Tech & Auto
स्मार्टफोनों पर मिल रहे बम्फर डिस्काउंट, देखे लिस्ट
आज से अमेजन की ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल और फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग्स डे सेल शुरू हो गई है. सेल में आप हर रेंज के स्मार्टफोन्स को बेस्ट ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं.
नई दिल्ली. अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की योजना बना रहें है, तो फोन खरीदने के लिए यह सबसे शानदार मौका है. दरअसल, आज से अमेजन की ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल और फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग्स डे सेल शुरू हो गई है. सेल में आप हर रेंज के स्मार्टफोन्स को बेस्ट ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं.
जहां एक ओर अमेजन की सेल में SBI के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर आपको 2.5 हजार रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा, तो वहीं, दूसरी तरफ फ्लिपकार्ट पर ICICI और कोटक बैंक के कार्ड्स पर 10 पर्सेंट तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. दोनों प्लेटफॉर्म पर ये डील्स 10 अगस्त तक चलेंगी. सेल में वनप्लस नॉर्ड CE 2 लाइट, iQOO Neo 6 5G और आईफोन जैसे स्मार्टफोन कम कीमत पर खरीदे जा सकते हैं.
iPhone 12
फ्लिपकार्ट पर iphone 63,499 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है. इसके अलावा फोन पर कई आकर्षक ऑफर्स भी मिल रहे हैं. अगर आप इस फोन को ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदेंगे, तो आपको 1 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा. यह ऑफर कोटक बैंक के कार्ड्स के लिए भी उपलब्ध है. इतना ही नहीं फोन पर 17 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है.
Poco F45G की कीमत 27,999 रुपये है. कोटक और ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदने पर आपको 2250 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा फोन पर 17 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल सकता है.
Vivo T1 5G
सेल में Vivo T1 5G के 4जीबी रैम+ 128जीबी रैम वाले इस फोन की कीमत 15,990 रुपये है. अगर आप इसे कोटक बैंक के ग्राहक हैं, तो आपको इस पर 1 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर आपको 15,520 रुपये तक का फायदा हो सकता है
वनप्लस नॉर्ड CE 2 लाइट
सेल में वनप्लस नॉर्ड CE 2 लाइट के 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को शानदार ऑफर मिल रहा है. अमेजन पर यह फोन 18,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है, लेकिन कंपनी इसे 18,999 रुपये की डील प्राइस पर खरीदा जा सकता है. इसके अलावा अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो फोन पर आपको 1 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा.
रेडमी K50i
6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला रेडमी K50i फोन 25,999 रुपये की डील प्राइस के साथ अमेजन पर लिस्ट है. कंपनी फोन पर 1500 रुपये का कूपन डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावा SBI कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहक को 2500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी मिलेगा.
iQOO Neo 6 5G
iQOO का Neo 6 5G फोन पर अमेजन की सेल में कंपनी 1 हजार रुपये का कूपन डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावा SBI कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 3 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी मिलेगा.
Tech & Auto
बेस्ट डिस्काउंट सेल: बड़े ऑफर्स में मिल रहे है Xiaomi की ये स्मार्टफोन, 108 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा, जाने डिटेल्स
अमेज़न ग्रेट फ्रीडम सेल का आज तीसरा दिन है, और सेल में ग्राहक शियोमी के स्मार्टफोन को भी बड़े ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं सेल में शियोमी के स्मार्टफोन को कितने सस्ते में खरीदा जा सकता है.
अमेज़न ग्रेट फ्रीडम सेल का आज (8 अगस्त) तीसरा दिन है. सेल में टैबलेट, स्मार्टफोन, लैपटॉप जैसे गैजेट्स को कम कीमत में खरीदने का मौका दिया जा रहा है. सेल में कई तरह के बैंक कार्ड पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. सेल में ग्राहक शियोमी के स्मार्टफोन को भी बड़े ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं सेल में शियोमी के स्मार्टफोन को कितने सस्ते में खरीदा जा सकता है.
Redmi Note 11 Pro+ 5G:
इस फोन को सेल में 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन में 120Hz सुपर AMOLED स्क्रीन मिलती है. कैमरे के तौर पर इसमें 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है.
Xiaomi 11T Pro 5G Hyperphone को सेल में 14,000 रुपये के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है, जो कि इसके असल कीमत 49,999 रुपये पर है. अमेज़न ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल में फोन में 35,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस फोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED स्क्रीन मिलता है.
Xiaomi 12 Pro 5G:
सेल में इस फोन को 62,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. Xiaomi 12 Pro 5G में AdaptiveSync Pro के साथ 6.73-इंच WQHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर और 120W का हाईपर चार्जर मिलता है, जो कि 4600mAh बैटरी को सिर्फ 18 मिनट में चार्ज करने का दावा करता है.
Xiaomi 11 Lite NE 5G
अमेज़न सेल में इस फोन को 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जो कि इसपर 7,000 रुपये डिस्काउंट के बाद की कीमत है. इस फोन की सबसे खास बात इसका 64 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा है. इसमें मेन सेंसर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 5 मेगापिक्सल का सुपर मैक्रो सेंसर है.
Tech & Auto
शियोमी इंडिपेन्डेंस डे सेल: सबसे बड़ी छूट पर मिल रहा ये 43 इंच का स्मार्टटीवी, इसमें मिलेगा 4K HDR डिस्प्ले, एवं 40W स्पीकर
शियोमी इंडिपेन्डेंस डे सेल में स्मार्टफोन डील्स, स्मार्ट टीवी डील्स, लैपटॉप टॉप पिक डील दी जा रही है. सेल के लिए कंपनी ने सिटी बैंक, कोटक, SBI, और BOB बैंक के साथ पार्टनरशिप की है, जिसके तहत इनके कार्ड पर डिस्काउंट पाया जा सकता है. आइए जानतें हैं TV पर मिलने वाली बेस्ट डील के बारे में…
शियोमी की इंडिपेन्डेंस डे सेल शुरू हो गई है. सेल में ग्राहकों को स्मार्टफोन डील्स, स्मार्ट टीवी डील्स, लैपटॉप टॉप पिक डील दी जा रही है. सेल के लिए कंपनी ने सिटी बैंक, कोटक, SBI, और BOB बैंक के साथ पार्टनरशिप की है, जिसके तहत इनके कार्ड पर डिस्काउंट पाया जा सकता है. सेल में बात करें बेस्ट टीवी डील की तो ग्राहकों को यहां से Mi TV 5X 4K 43 इंच का काफी कम दाम में खरीदने का मौका दिया जा रहा है.
ऑफर के साथ लिखा है, ‘Lowest Price of the Year’, जिसका मतलब इसपर साल की सबसे बड़ी डील दी जा रही है. सेल में इस टीवी को 69,999 रुपये के बजाए सिर्फ 26,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस टीवी में कई खासियत दी गई हैं, और आइए जानते हैं कैसे हैं
इसके फुल स्पेसिफिकेशंस…
Xiaomi के स्मार्ट टीवी में 3840×2160 पिक्सल के रेज़ोलूशन के साथ 4K HDR डिस्प्ले दिया गया है. इसमें डॉल्बी विजन सपोर्ट, साथ ही डॉल्बी एटमॉस स्पीकर और Xiaomi की नई विविड पिक्चर इंजन 2 टेक्नोलॉजी भी शामिल है.
मिलेगा 40W का स्पीकर
इन सभी फीचर्स के साथ साथ Mi TV 5X की पिक्चर क्वालिटी भी शानदार है. इस कीमत पर इसमें दिया गया डॉल्बी विज़न इसे और खास बनाता है. दमदार साउंड के लिए Mi TV 5X में डॉल्बी Atmos सपोर्ट के साथ 40 वॉट के स्पीकर दिए गए हैं.
टीवी की खासियत है कि इनमें आपको इन-बिल्ट गूगल असिस्टेंट सपोर्ट मिलेगा. ओएस की बात करें ये पैचवॉच 4 के साथ एंड्रॉयड टीवी 10 पर काम करते हैं.
टीवी में मिलने वाला पैचवॉल इंटरफेस काफी बेहतरीन लगता है. ये पैचवॉल 4 के साथ आता है. पैचवॉल में कंपनी IMDb इंटीग्रेशन भी दे रही है, जिससे यूजर शो और मूवी को रेटिंग दे सकेंगे. टीवी में कंपनी यूनिवर्सल सर्च भी ऑफर कर रही है, जो 30 OTT प्लैटफॉर्म का ऐक्सेस देता है.
Tech & Auto
क्या आपको भी आते है फालतू के ईमेल मेसेज, तो on कर ले gmail की ये सेटिंग
अगर आप भी Gmail के फालतू ईमेल से परेशान है तो अब आपको और ज़्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब ये ईमेल आपके इनबॉक्स में आते हैं खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएंगे. इसके बारे में आपको पता भी नहीं चलेगा. आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिससे आपके सारे फालतू Email ऑटोमैटिक डिलीट हो जाएंगे और आपका स्टोरेज भी खाली रहेगा.
जीमेल (Gmail) हमारी लाइफ का एक अहम हिस्सा है, और एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए एक ज़रूरत की ऐप है. एंड्रॉयड फोन को चलाने के लिए यूज़र्स को जीमेल की ही ज़रूरत पड़ती है. जीमेल का ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने पर इसमें स्टोरेज की दिक्कत भी आने लगती है. ऐसे में जीमेल अकाउंट से फालतू ईमेल को डिलीट करना पड़ता है. अगर आप भी इन फालतू ईमेल से परेशान है तो अब आपको और भी ज़्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब ये ईमेल आपके इनबॉक्स में आते ही खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएंगे. इसके बारे में आपको पता भी नहीं चलेगा.
हम में से कई लोगों को ये बात नहीं पता होगी लेकिन जीमेल में ये सुविधा मिलती है. आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिससे आपके सारे फालतू Email ऑटोमैटिक डिलीट हो जाएंगे और आपका स्टोरेज भी खाली रहेगा.
सबसे अच्छी बात आपको अलग से इन्हें डिलीट करने में समय खराब नहीं करना पड़ेगा. जीमेल के इस यूनिक के फीचर का नाम ‘Filters for Auto-Deletion’ है. ये न सिर्फ आसानी से उपलब्ध है, बल्कि इसे इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है. इस फीचर के ज़रिए अनचाहे मेल्स को ऑटोमैटिकली Delete किया जा सकता है.
इन स्टेप्स को करें फॉलो
1-इसके लिए सबसे पहले अपना Gmail अकाउंट खोल लें.
2-अब सर्च बार में ‘फिल्टर’ (Filter) का ऑप्शन दिखाई देगा. ऐसा भी हो सकता है कि सर्च बार में ‘फिल्टर’ का ऑप्शन दिखाई न दे. अगर ऐसा होता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.
3-ये ऑप्शन सेटिंग्स में, ‘फिल्टर्स और ब्लॉक्ड अड्रेसेज’ (Filters and Blocked Addresses) के टैब में मिल जाएगा, जिसमें जाकर बस ‘क्रिऐट फिल्टर’ (Create Filter) पर क्लिक करना होगा.
4-‘फिल्टर’ ऑप्शन को क्लिक करने के बाद सबसे ऊपर ‘फ्रॉम’ (From) लिखा हुआ दिखेगा.
5-बस उन ईमेल्स का नाम या फिर ईमेल एड्रेस वहां टाइप करें। जिन्हें आप डिलीट करना चाहते हैं. उदाहरण के तौर पर अगर आप Paytm, Voot, Quora, Facebook, LinkedIn जैसी सर्विसेस से ईमेल नहीं चाहते हैं, तो आप बस उनकी ईमेल आईडी दर्ज कर सकते हैं, जिसके बाद आपको फालतू मैसेज नहीं मिलेंगे.
-
Tech & Auto6 days ago
लेटेस्ट फीचर्स के साथ आया वॉशिंग मशीन,कपड़े धोने के बाद सिकुड़ेंगे नहीं,जानें इसकी क़ीमत
-
जॉब6 days ago
प्राइमरी टीचर की निकली बड़ी भर्ती,जानें आवेदन की तिथि
-
देश6 days ago
उत्तराखंड सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता,मिलेगा एरियर,पढ़िये पूरी ख़बर
-
व्यापर6 days ago
किसानों के लिए खुशखबरी : तारबंदी योजना सरकार दे रही है सब्सिडी के साथ,पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर ,ऐसे उठाए लाभ
-
ज्योतिष7 days ago
नाग पंचमी के दिन करे ये उपाय, राहु केतु के दोषो से पाए मुक्ति
-
देश7 days ago
मंकीपॉक्स से 23 साल के युवक की मौत,बढ़ रहा है वायरस का खतरा
-
Lifestyle7 days ago
डायबिटीज मरीज भूख लगने पर सेवन कर सकते है ये चीजे, नहीं बढ़ेगी शुगर
-
जॉब5 days ago
प्राइमरी टीचर और अपर प्राइमरी टीचर की निकली बड़ी भर्ती,जानें आवेदन की तिथि
-
जॉब6 days ago
इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली भर्ती,युवाओं के लिए सुनहरा मौका,22 अगस्त तक करें अप्लाई
-
Tech & Auto6 days ago
अगर आप भी खरीदना चाहते है Daikin 1.5 Ton स्प्लिट AC तो,मिल रहा है 19 हजार रुपए की छुट के साथ
You must be logged in to post a comment Login