छतीसगढ़
जून से आएंगे बड़े बदलाव, जाने कौन से है वह बदलाव, बढ़ जाएगा आपके जेब का बोझ…
Important Money Changes In June 2022: केंद्र सरकार की ओर से लिए गए फैसले के बाद अब कार के इंजन के हिसाब से बीमा कराने के लिए ज्यादा राशि का भुगतान करना पड़ेगा। अधिसूचना के मुताबिक, सिर्फ चार पहिया वाहनों के लिए ही नहीं, बल्कि दोपहिया वाहनों के लिए भी सरकार ने थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम की दर में बदलाव किया है।
मई का महीना खत्म होने में महज पांच दिन बाकी है। हर बार की तरह नया महीना शुरू होते ही कुछ छोटे-बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं। तो इस बार भी जून की शुरुआत में होने वाले बदलावों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि इनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है। इनमें बैंकिंग नियमों से लेकर सोने की खरीदारी तक के नियम बदल जाएंगे। आइए जानते हैं कैसे जून का महीना आपकी जेब पर भारी पड़ने वाला है…
1- वाहनों का थर्ड पाटी बीमा महंगा
सबसे पहले बात कर लेते हैं जेब का खर्च बढ़ाने वाले पहले बदलाव की। तो बता दें कि एक जून 2022 से वाहनों का थर्ड पार्टी बीमा महंगा होने जा रहा है यानी आपको इंश्योरेंस प्रीमियम का ज्यादा भुगतान करना होगा। न केवल चार पहिया, बल्कि दो पहिया वाहन स्वामियों पर ये बढ़ी हुई दरें लागू होंगी। केंद्र सरकार ने बुधवार को थर्ड पार्टी मोटर व्हीकल इंश्योरेंस के प्रीमियम रेट में इजाफा कर दिया है।
इंजन क्षमता के हिसाब से प्रीमियम
केंद्र सरकार की ओर से लिए गए फैसले के बाद अब कार के इंजन के हिसाब से बीमा कराने के लिए ज्यादा राशि का भुगतान करना पड़ेगा। सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक, मोटर इंश्योरेंस के प्रीमियम में इससे पहले साल 2019-20 के लिए बढ़ोतरी की गई थी। मंत्रालय के मुताबिक, अब 1,000 सीसी से कम क्षमता वाले इंजन के वाहनों को थर्ड पार्टी बीमा के लिए निर्धारित प्रीमियम 2,094 रुपये चुकाना होगा, जो कि 2019-20 में 2,072 रुपये था। इसके अलावा 1,000 सीसी से 1,500 सीसी वाली कारों का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का प्रीमियम 3,221 रुपये से बढ़ाकर 3,416 रुपये किया गया है। 1,500 सीसी से ऊपर वाले वाहनों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम में मामूली बढ़ोतरी की गई है और यह 7,890 रुपये की जगह 7,897 रुपये हो गया है।
दोपहिया वाहनों के लिए ये प्रीमियम तय
केंद्र सरकार के अधिसूचना के मुताबिक, सिर्फ चार पहिया वाहनों के लिए ही नहीं, बल्कि दोपहिया वाहनों के लिए भी सरकार ने थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम की दर में बदलाव किया है। अधिसूचना के मुताबिक, एक जून 2022 से 150 सीसी से लेकर 350 सीसी वाली बाइक का प्रीमियम 1,366 रुपये बसूला जाएगा, जबकि 350 सीसी से ज्यादा क्षमता वाले इंजन वाले दोपहिया वाहनों के लिए इंश्योरेंश प्रीमियम 2,804 रुपये फिक्स किया गया है।
2- गोल्ड हॉलमार्किंग का दूसरा चरण
अब बात करते हैं दूसरे बड़े बदलाव की। तो आपको बता दें कि गोल्ड हॉलमार्किंग का दूसरा चरण साल 2022 में एक जून 2022 से शुरू किया जाएगा। सरकार ने बीते दिनों इस बात की जानकारी साझा करते हुए कहा था कि जून की शुरुआत से गोल्ड हॉलमार्किंग के दूसरे चरण को शुरू कर दिया जाएगा, जिसके तहत सोने की शुद्धता का प्रमाण करना जरूरी होगा।
तीन अतिरिक्त कैरेट और 32 नए जिले
रिपोर्ट के मुताबिक उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा कि अनिवार्य हॉलमार्किंग के दूसरे चरण के दायरे में सोने के आभूषणों के तीन अतिरिक्त 20, 23 और 24 कैरेट के अलावा 32 नए जिले भी आएंगे। जहां पहले चरण के क्रियान्वयन के बाद एक परख एवं हॉलमार्क केंद्र (एएचसी) स्थापित होगा। यहां बता दें कि पहले चरण की शुरुआत नोडल एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) ने 23 जून 2021 से देश के 256 जिलों में अनिवार्य गोल्ड हॉलमार्किंग को लागू करके की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, इन जिलों में हर दिन हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (एचयूआईडी) के साथ 3 लाख से अधिक स्वर्ण आभूषणों की हॉलमार्किंग जारी है।
3- एसबीआई की होम लोन दरों में वृद्धि
अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के ग्राहक है या फिर आप एसबीआई से होम लोन के मन बना रहे हैं तो नए महीने की शुरुआत आपके लिए भी खर्च बढ़ाने वाली होगी। दरअसल, बता दें कि एसबीआई ने अपने होम लोन एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (ईबीएलआर) को 40 बेसिस प्वाइंट (बीपीएस) बढ़ाकर 7.05 फीसदी कर दिया है, जबकि आरएलएलआर 6.65 फीसदी प्लस सीआरपी होगा। एसबीआई की वेबसाइट पर साझा की गई जानकारी के अनुसार, ये बढ़ी हुई ब्याज दरें एक जून, 2022 से प्रभावी होंगी। गौरतलब है कि पहले, ईबीएलआर 6.65 फीसदी थी, जबकि रेपो-लिंक्ड लेंडिंग रेट (आरएलएलआर) 6.25 प्रतिशत निर्धारित थी।
4- इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक शुल्क लागू
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) ने कहा है कि आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (एईपीएस) के लिए जारीकर्ता शुल्क लागू कर दिया गया है। ये शुल्क 15 जून, 2022 को लागू किया जाएगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक भारतीय डाक की एक सहायक कंपनी है, जो डाक विभाग द्वारा शासित है। नियमों के तहत हर महीने पहले तीन एईपीएस लेन-देन मुफ्त होंगे, जिसमें एईपीएस नकद निकासी, एईपीएस नकद जमा और एईपीएस मिनी स्टेटमेंट शामिल हैं। मुफ्त लेन-देन के बाद, प्रत्येक नकद निकासी या नकद जमा पर 20 रुपये और जीएसटी लगेगा, जबकि एक मिनी स्टेटमेंट लेन-देन पर 5 रुपये और जीएसटी लागू होगा।
5- एक्सिस बैंक बदलेगा बचत खाते के नियम
एक जून से एक और बड़ा बदलाव जो होने जा रहा है, वो है अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आसान बचत और वेतन कार्यक्रमों के लिए खाते में औसत मासिक शेष राशि की सीमा को 15,000 रुपये से बढ़ाकर अब 25,000 रुपये या एक लाख रुपये की सावधि जमा कर दिया गया है। लिबर्टी सेविंग अकाउंट के लिए यह 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये या 25,000 रुपये खर्च कर दी गई है। नया टैरिफ प्लान एक जून 2022 से प्रभावी होंगे।
छतीसगढ़
आज से होंगे इन चीजो पर बड़े बदलाव, जाने..
Important Money Changes In June 2022: केंद्र सरकार की ओर से लिए गए फैसले के बाद अब कार के इंजन के हिसाब से बीमा कराने के लिए ज्यादा राशि का भुगतान करना पड़ेगा। अधिसूचना के मुताबिक, सिर्फ चार पहिया वाहनों के लिए ही नहीं, बल्कि दोपहिया वाहनों के लिए भी सरकार ने थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम की दर में बदलाव किया है।
जून का महीना शुरू हो चुका है और आज माह की शुरुआत के साथ ही कुछ बड़े वित्तीय बदलाव भी लागू हो गए हैं जो कि सीधे आम आदमी की जेब पर असर डालने वाले हैं। दरअसल, हर बार नया महीना शुरू होते ही कुछ छोटे-बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं। तो इस बार भी जून की शुरुआत में होने वाले बदलावों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि इनका सीधा असर आप पर पड़ने वाला है। इनमें बैंकिंग नियमों से लेकर सोने की खरीदारी तक के नियम बदल जाएंगे। आइए जानते हैं कैसे आज से कहां-कहां बढ़ने वाला है आपकी जेब पर बोझ…
1- वाहनों का थर्ड पाटी बीमा महंगा
सबसे पहले बात कर लेते हैं जेब का खर्च बढ़ाने वाले पहले बदलाव की। तो बता दें कि आज यानी एक जून 2022 से वाहनों का थर्ड पार्टी बीमा महंगा हो रहा है यानी आपको इंश्योरेंस प्रीमियम का ज्यादा भुगतान करना होगा। न केवल चार पहिया, बल्कि दो पहिया वाहन स्वामियों पर ये बढ़ी हुई दरें लागू होंगी। केंद्र सरकार ने बीते बुधवार को थर्ड पार्टी मोटर व्हीकल इंश्योरेंस के प्रीमियम रेट में इजाफा करने का एलान किया था।
इंजन क्षमता के हिसाब से प्रीमियम
केंद्र सरकार की ओर से लिए गए फैसले के बाद अब कार के इंजन के हिसाब से बीमा कराने के लिए ज्यादा राशि का भुगतान करना पड़ेगा। सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक, मोटर इंश्योरेंस के प्रीमियम में इससे पहले साल 2019-20 के लिए बढ़ोतरी की गई थी। मंत्रालय के मुताबिक, अब 1,000 सीसी से कम क्षमता वाले इंजन के वाहनों को थर्ड पार्टी बीमा के लिए निर्धारित प्रीमियम 2,094 रुपये चुकाना होगा, जो कि 2019-20 में 2,072 रुपये था। इसके अलावा 1,000 सीसी से 1,500 सीसी वाली कारों का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का प्रीमियम 3,221 रुपये से बढ़ाकर 3,416 रुपये किया गया है। 1,500 सीसी से ऊपर वाले वाहनों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम में मामूली बढ़ोतरी की गई है और यह 7,890 रुपये की जगह 7,897 रुपये हो गया है।
केंद्र सरकार के अधिसूचना के मुताबिक, सिर्फ चार पहिया वाहनों के लिए ही नहीं, बल्कि दोपहिया वाहनों के लिए भी सरकार ने थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम की दर में बदलाव किया है। अधिसूचना के मुताबिक, एक जून 2022 से 150 सीसी से लेकर 350 सीसी वाली बाइक का प्रीमियम 1,366 रुपये बसूला जाएगा, जबकि 350 सीसी से ज्यादा क्षमता वाले इंजन वाले दोपहिया वाहनों के लिए इंश्योरेंश प्रीमियम 2,804 रुपये फिक्स किया गया है।
2- गोल्ड हॉलमार्किंग का दूसरा चरण
अब बात करते हैं दूसरे बड़े बदलाव की। तो आपको बता दें कि गोल्ड हॉलमार्किंग का दूसरा चरण साल आज से शुरू होगा। सरकार ने बीते दिनों इस बात की जानकारी साझा करते हुए कहा था कि जून की शुरुआत से गोल्ड हॉलमार्किंग के दूसरे चरण को शुरू कर दिया जाएगा, जिसके तहत सोने की शुद्धता का प्रमाण करना जरूरी होगा।
तीन अतिरिक्त कैरेट और 32 नए जिले
रिपोर्ट के मुताबिक उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा कि अनिवार्य हॉलमार्किंग के दूसरे चरण के दायरे में सोने के आभूषणों के तीन अतिरिक्त 20, 23 और 24 कैरेट के अलावा 32 नए जिले भी आएंगे। जहां पहले चरण के क्रियान्वयन के बाद एक परख एवं हॉलमार्क केंद्र (एएचसी) स्थापित होगा। यहां बता दें कि पहले चरण की शुरुआत नोडल एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) ने 23 जून 2021 से देश के 256 जिलों में अनिवार्य गोल्ड हॉलमार्किंग को लागू करके की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, इन जिलों में हर दिन हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (एचयूआईडी) के साथ 3 लाख से अधिक स्वर्ण आभूषणों की हॉलमार्किंग जारी है।
3- एसबीआई की होम लोन दरों में वृद्धि
अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के ग्राहक है या फिर आप एसबीआई से होम लोन ले रखा है या लेने का मन बना रहे हैं तो नए महीने की शुरुआत आपके लिए भी खर्च बढ़ाने वाली होगी। दरअसल, बता दें कि एसबीआई ने अपने होम लोन एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (ईबीएलआर) को 40 बेसिस प्वाइंट (बीपीएस) बढ़ाकर 7.05 फीसदी कर दिया है, जबकि आरएलएलआर 6.65 फीसदी प्लस सीआरपी होगा। एसबीआई की वेबसाइट पर साझा की गई जानकारी के अनुसार, ये बढ़ी हुई ब्याज दरें एक जून, 2022 से प्रभावी हो गई हैं। गौरतलब है कि पहले, ईबीएलआर 6.65 फीसदी थी, जबकि रेपो-लिंक्ड लेंडिंग रेट (आरएलएलआर) 6.25 प्रतिशत निर्धारित थी।
4- इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक शुल्क लागू
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) ने कहा है कि आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (एईपीएस) के लिए जारीकर्ता शुल्क लागू कर दिया गया है। ये शुल्क 15 जून, 2022 को लागू किया जाएगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक भारतीय डाक की एक सहायक कंपनी है, जो डाक विभाग द्वारा शासित है। नियमों के तहत हर महीने पहले तीन एईपीएस लेन-देन मुफ्त होंगे, जिसमें एईपीएस नकद निकासी, एईपीएस नकद जमा और एईपीएस मिनी स्टेटमेंट शामिल हैं। मुफ्त लेन-देन के बाद, प्रत्येक नकद निकासी या नकद जमा पर 20 रुपये और जीएसटी लगेगा, जबकि एक मिनी स्टेटमेंट लेन-देन पर 5 रुपये और जीएसटी लागू होगा।
5- एक्सिस बैंक बदलेगा बचत खाते के नियम
आज से एक और बड़ा बदलाव जो होने जा रहा है, वो है अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आसान बचत और वेतन कार्यक्रमों के लिए खाते में औसत मासिक शेष राशि की सीमा को 15,000 रुपये से बढ़ाकर अब 25,000 रुपये या एक लाख रुपये की सावधि जमा कर दिया गया है। लिबर्टी सेविंग अकाउंट के लिए यह 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये या 25,000 रुपये खर्च कर दी गई है। नया टैरिफ प्लान एक जून 2022 से प्रभावी होंगे।
6- इन सरकारी योजनाओं का प्रीमियम बढ़ा
सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) को प्रीमियम भी बढ़ा दिया गया है। नई दरें आज एक जून 2022 से लागू होंगी। इन योजनाओं को आर्थिक मजबूती देने का हवाला करते हुए सरकार की ओर से कहा गया है कि प्रीमियम बढ़ाना आवश्यक है। नए बदलाव के तहत PMJJBY के प्रीमियम में प्रतिदिन 1.25 रुपये का इजाफा किया गया है। यानी इस योजना के लिए पूर्व में दिए जाने वाले 330 रुपये की जगह अब 436 रुपये देने होंगे। जबकि PMSBY का वार्षिक प्रीमियम 12 रुये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है।
7- कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटे
गैस कंपनियों ने जून महीने के पहले दिन कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 135 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की है। इस बदलाव के बाद दिल्ली में अब 19 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत 2219 रुपये, कोलकाता में 2322 रुपये, मुंबई में 2171.50 रुपये और चेन्नई में 2373 रुपये होगी। हालांकि, कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की दरों में कोई बदलाव नहीं। नई दरें आज एक जून 2022 से प्रभावी हो गई हैं।
8- लंबे समय बाद विमान ईंधन सस्ता
जून का पहला महीना कुछ राहत भरी खबरें लेकर आया। एक ओर जहां कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कमी आई, तो वहीं विमान ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल की कीमत में भी लंबे समय बाद कटौती की गई है। इसके दाम 1.3 फीसदी तक घटाए गए हैं। एक जून को हुए बदलाव के बाद दिल्ली में एटीएफ की कीमत 1563 रुपये कम हो गई है और जेट फ्यूल का भाव यहां 123039.71 रुपये प्रति किलोलीटर से कम होकर 121475.74 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है। गौरतलब है कि इससे पहले साल 2022 की शुरुआत से लगातार 10 बार एटीएफ के दाम में बढ़ोतरी की गई थी।
छतीसगढ़
गेहूं के दामों में हुई बड़ोतरी, जाने अन्य खाद्य पदार्थों के रेट..
राजस्थान की मंडियों में सोमवार को गेहूं में हल्की तेजी रही, जबकि सरसों के भाव नीचे आए हैं। जयपुर की मंडी में अधिकांश जिंसों के भाव स्थिर रहे। कारोबारियों का कहना है कि बाजार में सुस्ती है। सरकार की गेहूं, चीनी व चावल एक्सपोर्ट पर रोक की नीति ने मार्केट का ऐसा हाल किया है। पर्याप्त स्टॉक रहने तक भाव स्थिर रहने की संभावना है।
जयपुर मंडी में खाद्य कृषि जिंसों व उत्पादों के भाव
जयपुर मंडी में सोमवार को गेहूं के रेट में 50 रुपए की तेजी रही। गेहूं मशीन क्लीन के भाव 2525 रुपए/क्विंटल रहे। मिल डिलीवरी गेहूं 2250 रुपए/क्विंटल बिका। सरसों 42 प्रतिशत के भाव 150 रुपए नीचे आए हैं। भाव 6700 रुपए/क्विंटल रहे। बाकी जिंसों के भाव स्थिर रहे।
खाद्य जिंस
भाव
गेहूं ग्रीडिंग (मशीन क्लिन) 2525-2950 रु./क्विंटल
गेहूं मिल डिलीवरी 2250 रु./क्विंटल
जौ – लूज 2900-3100 रु./क्विंटल
बाजरा 2200-2300 रु./क्विंटल
सरसों लूज 6400 रु./क्विंटल
सरसों (42 प्रतिशत) मिल डिलीवरी 6700 रु./क्विंटल
चना देसी लूज 4350-4400 रु./क्विंटल
देसी चना मिल डिलीवरी 4700 रु./क्विंटल
चीनी 3750-3881 रु./क्विंटल जीएसटी पेड
नागौर मंडियों के भाव
मेड़ता कृषि उपज मंडी में जिंसों के भाव (प्रति क्विंटल)
कृषि जिंस का नाम न्यूनतम भाव (रुपए में) अधिकतम भाव (रुपए में)
मूंग 4500 5600
चना
4230
4350
ग्वार 4600 5776
जीरा 17000 21500
सुआ 7000 7800
सौंफ 9000 12041
रायड़ा 5750 6500
तारामीरा 5000 5250
इसबगोल 12000 14900
नागौर कृषि उपज मंडी में जिंसों के भाव (प्रति क्विंटल)
कृषि जिंस का नाम न्यूनतम भाव (रुपए में) अधिकतम भाव (रुपए में)
जीरा 17000 21000
ग्वार 5000 5650
मूंग 4500 5800
सौंफ 8000 11100
इसबगोल 11500 14500
तिल 8000 8400
ज्वार 2000 2700
सरसों 5850 6150
तारामीरा 5000 5350
चना 4000 4350
मैथी 5000 5450
अलवर मंडी में जिंसों का भाव (रु. प्रति क्विंटल)
अलवर में सोमवार को सभी जिसों के भाव में गिरावट दर्ज की गई। सरसों व ग्वार में बड़ी गिरावट रही। चना 100 रुपए सस्ता बिका। गेहूं में 30 रुपए की गिरावट रही।
खाद्य जिंस भाव
गेहूं 2100 से 2200 रुपए
जौ 2800 से 2900 रुपए
बाजरा 2050 से 2150 रुपए
चना 4300 से 4400 रुपए
सरसों 6100 से 6600 रुपए
ग्वार 5100 से 5500 रुपए
श्रीगंगानगर में जिंसों के भाव
श्रीगंगानगर मंडी में सोमवार को गेहूं का रेट 25 रुपए नीचे रहा। जौ चना व सरसों के भाव में भी गिरावट रही, जबकि चना के भाव 50 रुपए तेज रहे।
खाद्य जिंस भाव (रु./ क्विंटल)
गेहूं 1990 – 2350
जौ 2450-2705
चना 4300-4479
ग्वार नया 5250-5626
ग्वार पुराना 5750 -6253
सरसों 5950-6300
मूंग 6250 – 6885
सीकर मंडी में जिंसों के भाव
सीकर मंडी में सोमवार को चना व सरसों के भाव को नीचे आ गए। जौ के रेट में 50 रुपए की तेजी रही।
खाद्य जिंस भाव (रु. प्रति क्विंटल)
गेहूं 2000 – 2350
ग्वार नया 5200 – 5600
ग्वार पुराना 5600 – 5600
चना 4500 – 4500
सरसों नई 6000- 6200
जौ 2800 – 2900
जोधपुर मंडी में जिंसों के भाव
जोधपुर मंडी में सोमवार को अधिकतर जिंसों के भाव में गिरावट रही। रायड़ा के रेट 100 रुपए गिरकर 6000 रुपए/क्विंटल रहे। ग्वार व चना के रेट में 100-100 रुपए की गिरावट आई। पीली सरसों 200 रुपए सस्ती बिकी।
खाद्य जिंस भाव (रु. प्रति क्विंटल)
गेहूं 2,300-3,500
बाजरा 2,000-2,300
मक्का 2,400-2,550
ज्वार 2,200-2250
रायड़ा 6,00 0-6,100
सरसों पीली 6,500-7,200,
सरसों छोटी 6,300-6,300
ग्वार लूज 5,600-6,000
ग्वार मिल डिलीवरी 5,700-6,050
ग्वार गम 11,650-11,675
तिल काला 9,000-9,100
तिल सफेद 9,500-10,000
जीरा 19,000-22,500
चना 4,250-4,300
जौ 2,800-3,000
ईसबगोल 12,700-13,200
मतीरा बीज 6,500-9,000
मूंग 5,000-6,000
तारामीरा 5,250-5,300
कोटा मंडी में जिंसों के भाव
कोटा मंडी में सोमवार को अवकाश रहा। भाव स्थिर रहे।
खाद्य जिंस भाव (रु. प्रति क्विंटल)
गेहूं नया मिल दड़ा 2000 से 2075
गेहूं एवरेज 2075 से 2175
गेहूं बेस्ट टुकड़ी 2170 से 2420
सोयाबीन 6000 से 6400
सोयाबीन बीज 6800 से 7000
सरसों 6000 से 6400
धान सुगंधा 3400 से 3801
धान पूसा 1(DP) 3600 से 3801
धान (1509 ) 3700से 4000
धान (1718) 3800 से 4500
धान (1121) 3800से 4550
मक्का लाल 1950 से 2150
मक्का सफेद 1900 से 2150
अलसी 6200से 6600
तिल्ली 7500 से 9000
ग्वार 5000 से 5300
मेथी 4200 से 5000
कलौंजी 10000से 12000
जौ नया 2300 से 2800
ज्वार 1400 से 4000
मसूर 5000 से 6700
मूंग हरा 4500से 5400
चना देसी नया बेस्ट 4300से 4400
चना देसी मीडियम 4000से 4300
चना पेप्सी नया 4000 से 4600
चना मौसमी 4100 से 4200
चना कांटा नया 4100 से 4350
उड़द 2500 से 6200
धनिया पुराना 8500 से 9500
ईगल (धनिया) 9500 से 10000
नया ईगल धनिया 10200से 10500
नया बादामी (धनिया) 9500 से10300
नया रंगदार धनिया 10500 से 11500
लहसुन नया 200 से 3000
लहसुन बेस्ट 3000 से 4000
सुमेरपुर (पाली) मंडी में जिंस व किराना भाव
खाद्य जिंस भाव (रु. प्रति क्विंटल)
गेहूं 2050-2800
जौ 2750-2850
मक्का 2400-2750
बाजरा 2200-2350
ज्वार 2400-3800
सरसों (42%) 6671
सरसों 6200-6600
तारामीरा 5250-5311
अरंडी 7351-7461
चना 4200-4261
मूंग 5000-6500
उड़द 5500-6000
ग्वार 5000-5650
खाद्य जिंस भाव
तेल सरसों तेल 2350-2531, मूंगफली तेल 2825-2950, अरंडी तेल 2600-2750, खोपरेल तेल 2600-2650, तिल्ली तेल 2750-2850, कपासिया तेल 2790-2800, सोयाबीन तेल 2550-2675, पाम तेल 2500-2600 (प्रति टिन 15 किलो)
देसी घी 465-525 (प्रति किलो)
वनस्पति घी डालडा 2400-2425 (प्रति टिन 15 लीटर)
गुड़-शक्कर शक्कर एम 3925-3950, शक्कर एस 3850-3875, गुड़ 3300-4400, मकाणा 4200-4250, पतासा 5000-5200, बुराखांड 4150-4200, साकर 4850-5250 (प्रति क्विटंल),
दाल मूंग दाल 7500-8000, मूंग मोगर 8000-9000, चना दाल 5400-6100, उड़द मोगर 9400-10000, तुअर दाल 8500-8800, मसूर दाल 7900-8100 (प्रति क्विटंल)
चावल बासमती 3800-15000, परमल सफेद 2200-3800, परमल चेला 2200-4200, चावल कणी 1900-2100, कोलम गुजरात 2800-4800 (प्रति क्विटंल)
बेसन-आटा, मैदा- सूजी बेसन 2500-4250 (50 किलोग्राम), आटा 2500-2560 (50 किलोग्राम), मैदा 1211-1221, सूजी 1250-1260 (45 किलोग्राम), नारियल पानी वाला 1075 (60 नारियल), खोपरा कोचिन 11000-11200, खोपरा कटिंग 12100-12300, गोटा कार्टून 21500-23100
मिर्च-मसाला मिर्च 15000-22500, हल्दी 9500-10500, धनिया 14800-15800, मेथी 7200-7500, लहसुन 4500-5500 (प्रति क्विटंल)
चायपत्ती
290-350 (प्रति किलो)
छतीसगढ़
today weather update: लोगो को मिली गर्मी से राहत, दिल्ली मे तेज बारिश के साथ साथ कई जगहों में ओले गिरे…
दिल्ली के कई हिस्सों में सोमवार दोपहर तेज आंधी के साथ बारिश हुई। इससे कई जगह पेड़ उखड़कर सड़कों पर आ गिरे। कई जगह ट्रैफिक जाम हो गया। हालांकि बारिश के कारण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। कई इलाकों में ओले भी गिरे। बारिश और तेज हवा के चलते कई फ्लाइट्स की टाइमिंग पर असर पड़ा है। हवा के झोंके इतने तेज थे कि सड़कों पर खड़ी कारें हिलतीं नजर आईं।
-
ज्योतिष6 days ago
Vastu Tips: घर की दीवारों पर इस दिशा में लगाये घड़ी वरना,हो सकती है ये बड़ी परेशानी…ये रही बहेतरीन उपाये
-
ज्योतिष7 days ago
Vastu tips : पर्स में न रखें इन चीजों को वरना हो सकती है,जिंदगी भर परेशानी…
-
ज्योतिष6 days ago
Vastu Tips: घरो में आइनों को गलत दिशा में रखने से हो सकता है क्लेश, वास्तु के अनुसार जाने इसे सही दिशा में रखने के उपाये…
-
ज्योतिष7 days ago
Vastu tips: घोड़े की नाल को घर में इस दिशा लगाए,वरना जिंदगी भर पड़ सकती है, भीख मांगना…
-
जॉब6 days ago
बिजली विभाग में निकली ग्रेजुएट पास के लिए बंपर भर्ती,जाने आवेदन की तिथि और शैक्षणिक योग्यता…
-
ज्योतिष5 days ago
Vastu Tips: घर की दीवारों पर इस दिशा में लगाये घड़ी, वरना हो सकती है ये बड़ी परेशानी…
-
ज्योतिष5 days ago
Vastu Tips: घरो में आइनों को गलत दिशा में रखने से हो सकता है क्लेश, वास्तु के अनुसार जाने इसे सही दिशा में रखने के उपाये…
-
जॉब6 days ago
मैनेजर पदों पर निकाली भर्ती,जानें शैक्षणिक योग्यता और आवेदन की तिथि…
-
ज्योतिष7 days ago
VASTU TIPS: उत्तर-पूर्व दिशा में भूलकर भी न रखे ये चीजे नही तो घरो में उत्पन्न हो सकते है ये तमाम परेशानी…
-
क्राइम न्यूज़6 days ago
बस हादसा, बस और ट्रक की भीषण टक्कर से 7 लोगों की हुई मौत, एवं 9 लोगों की हालत गंभीर…
You must be logged in to post a comment Login