जॉब
पंचायत सचिव की बंपर भर्ती,जानें आवेदन की तिथि और शैक्षणिक योग्यता…

JKSSB Recruitment 2022 : जम्मू-कश्मीर में पंचायत सचिव की बंपर भर्ती निकली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जून में शुरू होगी. यह भर्ती राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के तहत होगी.वेब सीरीज पंचायत से पंचायत सचिव का पद लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. रियल लाइफ में पंचायत सचिव बनना चाहते हैं तो आपका सपना सच हो सकता है.
जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने पंचायत सचिव की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.इस भर्ती के लिए आवेदन जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड की वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
नोटिस के अनुसार, पंचायत सचिव भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 जून 2022 से शुरू होगी. आवेदन की अंतिम तिथि 6 जुलाई 2022 है. नोटिस के अनुसार, पंचायत सचिव के 1395 रिक्त पदों पर भर्ती होगी.
शैक्षिक योग्यता
पंचायत सचिव पद के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
पंचायत सचिव पद के लिए उम्मीदवारों की आयु अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. हालांकि, , आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु-सीमा में छूट भी दी जाएगी.
पंचायत सचिव पद पर सेलेक्शन प्रोसेस
पंचायत सचिव पद पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.

जॉब
Bank PO की निकली भर्ती,उम्मीदवार 27 जून तक करें आवेदन

Sarkari Naukri Bank PO: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन ने रीजनल रूरल बैंक में भर्ती के लिए आईबीपीएस आरआरबी नोटिफिकेशन 2022 जारी कर दिया गया है. इस भर्ती प्रक्रिया से ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) और अधिकारी स्केल 1, 2 और 3 के अलग अलग पदों पर भर्ती की जाएगी।
7 जून, 2022, से आईबीपीएस आरआरबी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. पीओ, आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क और आईबीपीएस आरआरबी एसओ के लिए कैंडिडेट्स ज्यादा डिटेल्स आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर ले सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 8081 पद भरे जाने हैं।कैंडिडेट्स कृपया ध्यान दें कि सभी आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क 2022, आईबीपीएस आरआरबी पीओ 2022 और आईबीपीएस आरआरबी एसओ 2022 के लिए जरूरीत तारीखें समान हैं. समय पर आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को इन जरूरी तारीखों को नोट करना होगा और उसी के मुताबिक कामक करना होगा।
अगर कोई दिक्कत है तो, आईबीपीएस आरआरबी अधिसूचना 2022देखें.आईबीपीएस आरआरबी नोटिफिकेशन 2022 के मुताबिक, इस भर्ती से 43 बैंकों में भर्ती की जानी हैं. सभी बैंकों में प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग पद हैं और उन पर भर्ती आईबीपीएस द्वारा की जा रही है।
आईबीपीएस आरआरबी पीओ, आईबीपीएस आरआरबी एसओ और आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को आवेदन फीस भी देनी है. ऑफिसर स्केल I, II, III और ऑफिस असिस्टेंट के लिए SC/ST/PwBD कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 175 रुपये आवेदन फीस देनी होगी.जबकि अन्य सभी को 850 रुपये का भुगतान करना होगा।
इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन आज 7 जून से शुरू हो गए हैं. रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 27 जून 2022 है. इसके लिए Pre Exam Training, PET 18 से 23 जुलाई तक होगा. वहीं IBPS RRB PO, SO, Clerk Online Exam अगस्त में होने की उम्मीद है।
जॉब
बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर : 103 पदों के लिए यहाँ लगेगा रोजगार मेला,पढ़िये पूरी खबर

जिले के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 16 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही संयुक्त जिला कार्यालय भवन टीकरकला में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। एसबीआई जीवन बीमा गौरेला द्वारा डेवलपमेंट मैनेजर एवं एडवाईजर के कुल 103 पदों पर नियुक्ति किया जाना है।
स्नातक और 10 वीं उत्तीर्ण आवेदक अपने समस्त आवश्यक प्रमाण-पत्रों कि साथ निर्धारित तिथि एवं समय में उक्त प्लेसमेंट कैंप में शामिल हो सकते है।
त्रिस्तरीय पंचायत उपनिर्वाचन हेतु जिले के लिए प्रेक्षक नियुक्त त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार धमतरी जिले के लिए निधि साहू संयुक्त कलेक्टर रायपुर को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। धमतरी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस. एल्मा ने सहायक संचालक शैलेन्द्र गुप्ता को लाइजनिंग ऑफिसर नियुक्त किया है।
आदेश में कहा गया है कि जिले के धमतरी, नगरी, कुरूद और मगरलोड विकासखण्ड में सम्पन्न होने वाले उपचुनाव के लिए श्री गुप्ता द्वारा प्रेक्षक को संबंधित मतदान केन्द्रों का भ्रमण कराया जाएगा।
जॉब
जबरदस्त बैटरी बैकअप के साथ आया APPLE का यह लेपटॉप, जाने क्या है इसकी कीमत और फीचर्स…

एपल ने वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) में अपने नए M2 चिप के साथ दो लैपटॉप, मैकबुक एयर (2022) और मैकबुक प्रो (2022) लांच किया है। कंपनी ने पहला सिलिकॉन चिप M1 2020 में लांच किया था और यह उसी का अपग्रेडेड वर्जन है। इस नए चिप से कंप्यूटर के CPU और GPU परफॉर्मेंस ज्यादा फास्ट हो जाएगी। भारत में मैकबुक के ये नए मॉडल अगले महीने से मिलेंगे। भारत में मैकबुक एयर (2022) की शुरुआती कीमत 1 लाख 20 हजार और मैकबुक प्रो (2022) की 1 लाख 30 हजार रुपए होगी।
मैकबुक एयर (2022) पहले के मुकाबले ज्यादा फास्ट होगा
एपल ने पहला M1 सिलिकॉन चिप 2020 में लांच किया था। एपल ने बताया कि M1 चिप के मुकाबले M2 चिपसेट ज्यादा पावरफुल होगा। मैकबुक एयर (2022) में CPU परफॉर्मेंस 18% और GPU परफॉर्मेंस 35% ज्यादा होगी। M1 चिप के मुकाबले M2 चिप का CPU 1.9 और GPU 2.3 गुना ज्यादा फास्ट होगा।
मैकबुक एयर (2022) 13.6 इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले से लैस होगा। बेजल को कम कर इसका डिस्प्ले साइज भी बढ़ाया गया है। एपल मैकबुक एयर (2022) में 2TB तक SSD स्टोरेज और 24GB तक रैम होगी। लैपटॉप में 1080P का कैमरा होगा, जबकि इसके पुराने वर्जन में यह 720P का था। इसमें C-टाइप फास्ट चार्जिंग दिया गया है और एपल के तरफ से सिंगल चार्ज में 18 घंटे का बैटरी बैकअप का दावा किया गया है।
मैकबुक प्रो (2022) में 20 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा
एपल मैकबुक एयर की तरह ही मैकबुक प्रो (2022) भी M2 चिप से लैस होगा। इसमें भी 24GB तक रैम और 2TB तक स्टोरेज दिया गया है। इसमें भी 13 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। एपल ने दावा किया है कि सिंगल चार्ज में मैकबुक प्रो (2022) 20 घंटे का बैटरी बैकअप देगा।
-
ज्योतिष6 days agoVastu Tips: घर की दीवारों पर इस दिशा में लगाये घड़ी,वरना हो सकती है ये बड़ी परेशानी…
-
जॉब6 days agoरेलवे में निकली 10 वीं पास के लिए भर्ती,जानें आवेदन की तिथि और शैक्षणिक योग्यता…मिलेगा बंफर सैलरी…
-
जॉब6 days agoकांस्टेबल की 1660 पदों पर निकली भर्ती,जानें शैक्षणिक योग्यता और आवेदन की तिथि..
-
जॉब7 days agoयहां 12वी पास के लिए ITBP में निकली बंपर भर्ती, जाने क्या है आवेदन की अंतिम तिथि और शैक्षणिक योग्यता…
-
जॉब6 days agoलाइब्रेरियन की बंपर भर्ती,जानें आवेदन की तिथि और शैक्षणिक योग्यता…
-
जॉब5 days agoSTATE BANK OF INDIA में निकली बंपर भर्ती, उमीदवार जाने क्या है आवेदन की अंतिम तिथि और शैक्षणिक योग्यता…
-
जॉब6 days agoSBI में विभिन्न पदों पर भर्ती,आवेदन का अंतिम तिथि 7 जून…जल्द करें आवेदन
-
जॉब5 days agoकांस्टेबल की 1660 पदों पर निकली भर्ती,जानें शैक्षणिक योग्यता और आवेदन की तिथि..
-
जॉब4 days agoभारतीय खाद्य निगम में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती,जानें आवेदन की तिथि और शैक्षणिक योग्यता
-
जॉब5 days agoलाइब्रेरियन की निकली बंपर भर्ती,जानें आवेदन की तिथि और शैक्षणिक योग्यता…






























You must be logged in to post a comment Login