Bank Holiday In August : अगस्त में बंद रहने वाले है बैंक, जाने कब-कब बंद रहेगी देखे पूरी लिस्ट…
अगस्त महीने में अगर आपको बैंक में कोई काम है तो आपका ये जानना बहुत जरूरी है कि इस महीने बैंक में कितने दिन काम-काज होगा। अगस्त में अलग-अलग जगहों पर बैंक कुल 18 दिन बंद रहेंगे। 11 अगस्त को रक्षाबंधन के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा इस महीने 4 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे।
अगस्त की बैंक हॉलिडे लिस्ट
तारीख बंद रहने का कारण कहां बंद रहेंगे
1 द्रुपका शे-जी त्योहार सिक्किम
7 रविवार सभी जगह
8 मुहर्रम जम्मू और श्रीनगर
9 मुहर्रम ज्यादातर जगह बैंक बंद
11 रक्षाबंधन अहमदाबाद, भोपाल, जयपुर और शिमला
12 रक्षाबंधन कानपुर और लखनऊ
13 दूसरा शनिवार सभी जगह
14 रविवार सभी जगह
15 स्वतंत्रता दिवस सभी जगह
16 पारसी नववर्ष मुंबई और नागपुर
18 जन्माष्टमी भुबनेश्वर, चेन्नई, कानपुर और लखनऊ
19 जन्माष्टटमी (श्रावण वाद-8)/ कृष्ण जयंती अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, पटनास रायपुर, रांची, शिलांग, शिमलाट और श्रीनगर
20 श्री कृष्ण अष्टमी हैदराबाद
21 रविवार सभी जगह
27 चौथा शनिवार सभी जगह
28 रविवार सभी जगह
29 श्रीमंत शंकरदेव की तिथि गुवाहाटी
31 गणेश चतुर्थी अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलूरू, भुबनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर और पणजी
13 से 15 अगस्त तक बैंक बंद
13 से 15 अगस्त तक लगातार 3 दिन कामकाज नहीं होगा। 13 को दूसरा शनिवार, 14 रविवार और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कारण बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में लोगों को यहां परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
Swapna Shastra: अक्सर लोगों को नींद में सांप दिखाई देते हैं। सपने में कभी वो हमार पीछा कर रहे होते हैं, तो कभी बस अचानक से हमारे सामने खड़े हो जाते हैं, जिससे व्यक्ति घबराकर उठ जाता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार सांप के सपनों का मतलब अच्छा भी हो सकता है और बुरा भी। शास्त्रों में एक ओर सांप को जहां पूजनीय माना गया है वहीं दूसरी ओर इससे जुड़े कई मिथक भी हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि अगर आपके सपने में भी सांप आ रहे हैं, तो यह संकेत कितना शुभ है और कितना अशुभ।
शुभ संकेत
सुनहरे सांप को दिखना
यदि सपने में सफेद या सुनहरा सांप दिखाई दे तो इसका मतलब है कि आपके किस्मत के दरवाजे खुलने वाले हैं। यदि सपने में सांप बिल में जाते दिखाई दे तो इसका मतलब है कि आपको अचानक से धन की प्राप्ति हो सकती है। सांप फन उठाए दिखे तो इसका मतलब है कि आपको संपत्ति की प्राप्ति होगी।
मरे हुए सांप को देखना
यदि आप सपने में मरा हुआ सांप देखते हैं तो ये सपना शुभ माना जाता है। ऐसे सपने का मतलब है कि आपने राहु दोष से उत्पन्न सारे कष्ट झेल रहे हैं। वहीँ यदि आप सांप को पेड़ पर चढ़ते हुए देखें तो इसका मतलब है कि आपके जीवन में जल्द ही कोई शुभ घटना होने वाली है। यह तरक्की का भी संकेत है। साथ ही अचानक लाभ या रुका हुआ धन वापस मिलने का संकेत भी माना जाता है।
सांप का शिवलिंग पर दिखना
सपने में यदि शिवलिंग पर सांप लिपटा हुआ दिखाई दे तो यह शुभ संकेत है। इसका मतलब यह है कि आपको भगवान शिव का आशीर्वाद मिलने वाला है। साथ ही जिस कार्य को पूरा करने के लिए आप लंबे समय से इंतेजार हैं उसमें शीघ्र ही सफलता मिलने वाली है।
अशुभ संकेत
सांप का आपका पीछा करना
यदि सपने में सांप आपका पीछा कर रहा है और आप घबराए हुए हैं तो इसका मतलब है कि आप किसी चीज को लेकर डरे हुए हैं। ये सपना अशुभ माना जाता है। अगर सपने में सांप डंस लेता है तो ये सपना गंभीर रोग होने का संकेत देता है। इस सपने को देखने के बाद आप सतर्क हो जाएं।
सांप के दांत का दिखना
सपने में सांप के दांत दिखना भी अशुभ माना जाता है। इस सपने के आने का मतलब है कि आपको किसी से धोखा मिल सकता है। ये सपना नुकसान पहुंचने का भी संकेत देता है। यदि सपने में सांप और नेवले की लड़ाई देखते हैं तो इसका मतलब है कि आप किसी कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं। ये सपना कोर्ट कचहरी के चक्कर लगने का भी संकेत देता है।
जॉब
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट सहित विभिन्न पदों पर यहाँ निकाली भर्तिया,योग्य उम्मीदवार करें आवेदन
Sarkari Naukri 2022 : राजस्थान सरकार के इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत स्वायत्त शासन विभाग ने जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट, अकाउंटेंट असिस्टेंट, एमआईएस मैनेजर, अर्बन इम्प्लायमेंट असिस्टेंट, मशीन विद मैन, मल्टी टास्किंग वर्कर/होम गार्ड के पदों पर भर्ती निकली है.राजस्थान में जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट, अकाउंटेंट असिस्टेंट, एमआईएस मैनेजर, अर्बन इम्प्लायमेंट असिस्टेंट, मशीन विद मैन, मल्टी टास्किंग वर्कर/होम गार्ड के पदों पर भर्ती निकली है।
लोकल सेल्फ गर्वनमेंट, जोधपुर द्वारा निकाली गई इस भर्ती के लिए कुल 100 वैकेंसी है. इस भर्ती के लिए आज 25 जुलाई आवेदन का आखिरी दिन है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 14 जुलाई को शुरू हुई थी।
यह भर्ती इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा की जा रही है. इसके तहत अर्बन प्रकोष्ठ गठित करने के क्रम में संविदा कर्मियों का नियोजन किए जाने के लिए जोधपुर जिले की सभी छह नगरीय निकायों में संविदा नियुक्त हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
वैकेंसी डिटेल
जूनियर तकनीकी सहायक- 18 पद
अकाउंटेंट असिस्टेंट- 14 पद
एमआईएस मैनेजर- 10 पद
अर्बन इम्प्लायमेंट असिस्टेंट- 22 पद
मशीन विद मैन- 18 पद
मल्टी टास्किंग वर्कर/होम गार्ड- 18 पद
शैक्षिक योग्यता
जूनियर तकनीकी सहायक- सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री.
अकाउंटेंट असिस्टेंट- सीए इंटर (IPA)/आईसीडब्लूए(Inter)/बीकॉम/कंपनी सेकेंडरी (इंटर)
एमआईएस मैनेजर- बीसीए
अर्बन इम्प्लायमेंट असिस्टेंट-ग्रेजुएशन, आरएससीआईटी
मशीन विद मैन- 12वीं पास, आरएससीआईटी
मल्टी टास्किंग वर्कर/होम गार्ड- 10वीं पास, कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज
कैसे करना है आवेदन
आवेदन ऑफलाइन और ईमेल, दोनों तरह से कर सकते हैं. हाथ से जमा करना है तो फॉर्म नगर निगम जोधपुर, कार्यालय में स्थित सिंगल विंडो में जमा कर सकते हैं।
इंडोनेशिया की दानी जनजाति में अंगुली काटने की प्रथा प्रचलित है. जब परिवार के किसी सदस्य की मौत हो जाती है तो महिलाओं को अपनी अंगुली का थोड़ा सा हिस्सा काटना पड़ता है. हालांकि, पिछले कुछ साल से यह प्रथा यहां प्रतिबंधित कर दी गई है, लेकिन यहां के कुछ बुजुर्ग लोग अब भी इन परंपराओं को मानते हैं. महाराष्ट्र में बारिश न होने या कम होने पर एक बड़ा ही अजीब सा उपाय निकाला जाता है. यहां वर्षा कराने के लिए इंद्र देवता को प्रसन्न करने हेतु मेंढकों की शादी करवा कर उन्हें तालाब में छोड़ दिया जाता है. चीन में पति को अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर जलते हुए कोयले पर नंगे पैर चलना होता है. माना जाता है कि ऐसा करने से डिलिवरी आसानी से होती है. दक्षिणी केन्या उत्तरी तंजानिया में मसाकी नामक जंगली जनजाति के लोग विभिन्न शुभ अवसरों पर गाय का खून पीते हैं. बच्चे के जन्म और शादी ब्याह में ऐसा देखने को मिलता है. यहां पहले ये लोग गाय को एक तीर से घायल करते हैं और फिर चूसकर उसका खून पीते हैं. इस दौरान गाय की मौत नहीं होनी चाहिए, इस बात का खास ख्याल रखा जाता है.
मलेशिया और इंडोनेशिया में तिदोंग जनजाति में शादी से जुड़ा एक विचित्र रिवाज है. नए दंपती को तीन दिनों तक बाथरूम के इस्तेमाल पर रोक होती है. यानी इस दौरान न वे पेशाब न शौच करने जाते हैं औ न नहाते हैं. ऐसी मान्यता है कि इससे वैवाहिक जीवन में सुख शांति रहती है.
जापान में पीनिस फेस्टिवल खासा प्रचलित है. इस उत्सव को कानामारा मात्सुरी के नाम से भी जाना जाता है. श्रद्धालु लिंग के आकार की एक प्रतिमा को लेकर कावासाकी, जापान की गलियों में परेड निकालते हैं. यह त्योहार हर साल अप्रैल के पहले रविवार को मनाया जाता है.
तिब्बत में किसी के मरने के बाद शव को घसीटकर एक विशेष पर्वत पर ले जाते हैं और उसको टुकड़ों में काटकर पंचतत्च में विलीन होने के लिए छोड़ देते हैं. बौद्ध धर्म का पालन करने वाले यहां के लोगों का मत है कि मृत्यु के बाद व्यक्ति का शरीर किसी काम का नहीं रहता. इसलिए बेहतर है कि इसे जानवरों का भोजन बनाकर दयालुता का धर्म निभाया जा सके.
कम्बोडिया में पिता अपनी बेटियों के लिए वह करते हैं जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते. लड़कियों के पीरिएड्स शुरू होते ही यानी 13 से 15 साल की उम्र में उनके लिए अलग झोपड़ियां बना दी जाती हैं. इसे लव हट कहा जाता है. परिवार वाले लड़की को अपना पति चुनने के लिए लड़कों से संबंध बनाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. जब तक पसंद का लड़का मिल नहीं जाता तब तक लड़की किसी लड़के से संबंध बना सकती है.
मेडागास्कर की मालागासी जनजाति में ‘फामादिहाना’ नाम का रिवाज पाया जाता है. हर सात साल पर वहां इसे मनाया जाता है. वे अपने पूर्वजों के शव को निकालकर उसको नए कपड़े में फिर से लपेटते हैं. फिर संगीत के बीच कब्र के चारों तरफ नाचते हैं. माना जाता है ऐसा करने से उनके पूर्वज उन्हें सुखी और संपन्न रहने का आशीर्वाद देते हैं.
अफ्रीका के इथोपिया में मुर्सी जनजाति के लोगों में शादी के लिए अजीब नियम है. शादी के लिए यहां लोग आपस में खूनी लड़ाई लड़ते है. ये लड़ाई डंडों से होती है. जब तक अगले की मौत ना हो जाए ये लड़ाई चलती है. इसमें जो लड़का लड़ाई जीतना है उसकी सबसे सुंदर लड़की से शादी होती है. इसके पीछे इनका मानना है कि ये हक की लड़ाई है.
अफ्रीका के इथोपिया में मुर्सी जनजाति के लोगों में शादी के लिए अजीब नियम है. शादी के लिए यहां लोग आपस में खूनी लड़ाई लड़ते है. ये लड़ाई डंडों से होती है. जब तक अगले की मौत ना हो जाए ये लड़ाई चलती है. इसमें जो लड़का लड़ाई जीतना है उसकी सबसे सुंदर लड़की से शादी होती है. इसके पीछे इनका मानना है कि ये हक की लड़ाई है.
मेडागास्कर की मालागासी जनजाति में ‘फामादिहाना’ नाम का रिवाज पाया जाता है. हर सात साल पर वहां इसे मनाया जाता है. वे अपने पूर्वजों के शव को निकालकर उसको नए कपड़े में फिर से लपेटते हैं. फिर संगीत के बीच कब्र के चारों तरफ नाचते हैं. माना जाता है ऐसा करने से उनके पूर्वज उन्हें सुखी और संपन्न रहने का आशीर्वाद देते हैं.
-
जॉब6 days ago
10वीं पास है तो करें अप्लाई , निकली भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में भर्ती, जाने क्या है आवेदन की तिथि और शैक्षणिक योग्यता…
-
देश2 days ago
केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द मिल सकती खुशखबरी, डीए हो सकती है 38 फीसदी…पढ़िये पूरी खबर
-
Tech & Auto4 days ago
लॉन्च होना वाला है Samsung 200MP कैमरे वाला यह फ़ोन, मिलेंगे दमदार फीचर्स एवं शानदार लुक, मोटोरोला और शाओमी से होगी टक्कर
-
5 days ago
MARUTI SUZUKI GRAND VITARA : मारुती ने उठाया नये Grand Vitara से पर्दा, देखे इसके चमकदार लुक और फीचर्स, इसकी बुकिग हुई शुरू
-
3 days ago
मारुती ने उठाया MARUTI SUZUKI GRAND VITARA से पर्दा, देखे इसके चमकदार लुक, बुकिंग हुई शुरु
-
देश - दुनिया5 days ago
NEET EXAM: शर्मसार करने वाली बाते, इनरवियर हाथ में लो फिर जाओ, NEET की छात्रा ने सुनाई आपबीती, पढ़े पूरी खबर…
-
Tech & Auto6 days ago
लॉन्च हुई 50km की स्पीड चलने वाली यह इलेक्ट्रिक बाइसाइकिल, जाने क्या है इसकी कीमत
-
जॉब2 days ago
इन विश्वविद्यालयों में निकली 6,549 पद पर भर्ती,ये रही योग्यता
-
5 days ago
Fish Farming: मछली पालन का व्यवसाय शुरू करने पर सरकार दे रही है 60 प्रतिशत की सब्सिडी, ऐसे उठाये लाभ…
-
ज्योतिष6 days ago
Vastu Tips : घर मे रखें है मनी प्लांट तो न इस प्रकार की गलती वरना,अमीर नहीं ! बना देगा भिखारी …
You must be logged in to post a comment Login