Tech & Auto
वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी,वॉट्सऐप से पेमेंट करने पर 51 रुपये का कैशबैक मिलेगा, कैसे मिलेगा फायदा? जानिए
वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. प्लेटफॉर्म से पैसे ट्रांसफर करने वालों को वॉट्सऐप की तरफ से 51 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. हालांकि ये ऑफर फिलहाल सबके लिए नहीं खोला गया है, बल्कि केवल एंड्रॉयड बीटा टेस्टर ही इसका लाभ उठा पा रहे हैं. यदि आप अभी से इसका लाभ लेना चाहते हैं को आपको बीटा वर्जन प्राप्त करके बीटा टेस्टर बनना होगा. बीटा टेस्टर कैसे बना जा सकता है, इस खबर में अच्छे से विस्तार से जानकारी दी गई है.
वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अपने प्लेटफॉर्म से पैसे ट्रांसफर करने वालों को वॉट्सऐप की तरफ से 51 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. हालांकि ये ऑफर फिलहाल सबके लिए नहीं खोला गया है, बल्कि केवल एंड्रॉयड बीटा टेस्टर ही इसका लाभ उठा पा रहे हैं. लेकिन समझा जा रहा है कि जल्द ही हर कोई इसका लाभ ले सकेगा.
एंड्रॉयड वीटा वर्जन 2.21.20.3 में इस ऑफर को प्रोमोट करने के लिए एक बैनर का इस्तेमाल किया गया है. बैनर में लिखा है ‘ मतलब कैश दीजिए और 51 रुपये वापस पाइए. बिजनेस इन्साइडर की एक रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप यूजर्स को अलग-अलग कॉन्टैक्ट्स को पैसे भेजने पर 51 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. रिपोर्ट आगे बताती है कि यूजर्स पांच बार पेमेंट करने पर हर बार 51 रुपये के कैशबैक पा सकते हैं. इस तरह एक यूजर 255 रुपये का कैशबैक ले सकता है.
आप भी बन सकते हैं WhatsApp बीटा यूजर
बीटा ऐप यूजर्स के लिए ही अपनी ये फीचर रोल आउट हुए है इसलिए ये अभी आम यूजर्स को नहीं दिखेगा. लेकिन आपको बता दें कि ये फीचर चैट लिस्ट के ऊपर एक बैनर है जो यूजर्स को ऑफ़र के बारे में बताता है. WhatsApp बीटा के लिए एनरोल करने के लिए, Google Play खोलें और WhatsApp सर्च करें > ‘बीटा टेस्टर बनें‘ पैनल तक नीचे स्क्रॉल करें > ‘I’m in‘ पर टैप करें > ‘Join‘ चुनें > इसके बाद आपको कुछ घंटों में बीटा यूजर बनने के लिए एक अपडेट मिलेगा.
Tech & Auto
भारतीय ईवी स्टार्टअप वजीरानी ऑटोमोटिव ने देश की सबसे ज्यादा टॉप स्पीड वाली हाइपर कार पेश की है
भारतीय ईवी स्टार्टअप वजीरानी ऑटोमोटिव ने देश की सबसे ज्यादा टॉप स्पीड वाली हाइपरकार पेश की है। ये कार सिंगल सीट वाली होगी। इस कार का नाम एकॉन्क है। स्टार्टअप का दावा है कि यह दुनिया में सबसे तेज रफ्तार पकड़ने वाली इलेक्ट्रिक कारों में से एक है।
डिजाइन और लुक की बात करें तो यह कार एक अनआईडेंटिफाईड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट या फिर एक रेसिंग कार की तरह नजर आती है। इसका वजन 738 किलोग्राम है। स्टार्टअप ने हाइपरकार में ईवी स्टार्टअप के नए इनोवेटिव बैटरी सॉल्यूशन का इस्तेमाल किया है, जो पारंपरिक कॉम्प्लेक्स लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी का स्थान लेती है।
डिको नाम की टेक्नोलॉजी पर काम करती है
स्टार्टअप ने इस हाइपरकार में डिको नाम की एक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जिसमें बैटरियों को हवा से सीधे ठंडा रखने की खूबी मिलती है। इसमें लिक्विड कूलिंग की जरूरत नहीं होती है। वजीरानी का दावा है कि ये टेक्नोलॉजी इलेक्ट्रिक कार को हल्का, तेज और सेफ बनाने के साथ-साथ इसकी रेंज में इजाफा करती है।
एकॉन्क का इंजन और पावर
एकॉन्क हाइपरकार का इंजन 722 hp की पावर जनरेट करता है। वजीरानी द्वारा एंड-टू-एंड बनाई गई इलेक्ट्रिक हाइपरकार का इंदौर के पास हाल ही में इनौगुरेशन हुआ है। कार की नैक्सट्रैक्स हाई-स्पीड व्हीकल टेस्टिंग सेंटर में भी टेस्टिंग की गई है। इसमें कार ने 309 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल की है। यह कार 2.54 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
एकॉन्क नाम ही अनोखा
एकॉन्क शब्द का अर्थ ‘दिव्य प्रकाश की शुरुआत’ बताया है। वाहन निर्माता के लिए यह इलेक्ट्रिक व्हीकल एक नए युग की शुरुआत को दर्शाता है, इसमें वजीरानी-ऑटोमोटिव के फाउंडर और CEO चंकी वजीरानी ने कहा कि इस इलेक्ट्रिक कार के आने से, दुनिया भर की कंपनियों को एक खाली कैनवास से शुरुआत करनी होगी।
Tech & Auto
Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी!10 और 20 रुपये में भी करा सकते हैं जियो का रिचार्ज,वैलिडिटी एक्सपायर नहीं होगी
रिलायंस जियो के रिचार्ज प्लान जानना चाहते हैं तो यह आपके लिए जरूरी सूचना है. मान लें आप जियो का कोई नंबर बंद नहीं करना चाहते, लेकिन इस्तेमाल नहीं होने की सूरत में रिचार्ज कराने से भी बचना चाहते हैं तो कम पैसे के कई प्लान आते हैं. ये प्लान आपके मोबाइल नंबर को जिंदा रखेंगे क्योंकि अब नंबर को ज्यादा दिनों तक बिना रिचार्ज नहीं रख सकते. इससे नंबर बंद होने और किसी और को मिल जाने का खतरा है. ग्राहकों को इस डर से बचाने और नंबर को बनाए रखने के लिए जियो कम पैसे के कई प्लान देती है.
ये रिचार्ज प्लान 10, 20 और 50 रुपये के आते हैं. बाकी मोबाइल कंपनियों की तुलना में ये तीनों प्लान बेहद सस्ते हैं क्योंकि बाकी कंपनियों ने नंबर ‘जिंदा रखने वाले’ प्लान की कीमतें बढ़ा दी हैं. ऐसे प्लान को वैलिडिटी वाला प्लान कहते हैं.
ऐसे में पहले लोग नंबर बनाए रखने के लिए 49 रुपये में कमा चला लेते थे, लेकिन अब वही काम 79 रुपये में हो रहा है. इसका नतीजा ये हुआ कि ग्राहक या तो रिचार्ज नहीं करा रहे या तेजी से दूसरी कंपनियों में पोर्ट करा रहे हैं. रिलायंस जियो में वैलिडिटी का प्लान 10 रुपये से शुरू होता है जो अधिकतम 1000 रुपये तक जाता है.
इन सभी प्लान में अनलिमिटेड वैलिडिटी के साथ टॉकटाइम भी मिलता है. आप चाहते हैं कि जियो का नंबर बंद नहीं हो, तो इन रिचार्ज प्लान को देख सकते हैं. 10 रुपये के प्लान पर अनलिमिटेड वैलिडिटी के साथ 7.47 रुपये का टॉकटाइम मिलता है. 20 रुपये के रिचार्ज पर अनलिमिटेड वैलिडिटी के साथ 14.95 रुपये का टॉकटाइम मिलता है.
इसी तरह, अगर 50 रुपये का रिचार्ज कराते हैं तो अनलिमिटेड वैलिडिटी के साथ 39.37 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा. ऊपर बढ़ें तो 100 रुपये, 500 और 1000 रुपये का भी अनलिमिटेड प्लान आता है. हजार रुपये के रिचार्ज पर 844.46 रुपये का टॉकटाइम मिलता है. कम पैसे के रिचार्ज में 10, 20 और 50 रुपये का प्लान बेहतर है क्योंकि जो लोग कम पैसे कमा चलाना चाहते हैं, उनके लिए ये तीनों प्लान कारगर माने जा सकते हैं.
Tech & Auto
रिलायंस जियो के ग्राहक घटे, कंपनी ने कोविड-19 महामारी को जिम्मेदार ठहराया है ,लेकिन डाटा खपत 51% बढ़ी
रिलायंस जियो के ग्राहक घटे, कंपनी ने कोविड-19 महामारी को जिम्मेदार ठहराया है
रिलायंस जियो के ग्राहक घटे हैं। कंपनी ने पिछली तीन तिमाही के दौरान 34 मिलियन (3.4 करोड़) ग्राहक जोड़े थे, लेकिन साल की दूसरी तिमाही में उसे 11.1 मिलियन (1.11 करोड़) ग्राहकों का नुकसान हुआ है। कंपनी ने इसके लिए कोविड-19 महामारी को जिम्मेदार ठहराया है। इसके बाद भी जियो नेटवर्क पर डाटा खपत 51% बढ़ी है।
पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के मुकाबले डाटा खपत 50.9 फीसदी बढ़कर, सितंबर तिमाही में 2300 करोड़ GB जा पहुंची। प्रति कनेक्शन डाटा खपत में भी लगातार बढ़ोतरी जारी है। हर जियो ग्राहक ने हर महीने औसतन 17.6GB डाटा का इस्तेमाल किया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शुक्रवार को जारी तिमाही रिजल्ट में ये आंकड़े सामने आए हैं।
हर महीने औसतन 840 मिनट
बीती तिमाही में जियो नेटवर्क पर हर ग्राहक ने हर महीने औसतन 840 मिनट फोन पर बात की। कुल मिलाकर जियो नेटवर्क पर दूसरी तिमाही के दौरान 1.9 ट्रिलियन मिनट बात की गई। जियो के औसत रेवेन्यू प्रति यूजर प्रतिमाह यानी ARPU में भी तेजी देखने को मिली। पहली तिमाही में जियो का औसत रेवन्यू प्रति यूजर प्रतिमाह (ARPU) 138.2 रुपए रहा था, जो सितंबर तिमाही में 3.7% की बढ़ोतरी के साथ 143.6 रुपए जा पहुंचा।
दिवाली से पहले बाजार में जियोफोन नेक्स्ट
जियोफोन नेक्स्ट को कंपनी दिवाली से पहले बाजार में उतारना चाहती है। जियोफोन नेक्स्ट की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने अपना वायदा दोहराते हुए कहा कि रिलायंस जियो और गूगल साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि दिवाली से पहले जियोफोन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।
जियो प्लेटफॉर्म्स को जुलाई से सितंबर दूसरी तिमाही में 3,728 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ
जियो प्लेटफॉर्म्स को जुलाई से सितंबर 2021 की दूसरी तिमाही में 3,728 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है। यह साल भर पहले के मुकाबले 23.5% ज्यादा है। पिछले साल यानी वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में यह मुनाफा 3,019 करोड़ रुपए था।
कंपनी अब कनेक्टेड व्हीकल’ के बाजार में भी बड़े पैमाने पर उतरने की योजना
कंपनी ने कहा है कि 5G की टेस्टिंग चल रही है और अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक बेहद सफल रही है। 40 लाख कैंपस जियोफाइबर से कनेक्ट हो चुके हैं जबकि 1 करोड़ 60 लाख कैंपस के दरवाजे तक जियोफाइबर पहुंच चुका है। कंपनी अब कनेक्टेड व्हीकल’ के बाजार में भी बड़े पैमाने पर उतरने की योजना बना रही है। कंपनी ने बताया कि उसने कई बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों के साथ साझेदारी हो चुकी है। बता दें एमजी कार कंपनी के लिए भी जियो कनेक्टिविटी सॉल्यूशन सर्विस देती है।
-
देश - दुनिया6 days ago
12 साल की लड़की ने दोस्त के साथ मिलकर कर दी पिता की हत्या! वजह जानकर हर कोई रह गया दंग
-
देश - दुनिया6 days ago
बिना कुछ किए भी अमीर बन सकते हैं! बस अपनाने होंगे ये टिप्स
-
देश - दुनिया5 days ago
रिजर्व बैंक ऑफ इंडियाने बैंक लॉकर नियमों में किया बदलाव,जान लें नए नियम
-
देश - दुनिया4 days ago
सोने के दाम में आई जोरदार गिरावट, फटाफट चेक करें
-
देश - दुनिया6 days ago
अब गहलोत ने किया राहुल गांधी से मुलाकात से इनकार, जानिये क्या कहा?
-
देश - दुनिया6 days ago
महिला कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! अब हर महीने मिलेगी 2 दिन की पीरियड लीव
-
देश - दुनिया7 days ago
हरियाणा में IAS अफसर अशोक खेमका का 30 साल में 54वीं बार ट्रांसफर
-
देश - दुनिया4 days ago
चीन में लगा लॉकडाउन, 11 राज्यों में बढ़ा कोरोना का कहर
-
देश - दुनिया5 days ago
करोड़पति की बीवी 13 साल छोटे रिक्शावाले पर फिदा, घर से 47 लाख रुपये लेकर हुई फरार
-
देश - दुनिया4 days ago
नवंबर 2021 में 17 दिन बंद रहेंगे बैंक,देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
You must be logged in to post a comment Login