CRPF टीम को मिली बड़ी कामयाबी, CRPF के साथ मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर…
बस्तर रेंज के IG पी सुंदरराज ने जानकारी दी कि बीजापुर में DRG और CRPF के साथ मुठभेड़ में रविवार की सुबह दो महिला नक्सली को ढेर कर दिया गया।। इलाके में सुरक्षा बल भेज दिया गया है और तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
बीजापुर में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के साथ मुठभेड़ में रविवार की सुबह दो महिला नक्सली को ढेर कर दिया गया।बस्तर रेंज के IG पी सुंदरराज ने मुठभेड़ की जानकारी दी।IG पी सुंदरराज ने बताया कि मुठभेड़ नईद थाना क्षेत्र के जाबेली गांव के पास जंगल में सुबह के करीब 6 बजे हुई।
उस समय विभन्न सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम जंगल में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।उन्होंने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और CRPF के जवानों ने शनिवार रात को एक गुप्त सूचना के आधार पर राज्य की राजधानी रायपुर से 450 किलोमीटर दूर स्थित जबेली, दुर्धा और मोसला गांवों की ओर नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया था।
उन्होंने बताया कि रविवार को सुबह गश्त करने के दौरान टीम सशस्त्र उग्रवादियों के एक समूह से आमने-सामने आ गई और इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। जब गोलीबारी बंद हुई तो मौके से 2 महिला नक्सली के शव, 12 बोर की एक बंदूक, एक नौ एमएम की पिस्तौल, कॉर्डेक्स वायर, विस्फोटक सामग्री और नक्सलियों का अन्य सामान बरामद हुआ है। इलाके में सुरक्षा बल भेज दिया गया है और तलाशी अभियान अभी भी जारी है।


देश - दुनिया
बड़ी खबर: सेंसेक्स 1800 अंकों से ज्यादा फिसला, निवेशकों की संपत्ति में आई भारी गिरावट…
यह सप्ताह शेयर बाजार के लिए काफी उथल-पुथल भरा रहा. पांच कारोबारी सत्रों में चार दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि सात दिनों की लगातार गिरावट पर शुक्रवार को ब्रेक लगा और सेंसेक्स में 2.44 फीसदी की शानदार रिकवरी दर्ज की गई. उससे ठीक पहले गुरुवार को (24 फरवरी) रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के कारण सेंसेक्स में 2700 अंकों की भारी गिरावट (4.72 फीसदी) दर्ज की गई थी. उस दिन कच्चा तेल 105 डॉलर तक पहुंच गया था. साप्ताहिक आधार पर इस सप्ताह सेंसेक्स में 1825 अंकों (करीब 4 फीसदी) की गिरावट दर्ज की गई, जबकि BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 7 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया.BSE लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप इस सप्ताह घटकर 249.97 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया. इससे पहले जुलाई, 2021 में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 235.49 लाख करोड़ रुपए के निचले स्तर पर आया था. पिछले सप्ताह यह मार्केट कैप 260.48 लाख करोड़ रुपए का था. इस तरह निवेशकों की कुल संपत्ति में 10.51 लाख करोड़ रुपए की गिरावट आई. केवल सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 3 लाख 33 हजार 307 करोड़ रुपए की गिरावट आई.
रिलायंस का मार्केट कैप 94828 करोड़ घटा
बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 94,828.02 करोड़ रुपए घटकर 15,45,044.14 करोड़ रुपए रह गया. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के बाजार मूल्यांकन में 1,01,760.91 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 13,01,955.11 करोड़ रुपए पर आ गया. एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 31,597.65 करोड़ रुपए टूटकर 8,06,931.95 करोड़ रुपए रह गया.
इन्फोसिस का मार्केट कैप 5501 करोड़ घटा
इन्फोसिस की बाजार हैसियत 5,501.34 करोड़ रुपए घटकर 7,12,443.09 करोड़ रुपए पर और आईसीआईसीआई बैंक की 13,240.66 करोड़ रुपए के नुकसान के साथ 5,07,414.1 करोड़ रुपए पर आ गई. एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में 6,929.03 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 4,35,233.9 करोड़ रुपए पर आ गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 33,234.97 करोड़ रुपए के नुकसान से 5,09,990.53 करोड़ रुपए रह गया.
SBI का मार्केट कैप 29094 करोड़ रुपए घटा
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार मूल्यांकन 29,094.23 करोड़ रुपए घटकर 4,30,924.87 करोड़ रुपए पर और बजाज फाइनेंस का 3,802.65 करोड़ रुपए के नुकसान से 4,20,653.95 करोड़ रुपए पर आ गया. भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 13,318.16 करोड़ रुपए घटकर 3,78,098.62 करोड़ रुपए रह गई.
टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा.
रायपुर छत्तीसगढ़
CGBSE 10th 12th Exam 2022: बोर्ड परीक्षा की प्रवेश पत्र जारी,ऐसे करें डाउनलोड करें…
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की ओर से दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 3 मार्च, 2022 से शुरू की जाएगी और 23 मार्च को समाप्त होंगी। वहीं, बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं 2 मार्च, 2022 से शुरू होकर 30 मार्च, 2022 को समाप्त होगी।
CGBSE 10th 12th Exam 2022: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल (CGBSE) ने राज्य में दसवीं और बारहवीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। जो भी छात्र इस बार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वह CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को अपने पंजीयन नंबर और जन्मतिथि आदि का प्रयोग कर के लॉगिन करना होगा।
CGBSE 10th 12th Exam 2022: कब होगी परीक्षा?
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की ओर से दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 3 मार्च, 2022 से शुरू की जाएगी और 23 मार्च को समाप्त होंगी। वहीं, बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं 2 मार्च, 2022 से शुरू होकर 30 मार्च, 2022 को समाप्त होगी। हालांकि, कोरोना महामारी के कारण इन तारीखों में बदलाव भी किए जा सकते हैं। अनुमान के मुताबिक इस बार बोर्ड परीक्षा में 6 लाख से अधिक छात्र शामिल होने वाले हैं।
CGBSE 10th 12th Exam 2022: एक दिन में एक ही पाली
छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षा में एक दिन में केवल एक ही पाली होगी। परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12.15 बजे तक निर्धारित किया गया है। छात्रों को प्रश्न पत्र 9 बजकर 5 मिनट पर दिए जाएंगे और 10 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्नों को पढ़ने के लिए होगा। खबरों के अनुसार इस बार कोरोना महामारी के कारण छात्रों की पढ़ाई को हुए नुकसान को देखते हुए पाठ्यक्रमों के सिलेबस में कटौती भी की गई है।
CGBSE 10th 12th Exam 2022: कैसे डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र?
छात्र नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर के अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
1. सबसे पहले छात्र छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।
2. अब होम पेज पर दिखाई दे रहे बोर्ड परीक्षा से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
3. अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
4. यहां मांगी जा रही जानकारी जैसे अपने पंजीयन नंबर और जन्मतिथि को दर्ज कर के लॉगिन करें।
5. अब आपका प्रवेश पत्र सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
6. इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।
Tech & Auto
घर में पड़ी पुरानी कुलर को सिर्फ़ 500 रूपए में करें चकाचक…देगी ठंडी हवाए…
सालों से भारत में घरों को ठंडा करने के लिए कूलर्स का इस्तेमाल किया जाता रहा है. अगर आपके घर में भी एक ऐसा कूलर है, जो पहले तो आपके कमरों को कूल रखता था लेकिन अब केवल घर के एक कोने में पड़ा हुआ है, तो हम आपको बता दें कि हमारे पास आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स हैं, जिनको अपनाकर आप अपने पुराने कूलर को केवल 500 रुपये में चकाचक कर सकते हैं..
100 रुपये में खरीदें वॉटर पम्प
कूलर अच्छे से काम करे, उसके लिए उसमें एक वॉटर पम्प लगाया जाता है और ये कूलर के अच्छी तरह काम करने के लिए बेहद जरूरी है. वॉटर पम्प टंकी से पानी खींचकर ऊपर लाता है, कूलर में लगी घास पर छोड़ता है जिससे घास ठंडी होती है और फिर उसी से कूलर ठंडी हवा फेंकता है.
अगर आप अपने पुराने कूलर को ब्रांड न्यू बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एक अच्छा वॉटर पम्प खरीदना होगा. आपको बता दें कि आप मार्केट से 100-200 रुपये में एक अच्छा वॉटर पम्प खरीद सकते हैं. अगर आप इसे खुद ही कूलर में फिट कर लेते हैं, तो इंस्टॉलेशन का खर्च भी बच जाएगा.
खास की घास की भी होगी जरूरत
कूलर ठंडी हवा तब फेंकता है जब उसके पैनल में खस की घास हो. खास की घास को कमरे को ठंडा करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और इसलिए कूलर के पैनल में भी इसी को यूज किया जाता है
अगर आप खस की घास खरीदने मार्केट जाते हैं, तो आप 300 रुपये में करीब तीन पैनल लायक घास लेकर आ सकते हैं, जिसे अगर गीला करके कूलर में लगाया जाए, तो कूलर अच्छी ठंडी हवा फेंकेगा और आपके कमरे को फटाफट ठंडा कर देगा.
इन दो आसान टिप्स को फॉलो करके आप अपने पुराने कूलर को बेहद सस्ते में चकाचक कर सकते हैं और इस तरह गर्मियों के मौसम में आपका कमरा ठंडा रहेगा.
-
देश - दुनिया6 days ago
Today Gold Price: सोने के भाव में आई भारी गिरावट, जाने 10 ग्राम सोने की किमत…
-
देश7 days ago
सुकन्या समृद्धि योजना में हुए 5 बड़े बदलावों,जानें क्या हैं…
-
Tech & Auto5 days ago
AMO इलेक्ट्रिक के इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 12 हजार में ले जाएं घर,मिलेगी आसान EMI के साथ…
-
Lifestyle6 days ago
Helth Tips : लिवर को बनाना है हेल्दी तो डाइट में शामिल करें ये फल,नहीं होगी शरीर में कोई परेशानी…
-
Tech & Auto3 days ago
होंडा पेश करेगी इलेक्ट्रिक एक्टिवा, मार्केट में आते ही मचा देगी खलबली…
-
amazing amazing7 days ago
देश का एक ऐसा अजीबोगरीब रेलवे स्टेशन, जिसे जानकर आप भी हो जायंगे हैरान…
-
जॉब7 days ago
असम राइफल्स में निकली बम्फर भर्ती,10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौक़ा;उम्मीदवार 12 मार्च तक करें आवेदन…
-
ज्योतिष6 days ago
Vastu Tips : घर में इन वास्तु दोष से हैं परेशान तो करें,ये उपाय…
-
Tech & Auto6 days ago
WhatsApp पर पार्टनर block कर दिए है तो,ऐसे करें जुगाड़ू ट्रिक से मैसेग…
-
जॉब5 days ago
नौसेना में निकली इतने पदों पर भर्ती,उम्मीदवार जल्द करें आवेदन…
You must be logged in to post a comment Login