Connect with us

Tech & Auto

खत्म हुआ इंतजार! Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरू हुई डिलीवरी, जानें कीमत और खासियतें

Published

on

ओला इलेक्ट्रिक ने ओला एस1 और ओला एस1 प्रो नाम से दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं. इन स्कूटर की कीमत 85 हजार से लेकर 1.10 लाख रुपये तक है.ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक करने वाले लाखों ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, कंपनी ने अपने एस 1 स्कूटर की डिलिवरी शुरू कर दी है. ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि उसने पहले 100 ग्राहकों को एस1 और एस1 प्रो मॉडल की डिलीवरी देने के लिए बेंगलुरु और चेन्नई में स्पेशल इवेंट आयोजित किए हैं. कंपनी अपने तमिलनाडु मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में ओला एस1 स्कूटर का प्रोडक्शन कर रही है.

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
ओला इलेक्ट्रिक ने ओला एस1और ओला एस1 प्रो नाम से दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं. इन स्कूटर की कीमत 85 हजार से लेकर 1.10 लाख रुपये तक है. महाराष्ट्र में ओला एस1 की कीमत 94,999 रुपये, राजस्थान में 89,968 रुपये और गुजरात में 79,999 रुपये रखी गई है. अगर ओला एस1 प्रो की बात करें तो महाराष्ट्र में इसकी कीमत 1,24,999 रुपये, गुजरात में 1,09,999 और राजस्थान में 1,19,138 रुपये रखी गई है.

OLA S1 Pro और OLA S1 माइलेज
ओला इलेक्ट्रिक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला S1 और ओला S1 Pro को नए बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया है. ओला एस1 में 2.98 किलोवाट बैटरी पैक लगाया गया है जबकि ओला एस1 प्रो स्कूटर में 3.97 किलोवाट बैटरी पैक दिया हुआ है. ओला S1 को एक बार फुल चार्ज करने पर 120 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है. ओला S1 प्रो को एक चार्ज में 180 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. इसकी टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है.

Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Tech & Auto

दस हजार से कम कीमत में खरीद सकते हैं ये शानदार मोबाईल फ़ोन , मिलेगा धांसू कैमरा

Published

on

By

भारतीय बाजार में आए दिन स्मार्टफोन लॉन्च होते हैं। जिनकी कीमत दो हजार से लेकर लाखों रुपए तक होती है। आज कल हर शख्स कम बजट में ज्यादा फीचर्स वाला मोबाइल खरीदने चाहता है। ऐसे में कंपनियां सस्ते और भरमार फीचर्स से भरे स्मार्टफोन लेकर आ रही है। जिसमें 4जीबी रैम, दमदार बैटरी और 4जी का सपोर्ट तक है।

अगर आप भी नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं। वह बजट 10 हजार रुपए तक है, तो हम आपके लिए कुछ बेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं। जिनमें से एक आप खरीद सकते हैं।Redmi 9i Sport को फ्लिपकार्ट पर 8499 रुपए में खरीदा जा सकताहै। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। फोन में 6.53 इंच की डिस्प्ले, एंड्रॉइड 10 और ऑक्टा कोरप्रोसेसर है। इसके बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह फोन 4जी को सपोर्टकरता है।

Realme C21Y फोन को फ्लिपकार्ट से 8,999 रुपए में खरीदाजा सकता है। इस मोबाइल पर कंपनी 7900 रुपए तक एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। Realme C21Y में 6.5 इंच की डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन की बैटरी 5000mAH की है। इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का है।

Realme Narzo 50i को फ्लिपकार्ट से 8,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर भी एक्सचेंज ऑफर है। यह एंड्रॉइड 11 पर चलता है। इसमें 6.5 इंच की डिस्प्ले है। यह 4 जीबी और 64 जीबी रैम के साथ आता है। कार्ड लगाकर मेमोरी को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 5000mAH की दमदार बैटरी है।

Infinix Hot 10 Play को फ्लिपकार्ट पर 9,299 रुपए में खरीदा जा सकता है। फोन में 6.82 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। बैक में 13 मेगापिक्सल और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस स्मार्टफोन में पावर के लिए 6000mAh की बैटरी है। इसमें मेमोरी के लिए 4जीबी और 64जीबी रैम है। इससे कार्ड लगाकर 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Continue Reading

Tech & Auto

वीवो ने अपने एक बजट स्मार्टफोन Vivo Y32 को किया लॉन्च,27 दिन चलेगी 5000mAh बैटरी!

Published

on

By

नया वीवो स्मार्टफोन वीवो Y32 (Vivo Y32) दो रियर कैमरा और वॉटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ आता है, और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC दिया गया है. कहा गया है कि ये स्मार्टफोन सिंगल चार्ज पर 27 दिनों का स्टैंडबाय टाइम और 18 घंटे का टॉकटॉइम देती है. जानें कितनी है इस फोन की कीमत और कैसे हैं इसके स्पेसिफिकेशंस…चीनी कंपनी वीवो ने अपने अपनी Y सीरीज़ के तहत नए मॉडल वीवो Y32को चुपके से पेश कर दिया है।

वीवो स्मार्टफोन दो रियर कैमरा और वॉटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ आता है, और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC दिया गया है. कहा गया है कि ये स्मार्टफोन सिंगल चार्ज पर 27 दिनों का स्टैंडबाय टाइम और 18 घंटे का टॉकटॉइम देती है. वीवो चाइना वेबसाइट की लिस्टिंग के मुताबिक वीवो Y32 की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे CNY 1,399 रुपये (करीब 16,700 रुपये) में पेश किया है, जो कि इसके 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है।

ये फोन फॉगी नाइट और हारुमी ब्लू कलर में उपलब्ध है. हालांकि इसके सेल डेट को लेकर किसी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. आइए जानते हैं कैसे हैं इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस…वीवो Y32 में 6.51 इंच का HD प्लस LCD पैनल दिया गया है. इसका स्क्रीन रेजोलूशन 1600×720 पिक्सल का है. इस फोन में एक वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है. फोन का स्क्रीन रिफ्रेस्ड रेट 60Hz है. फोन डिस्प्ले का कॉन्ट्रास्ट रेशियो 1500:1 है, जबकि स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 89 का है.

फोन में एक Qualcomm Snapdragon 680 SoC चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है. इस फोन में 8GB रैम और 128 जीबी UFS 2.1 स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है. मेमोरी कार्ड की मदद से फोन के स्पेस को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन एंड्रायड 11 बेस्ड OriginOS पर काम करेगा.Vivo Y32 स्मार्टफोन में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.

इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल है, जबकि एक दूसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में एक 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है. कंपनी का दावा है कि ये स्मार्टफोन सिंगल चार्ज पर 27 दिनों का स्टैंडबाय टाइम और 18 घंटे का टॉकटॉइम देती है.

Continue Reading

Tech & Auto

अल्टीमेट होगा आईफोन 14 Pro का कैमरा, RAM इतनी कि चलेगा झक्कास!

Published

on

By

ऐपल की अगली सीरीज यानी iPhone 14 से जुड़ी लीक रिपोर्ट्स आने लगी हैं. हाल ही में आई एक रिपोर्ट की मानें तो iPhone 14 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका मेन लेंस 48MP का होगा. इसके अलावा सेटअप में 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 12MP का टेलीफोटो कैमरा होगा. TF इंटरनेशनल सिक्योरिटी एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने भी अनुमान लगाया है कि मॉडल्स में 48MP का मेन कैमरा दिया जा सकता है।

स्मार्टफोन 8K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आएगा। ऐपल की अगली सीरीज यानी iPhone 14 से जुड़ी लीक रिपोर्ट्स आने लगी हैं. हाल ही में आई एक रिपोर्ट की मानें तो iPhone 14 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका मेन लेंस 48MP का होगा. इसके अलावा सेटअप में 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 12MP का टेलीफोटो कैमरा होगा. मार्केट एनालिस्ट के हवाले से लिखी गई रिपोर्ट के मुताबिक, प्रो मॉडल लाइन-अप में 8GB तक RAM दी जा सकती है।

14 लाइन-अप में चार मॉडल लॉन्च कर सकती है, जिसमें आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स दो प्रीमियम हैंडसेट होंगे, जबकि आईफोन 14 और आईफोन 14 मैक्स दो किफायती हैंडसेट होंगे. MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक, एनालिस्ट Jeff Pu ने स्मार्टफोन की कैमरा सेटअप और रैम का अनुमान एक रिसर्च नोट में लगाया है. एनालिस्ट का कहना है कि दोनों प्रो मॉडल्स में का वाइड एंगल शूटर के साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और टेलीफोटो कैमरा मिलेगा।

स्मार्टफोन से कर पाएंगे 8K वीडियो रिकॉर्डिंग
यह आईफोन 13 प्रो और प्रो मैक्स के तुलना में बड़ा कैमरा बदलाव होगा, जिसमें 12MP के वाइड एंगल लेंस के साथ अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और टेलीफोटो कैमरा मिलता है. इसके अलावा कुछ अन्य रिपोर्ट्स में भी आईफोन 14 प्रो (iPhone 14 Pro) के कैमरा डिटेल्स को लेकर दावे किए गए हैं. TF इंटरनेशनल सिक्योरिटी एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने भी अनुमान लगाया है कि मॉडल्स में 48MP का मेन कैमरा दिया जा सकता है. स्मार्टफोन 8K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आएगा।

Jeff Pu की मानें तो iPhone 14 Pro और Pro Max में दिया जा सकता है. यहां भी आईफोन 13 प्रो सीरीज के मुकाबले एक अपग्रेड देखने को मिलेगा, जिसमें 6GB तक RAM (बेंचमार्च लिस्टिंग के मुताबिक) दिया गया है. प्रो मॉडल्स के अतिरिक्त Jeff Pu ने आईफोन 14 को लेकर भी कुछ अनुमान लगाए हैं, जिसके मुताबिक इन मॉडल्स में 120Hz का डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसके अलावा स्टैंडर्ड मॉडल्स में 64GB का स्टोरेज दिया जा सकता है, जबकि आईफोन 13 के बेस वेरिएंट में 128GB स्टोरेज मिलता है।

Continue Reading
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

#Chhattisgarh खबरे !!!!

छत्तीसगढ़17 hours ago

खुद से वादा करना है आपको कहां जाना है, मंजिल मिल जाएगीः कलेक्टर डा. गौरव कुमार सिंह

भविष्य दृष्टि-युवा सृष्टि कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कलेक्टर डा. गौरव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ राहुल देव ने...

छत्तीसगढ़20 hours ago

शीतलहर की चपेट में छत्तीसगढ़,अभी और बढ़ेगी ठंड,एक बुजुर्ग की ठंड से मौत

रायपुर। ठंड से कपकपाने लगा है लगभग पूरा छत्तीसगढ़ एकाएक बढ़े ठंड से लोगों का जनजीवन भी अब प्रभावित होने...

छत्तीसगढ़3 days ago

छत्तीसगढ़ के 15 नगरीय निकायों में मतदान जारी,धूप तेज चढ़ते ही मतदान केंद्रों में बढ़ गई भीड़

छत्तीसगढ़ के 15 नगरीय निकायों के 370 वार्डों में चुनाव के लिए सोमवार सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो...

छत्तीसगढ़4 days ago

रेलवे के अनारक्षित बोगी एवं मासिक पास बंद होने से यात्रियों की जेब ढीली हो रही

कोरोना संकट के नाम पर रेलवे ने मासिक पास की सुविधा बंद कर रखा है,जबकि सभी बड़ी ट्रेने पहले की...

छत्तीसगढ़5 days ago

रायपुर में चोर मचाये शोर : BMW के शोरूम से 8 लाख रुपये उड़ा ले गए चोर… पुलिस में मामला दर्ज

शातिर चोर एक के बाद एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। वही अब चोरो ने सरोना...

#Exclusive खबरे

Calendar

December 2021
S M T W T F S
  1 2 3 4
5 6 7 8 9 10 11
12 13 14 15 16 17 18
19 20 21 22 23 24 25
26 27 28 29 30 31  

निधन !!!

Advertisement

Trending

  • जॉब4 days ago

    ग्रेजुएट पास हैं तो करें आवेदन,आयकर विभाग में इन पदों पर बिना परीक्षा मिल सकती है नौकरी,होगी अच्छी सैलरी

  • जॉब7 days ago

    अपरेंटिस पदों पर भर्तियां : गेजुएशन, ITI और इंजीनियरिंग पास के लिए निकली हैं नौकरियां, जल्द करें आवेदन

  • 7 days ago

    बीएसएनएल में अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्ती का मौका, इस तारीख तक करें आवेदन

  • जॉब4 days ago

    यहां निकली हैं बंपर सरकारी नौकरियां, 8वीं और 10वीं पास के लिए बेहतरीन मौका

  • यूपी4 days ago

    सपा नेता राजीव राय बोले- 16 घंटे तक परिवार को बनाया बंधक, IT रेड में मिला 17 हजार कैश,पूरे मोबाइल का डाटा खंगाला

  • क्राइम न्यूज़7 days ago

    जिंदा है शीना बोरा! इंद्राणी मुखर्जी ने किया इतना बड़ा दावा, पहले फिर रायगढ़ के जंगल में मिली लाश किसकी थी ,लाश को लेकर सस्पेंस

  • जॉब3 days ago

    10वीं पास DTC में इन पदों पर बिना परीक्षा पा सकते हैं नौकरी, जल्द करें अप्लाई,अंतिम तिथि 31 दिसंबर

  • Tech & Auto3 days ago

    वीवो ने अपने एक बजट स्मार्टफोन Vivo Y32 को किया लॉन्च,27 दिन चलेगी 5000mAh बैटरी!

  • देश7 days ago

    ओमीक्रोन: मुंबई में 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू

  • मनोरंजन3 days ago

    अनिल कपूर होंगे अपनी पत्नी से अलग, 30 साल छोटी इस अभिनेत्री से करेंगे दूसरी शादी