Connect with us

Tech & Auto

नई Toyota Camry से उठा पर्दा, जानें कीमत और फीचर्स

Published

on

Toyota Kirloskar Motor एक बार फिर से Camry सेडान को लॉन्च करने की योजना बना रहा है। Toyota इस नए Camry को TRD के नाम से लांच कर रहा है। जो टोयोटा रेसिंग डेवलपमेंट के आधार पर तैयार हो रहा है।

2020 टोयोटा केमरी टीआरडी में जबरदस्ती इंडक्शन या बड़े इंजन की तरह कोई महत्वपूर्ण प्रदर्शन पार्टस नहीं है। हालाँकि, इसमें स्टिफ़र स्प्रिंग्स, स्वे बार और टीआरडी शॉक एब्जॉर्बर जैसे सुधारों की व्यवस्था मौजूद है।

CamryTRD सेडान की कीमत 22.88 लाख रुपये (एक्स शोरूम,) हो सकती है। पिछले साल जो कंपनी ने BS4 मॉडल लॉन्च किया था उसके मुकाबले यह अब ज्यादा स्सती है। यह सेडान टोयोटा रेसिंग डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म पर बनी है। माना जा रहा है कि ये Camry की अन्य कारों के मुबाकले ज्यादा अच्छी है।

बता दें इससे पहले Toyota Kirloskar Motor ने अपनी BS6 मानकों से लैस Camry हाइब्रिड सेडान को लॉन्च किया था। 2020 Toyota Camry BS6 हाइब्रिड सेडान की कीमत 37.88 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई थी।

2020 Camry हाइब्रिड में चौथी जनरेशसन हाइब्रिड पावरट्रेन थी जो कि BS6 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप है। इसमें कपनी ने 2.5 लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन दिया है जो 5,700 rpm पर 176 bhp की पावर और 3,600-5,200 rpm पर 221 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। हालांकि ये कार महंगी होने की वजह से उतनी सफल नहीं हो पाई।

 

Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Tech & Auto

रिलायंस जियो के ग्राहक घटे, कंपनी ने कोविड-19 महामारी को जिम्मेदार ठहराया है ,लेकिन डाटा खपत 51% बढ़ी

Published

on

By

 रिलायंस जियो के ग्राहक घटे, कंपनी ने कोविड-19 महामारी को जिम्मेदार ठहराया है

 रिलायंस जियो के ग्राहक घटे हैं। कंपनी ने पिछली तीन तिमाही के दौरान 34 मिलियन (3.4 करोड़) ग्राहक जोड़े थे, लेकिन साल की दूसरी तिमाही में उसे 11.1 मिलियन (1.11 करोड़) ग्राहकों का नुकसान हुआ है। कंपनी ने इसके लिए कोविड-19 महामारी को जिम्मेदार ठहराया है। इसके बाद भी जियो नेटवर्क पर डाटा खपत 51% बढ़ी है।

पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के मुकाबले डाटा खपत 50.9 फीसदी बढ़कर, सितंबर तिमाही में 2300 करोड़ GB जा पहुंची। प्रति कनेक्शन डाटा खपत में भी लगातार बढ़ोतरी जारी है। हर जियो ग्राहक ने हर महीने औसतन 17.6GB डाटा का इस्तेमाल किया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शुक्रवार को जारी तिमाही रिजल्ट में ये आंकड़े सामने आए हैं।

हर महीने औसतन 840 मिनट

बीती तिमाही में जियो नेटवर्क पर हर ग्राहक ने हर महीने औसतन 840 मिनट फोन पर बात की। कुल मिलाकर जियो नेटवर्क पर दूसरी तिमाही के दौरान 1.9 ट्रिलियन मिनट बात की गई। जियो के औसत रेवेन्यू प्रति यूजर प्रतिमाह यानी ARPU में भी तेजी देखने को मिली। पहली तिमाही में जियो का औसत रेवन्यू प्रति यूजर प्रतिमाह (ARPU) 138.2 रुपए रहा था, जो सितंबर तिमाही में 3.7% की बढ़ोतरी के साथ 143.6 रुपए जा पहुंचा।

दिवाली से पहले बाजार में जियोफोन नेक्स्ट

जियोफोन नेक्स्ट को कंपनी दिवाली से पहले बाजार में उतारना चाहती है। जियोफोन नेक्स्ट की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने अपना वायदा दोहराते हुए कहा कि रिलायंस जियो और गूगल साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि दिवाली से पहले जियोफोन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

जियो प्लेटफॉर्म्स को जुलाई से सितंबर दूसरी तिमाही में 3,728 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

जियो प्लेटफॉर्म्स को जुलाई से सितंबर 2021 की दूसरी तिमाही में 3,728 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है। यह साल भर पहले के मुकाबले 23.5% ज्यादा है। पिछले साल यानी वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में यह मुनाफा 3,019 करोड़ रुपए था।

कंपनी अब कनेक्टेड व्हीकल’ के बाजार में भी बड़े पैमाने पर उतरने की योजना

कंपनी ने कहा है कि 5G की टेस्टिंग चल रही है और अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक बेहद सफल रही है। 40 लाख कैंपस जियोफाइबर से कनेक्ट हो चुके हैं जबकि 1 करोड़ 60 लाख कैंपस के दरवाजे तक जियोफाइबर पहुंच चुका है। कंपनी अब कनेक्टेड व्हीकल’ के बाजार में भी बड़े पैमाने पर उतरने की योजना बना रही है। कंपनी ने बताया कि उसने कई बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों के साथ साझेदारी हो चुकी है। बता दें एमजी कार कंपनी के लिए भी जियो कनेक्टिविटी सॉल्यूशन सर्विस देती है।

Continue Reading

Tech & Auto

फ्लिपकार्ट पर 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है सेल, लेनोवो के स्मार्टफोन और टैबलेट पर 4499 रुपए तक फायदा

Published

on

By

फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज सेल 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है। वहीं, खरीदार 29 सितंबर से 1 रुपए में कोई भी प्रोडक्ट बुक कर पाएंगे। इस बीच कंपनी ने अपनी कर्टेन रेजर डील को ओपन कर दिया है। इस डील में कई प्रोडक्ट्स पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है। ये सभी प्रोडक्ट्स अमेजन से काफी सस्ते मिल रहे हैं।

आईफोन SE पर बेस्ट डील का मौका

फ्लिपकार्ट की कर्टेन रेजर डील से आईफोन SE के 64GB स्टोरेज मॉडल को 25,999 रुपए में, 128GB स्टोरेज मॉडल को 30,999 रुपए में और 256GB स्टोरेज मॉडल को 40,999 रुपए में खरीद पाएंगे। फ्लिपकार्ट कुछ बैंक ऑफर्स के चलते 10% का डिस्काउंट अलग से दे रहा है। आईफोन SE अमेजन पर उपलब्ध नहीं है।

अब बात करते हैं उन प्रोडक्ट्स की जो अमेजन की तुलना में फ्लिपकार्ट पर बेहद सस्ते मिल रहे हैं…

1. POCO X3 Pro
फ्लिपकार्ट प्राइस- 16,999 रुपए, अमेजन प्राइस- 19,500 रुपए, आपका फायदा- 2,501 रुपए

इस स्मार्टफोन में 6.67-इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। इसमें 1TB का मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं। फोन में 48+8+2+2 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 5160mAh की लिथियम ऑयन बैटरी दी है।

2. realme 8i
फ्लिपकार्ट प्राइस- 12,999 रुपए, अमेजन प्राइस- 17,498 रुपए, आपका फायदा- 4,499 रुपए

इस स्मार्टफोन में 6.6-इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 12864GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। इसमें 256GB का मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं। फोन में 50+2+2 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 5000mAh की लिथियम ऑयन बैटरी दी है।

3. Infinix Hot 10 Play
फ्लिपकार्ट प्राइस- 7,999 रुपए, अमेजन प्राइस- 9,999 रुपए, आपका फायदा- 2,000 रुपए

इस स्मार्टफोन में 6.82-इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। इसमें 256GB का मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं। फोन में 13 मेगापिक्सल के साथ एक डेप्थ सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 6000mAh की लिथियम ऑयन बैटरी दी है।

4. Lenovo M10 FHD REL
फ्लिपकार्ट प्राइस- 11,999 रुपए, अमेजन प्राइस- 15,998 रुपए, आपका फायदा- 3,999 रुपए

इस टैबलेट में 10.04-इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया है। इसमें 1.8 GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर के साथ 3GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया है। ये टैबलेट एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। टैबलेट में 7000mAh की लिथियम ऑयन बैटरी दी है।

5. realme Pad
फ्लिपकार्ट प्राइस- 14,999 रुपए, अमेजन प्राइस- 17,999 रुपए, आपका फायदा- 3,000 रुपए

इस टैबलेट में 10.04-इंच का WUXGA+ डिस्प्ले दिया है। इसमें मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर के साथ 3GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए इसमें 1TB का मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया है। ये टैबलेट एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। टैबलेट में 7100mAh की लिथियम ऑयन बैटरी दी है।

 

 

Continue Reading

Tech & Auto

फ्लिपकार्ट ने अपने पहले स्मार्टफोन के रूप में MarQ M3 Smart को लॉन्च कर दिया, स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपये रखी गई

Published

on

By

ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने अपने पहले स्मार्टफोन के रूप में MarQ M3 Smart को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले फ्लिपकार्ट के MarQ ब्रांड के तहत स्मार्ट टीवी और स्पीकर लॉन्च किए गए हैं। MarQ M3 Smart एक बजट स्मार्टफोन है जिसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। MarQ M3 Smart की बिक्री फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज सेल में होगी।

MarQ M3 Smart की भारत में कीमत

MarQ M3 Smart स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है, हालांकि सेल के दौरान इसे 6,299 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा। फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। इसकी बिक्री 7 अक्तूबर से होगी। MarQ M3 Smart को ब्लैक और ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। इस फोन का मुकाबला Micromax In 2b, Realme C21Y,  Lava Z2s जैसे स्मार्टफोन से होगा।

MarQ M3 Smart की स्पेसिफिकेशन

MarQ M3 Smart में एंड्रॉयड 10 दिया गया है। MarQ M3 Smart में 6.088 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1560 पिक्सल है। डिस्प्ले पर 2.5D कर्व्ड ग्लास का प्रोटेक्शन है। फोन में 1.6GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जिसके नाम और मॉडल के बारे में जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है। इसमें 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

MarQ M3 Smart का कैमरा

कैमरे की बात करें तो फ्लिपकार्ट के इस पहले फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस डिजिटल है जिसके मेगापिक्सल के बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ नाइट मोड, ब्यूटी मोड, स्लो मोशन, टाइमलैप्स आदि जैसे फीचर्स दिए गए है

MarQ M3 Smart की बैटरी

फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 24 घंटे के म्यूजिक प्लैबक का दावा किया गया है। फोन में फेस अनलॉक दिया गया है, जबकि फिंगरप्रिंट सेंसर इसमें नहीं है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5mm का ऑडियो जैक, माइक्रो यूएसबी, डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.2, GPS, 4G जैसे फीचर्स हैं।

 

Continue Reading
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

#Chhattisgarh खबरे !!!!

छत्तीसगढ़8 hours ago

भिलाई में सालों से बंद पड़ी आयरन फैक्ट्री में ,चोरी की गाड़ियों को काटने की फैक्ट्री बना डाला

बंद पड़ी आयरन फैक्ट्री में दिल्ली से आकर कुछ लोगों ने रहना शुरू किया और उसे चोरी की गाड़ियों को...

छत्तीसगढ़8 hours ago

7 हजार से अधिक प्राइवेट स्कूल बंद,रायपुर में दे रहे है संचालक धरना

स्कूल एसोसिएश को पूरे प्रदेश में हड़ताल और धरना प्रदर्शन करने का एलान किया है। स्कूल एसोसिएशन के सदस्य रायपुर के बूढ़ापार       के धरना...

छत्तीसगढ़8 hours ago

नवकार ज्वेलर्स से 80 लाख की चोरी ,झारखंड की बांसजोर चौकी निलंबित,25 लाख की जब्ती झारखंड पुलिस ने दिखाया, बाकी 55 लाख अंदर

सिमडेगा पुलिस पर आरोप लगा है कि पुलिस ने 80 लाख का जेवरात बरामद किया है लेकिन सिर्फ 25 लाख...

छत्तीसगढ़15 hours ago

नौकरी का झांसा देकर 5 लाख की ठगी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ठगी की घटना हुई है. नौकरी लगाने के नाम पर एक बार फिर धोखाधड़ी की गई है. रेलवे में...

छत्तीसगढ़15 hours ago

प्रदेश में कोरोना के 20 नए संक्रमित मिले,रायपुर के दुर्ग जिला दूसरे नंबर पर

प्रदेश में कोरोना के 20 नए संक्रमित मिले प्रदेश में कोरोना के 20 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें रायपुर का...

#Exclusive खबरे

Calendar

October 2021
S M T W T F S
  1 2
3 4 5 6 7 8 9
10 11 12 13 14 15 16
17 18 19 20 21 22 23
24 25 26 27 28 29 30
31  

निधन !!!

Advertisement

Trending

  • देश - दुनिया7 days ago

    बचपन का प्यार’ भूल दोस्त के साथ पत्नी ने बनाये शारीरिक संबंध

  • देश - दुनिया7 days ago

    जानी मानी एक्ट्रेस का निधन, फर्श पर गिरी और चली गई जान

  • 5 days ago

    बैंक ऑफ इंडिया में बंपर भर्तियां, स्नातक, 10वीं और 8वीं पास के लिए सुनहरा अवसर..

  • देश - दुनिया6 days ago

    1 रुपए का ये सिक्का आपको बना सकता है 10 करोड़पति, ऐसे होती है नीलामी

  • देश - दुनिया7 days ago

    100 रुपये के करीब पहुंचा टमाटर का भाव, जानिए क्या है प्याज की कीमत?

  • देश - दुनिया7 days ago

    पटना के युवक ने बिग बी को कराया गलती का एहसास तो बोले-मैं सुधार करूंगा

  • देश - दुनिया7 days ago

    बैंक ऑफ इंडिया में ग्रेजुएट, 10वीं और आठवीं पास के लिए नौकरियां, देखें सैलरी और योग्यता

  • देश - दुनिया6 days ago

    वैक्सीन लगवाने के बाद रक्त जमने का मामला अभी तक 1 की मौत, 6 का इलाज जारी

  • देश - दुनिया6 days ago

    नागिन की मौत के बाद ‘इंसाफ’ मांगने थाने पहुंचा नाग, पुलिस के उड़ गए होश

  • देश - दुनिया7 days ago

    इस सप्ताह 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट