व्यापर
पेटीएम पेमेंट्स बैंक को लगी झटका, नए ग्राहक जोड़ने पर लगी रोक…
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को बड़ा झटका दिया है। केंद्रीय बैंक ने कंपनी को नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दी है। मतलब ये कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक अब नए ग्राहक नहीं जोड़ सकेगा। आपको बता दें कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक में कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा 51 प्रतिशत के हिस्सेदार हैं।क्या है वजह RBI ने यह आदेश मैटेरियल सुपरवाइजरी से जुड़ी कुछ चिंताओं के आधार पर दिया है।
केंद्रीय बैंक ने यह एक्शन बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट, 1949 के सेक्शन 35ए के तहत लिया है। इसके साथ ही IT ऑडिट कराने का आदेश दिया गया है। इससे खामियों के स्पष्ट कारणों का अंदाजा लगाया जा सकेगा।
आईटी ऑडिट की रिपोर्ट्स की समीक्षा के बाद ही नए ग्राहकों को जोड़ने की अनुमति दी जाएगी।बता दें कि अगस्त 2016 में स्थापित, पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने मई 2017 में परिचालन शुरू किया था।इसने नोएडा में अपनी पहली शाखा खोली थी।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक को दिसंबर 2021 में अनुसूचित भुगतान बैंक के रूप में काम करने के लिए आरबीआई की मंजूरी मिली थी, जिससे उसे अपने वित्तीय सेवाओं के संचालन का विस्तार करने में मदद मिली।

व्यापर
मंथली इतने पैसा निवेश करके 30 साल में करें 5 करोड़ रुपये,ये रही निवेश मंत्र
वित्तीय लक्ष्य पूरा करने के लिए जीवन की शुरुआत में ही योजना बनानी चाहिए. इससे रिटायर्डमेंट की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते आप अच्छी रकम जमा कर सकते और उस पर अच्छा रिटर्न पा सकते हैं.मेरी उम्र 30 साल है और मैं हर महीने 90,000 रुपये कमाता हूं. मैं हाउसिंग हाउसिंग लोन के लिए 20,000 और व्हीकल लोन के लिए 10,000 रुपये की ईएमआई जमा करता हूं. मैं फिलहाल राष्ट्रीय पेंशन स्कीम (NPS) में 16,000 रुपये का निवेश कर रहा हूं.
निवेश की इस रकम में 10 फीसदी वार्षिक वृद्धि भी करता हूं.मैंने हाल ही में 5,000 रुपये का SIP भी शुरू किया है. मुझे 30 साल में 5 करोड़ रुपए पाने के लिए SIP में और कितना निवेश करना चाहिए? मैं एनपीएस में 6 साल से निवेश कर रहा हूं. मेरी 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर इसकी परिपक्वता वैल्यू क्या होगी?अपने वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने के लिए जीवन की शुरुआत में ही योजना बनाना अच्छी बात है.
यदि आप 30 साल की आयु में बचत करना शुरू करते हैं, तो आपको अगले 30 साल के लिए प्रति महीने 22,000 रुपये का निवेश होगा. इससे मूलधन के रूप में 79.2 लाख रुपये जमा हो जाएगा. यदि इस पर 10 फीसदी रिटर्न मानकर चलें, तो आप 5 करोड़ रुपए का लक्ष्य पा सकते हैं. इसमें समय के साथ निवेश की रकम में और वृद्धि पर विचार नहीं किया गया है.एनपीएस मामले में यदि एनुअल इंक्रीमेंट जैसी स्थिति के बावजूद यदि निवेश की रकम नहीं बढ़ाई जाती है, तो भी 30 साल में प्रति महीने 16,000 रुपये जमा करने पर मूलधन 57.6 लाख रुपए जमा होगा.
अर्निंग इंटरेस्ट 10 फीसदी मिलने की स्थिति में 30 साल में इसका कुल वैल्यु 3.6 करोड़ रुपए हो जाएगी. इसी प्रकार एनुअल सेविंग के लिए 10 फीसदी की बचत दर के साथ मूल राशि 3.15 करोड़ रुपये हो जाती है.
30 साल के के अंत में 10 फीसदी एनुअल अर्निंग के साथ कुल रकम 9 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगी.मैंने पब्लिक प्रोविडेट फंड अकाउंट खुलवाया है. क्या मुझे इंप्लाई प्रोविडेंट फंड (EPF) में भी योगदान देना चाहिए?आप ईपीएफ और पीपीएफ दोनों अकाउंट रख सकते हैं.
ईपीएफ अकाउंट सुविधा केवल कर्मचारियों के लिए है, जबकि पीपीएफ अकाउंट कोई भी खुलवा सकता है. पीपीएफ के जरिये स्वरोजगार करने वाले भी दीर्घकालीन लक्ष्य हासिल करने के लिए निवेश कर सकते हैं. इसमें भी रिटर्न अच्छा मिलता है. दोनों खातों में निवेश कर टैक्स भी बचाया जा सकता है.
व्यापर
दिनों दिन महंगाई आसमान छू रही है : पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बाद,आटा-चावल सहित कई चीजों की बढ़ी दाम..
देश में इन दिनों महंगाई आसमान छू रही है.कई दिनों से बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बाद अब घर की रसोई का भी खर्च बढ़ गया है. अब आम आदमी को आटा-चावल के लिए भी जेब ढीली करनी पड़ेगी. देश के कई राज्यों में आटा, चावल, रिफाइंड और मसाले समेत कई चीजों के दाम बढ़ गए हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध के साथ ही बढ़ गई महंगाई रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से ही लगातार महंगाई बढ़ रही है. युद्ध शुरू होने के साथ ही खाद्य तेल खासतौर पर सूरजमुखी का तेल के दाम आसमान छूने लगे. इसके बाद आटा, जौ, चावल, धनिया, जीरा और हल्दी की कीमतों ने भी रिकॉर्ड तोड़ दिया.
इन मसालों की कीमतें सातवें आसमान पर रोजमर्रा के इस्तेमाल में प्रयोग होने वाले मसालों की कीमत सातवें आसमान पर पहुंच गई है. बाजार में हल्दी के दाम में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
तो दूसरी और धनिए के दाम 20 फीसदी तक बढ़ गए हैं. इसके अलावा जीरा का भाव तो पेट्रोल के भाव से भी ज्यादा तेज है. थोक बाजार में जीरा का रेट 230-235 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुका है. नींबू के भाव ने तोड़े रिकॉर्ड मसालों के अलावा सब्जियों की कीमतों में भी भारी उछाल देखने को मिल रहा है.
खासतौर पर गर्मियों में बढ़ते तापमान के बीच नींबू की डिमांड भी काफी बढ़ गई है, जिस कारण नींबू कहीं जगहों पर 300-400 रुपये प्रति किलो के पार हो गया है. हाल ये है कि कई जगहों पर 10-15 रुपये में सिर्फ एक नींबू ही मिल रहा है. इसमें सबसे बड़ा कारण डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को माना जा रहा है. ट्रांसपोर्ट खर्च बढ़ने के कारण तथा मंडियों में आवक घटने के कारण नींबू के भावों में बढ़ोतरी हो रही है.
व्यापर
RBI Monetary Policy : रिवर्स रेपो रेट में हुई बदलाव,बढ़ती महंगाई के बीच RBI का बड़ा फैसला..
RBI Monetary Policy: भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान किया. MPC ने पॉलिसी दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट (Repo Rate) 4 फीसदी पर बरकरार है. ये लगातार 10वीं बार है जब केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. इससे पहले, रिजर्व बैंक ने आखिरी बार 22 मई 2020 को रेपो रेट में बदलाव किया था. रिवर्स रेपो रेट में हुई बढ़ोतरी RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि, रिवर्स रेपो रेट में 0.40% की बढ़ोतरी की गई है. अब यह बढ़कर 3.75% हो गया है. मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी रेट और बैंक रेट 4.25 फीसदी रहेगा. पॉलिसी का रुख ‘अकोमोडेटिव’ रखा गया है. आगे चलकर अकोमोडेटिव रुख में बदलाव करेंगे
-
Tech & Auto6 days ago
मार्केट में खलबली मचा रही Yamaha MT 15 V2 जल्द करे बुकिग… जाने क्या है इसके फीचर्स और कीमत…
-
Tech & Auto6 days ago
WhatsApp का ये धमाकेदार ट्रिक मचाया धमाल, मैसेज भेजना हुआ आसान;जानें ये बेहतरीन ट्रिक
-
Lifestyle5 days ago
हार्ट अटैक आने से पहले दिखाई देती है ये 6 संकेत,न करें कभी नज़र अंदाज
-
Tech & Auto4 days ago
खुशखबरी: अब पेट्रोल के टेंशन से हो जाइए फ्री.. Hero के इस बाइक मे हुआ नया बदलाव…
-
देश - दुनिया5 days ago
income Tex के 10 ऐसे नियम जो 1 अप्रैल से हो गए है लागू, जिसे हर व्यक्ति को है जानना जरूरी…
-
देश6 days ago
स्कीम : सुकन्या समृद्धि योजना में खुलवाएं खाता,मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज
-
देश - दुनिया3 days ago
Ayushman yojna: गोल्डन कार्ड धारक ध्यान दें, इलाज को लेकर अस्पतालो में शुरू हुई ये व्यवस्था, पढ़े पूरी खबर…
-
देश3 days ago
एक बार फिर कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : DA के बाद बढ़ेगा HRA भत्ता,सैलरी में होगी बम्फर बढ़ोतरी
-
रायपुर छत्तीसगढ़5 days ago
बिरगांव निगम में गंदा पानी से हुवे जनता बेहाल पानी के लिए मची होड़ पार्षदों ने किया बजट का बहिष्कार
-
जॉब7 days ago
NTPC में इन पदो पर निकली बंपर भर्ती, उम्मीदवार बिना परीक्षा पा सकते है नौकरी… जाने क्या है आवेदन की तिथि…
You must be logged in to post a comment Login