999 रुपये में आने वाला गूगल नेस्ट हब 4,999 रुपये में खरीदने का मौका भी दे रही है।
वहीं, अगर आप गूगल नेस्ट मिनी खरीदते हैं, तो यह आपको 3,799 रुपये की बजाय 1,999 रुपये में मिल जाएगा। इतना ही नहीं फोन के साथ आपको 4,999 रुपये की कीमत में आने वाली रियलमी वॉच S भी फ्री मिलेगी।
12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज
फोन में कंपनी 1440×3216 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के अडैप्टिव रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास विक्टस स्क्रीन प्रोटेक्शन के साथ आता है। रियलमी का यह फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है।
स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट ऑफर कर रही
प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें OIS सपोर्ट वाले 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल के मैक्रो कैमरा दिया गया है।
65 वॉट की सुपर डार्ट चार्जिंग को सपोर्ट
सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 65 वॉट की सुपर डार्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
Tech & Auto
क्या आप भी एंड्रॉयड यूजर है ये 3 इमरजेंसी एप्प डाउनलोड कर लीजिये जाने कैसे करे इस्तेमाल
बिजी लाइफस्टाइल में हम सभी घरों से बाहर जाकर काम करते ही हैं। आजकल के बढ़ते क्राइम की वजह से डर हमेशा बना रहता है। ऐसे में अच्छा यही रहेगा की कोई न कोई अपना हमेशा साथ रहे। अब ये भी पॉसिबल तो नहीं लेकिन आपका फोन आपका साथ जरूर दे सकता है। इन खतरों से बचने और अपनों इसकी जानकारी जल्दी पहुंचाने के लिए आप SOS इमरजेंसी ऐप्लीकेशन्स का इस्तेमाल कर सकते है।
बी सेफ (bSafe)
बी सेफ इमरजेंसी में इस्तेमाल करने के लिए एक बढ़िया ऐप है। ये ऐप iOS और एंड्रॉयड दोनों पर है। बी सेफ में आपको कई तरह के सेफ्टी फीचर देखने को मिलते हैं। इस ऐप को आप अपने न सिर्फ टच बल्कि वॉइस कमांड के जरिए भी कंट्रोल कर सकते हैं। बी सेफ में sos बटन दबाने पर ये सिर्फ SMS भेजेगा बल्कि ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग भी करेगा।
SOS में आए लिंक के जरिए आपके इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स न सिर्फ आपकी लोकेशन देख पाएंगे बल्कि आपको लाइव सुन और देख भी पाएंगे जिससे आपका पता लगाना और भी आसान हो जाएगा।
वाक सेफ
वाक सेफ पुलिस के डेटा के मुताबिक आपको हाई क्राइम जोन से सुरक्षित करने में मदद करता है। ये ऐप्लीकेशन iOS और एंड्रॉयड दोनों पर ही अवेलेबल है और आप इसे फ्री में डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते है। वाक सेफ में आपको टैप सेफ नाम का एक पॉप अप अलर्ट आता है। और अगर आप उसे एक सीमित समय में क्लिक नहीं करते हैं तो आपके इमरजेंसी कॉन्टैक्ट को ऑटोमैटिकली SOS भेज दिया जाएगा।
वाक सेफ में आप रिमाइंडर सेट कर सकते हैं और अगर आप टाइम से घर नहीं पहुंचते तो भी ये ऑटोमैटिकली अलर्ट SOS सेंड कर देगा। अगर आप किसी तरह के क्राइम जोन के आसपास हैं तो ये ऐप आपको वहां से निकलने के सबसे बेस्ट और सेफ रास्तों के बारे में भी बता सकता है।
रेड पैनिक बटन
रेड पैनिक बटन एक काफी अच्छा इमरजेंसी ऐप है। अगर आप इसके पैनिक बटन को दबाते हैं तो ये हाथों हाथ आपके इमरजेंसी कॉन्टैक्ट को SOS और ईमेल के जरिये मैसेज भेज देता है। और साथ ही गूगल मैप्स लिंक के जरिए आपकी लोकेशन भी भेजता है जिससे आपका पता लगाना और भी आसान हो जाता है।
अगर आपने अपने ट्विटर अकाउंट को इस ऐप से लिंक किया है तो इमरजेंसी के वक्त ये ट्विटर पर एक इमरजेंसी ट्विट पोस्ट कर देगा। इससे आपके फॉलोवर्स भी आपकी मदद कर पाएंगे। रेड पैनिक बटन ऐप लोकेशन iOS और एंड्रॉयड दोनों पर ही मिलते हैं।
Tech & Auto
Alert : एंड्रॉयड फोन पर कॉल रिकॉर्डिंग जल्द ही बंद होने वाली है जाने क्यो? पढ़े पूरी खबर…
एंड्रॉयड फोन पर कॉल रिकॉर्डिंग जल्द ही बंद होने वाली है। लेकिन ये पूरी तरह से नहीं होगी। गूगल ने हाल ही में अपनी प्ले स्टोर पॉलिसी को अपडेट किया है जिसमें कई बदलाव किए गए है जो 11 मई से प्रभावी होंगे। नई पॉलिसी से होने वाले बदलाव से प्ले स्टोर पर मिलने वाले कॉल रिकॉर्डिंग एप्लिकेशन पर एक बड़ा प्रभाव पड़ेगा।
नई गूगल प्ले स्टोर पॉलिसी से होगा बदलाव
रिमोट कॉल ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए एक्सेसिबिलिटी API का अनुरोध नहीं किया जा सकता है, जिसका अर्थ है कि ऐप्स को कॉल रिकॉर्डिंग की परमिशन नहीं होगी। इसका मतलब है कि ट्रूकॉलर, ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्डर, क्यूब ACR और दूसरे पॉपुलर ऐप काम नहीं करेंगे।
रिकॉर्डिंग का फीचर फोन में तो कर सकेंगे इस्तेमाल
यदि आपके एंड्रॉयड फोन के डायलर में डिफॉल्ट रूप से कॉल रिकॉर्डिंग फीचर है, तो भी आप कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं। गूगल ने खुलासा किया है कि प्री-लोडेड कॉल रिकॉर्डिंग ऐप या फीचर के लिए एक्सेसिबिलिटी परमिशन की जरूरत नहीं होती है, इस तरह नेटिव कॉल रिकॉर्डिंग काम करेगी। गूगल की एक वेबिनार के एक प्रेजेंटर ने कहा, ‘यदि ऐप फोन पर डिफॉल्ट डायलर है और प्री-लोडेड भी है, तो आने वाली ऑडियो स्ट्रीम तक पहुंच प्राप्त करने के लिए एक्सेसिबिलिटी कैपेसिटी की जरूरत नहीं है।’
शाओमी फोन का इस्तेमाल करने वालों को टेंशन नहीं
अभी तक, गूगल के पिक्सेल और शाओमी फोन अपने डायलर ऐप्स पर एक डिफॉल्ट कॉल रिकॉर्डर के साथ आते हैं। इसलिए, यदि आपके पास पिक्सेल या शाओमी फोन है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है।
किसी की इजाजत के बिना कॉल रिकॉर्ड करना खतरनाक
एक बजट स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A12, रियलमी C25, ओप्पो K10, वनप्लस सभी एंड्रॉयड फोन में कॉल रिकॉर्डिंग फीचर होता है। यदि आपकी कॉल आपकी इजाजत के बिना रिकॉर्ड की जा रही हैं तो यह आपकी प्राइवेसी के लिए खतरा है।
लेकिन कुछ जगह जैसे कि कस्टमर केयर में कॉल रिकॉर्ड करना जरूरी होता है, तो वहां पहले ही बता दिया जाता है कि यह कॉल भविष्य में ट्रेनिंग के उद्देश्य से रिकॉर्ड की जा रही। यहां अंतर यह है कि आपको बताया जा रहा है कि कॉल रिकॉर्ड की जा रही है।
यूरोप में फोन कॉल को रिकॉर्ड करना गैर कानूनी
वहीं यदि ये कॉल किसी अजनबी या परिचित या प्रोफेशन कॉन्टैक्ट के साथ कॉल रिकॉर्ड हो रही है, तो यह वास्तव में खतरनाक है। किसी के इजाजत के बिना कॉल रिकॉर्डिंग खतरनाक है। लगभग पूरे यूरोप में जहां किसी भी फोन कॉल को रिकॉर्ड करना गैर कानूनी है। यही वजह है कि यूरोप में बिकने वाले शाओमी के फोन कॉल रिकॉर्डिंग का सपोर्ट नहीं करते हैं।
-
Tech & Auto5 days ago
2 मिनट में कर देगा घर को AC जैसा टांडा यह कूलर, जाने क्या है इसकी कीमत….
-
Tech & Auto4 days ago
2 मिनट में घर को करेगा AC जैसा ठंडा यह कूलर,जानें कीमत…गर्मी से मिलेगी छुटकारा..
-
देश5 days ago
अगर आपके पास भी है ई-श्रम कार्ड तो जल्द मिलेगा फायदा,ये रही डिटेल…
-
Tech & Auto4 days ago
800 रुपये से कम कीमत पर मिल रही है BSNL का धमाकेदार प्लान! मिलेगी 395 दिन की वैलिडिटी;जानें और Benefits…
-
जॉब2 days ago
बंधन बैंक में निकली इतने पदों पर बंपर भर्ती, 12वी पास युवा जल्द से जल्द करे आवेदन.. जाने क्या है आवदेन की प्रक्रिया…
-
जॉब2 days ago
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 145 स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के पदों पर भर्तियां निकाली हैं।78,230 रुपए तक मिलेगी सैलरी
-
देश5 days ago
सुकन्या समृद्धि योजना में हुए 5 बड़े बदलाव, जानिए क्या है ये बदलाव…
-
ज्योतिष6 days ago
Vastu Tips: आईने को गलत दिशा में रखने से हो सकती है घरो में कलेश, जाने इसे सही दिशा में रखने के उपाये…
-
क्राइम न्यूज़6 days ago
14 साल की मासूम बच्ची से किया सामूहिक दुष्कर्म, नदी के किनारे दिया घटना को अंजाम…
-
Lifestyle4 days ago
Heart Attack Treatment : हार्ट अटैक से बचना है तो करें,ये 5 काम..नहीं आयेगा अटैक
You must be logged in to post a comment Login