जॉब
SBI में विभिन्न पदों पर भर्ती,आवेदन का अंतिम तिथि 7 जून…जल्द करें आवेदन

SBI Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर एनीटाइम चैनल (सीएमएफ-एसी), चैनल मैनेजर सुपरवाइजर एनीटाइम चैनल (सीएमएस-एसी) और सपोर्ट ऑफिसर- एनीटाइम चैनल्स (एसओ-एसी) के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आज यानी 18 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://recruitment.bank.sbi/crpd-rs-2022-23-07/apply पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://sbi.co.in/documents/77530/25386736/17052022_Final के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 641 पदों को भरा जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि – 18 मई 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 07 जून 2022
रिक्ति विवरण
चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर एनीटाइम चैनल (सीएमएफ-एसी) – 503
चैनल मैनेजर सुपरवाइजर एनीटाइम चैनल (सीएमएस-एसी) – 130
सपोर्ट ऑफिसर- एनीटाइम चैनल्स (SO-AC) – 8
उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
वेतन
चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर एनीटाइम चैनल (सीएमएफ-एसी) – रु.36,000/- प्रति माह रिपोर्टिंग अथॉरिटी:-चैनल मैनेजर सुपरवाइजर (सीएमएस)।
चैनल मैनेजर सुपरवाइजर एनीटाइम चैनल (सीएमएस-एसी) – रु.41,000/- प्रति माह रिपोर्टिंग अथॉरिटी:-एजीएम (एसी) नेटवर्क।
सपोर्ट ऑफिसर- एनीटाइम चैनल्स (एसओ-एसी) – रु.41,000/- प्रति माह रिपोर्टिंग अथॉरिटी:-एजीएम (एसी) नेटवर्क
आयुसीमा
उम्मीदवारों की आयुसीमा 60 वर्ष होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
चयन के आधार पर किया जाएगा:
शॉर्टलिस्टिंग
इंटरव्यू
मेरिट लिस्ट

जॉब
यहां जूनियर इंजीनियर के पद पर निकली बंपर भर्ती, जाने क्या है आवेदन की अंतिम तिथि और शैक्षणिक योग्यता…

RSMSSB Recruitment 2022: राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, RSMSSB ने जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जून 2022 से शुरू होगी. वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 6 जुलाई 2022 रहेगी. इच्छुक उम्मीदवारों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.
पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. जो कि 10 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 139 जूनियर इंजीनियर के पद भरे जाएंगे.
शैक्षिक योग्यता
पदों के लिए एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग की डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
पदों के लिए 18 से 40 वर्ष आयु सीमा निर्धारित है.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 7 जून 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट- 6 जुलाई 2022
परीक्षा तिथि- 10 सितंबर 2022
जॉब
10वी और 12वी के लिए BSF में SI और कांस्टेबल के पदों पर निकली बंपर भर्ती, योग्य उम्मीदवार जल्द करे आवेदन…

BSF Recruitment 2022 : सीमा सुरक्षा बल (BSF) में एसआई (व्हीकल मैकेनिक), एसआई (आटो इलेक्ट्रिशियन), एसआई (स्टोर कीपर), कांस्टेबल (एसकेटी), कांस्टेबल (फिटर), कांस्टेबल (कारपेंटर), कांस्टेबल (आटो इलेक्ट्रिशियन), कांस्टेबल (व्हीकल मैकेनिक), कांस्टेबल (बीएसटीएस), कांस्टेबल (वेल्डर), कांस्टेबल (पेंटर), कांस्टेबल (अपहोल्स्टर) और कांस्टेबल (टर्नर) पदों पर नौकरियां हैं. बीएसएफ की ओर से जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार, आवेदन नोटिफिकेशन जारी होने से 30 दिन तक करना है. भर्ती विज्ञापन 24 मई को जारी हुआ था. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर करना होगा.
बीएसएफ वर्कशॉप वैकेंसी डिटेल
– एसआई (व्हीकल मैकेनिक)- 12 पद
-एसआई (आटो इलेक्ट्रिशियन)- 4 पद
– एसआई (स्टोर कीपर)- 6 पद
– कांस्टेबल (ओटीआर()पी) पुरुष- 8 पद
– कांस्टेबल (ओटीआरपी)- महिला- 1 पद
-कांस्टेबल (एसकेटी) पुरुष- 6 पद
-कांस्टेबल (फिटर) पुरुष/महिला- 7 पद
-कांस्टेबल (कारपेंटर) पुरुष- 4 पद
– कांस्टेबल (आटो इलेक्ट्रिशियन) पुरुष- 9 पद
-कांस्टेबल (आटो इलेक्ट्रिशियन) महिला- 1 पद
– कांस्टेबल (व्हीकल मैकेनिक) पुरुष- 17 पद
-कांस्टेबल (व्हीकल मैकेनिक) महिला- 3 पद
– कांस्टेबल (बीएसटीएस) पुरुष- 6 पद
– कांस्टेबल (बीएसटीएस) महिला- 1 पद
-कांस्टेबल (वेल्डर) पुरुष- 10 पद
-कांस्टेबल (वेल्डर) महिला- 1 पद
– कांस्टेबल (पेंटर) पुरुष- 4 पद
– कांस्टेबल (अपहोल्स्टर) पुरुष- 5 पद
– कांस्टेबल (टर्नर) पुरुष- 5 पद
कितनी मिलेगी सैलरी
एसआई- 35,000 से 1,12,400/- रुपये
कांस्टेबल- 21,700 से 69, 100/- रुपये
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
एसआई- आटो मोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंयरिंग या आटो इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए.
कांस्टेबल- 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए. साथ ही तीन साल का अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा
एसआई- अधिकतम 30 साल
कांस्टेबल- 18 से 25 साल
जॉब
रेलवे में निकली 10 वीं पास के लिए भर्ती,जानें आवेदन की तिथि और शैक्षणिक योग्यता…मिलेगा बंफर सैलरी…

Railway Recruitment 2022: उम्मीदवार आवेदन करने से पहले दिए गए इन तमाम खास बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें. साथ ही इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवार Railway में नौकरी हासिल कर सकते हैं. पश्चिम रेलवे ने विभिन्न मंडलों, कार्यशालाओं में अपरेंटिस के पदों भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Railway की आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए कल यानी 28 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.rrc-wr.com/ पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://www.rrc-wr.com/rrwc/Files/173.pdf के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 3612 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 28 मई
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 27 जून
रिक्ति विवरण
कुल पदों की संख्या- 3612
योग्यता मानदंड
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
आयुसीमा
उम्मीदवारों की आयु 15 वर्ष पूरी और 24 वर्ष पूरी नहीं होनी चाहिए
-
ज्योतिष7 days agoVastu Tips: घरो में आइनों को गलत दिशा में रखने से हो सकता है क्लेश, वास्तु के अनुसार जाने इसे सही दिशा में रखने के उपाये…
-
ज्योतिष6 days agoVastu Tips: घर की दीवारों पर इस दिशा में लगाये घड़ी,वरना हो सकती है ये बड़ी परेशानी…
-
जॉब6 days agoरेलवे में निकली 10 वीं पास के लिए भर्ती,जानें आवेदन की तिथि और शैक्षणिक योग्यता…मिलेगा बंफर सैलरी…
-
जॉब6 days agoकांस्टेबल की 1660 पदों पर निकली भर्ती,जानें शैक्षणिक योग्यता और आवेदन की तिथि..
-
जॉब7 days agoयहां 12वी पास के लिए ITBP में निकली बंपर भर्ती, जाने क्या है आवेदन की अंतिम तिथि और शैक्षणिक योग्यता…
-
जॉब6 days agoपंचायत सचिव की बंपर भर्ती,जानें आवेदन की तिथि और शैक्षणिक योग्यता…
-
जॉब6 days agoलाइब्रेरियन की बंपर भर्ती,जानें आवेदन की तिथि और शैक्षणिक योग्यता…
-
देश7 days agoकर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी: जुलाई में बढ़ सकती 4 प्रतिशत तक डीए,पढ़िए पूरी ख़बर…
-
जॉब5 days agoSTATE BANK OF INDIA में निकली बंपर भर्ती, उमीदवार जाने क्या है आवेदन की अंतिम तिथि और शैक्षणिक योग्यता…
-
जॉब7 days agoCG Bharti : 8वीं पास के लिए निकली भर्ती,जानें आवेदन की तिथि…























You must be logged in to post a comment Login